Social Media Marketing क्या है, और सोशल मीडिया मार्केटिंग कैसे करते है?

आज लगभग हर कोई फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर, मैसेंजर, और व्हाट्सएप, जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करता है, आपने Social Media Marketing क्या है? के बारे में भले ही ना सुना हो मगर मगर मीडिया के बारे में जरूर सुना होगा। जिस जगह पर लोग अपना अधिक समय बिताते है वहां किसी भी प्रोडक्ट का प्रचार करने पर अच्छा रिस्पांस मिलता है, यही कारण है कि आज विभिन्न कंपनी अपने प्रोडक्ट को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

Social Media Marketing Kya Hai

जब आप विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते होंगे तो जरूर आपने विभिन्न कंपनी के प्रचार का अनुभव किया होगा। आपको शायद जानकर आश्चर्य हो मगर आज सोशल मीडिया के जरिए किसी भी प्रोडक्ट या कंपनी को बहुत ही कम लागत में काफी जल्दी प्रचलित किया जा सकता है। अगर आपको विभिन्न सोशल मीडिया और Social Media Marketing का सही तरीके से इस्तेमाल करने आए तो आप इस एप्लिकेशन की मदद से अपने व्यापार को बड़ा बना सकते है।

Sell या उचित ग्राहक किसी भी व्यापार की आत्मा होती है। अगर आप अपने व्यापार को बड़ा कराना चाहते है तो यह आवश्यक है कि आप अपने प्रोडक्ट ओर सर्विस को सही तरीके से मार्केट कर पाएंगे और इसमें सोशल मीडिया मार्केटिंग आपकी सहायता कर सकता है। जिस वजह से Social Media Marketing Kya Hai और इसके कितने प्रकार होते है, साथ ही सोशल मीडिया मार्केटिंग कैसे किया जाता है, इन सभी मुद्दों की समझ होनी चाहिए जिसे आज के लेख में सरल शब्दों में समझाया गया है।

Contents show

Social Media Marketing क्या है, और सोशल मीडिया मार्केटिंग कैसे करते है?

सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है?

मार्केटिंग का तात्पर्य किसी भी कंपनी, प्रोडक्ट या सर्विस के प्रचार-प्रसार से है। जब हम किसी प्रोडक्ट या कंपनी को social media के जरिए लोगों के बीच प्रचलित करने का प्रयास करते है तो इसे Social Media Marketing कहा जाता है।

आज लोग अपना अधिकतर समय विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिताते है। यही कारण है कि बीते कुछ समय में अपने सही ग्राहक को ढूंढने के लिए कंपनियां सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही है। अगर आप भी किसी व्यापार को शुरू करने के बारे में विचार कर रहे है, तो अपने प्रोडक्ट या सर्विस को अपने ग्राहक तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया एक मुख्य और महत्वपूर्ण जरिया बन सकता है।

आप किस सोशल मीडिया से अपने बिजनेस का ज्यादा प्रचार कर सकते है –

  • YouTube
  • Whatsapp
  • Facebook
  • Instagram
  • Twitter
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Tumblr
  • Blogger
  • WordPress
  • Shopify
  • SMS
  • Google Ads

Social Media क्या है?

सोशल का तात्पर्य सामाजिक से है, और मीडिया का तात्पर्य मनोरंजन करने वाले संसाधन से है। इसके आधार पर हम ऐसा कह सकते है कि सोशल मीडिया कुछ ऐसी सुविधाएं है जिनकी मदद से हम समाज से जुड़कर मनोरंजन कर सकते है।

सोशल मीडिया को अपने सगे, संबंधी और मित्रों के साथ जोड़ने के लिए शुरू किया गया था। मगर धीरे-धीरे लोग इस एप्लीकेशन की मदद से इतने अधिक लोगों के साथ जुड़ने लगे कि किसी भी चीज को तुरंत प्रचलित करने के लिए सोशल मीडिया एक भरोसेमंद विकल्प बन गया। आज हम किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट के प्रचार-प्रसार की कल्पना बिना सोशल मीडिया के नहीं कर सकते है।

Social Media Marketing Meaning in Hindi

Social Media Marketing का हिंदी मतलब सामाजिक मिडिया प्रचार होता है।

आज के समय में लोग डिजिटल हो रहे है और अपनी सभी बातों को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों के साथ साझा कर रहे है। आप जानते है “Word of Mouth” किसी भी व्यापार को बड़ा बनाने के लिए बहुत आवश्यक है। डिजिटल दुनिया की इस दौर में लोग मिलने से ज्यादा मोबाइल पर बातें करना पसंद करते है। ऐसे में अगर आपका ब्रांड मोबाइल पर लोगों के शेयर करने का कारण बन जाए तो आप अधिक से अधिक लोगों के word-of-mouth बन जाएंगे।

इस तरह के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके किसी कंपनी का प्रोडक्ट लोगों के बीच प्रचलित करना या word-of-mouth बनाने की प्रक्रिया को Social Media Marketing कहा जाता है।

Social Media Marketing

आपको बता दें कि सोशल मीडिया मार्केटिंग कोई आज की चीज नहीं है। 1996 में सबसे पहली SixDegrees.com नाम की वेबसाइट बनी थी जो अलग-अलग लोगों को कंप्यूटर के सहारे मैसेज भेजने की सुविधा देती थी। इससे भी पहले 1983 में MCI Mail चलता था, जो कुछ कुछ आज के Gmail की तरह ही काम करता था।

उस जमाने में कंप्यूटर का इस्तेमाल काफी कम होता था इस वजह से इस तरह के वेबसाइट का इस्तेमाल करके बहुत कम लोगों तक पहुंच सकते थे। इस वजह से मार्केटिंग की दुनिया में सोशल मीडिया उस वक्त बड़ा नाम नहीं बन पाया। मगर धीरे-धीरे दुनिया में इंटरनेट का इस्तेमाल कंप्यूटर की तादाद के साथ बढ़ने लगा। भारत में 2016 में जिओ के आने के बाद सोशल मीडिया और विभिन्न इंटरनेट खपत तेजी से बढ़ी है।

वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर लोग अपना अधिक से अधिक समय व्यतीत करते है। हर कोई अपने जीवन की छोटी सी छोटी जानकारी को Instagram, Facebook, और Whatsapp के जरिए अपने सभी सगे संबंधियों तक पहुंचाना चाहता है। अगर लोग आपके ब्रांड को लोगों तक पहुंचा रहे है तो काफी जल्दी आप एक बड़ी कंपनी बन जाएंगे। इसके लिए आपको मालूम होना चाहिए कि सोशल मीडिया मार्केटिंग कैसे की जाती है। किसी भी बिजनेस के लिए Social Media Marketing Kaise Kare इसके बारे में कदम दर कदम प्रक्रिया नीचे बताई गई है।

Must Read:

Mobile Se Paise Kaise Kamaye

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye

Digital Marketing क्या है, और इसे कैसे करें?

Social Media Marketing करने के लिए जरूरत

अगर आप सोशल मीडिया मार्केटिंग करना चाहते है तो आपके पास कुछ आवश्यक सामग्री होनी चाहिए जिसकी सूची नीचे प्रस्तुत की गई है – 

  • आपका कस्टमर जिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का अधिक इस्तेमाल करता है उस प्लेटफार्म पर अपनी Presence बनाएं।
  • आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  • आपका कस्टमर सोशल मीडिया पर जिस तरह की चीजों से ज्यादा इंगेज होता है उस तरह के पोस्ट में अपने ब्रांड को ऐड करें।
  • आपके चुने हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के कुछ प्रचलित लोगों से कांटेक्ट करें।

Social Media Marketing Types

आप अलग-अलग प्रकार के सोशल मीडिया मार्केटिंग का इस्तेमाल करके अपने व्यापार को बड़े स्तर पर ले जा सकते है। वर्तमान समय में सोशल मीडिया मार्केटिंग के कितने प्रकार का इस्तेमाल किया जा रहा है इसे नीचे सूचीबद्ध तरीके से समझाने का प्रयास किया गया है – 

1. Content Marketing 

सोशल मीडिया मार्केटिंग का एक बहुत आवश्यक प्रकार कंटेंट मार्केटिंग के नाम से भी जाना है। कंटेंट मार्केटिंग आपके प्रोडक्ट को बहुत ही सहज रूप से लोगों के समक्ष प्रकट करता है। विभिन्न सर्वे के मुताबिक ज्यादातर लोग किसी भी सामान को खरीदने से पहले उसके बारे में पढ़ना पसंद करते है। किसी भी प्रोडक्ट के Reviews और उसके Features की जानकारी लोगों को उसे खरीदने पर मजबूर करती है।

यही कारण है कि बीते कुछ वर्षों में वेबसाइट और ब्लॉग की मात्रा बड़ी तेजी से बढ़ी है। अगर आप अपने ब्रांड या व्यवसाय का प्रचार प्रसार करना चाहते है तो एक ब्लॉग के माध्यम से अपने प्रोडक्ट की पूरी जानकारी किसी भी सर्च इंजन पर डालना बहुत ही उम्दा फैसला हो सकता है। आपको केवल एक ऐसा लेख लिखना है जो आपके प्रोडक्ट, व्यवसाय, या सर्विस की संपूर्ण जानकारी सरल शब्दों में सहज रूप से समझाती हो। इसके बाद जब लोग आपके प्रोडक्ट या उस तरह के किसी भी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी ढूंढ लेंगे तो आपके द्वारा लिखा गया लेख उन्हें मिलेगा और लोग उसे पड़ेंगे।

2. Social Media Advertising

जैसा कि हमने आपको बताया आज ज्यादातर लोग अपना अधिक से अधिक समय विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिता रहे है। किसी भीव्यवसाय का प्रचार प्रसार उसी जगह होता है जहां अधिक से अधिक लोग सक्रिय रूप से मौजूद हो। आज के समय में लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपको अलग-अलग उम्र के लोगों का सक्रिय समूह मिल जाता है।

एक सर्वे के मुताबिक फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर जैसे जगहों पर प्रचार करने से आपका व्यवसाय बड़ी तेजी से बढ़ता है। इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ना केवल साधारण प्रचार करने की सुविधा दी जाती है बल्कि आपको अपने उचित ग्राहक को ढूंढने के लिए उनकी रूचि, स्थान, उम्र, और अन्य जानकारियों के आधार पर प्रचार चलाने की सुविधा दि जाती है।

3. Influencer Marketing

यह लग भाग सभी इंसानों की बहुत पुरानी आदत रही है कि हम हमेशा प्रचलित और प्रतिष्ठित लोगों की बातों को गौर से सुनते है। इनफ्लुएंसर मार्केटिंग क्रिया का मॉडर्न स्वरूप है। Influencer marketing में आपको कुछ ऐसे लोगों की तलाश करनी होती है जो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी प्रचलित है। जो प्रचलित है कुछ लोग उसके फैन होंगे और अगर किसी खास व्यक्ति के फैन आपके व्यवसाय में आपके ग्राहक बन सकते हैं तो उस प्रचलित व्यक्ति को आपके ब्रांड के बारे में बात करने और तारीफ करने के पैसे दे सकते है।

आज के समय में किसी भी ब्रांड को तुरंत प्रचलित बनाने के लिए इनफ्लुएंसर मार्केटिंग सबसे अधिक और सबसे कारगर तरीका साबित हो रही है। आपको यह पता लगाना है कि आपका ग्राहक किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सबसे अधिक इस्तेमाल करता है और उस प्लेटफार्म के किसी प्रचलित क्रिएटर को आपके प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में बात करने के पैसे देने है। अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रचलित है तो आप उसकी प्रचलिता का फायदा उठा सकते है और उससे अपने प्रोडक्ट या व्यवसाय का प्रचार करवा सकते है। कम समय में अधिक ग्राहक जुटाने का यह सबसे बेहतरीन तरीका माना जाता है।

4. Social Media Management

आज अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रचलित होने या फॉलोअर्स इकट्ठा करने के लिए आपको सही स्ट्रेटजी की आवश्यकता है। सोशल मीडिया पर जितने ज्यादा लोग सक्रिय है उतने ही लोग विभिन्न प्रकार के कंटेंट भी अपलोड करते है। अगर आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सही तरीके से मैनेज करके उस पर उचित कंटेंट अपलोड करके अगर कुछ ईमानदार फॉलोअर्स को इकट्ठा कर लेते है, तो काफी कम समय में आप काफी प्रचलित हो जायेंगे।

सोशल मीडिया पर किसी भी कंटेंट को मैनेज करना और फॉलोअर्स इकट्ठा करना एक कला है जिसके लिए सोशल मीडिया मैनेजमेंट की समझ होना आवश्यक है। अगर आप यह नहीं जानते कि किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किस तरह से फॉलोअर्स को इकट्ठा किया जाता है तो सोशल मीडिया मैनेजर के रूप में विभिन्न प्रकार के लोग वर्तमान समय में कार्य कर रहे है जो आपकी सहायता कर सकते हैं।

5. Paid Media Marketing

वर्तमान समय में सोशल मीडिया मार्केटिंग का यह हिस्सा काफी तेजी से प्रचलित हो रहा है। पेड मीडिया मार्केटिंग का साधारण मतलब है कि किसी भी व्यक्ति को पैसे देकर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने व्यवसाय का प्रचार प्रसार करवाना। अगर आपके प्रोडक्ट या सर्विस में दम है तो काफी कम पैसा खर्च करने पर आपको काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। मगर कई बार इस क्षेत्र में लोगों का काफी पैसा लग जाता है हालांकि इस तरीके से आपको ग्राहक तो गारंटी मिलेगा।

पेड मीडिया मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग का एक हिस्सा है जिसमें विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ लोगों को पैसे देकर अपने प्रोडक्ट व सर्विस के बारे में बोलने के लिए कहा जाता है।

Also Read:

मार्केटिंग क्या है?

Affiliate Marketing क्या है?

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है और कैसे करते है?

Social Media Marketing Kaise Kare

आज के समय में अपने व्यवसाय को बड़े स्तर पर ले जाने के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग बहुत आवश्यक माना जाता है। अगर आप सोशल मीडिया मार्केटिंग करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करें।

Step 1 – सबसे पहले अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चुने

Social Media

आज अलग-अलग प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मौजूद है। अगर आप अपने व्यवसाय को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचलित और बड़ा बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मालूम होना चाहिए कि आपके ग्राहक ज्यादा सक्रिय किस प्लेटफार्म पर है।

उदाहरण के तौर पर आज 25 साल से कम उम्र के लोग फेसबुक पर ज्यादा सक्रिय नहीं है वे लोग ज्यादातर इंस्टाग्राम पर सक्रिय है। वही 25 साल से अधिक उम्र के लोग ज्यादा फेसबुक पर सक्रिय है। जिन लोगों की रुचि पॉलिटिक्स में है वह लोग ज्यादा सक्रिय ट्विटर पर है। Pinterest और Tumblr जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल ज्यादातर पश्चिमी देशों में हो रहा है भारत में यह अभी प्रचलित नहीं है।

यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर हर उम्र के लोग मौजूद हैं मगर अलग-अलग उम्र के लोग अलग-अलग तरह के वीडियो देखने के लिए YouTube पर आते है।

इस तरह आपको मालूम होना चाहिए कि आपका ग्राहक इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय है और किस तरह के कंटेंट को देखना पसंद करता है।

Step 2 – आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कौन से लोग प्रचलित है

Social Media Influencer

आज हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ समूह या लोग काफी प्रचलित है। अगर आप अपने ग्राहक को अपने प्रोडक्ट या सर्विस की ओर आकर्षित करना चाहते है तो आपको उन प्रचलित लोगों के बारे में मालूम होना चाहिए।

आपको सबसे पहले अपने चुने हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रचलित लोग या ग्रुप का समूह बनाना है। अगर आप चाहें तो स्वयं को भी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रचलित कर सकते है।

Step 3 – आप अपने प्रोडक्ट से जुड़ी कोई आकर्षक कहानी सोचें

Social Media Story

सोशल मीडिया पर ज्यादा तेजी से वही कंटेंट प्रचलित होता है जो लोगों के दिल को और उनके भावनाओं को छू जाता है। यह जरूरी नहीं है कि आपको अपने प्रोडक्ट के प्रचार के लिए किसी उदासी भरे कहानी की आवश्यकता है, किसी भी तरह की भावना को छू सकते हैं।

मगर सोशल मीडिया पर अपने प्रोडक्ट को प्रचलित करने के लिए यह आवश्यक है कि आपके पास अपने प्रोडक्ट या सर्विस से जुड़ी एक रोचक कहानी हो जो लोगों के भावनाओं को जागृत करती हो।

Step 4 – अपनी कहानी को उस प्रचलित व्यक्ति के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी करें

social media marketing

अपने जिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का चयन किया है, उस प्लेटफार्म के प्रचलित व्यक्ति के द्वारा अपने प्रोडक्ट की रोचक कहानी को लोगों के समक्ष प्रस्तुत करें। जब लोग आपके द्वारा साझा किए गए कंटेंट को जानेंगे और वह उनकी भावनाओं के साथ जुड़ेगा तो वह उसे ज्यादा शेयर करेंगे और आप अपने प्रोडक्ट और व्यवसाय को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा पाएंगे।

यह एक कदम दर कदम तरीका है जिसमें आप अपनी सुविधा के अनुसार छेड़छाड़ कर सकते है। मगर इन निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करते हुए आप किसी भी व्यवसाय को सोशल मीडिया के माध्यम से तुरंत प्रचलित कर पाएंगे।

सोशल मीडिया मार्केटिंग में सफल होने के लिए कुछ रोचक बातें

अगर आप सोशल मीडिया मार्केटिंग के जरिए अपने व्यवसाय में सफल होना चाहते है, तो आपको इस नए दौर के तरीके के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है – 

1. अपने लिए सही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का चयन करें

Choose Social Media

सोशल मीडिया मार्केटिंग के जरिए अपने व्यवसाय को प्रचलित करने के तरीके में यह सबसे आवश्यक है कि आपको अपने सही प्लेटफॉर्म के बारे में मालूम हो। कुछ लोगों के ग्राहक यूट्यूब के माध्यम से मिलते हैं तो कुछ व्यवसाय के लिए फेसबुक सबसे महत्वपूर्ण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन जाता है।

आपको यह पता करना होगा कि किस उम्र के लोग आपके सर्विस या प्रोडक्ट के लिए सही है और उनकी रूचि क्या है उसके आधार पर आप अपने सटीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का चयन कर पाएंगे।

2. अपने Niche के अंतर्गत Content बनाएं

Niche Content

सोशल मीडिया पर आप किस तरह का कंटेंट साझा कर रहे है, इसके बारे में लोगो को एक वाक्य से पता चलना चाहिए। सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर प्रचलित होने के लिए आपको किसी एक तरह का वीडियो बनाना होगा। आप हर तरह के कंटेंट को अपलोड नहीं कर सकते है। आप किसी खास तरह के कंटेंट को अपने सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं जो आपकी प्रचलिता को बढ़ाने में मदद करेगा।

3. अपने काम पर फोकस करें

Focus Social Media

अगर आप अपने व्यवसाय को सोशल मीडिया पर खुद के presences से प्रचलित बनाना चाहते है, तो यह एक लंबा सफर है और इसमें आपको वक्त लग सकता है। इसके लिए आपको अपने काम पर पूर्ण फोकस की आवश्यकता है। लंबे समय तक आपको धैर्य के साथ काम करते रहना होगा। आप अच्छे कंटेंट पर जितना फोकस और धैर्य से काम करेंगे उतनी अधिक संभावना है की आप इस क्षेत्र में आज नही तो कुछ समय बाद प्रचलित हो ही जाएंगे।

4. अपनी ऑडियंस की मांग को पूरी करें

Audience

आप चाहे किसी भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हो अगर आप सोशल मीडिया पर प्रचलित होना चाहते हैं तो यह समझना होगा कि आप की ऑडियंस आपसे क्या चाहती है। शुरुआत में आपका कुछ कंटेंट आपके मन मुताबिक हो सकता है मगर उसके बाद आपको अपने ऑडियंस के कमेंट और उनके रिएक्शन के अनुसार काम करना होगा।

शुरुआत के कुछ कंटेंट अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने मन से डालिए। जिन लोगों को उस तरह के कंटेंट में रुचि होगी वह आपके कंटेंट को देखेंगे और अपने विचार प्रकट करेंगे। अब आपको उन विचारों के आधार पर अपने आने वाले कंटेंट को तैयार करना है। आप अपने ऑडियंस को कितना पसंद करते है और कितना अच्छा कंटेंट दे पाते है यह आपको इस क्षेत्र में प्रचलित बनाएगा।

5. सोशल मीडिया पर अपने कंटेंट को और बेहतर बनाएं

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो वक्त के साथ तेजी से बदल रहा है। भारत में 2016 में कंटेंट मीडिया का दौर शुरू हुआ मगर तब से लेकर आज तक महज 6 साल में कंटेंट के तरीके में भारी बदलाव देखने को मिलता है। जिस तरह के कंटेंट लोगों को आज से 5 साल पहले आकर्षित करते थे आज उनका कोई मतलब नहीं रह गया है। इस वजह से आपको वक्त के साथ लगातार खुद को और बेहतर बनाते रहना होगा। आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने कंटेंट को जितना बेहतर बनाते जाएंगे आप इस सफर में उतना लंबा टिक पाएंगे।

6. सोशल मीडिया पर प्रचलित होने के लिए धैर्य सबसे आवश्यक है

अगर आपके कंटेंट में दम है तो आज नहीं तो कल आप का कंटेंट प्रचलित हो ही जाएगा। सोशल मीडिया पर कुछ चीजें काफी कम समय में प्रचलित हो जाती है तो कुछ चीजों को काफी वक्त लगता है। अगर आप सोशल मीडिया के क्षेत्र में प्रचलित होना चाहते है तो आपको धैर्य के साथ काम करना होगा लंबे समय तक अपने काम पर ध्यान रखते हुए आपको काम करते रहना है आप जितने धैर्यवान होंगे आपके सफल होने की उतनी ही अधिक संभावना होगी।

एक सर्वे के मुताबिक यह मालूम चला है कि सोशल मीडिया पर ज्यादा सफल वैसे लोग है, जिन्होंने ज्यादा धैर्य दिखाया है। इस वजह से आपको अपने कंटेंट पर काम करना है और पूर्ण धैर्य का पालन करना है।

7. किसी अच्छे सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर Collab करें

Collab

सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोग प्रचलित हो चुके है। अगर आप तुरंत इस क्षेत्र में प्रचलित होना चाहते हैं तो इसके लिए आवश्यक है कि आपको पहले से प्रचलित हो चुके सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के साथ मिलकर अपना कंटेंट बनाना चाहिए। यह कार्य काफी कठिन हो सकता है मगर धैर्य और सही सोच भुज के साथ आप अगर उचित सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के साथ को Collab करते हैं तो आप काफी तेजी से प्रचलित हो पाएंगे।

8. अपने कंटेंट में अपने प्रोडक्ट की वैल्यू बताएं

अगर आप सोशल मीडिया के माध्यम से अपने व्यवसाय को प्रचलित करना चाहते है। इसके लिए यह आवश्यक है कि आप अपने सोशल मीडिया पर जारी करने वाले कंटेंट में अपने प्रोडक्ट की अहमियत को समझाने का प्रयास करें। आपका प्रोडक्ट कितना अच्छा है और इससे लोगों को किस प्रकार फायदा मिल रहा है इसके बारे में आप अपने सोशल मीडिया पर साझा करने वाले कंटेंट के जरिए जरूर बताएं। आपके सोशल मीडिया का कंटेंट आपके प्रोडक्ट से जितना जुड़ा होगा आपके प्रोडक्ट की वैल्यू उतनी बढ़ेगी।

9. अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहे

सोशल मीडिया के जरिए लोग एक दूसरे से संपर्क भी कर पाते है। आप की ऑडियंस कमेंट के जरिए सोशल मीडिया पेज के जरिए आपसे संपर्क करने का प्रयास करेगी, आप उनके सवालों का कितना उत्तर दे पा रहे हैं और खुद को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कितना सक्रिय दिखा पा रहे हैं इससे भी आप की वैल्यू बढ़ती है।

Best Social Media Marketing Website

आज के समय में Social Media Platform काफी तेजी से प्रचलित हो रहा है। हमारे बीच लगभग 10 से अधिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मौजूद है। वर्तमान समय में कितने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिनका आप इस्तेमाल कर सकते है और उन पर आपको किस तरह के ग्राहक देखने को मिलेंगे इसके बारे में जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है – 

1. Facebook

facebook

2004 में मार्क जुकरबर्ग नाम के व्यक्ति ने फेसबुक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाया था। बीते कुछ दशकों में यह विश्व का सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गया। वर्तमान समय में 2.4 बिलियन से ज्यादा लोग इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे है। हालांकि वर्तमान समय में हर उम्र के लोग इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद है मगर 25 की उम्र से अधिक वाले लोग इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ज्यादा सक्रिय पाए जाते है।

फेसबुक पर प्रचार दिखाने का तरीका सबसे उम्दा माना जाता है। आप फेसबुक पर दिखाए जाने वाले प्रचार में अपने ग्राहक की उम्र रूचि और डेमोग्राफी जैसी अन्य चीजों को चुन सकते है। अगर आप अपने व्यवसाय को फेसबुक के जरिए बड़ा बनाना चाहते हैं तो फेसबुक ऐड और फेसबुक ग्रुप सबसे फायदेमंद साबित हो सकता है।

2. Instagram

instagram

2014 में आए इस एप्लीकेशन में काफी कम समय में लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। इंस्टाग्राम पर आप बड़ी आसानी से प्रचलित हो सकते है। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपको अलग-अलग फोटो डालने की सुविधा दी जाती है। आप अपना जीवन किस तरह से जी रहे हैं आप किस तरह से मस्ती मजाक कर रहे हैं इस बात को फोटो और कुछ छोटे-छोटे वीडियो की मदद से आप दर्शा सकते है। खूबसूरत फोटो जो लोगों को पसंद आए इंस्टाग्राम पर प्रचलित होने का यह एकमात्र मूल मंत्र है।

3. Twitter

twitter

वर्तमान समय में किसी कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में जानना हो या अगर आप पॉलिटिक्स में रुचि रखते हैं तो ट्विटर आपके लिए एक बेहतरीन सोशल मीडिया एप्लीकेशन साबित हो सकता है। लोग इस एप्लीकेशन की मदद से अपनी बातों को दुनिया के समक्ष रख पाते है। अगर आप तुरंत अपने ब्रांड को पॉपुलर करना चाहते है तो ट्विटर इसमें आपकी बेहतरीन मदद कर सकता है।

4. LinkedIn

linkedin

आज किसी भी व्यापार को बड़े स्तर पर ले जाने के लिए अच्छे क्लाइंट की आवश्यकता होती है जिसमें लिंक्डइन आपकी मदद कर सकता है। लिंक्डइन को व्यापारियों का प्लेटफार्म भी कहा जाता है। अगर आप कॉरपोरेट वर्ल्ड में नौकरी ढूंढ रहे हैं तो इसमें भी लिंक्डइन आपकी बड़ी मदद कर सकता है। एप्लीकेशन पर मुख्य रुप से दो व्यापारी मिलते है और अपनी जानकारियों को एक दूसरे से सांझा कर पाते है। वर्तमान समय में किसी भी व्यापार को बड़े स्तर पर ले जाने के लिए लंदन में काफी बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है।

5. Snapchat

snapchat

टिक टॉक के बंद होने के बाद स्नैपचैट बड़ी तेजी से प्रचलित हुआ है। लोगों से बातें करना अपने छोटे-छोटे वीडियो को लोगों के साथ साझा करना और कुछ मनोरंजन के फोटो मीम्स देखने के लिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जाता है। स्नैपचैट एक बहुत ही प्रचलित एप्लीकेशन है इसका भारत में बड़ी तेजी से इस्तेमाल बीते कुछ वर्षों में बड़ा है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप कुछ बेहतरीन मनोरंजन के तरीके ढूंढ सकते है और यह एप्लीकेशन काफी कम समय में आपको प्रचलित बना सकता है।

6. Blogger

blogger

आज लोग गूगल पर विभिन्न प्रकार की जानकारी ढूंढ रहे है। अगर आप लोगों को सही जानकारी देते हैं तो आप अपने वेबसाइट के माध्यम से प्रचलित हो सकते है। गूगल पर किसी भी प्रकार की जानकारियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए आपके पास एक वेबसाइट होनी चाहिए। ब्लॉगर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आप को मुफ्त में वेबसाइट बनाने की सुविधा देता है।

यह एक बहुत पुराना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप अपना एक साधारण वेबसाइट बना सकते है और लोगों के विभिन्न सवालों का जवाब दे सकते है। आप अपने लेख और वेबसाइट की मदद से प्रचलित हो पाएंगे और इस तरह आप अपने प्रोडक्ट के बारे में लिखकर लोगों को समझा सकते है।

7. WordPress 

wordpress

जब हम गूगल पर जानकारी ढूंढते हैं तो हमें विभिन्न प्रकार की वेबसाइट मिलती है। कुछ खूबसूरत वेबसाइट जो लोगों का दिल जीत लेती है उसे वर्डप्रेस के जरिए बनाया जाता है। व्हाट इज भी एक बेहतरीन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो आपको वेबसाइट बनाने की सुविधा देता है आप अपने घर बैठे एक वेबसाइट बनाकर लोगों तक पहुंच सकते है। इस पूरी प्रक्रिया में वर्डप्रेस प्लेटफार्म आपकी काफी मदद करता है।

8. YouTube

youtube

आज लोग गूगल पर जानकारी ढूंढ कर पढ़ने से ज्यादा यूट्यूब पर वीडियो देखना पसंद करते है। यूट्यूब पर वीडियो देखने वाले लोगों की संख्या दिन-ब-दिन बड़ी तेजी से बढ़ती जा रही है। अगर आप अपने किसी भी व्यवसाय को बड़े लेवल पर प्रचलित बनाना चाहते है तो इसके लिए आपका यूट्यूब पर होना आवश्यक बन चुका है। आप जितनी जल्दी यूट्यूब पर आकर अपने जानकारियों को लोगों के साथ साझा करेंगे आप इतनी जल्दी प्रचलित हो पाएंगे।

यूट्यूब एक ऐसा एप्लीकेशन बन चुका है जिस पर लोग लगभग सभी प्रकार के वीडियो देखने के लिए आते है। अब किसी भी प्रकार का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है और लोगों के बीच प्रचलित हो सकते है। आज यूट्यूब का इस्तेमाल 4 बिलियन से ज्यादा लोग कर रहे है।

9. Tumbler

tumblr

यह एक अमेरिकन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। भारत में टंबलर अभी ज्यादा प्रचलित नहीं हुआ है। यह एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग बातें कर सकते है। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी जानकारी साझा करते ही वह पूरी दुनिया के साथ साझा हो जाती है। लोग इस एप्लीकेशन पर अपनी किसी भी जानकारी को साझा कर सकते है, इसके मदद से दुनिया के विभिन्न लोग आप से जुड़ेंगे और आपके द्वारा साझा की गई जानकारियों पर अपनी टिप्पणी करेंगे।

10. Pinterest

Pinterest

पिंटरेस्ट भी एक बेहतरीन एप्लीकेशन है जिस पर फोटो अपलोड किया जाता है। फोटो अपलोड करके लोगों का दिल जीतने के लिए पिंटरेस्ट एक बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है। यह एप्लीकेशन पर मुख्य रूप से पश्चिमी देखो जो में ज्यादा प्रचलित है। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आप किसी भी प्रोडक्ट या ऑब्जेक्ट की फोटो अपलोड कर सकते है।

11. Reddit

reddit

यह एक बहुत ही प्रचलित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जो मुख्य रूप से लोगों की परेशानियों का समाधान करने के लिए प्रचलित है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप विभिन्न प्रकार के ग्रुप के साथ जुड़ सकते है। रेडिट बाकी किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मुकाबले ज्यादा स्ट्रिक्ट प्लेटफार्म है। इस प्लेटफार्म पर आपको सीखने के लिए बहुत कुछ मिल रहा है लोग विभिन्न क्षेत्र की जानकारी और विभिन्न प्रकार के समस्याओं का समाधान इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देते है।

12. Quora

quora

वैसे तो Quora एक वेबसाइट है, मगर बीते कुछ सालों में यह अपने सवाल का जवाब ढूंढने वाला एक प्लेटफॉर्म बन चुका है। आप चाहे किसी भी तरह के सवाल से परेशान हो इस प्लेटफार्म पर आपको हर तरह के सवाल का सटीक जवाब देखने को मिल जाता है। अगर आप अपने व्यवसाय को प्रचलित बनाना चाहते है तो आपको अपने ग्राहकों की परेशानी के बारे में पता होना चाहिए। वह किस तरह के सवाल पूछ रहे हैं उसका पता आपको Quora से लगा सकते है, और उसका जवाब सटीक तरीके से देकर अपने लिए ग्राहक या अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलोअर्स Quora की मदद से बढ़ा सकते है।

Social Media Marketing Kya Hai [Video]

Social Media Advantages

सोशल मीडिया के लाभ क्या क्या है इसके बारे में हर किसी को मालूम होना चाहिए। आज जमाना सोशल मीडिया के लिए इतनी दीवानी क्यों है इसके बारे में समझाने के लिए कुछ अहम बिंदुओं को नीचे सूचीबद्ध किया गया है – 

  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए आप काफी कम खर्च में अपने व्यवसाय या प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार कर सकते है।
  • सोशल मीडिया की मदद से आप काफी कम समय में अपने प्रोडक्ट या व्यवसाय को प्रचलित कर सकते है।
  • सोशल मीडिया की मदद से आप विश्वसनीय कस्टमर इकट्ठा कर सकते है।
  • सोशल मीडिया की मदद से आप अपना एक ब्रांड बना सकते है और लोगों के बीच प्रचलित हो सकते है।
  • किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया से आप अपने प्रोडक्ट को काफी प्रचलित कर सकते हैं।
  • वर्तमान समय में सोशल मीडिया कमाई का एक अच्छा जरिया बन चुका है।
  • सोशल मीडिया किसी भी व्यवसाय या व्यक्ति को पैसे के साथ-साथ प्रचलिता भी देती है।
  • कस्टमर और ब्रांड के बीच पारदर्शिता रखने के लिए सोशल मीडिया बेहतरीन सुविधा प्रदान करता है।
  • Customer satisfaction के लिए ब्रांड का सोशल मीडिया पर होना काफी आवश्यक माना जाता है।

Social Media Disadvantages

सोशल मीडिया से अगर हमें विभिन्न फायदे होते हैं तो इससे हमें नुकसान भी होता है। सोशल मीडिया के क्या नुकसान है इसके बारे में नीचे सूचीबद्ध जानकारी दी गई है, उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें – 

  • सोशल मीडिया पर लोग अपना अधिक समय बिताते हैं जिससे समय की बर्बादी होती है।
  • सोशल मीडिया पर प्रचलित होने की प्रक्रिया काफी धीमी है इसमें काफी वक्त लगता है।
  • सोशल मीडिया आपको आपके Competitors के सामने पारदर्शी बना देता है।
  • सोशल मीडिया आपके Competitors की संख्या को भी बढ़ाता है।
  • सोशल मीडिया पर कॉन्ट्रोवर्सी होने की संभावना अधिक होती है जो आप के ब्रांड वैल्यू को अचानक बहुत काम कर सकता है।

क्या सोशल मीडिया मार्केटिंग एक कैरियर बन सकता है?

आज के समय में लोग Social Media Marketing पर बहुत अधिक पैसा लगा रहे है। आज आप अपने किसी भी व्यवसाय या प्रोडक्ट को प्रचलित बनाने के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग का इस्तेमाल कर रहे है। इसकी मांग जितनी तेजी से बढ़ रही है उतनी तेजी से इस कला को निभाने वाले लोगों की जरूरत पड़ रही है।

यही कारण है कि Social Media Marketing Career एक आम बात बन चुका है। हालांकि रोजमर्रा के जीवन में लोग सोशल मीडिया मार्केटिंग को एक कैरियर की नजर से नहीं देखते है। मगर जब आप सोशल मीडिया मार्केटिंग सही तरीके से करते है, और अपने व्यवसाय को सोशल मीडिया मार्केटिंग में सटीक तरीके से बैठा पाते हैं जिससे आप काफी अच्छा पैसा कमा पाते है तो सोशल मीडिया मार्केटिंग एक बेहतरीन करियर बन जाता है।

वर्तमान समय में सोशल मीडिया मार्केटिंग पश्चिमी देशों में एक उभरता हुआ कैरियर बन चुका है। जिस तेजी से भारत में लोग सोशल मीडिया मार्केटिंग के जरिए स्वयं को एक ब्रांड के रूप में प्रचलित कर पा रहे है, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में भारत में सोशल मीडिया मार्केटिंग एक कैरियर विकल्प बन जायेगी।

सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है से जुड़े कुछ आवश्यक प्रश्न (FAQ)

Q. सोशल मीडिया क्या है?

सोशल मीडिया कुछ ऐसे प्लेटफार्म है जो लोगों को एक दूसरे से जोड़ने का कार्य करते हैं और आपको अपने विभिन्न जानकारियों को एक दूसरे के साथ साझा करने में मदद करते है।

Q. सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है?

सोशल मीडिया मार्केटिंग एक ऐसा मार्केटिंग तरीका है जिसकी मदद से आप लोगों के बीच अपने प्रोडक्ट या व्यवसाय को प्रचलित कर सकते है।

Q. सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म?

अलग-अलग व्यवसाय और अलग-अलग ग्राहकों के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग का प्लेटफार्म बदलते रहता है। सबसे अच्छा सोशल मीडिया मार्केटिंग प्लेटफॉर्म फेसबुक है यूट्यूब को माना जा सकता है।

Q. सोशल मीडिया मार्केटिंग क्यों सबसे बेहतरीन मार्केटिंग है?

सोशल मीडिया मार्केटिंग से आप काफी कम लागत में अपने ब्रांड व्यवसाय या प्रोडक्ट को काफी प्रचलित कर सकते है।

Q. सोशल मीडिया मार्केटिंग किस बिजनेस के लिए अच्छा है?

आज के इस आधुनिकता की दौड़ में सोशल मीडिया मार्केटिंग लगभग सभी प्रकार के बिजनेस के लिए सबसे बेहतरीन मार्केटिंग टेक्निक मानी जाती है।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको इस सरल शब्दों में यह समझाने का प्रयास किया कि Social Media Marketing Kya Hai? इसके अलावा सोशल मीडिया मार्केटिंग क्यों प्रचलित है और किस प्रकार मार्केटिंग के इस तरीके का इस्तेमाल करके स्वयं को लोगों के बीच प्रचलित बना सकते है।

सोशल मीडिया मार्केटिंग से जुड़े सभी प्रकार के सवाल और जानकारियों को इस लेख में हमने आपके समक्ष प्रस्तुत किया है। अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारियों को पढ़ने के बाद Social Media Marketing क्या है? इसे आप आसानी से समझ पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथी अपने सुझाव और विचार कमेंट में बताना ना भूलें।

Must Read:

Online Paise Kaise Kamaye

Best Credit Card For Students

Ghar Kharch Kam Kaise Kare

YouTube Se Paise Kaise Kamaye

4 thoughts on “Social Media Marketing क्या है, और सोशल मीडिया मार्केटिंग कैसे करते है?”

  1. nice article,
    Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.

    Reply

Leave a Comment