Shiv Khera Biography & Quotes in hindi

Shiv Khera Biography & Quotes in hindi, इंसान के भीतर विश्व को जीतने की क्षमता होती है और हर इन्‍सान जो कि अपनी इच्छा व इच्छा शक्ति के बल पर कुछ भी हसिल कर सकता हैै। युवाओं के भीतर ऊर्जा व उत्साह की इसी चिंगारी को जलाने का काम करते है शिव खेड़ा और इन्हीं के जीवन पर आधारित होगा। यह आर्टिकल जिसमें हम आपको विस्तार से Shiv Khera Biography & Quotes in hindi में बतायेगे।

शिव खेड़ा, वो नाम है जिसे किसी भी पहचान, परिचय या फिर भूमिका की जरुरत नहीं है क्योंकि शिव खेड़ा ने, ना केवल अपनी असफलताओँ को मात दी बल्कि विश्व के अनेको लोगो के जीवन को सकारात्मकता प्रदान करके उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपनी अमूल्य भूमिका निभाई है।

इसलिए हमारे सभी युवाओंं के लिए हमारा यह आर्टिकल बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि आज का युवा चारो तरफ से निराशा, हताशा और व्याकुलता का शिकार हो गया है और इन बाधाओं के साथ अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्पत करने के लिए आपको प्रेरणा व प्रोत्साहन की जरुरत होगी और इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से Shiv Khera Biography & Quotes in hindi के बारे में बतायेगे।

shiv khera

शिव खेड़ा का शुरुआती जीवन – संक्षिप्त परिचय

आइए अब हम आपको कुछ अलग अलग बिंदुओं की मदद से शिव खेड़ा के शुरुआती जीवन से परिचित करवाते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. शिव खेड़ा का जन्म कब , कहां और किस परिवार में हुआ था

आज के निराशा व हताशा के शिकार युवाओं के भीतर ऊर्जा और उत्साह का नया सतत संचार करने वाले शिव खेड़ा का जन्म 23 अगस्त, 1961 को झारखंड राज्य के धनबाद जिले के रहने वाले एक व्यावसायिक परिवार में हुआ था।

2.शिव खेड़ा का पारिवारीक संदर्भ कैसा था

जैसा कि, हमने आपको बताया कि, उनका जन्म झारखंड के धनबाद जिले के एक व्यावसायिक परिवार में हुआ था जहां पर उनके पिता मूलत, कोयले का व्यापार करते थे और उनकी माता जी एक कुशल गृहिणी की भूमिका का निर्वाह करती थी और यही से शिव खेड़ा का शुरुआती सामान्य जीवन शुरु हुआ।

3.शिव खेड़ा का शैक्षणिक जीवन कैसा रहा¿

कहा जाता है कि, शिव खेड़ा का शुरुआती जीवन बेहद कष्टमय था क्योंकि सरकार द्धारा कोयला खादानो का राष्ट्रीयकरण कर दिया गया था जिसकी वजह से उनके परिवार को अनेको आर्थिक नुकसानो का सामना करना पड़ा था।

इसी दौरान शिव खेड़ा ने, एक माध्यमिक विघालय में प्रवेश लिया था और 10वीं कक्षा में फेल होने का कीर्तिमान अपने नाम किया था लेकिन वे इससे निराश नहीं हुए बल्कि उन्होंने एक नई सोच और नई रणनीति के तहत काम किया जिसका फलदायी परिणाम यह हुआ कि उन्हें 12वीं कक्षा में, प्रथम श्रेणी (First Division) की प्राप्ति हुई।

इसके बाद शिव खेड़ा ने बिहार के एक विश्वविघालय से ही स्नातक की शिक्षा प्राप्त करके स्नातक की डिग्री हासिल की।

इस प्रकार कुछ बिंदुओं की मदद से हमने आपको शिव खेड़ा के शुरुआती जीवन की कुछ झलकियां आपके सामने प्रस्तुत की ताकि आप उनके शुरुआती जीवन को बेहद करीब से देख सकें।

शिव खेड़ा का शुरुआती करियर कैसा रहा

शिव खेड़ा के शुरुआती करियर को बिंदु दर बिंदु प्रस्तुत करने के लिए हम कुछ बिंदुओं की मदद लेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. जिस प्रकार शिव खेड़ा का शुरुआती जीवन कष्टमय था ठीक उसी प्रकार से शिव खेड़ा का शुरुआती करियर भी बेहद कष्टमय था जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण है कि कनाडा में, शिव खेड़ा को अपना घर चलाने के लिए सुबह सुबह लोगो की गाड़ियो को धोना पड़ता था तब जाकर वे अपने घर के खर्च को पूरा कर पाते थे।
  2. कुछ समय शिव खेड़ा ने, बीमा एजेंट के तौर पर कार्य करना शुरु किया लेकिन असफलता ही हाथ लगी और इसी प्रकार शिव खेड़ा ने, कई प्रकार के काम किये जैसे कि कभी बीमा एजेंट के रुप में काम किया, किसी दुकान में सेल्समैन के तौर पर काम किया या फिर चारे अमेरिका के जेलो मे कैदियो की स्वयंसेवा करना हो।

इस प्रकार हमने आपको विस्तार से शिव खेड़ा के शुरुआती करियर के बारे में बताया।

शिव खेडा का स्वर्णिम करियर कैसे शुरु हुआ और कहां तक गया

आइए अब हम आपको विस्तार से कुछ बिंदुओँ की मदद से बताते है कि, शिव खेड़ा का स्वर्णिम करियर कैसे शुरु हुआ जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. अमेरिका आने के बाद शिव खेड़ा के जीवन की दशा दिशा कैसे बदल गई

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, तंगहाली मे, कनाडा में रहने के बाद शिव खेड़ा वहां से अमेरिका चले आये जहां पर शिव खेड़ा ने प्रमुखता के साथ नॉर्मन विन्सेंट पेअले जो कि, एक जाने माने मोटिवेशनल स्पीकर है उनके स्पीच्स अर्थात् भाषणो को सुना जिससे शिव खेड़ा भीतर तक प्रभावित हो गयें।

मोटिवेशनल स्पीकर पेअले  को सुनने के बाद शिव खेड़ा के जीवन की दशा दिशा दोनो ही बदल गई जिसका परिणाम यह हुआ कि उन्हें भी खुद के एक मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर देखना शुरु किया औऱ धीरे  धीरे खुद को मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर स्थापित किया।

इस प्रकार हम कह सकते है कि, अमेरिका आकर उनके जीवन की दशा व दिशा दोनो ही बदल गये।

2.सलाहकार बनने से लेकर कम्पनी के CEO बनने तक का सफर कैसा रहा

एक बार जब शिव खेड़ा ने, खुद को मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर स्थापित कर लिया तो उन्होने पीछे मुड़कर नहीं देखा बल्कि भविष्य की आगामी सफलताओं को आत्मसात करने के लिए लगातार आगे की तरफ कदम बढ़ात रहें।

हम आपको बता दें कि, मोटिवेशनल स्पीकर बनने के बाद शिव खेड़ा को ख्याति प्राप्त हुई जिसकी वजह से वे कई व्यावसायिक संगठनो के सलाहकार भी बने और धीरे धीरे सफलता की सीढियो को चढ़ते हुए शिव खेड़ा ने, अमेरिका में ही Qualifying Learning System Ink Company की स्थापना की वर्तमान समय में, इसके CEO पद को सुशोभित कर रहे है।

3.शिव खेड़ा की Qualifying Learning System Ink Company क्या काम करती है

आपको इस अजीब से नाम वाली कम्पनी का नाम सुनकर हैरानी हो रही है तो हम आपको बताना चाहते है कि, जिस प्रकार इसके मालिक अर्थात् संस्थापक श्री. शिव खेड़ा जी में, मोटिवेशन स्पीकर लोगो के भीतर उत्साह और ऊर्जा का संचार किया ठीक उसी प्रकार के उनकी ये कम्पनी भी अलग अलग कम्पनियो को अपने अपने क्षेत्र में बेहदर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित, प्रोत्साहित और प्रगतिशील बनाने का काम करती है।

शिव खेड़ा की तरप ही उनकी ये कम्पनी भी काफी लोकप्रियता प्राप्त कर चुकी है जिसका प्रमाण यह है कि, उनकी इस कम्पनी की अनेको शाखायें भारत सहित पूरे विश्व में, खुली हुई है और इस प्रकार झारखंड के धनबाद से 10वीं कक्षा में फेल होने वाले शिव खेड़ा खुद और अपनी कम्पनी के माध्यम से वैश्विक स्तर पर ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार कर रहे है जो कि, पूरे भारतवर्ष के लिए किसी गौरव से कम नहीं है।

4.जीत आपकी ( You Can Win ) किसाब से मिली वैश्विक शोहरत

आपको बता दें कि, शिव खेड़ा ने, अपने प्रेरणादायी विचारो व ऊर्जावान वक्त्वयो को पूरे विश्व में, प्रचारित प्रसारित करने के लिए जीत आपकी (You Can Win) नामक किसाब को लिखा व विश्व की अलग अलग कुल 16 भाषाओं में, इस किताब को अनुवादित किया गया और इस किताब की पूरे विश्व में, 30 लाख से अधिक प्रतियां जो कि, एक धमाकेदार सफलता थी शिव खेड़ा के लिए।

5. शिव खेड़ा ने, कौन – कौन सी किताबे लिखी है¿

आइए अब हम आपको विस्तार से बताते कि, शिव खेड़ा ने, कौन – कौन सी किताबे लिखी है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • You Can Win ( World Best Seller ),
  • Living With Honor
  • You Can Sale and
  • Live Freely 

अन्त, इस प्रकार हमने आपके सामने कुछ बिदुंओं की मदद से शिव खेड़ा की स्वर्णिम करियर को आपके सामने प्रस्तुत किया ताकि आप उनके जीवन से प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त कर सकें।

शिव खेड़ा का सामाजिक व राजनीतिक जीवन कैसा रहा है

यहां पर हम कुछ बिंदुओं की मदद से आपको शिव खेड़ा की सामाजिक व राजनीतिक जीवन के बारे में बताना चाहते जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • शिव खेड़ा, समाज कल्याण के प्रति समर्पित रहे है और यही वजह है कि, शिव खेड़ा मूलतौर पर एक सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर जाने जाते है।
  • कुछ मौको पर शिव खेड़ा ने , राजनीति में भी हाथ आजमाया है।
  • समाज कल्याण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शिव खेड़ा ने, Country First Foundation की स्थापना की जिसका मूलमंत्र व मिशन शिक्षा व न्याय द्धारा आजादी सुनिश्चित करना है।

इस प्रकार हमने आपको विस्तार से शिव खेड़ा के सामाजिक व राजनीतिक जीवन के बारे में बताया।

शिव खेड़ा का निजी जीवन कैसा रहा है

शिव खेड़ा एक Self Made Man है जिन्होंने दुनिया में अपने दम पर ना केवल अपनी जगह बनाई बल्कि वैश्विक सफलता प्राप्त कर रहे है। जिसमें उनके परिवार अर्थात् उनकी धर्म पत्नी व उनके बच्चो का बहुत बड़ा योगदान है और प्रकार कहा जा सकता है कि, शिव खेड़ा का निजी जीवन सादगी से पूर्ण एक संतुलित पारिवारीक जीवन है।

Shiv Khera Quotes in hindi

आइए अब हम आपको कुछ बिंदुओं की मदद से शिव खेड़ा के सुप्रसिद्ध वक्त्व्यो को प्रस्तुत करते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. जीवन में, सफल लोग कोई अलग काम नही करते है बल्कि उनका उस काम को करने का तरीका ही आम लोगो से अलग होता है और उनका ये अलग तरीका ही उन्हें सफल बनाता है,
  2. आपके सोचने का तरीका भी आपकी सफलता में एक बड़ी भूमिका निभाता है क्योंकि अगर आप दृढ़ता के साथ ये सोचते है कि, आप ये काम कर सकते है तो आपकी सफलता निश्चित है लेकिन अगर आप पहले ही हारी हुई मानसिकता के साथ सोचे तो आपको असफल होने से कोई नहीं रोक सकता है,
  3. विपरित परिस्थियों का सामना करना सीखिये क्योंकि विपरित परिस्थितियो में कुछ लोग टूट कर बिखर जाते है जबकि कुछ लोग डट कर संवर जाते है और
  4. अगर हम किसी समस्या के समाधान का हिस्सा नहीं है तो मान लीजिए कि, हम खुद में एक समस्या है आदि।

ये भी पढ़े-

Motivational speech in hindi

Heart touching motivational thoughts in hindi

Heart touching motivational thoughts in hindi

सारांश

हमारा यह आर्टिकल पूरी तरह से हमारे निराशा व हताशा के शिकार हो चुके युवाओं पर केंद्रित था जिसमें हमने आपको विस्तार से ना केवल विश्व- प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर शिव खेडा के जीवन परिचय से परिचित करवाया बल्कि उनकी उनके प्रेरणादायी वक्त्व्यो को आपके सामने प्रस्तुत किया ताकि आप उनसे प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त कर सकें और अपने जीवन के मूल लक्ष्य को प्राप्त कर सफलता प्राप्त कर सकें और यही हमारे इस आर्टिकल का भी लक्ष्य है।

Leave a Comment