शहनाज गिल के बारे में | Shehnaaz Gill Biography in Hindi

Shehnaaz Gill Biography in Hindi: शहनाज गिल ( शहनाज कौर गिल ), पंजाब की एक जानी – मानी अभिनेत्री, डांसर और गायिका है जो कि, ’’ मजे दी जत्ती ’’ म्यूजिक एलमब से हिट हो गई है और इन्हीं की जीवन पर आधारित होगा हमारा ये आर्टिकल जिसमें हम, आपको Shehnaaz Gill Biography in Hindi में प्रदान करेंगे ताकि आप सभी पाठक ना केवल उनके जीवन को करीब से देख सकें बल्कि उनके जीवन से प्रेरणा व प्रोत्साहन भी प्राप्त कर सकें।

Shehnaaz Gill Biography in Hindi
Shehnaaz Gill Biography in Hindi

अपनी लाजबाव अदाकारी और सुन्दरता के बल पर शहनाज गिल ने, पंजाबी सिने पर्दे पर लोकप्रियता कमाने के बाद अब बॉलीवुड का रुख किया है और बॉलीवुड में उनका अभी तक सफ़र बेहद कामयाब रहा है और इसीलिए हम अपने इस आर्टिकल में आप सभी पाठको व प्रशंसको को विस्तार शहनाज गिल के जीवन परिचय अर्थात् Shehnaaz Gill Biography in Hindi की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप ना केवल इनके जीवन को नजदीक से देख पाये बल्कि इनसे प्रेरणा व प्रोत्साहन भी प्राप्त कर पाये।

शहनाज गिल – एक नजर

नामशहनाज गिल
पूरा नामशहनाज कौर गिल
जन्म तिथि27 जनवरी, 1993
जन्म स्थानचंढ़ीगढ़, पंजाब
गृहनगरअमृतसर
राष्ट्रीयताभारतीय
निक नेमसना
पसंद / शौकCar Collection
पसंदीदा खानामांसाहारी खाना
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
Shehnaaz Gill Biography in Hindi

शहनाज गिल का जन्म कब, कहां और किसके यहां पर हुआ था?

पंजाबी सिने पर्दे पर धूम मचाने वाली शहनाज गिल का जन्म मूलतौर पर चंढीगढ़ ( पंजाब ) में 27 जनवरी, 1993 को श्री. संतोष सिंह सुख ( पिता ) और श्रीमति. परमिंदर कौर ( माता ) नामक सिख जाट दाम्पत्य के यहां हुआ था और यही से उनके शुरुआती जीवन की शुरुआत हुई।

पिता का नामश्री. संतोष सिंह सुख
माता का नामश्रीमति. परमिंदर कौर
भाई का नामशहबाज बेदशा
Shehnaaz Gill Biography in Hindi

शहनाज गिल का निजी जीवन कैसा है?

आप सभी शहनाज गिल को एक सफल अभिनेत्री, गायिका और डांसर के तौर पर जानते है जो कि, उनका प्रोफेशनल जीवन है लेकिन यदि आप शहनाज गिल की निजी जिन्दगी में झांके तो आपको बता दें कि, वे अपनी निजी जिन्दगी को दुनिया का चका – चौंध से बेहद दूर रहती है और अकेलेपन के साथ अपनी निजी जिन्दगी को जीना चाहती है और इस प्रकार हम कह सकते है कि, शहनाज गिल अपनी निजी जिन्दगी को केवल अपने ही साथ जीना चाहती है।

शहनाज गिल पढाई – लिखाई में कैसी थी?

यदि वास्तविकता से कहा जाये तो ये कहने में हमें जरा भी संकोच नहीं होगा कि, शहनाज गिल बचपन से पढ़ाई – लिखाई से दूर भागती रही है क्योंकि उनका करियर अभिनय की दुनिया में है और इस करियर की वजह से शहनाज गिल ने, मूलतौर पर LPU University अर्थात् Lovely Professional University से Graduation तक की शिक्षा प्राप्त की और अपने करियर की तरफ फोकस किया।

करियर के प्रति क्या रुझान है शहनाज गिल का?

पंजाबी टेलीविजन में, अपनी धूम मचाने वाली आपकी पसंदीदा अभिनेत्री शहनाज का अपने करियर को लेकर बिलकुल स्पष्ट तौर पर समर्पित विचारधारा रही है अर्थात् शहनाज गिल अपने करियर को लेकर पूरी तरह से समर्पित रही है और यही वो मूल वजह है कि, शहनाज गिल ना केवल अपने करियर में लगातार शफलता प्राप्त कर रही है बल्कि साथ ही साथ वो किसी प्रेम – संबंध या प्रेम – संबंध से होने वाले विवादों से भी अछूती रही है।

अन्त इस प्रकार हम कह सकते है कि, शहनाज गिल का पूरा फोकस उनके अपने करियर पर ही केंद्रित है अर्थात् वे अपने करियर के प्रति पूरी तरह से समर्पित है।

दिखने मे कैसी है शहनाज गिल?

कद5 फुट 5 इंच
बालों का रंगगोरा
चेहरे का रंगगोरा
आंखों का रंगब्राउऩ
Shehnaaz Gill Biography in Hindi

शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला – नये संबंधो की शुरुआत

हालांकि शहनाज गिल अपने करियर के प्रति पूरी तरह से समर्पित और कर्तव्यनिष्ठ रही है औऱ इसमें कोई संदेह भी नहीं है लेकिन जब से शहनाज गिल ने, बिग बॉस 13 में, उनकी मुलाकात सिद्धार्थ शुक्ला से हुई है तब से उनके और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच नये संबंधों की शुरुआत देखी जा रही है क्योंकि बिग बॉस के बाद भी शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला कई बार एक साथ देखें गई है लेकिन अभी कुछ कहना नहीं होगा और इसीलिए हमें, कुछ समय इंतजार करना होगा।

कैसा रहा है शहनाज गिल का करियर?

आइए अब हम, कुछ बिंदुओँ की मदद से आप सभी पाठको व शहनाज गिल के प्रशंसको को विस्तार से शहनाज गिल के प्रशंसको को उनके करियर के बारे में बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. शहनाज गिल ने, अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत मूलतौर पर Modeling से की थी और इसमें सफलता प्राप्त करने के बाद शहनाज गिल ने, मूलतौर पर पंजाबी टेलीविजन में भी कदम रखा,
  2. साल 2015 में, गुरविंदर बराड़ द्धारा लांच किये गये Music Album – शिव दी किताब में, एक वीडियो में नजर आई,
  3. Music Album – शिव दी किताब से प्राप्त सफलता के बाद शहनाज गिल ने, कई अन्य Music Album में काम किया और सफलता प्राप्त की जैसे कि – यस बेबी, लाख लाहन्ता और यारी,
  4. शहनाज गिल ने, बिग बॉस 13 में भी भाग लिया जहां पर दर्शको द्धारा उन्हें काफी पसंद भी किया,
  5. शहनाज गिल के करियर में एक बड़ा मोड़ तब आया जब उन्होंने कंवर चंचल के प्रसिद्ध Music Album – मजे दी जत्ती में काम किया जिससे ना केवल उनके आशातीत सफलता प्राप्त हुई बल्कि ये म्यूजिक एलबम उनके जीवन में एक मील का पत्थर भी बना,
  6. मजे दी जत्ती से मिली सफलता के बाद शहनाज गिल ने, ना केवल छोटे पर्दे पर काम किया बल्कि इसके साथ ही साथ उन्होने गायक भी भूमिका भी अदा की और कई सुपरहिट गीतो में अपनी आवाज दी जिससे उनके प्रसिद्धी मिली,
  7. काला शाह काला, साल 2019 में बॉलीवुड में आई थी जिसमे शहनाज गिल ने काम किया था जिससे ना केवल उन्हे प्रसिद्धी मिली बल्कि इसके साथ ही साथ उन्होने बॉक्स ऑफिश में भी अपने करियर की शुरुआत कर दी आदि।

इस प्रकार कुछ बिंदुओँ की मदद से हमने आपको विस्तार शहनाज गिल के करियर के बारे मे बताया ताकि आप उनके समर्पित करियर से प्रेरणा लेकर अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।

किन – किन विवादों का शिकार हुई है शहनाज गिल?

शहनाज गिल जो कि, अपने करियर के प्रति बेहद समर्पित रही है और इसी समर्पण की वजह से वे आमतौर पर विवादो से बचती भी आई है लेकिन साल 2019 में प्रसिद्ध अभिनेत्री हिमांशी खुराना के गाने आई लाइक इट, उन्हें पसंद नहीं आया हो इसी वजह से शहनाज गिल ने, सरेआम इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अभिनेत्री हिमांशी खुराना के लिए असभ्य भाषा का प्रयोग करते हुए कई बुरी – भली बाते कहें।

जहां तक हमारा मानना है कि, ये पूरी घटना अर्थात् विवाद स्वाभाविक ना होकर Pre – Planned हो सकता है जो क्योंकि इस विवाद के बाद शहनाज गिल लगातार खबरो में बनी रही और उन्होंने भारी मात्रा में सुर्खिया बटोरी और इसीलिए हमें यह एक स्वाभाविक विवाद से अधिक एक पब्लिक स्टंट लग रहा है जो कि, लोकप्रियता व प्रसिद्धी प्राप्त करने के लिए की गई थी।

शहनाज गिल के जीवन से जुड़ कुछ तथ्य सत्य क्या है?

अब हम, कुछ बिंदुओं की मदद से आप सभी पाठको व प्रशंसको को विस्तारपूर्वक शहनाज गिल के जीवन से संबंधित कुछ तथ्य व सत्य बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. शहनाज गिल को बचपन से ही डांस करना, गाना गाना और एक्टिंग करना बेहद पसंद रहा है,
  2. शहनाज गिल बचपन से ही पढाई से दूर भागती रही है और यही वजह है कि, वे कई बार कॉलेज के दिनो में, कॉलेज से भाग जाया करती थी और कॉलेज बंक किया करती थी,
  3. शहनाज गिल मूलतौर पर कई प्रकार के योगा व व्यायाम करती है जो कि, उनका शौक भी है उनकी चेहर की सुन्दरता को बरकरार रखने का तरीका भी है,
  4. सुन्दरता के कारण पंजाब की कैटरीना कैफ कहलाने वाली हमारी शहनाज गिल को खाना, खाना जितना पसंद है खाना बनाना उतना ही नापसंद है और इसी वजह से वे रसोई से दूर ही रहती है,
  5. शहनाज गिल को मूलतौर पर उनकी प्राकृतिक सुन्दरता के लिए पंजाब की कैटरीना कैफ भी कहा जाता है आदि।

इस प्रकार हमने कुछ बिंदुओं की मदद से आपको विस्तार से शहनाज गिल के जीवन से संबंधित कुछ तथ्यो व सत्यो को उजागर किया।

निष्कर्ष

हमारा ये पूरा आर्टिकल मूलतौर पर Shehnaaz Gill Biography in Hindi पर आधारित था जिसमे ना केवल हमने आपको विस्तार से शहनाज गिल की निजी जिन्दगी के बारे मे बताया बल्कि साथ ही साथ उनके प्रोफेशनल करियर, सफलता व जिन्दगी के बारे मे बताया ताकि आप सभी ना केवल उनके जीवन को नजदीक से देख सकें बल्कि करियर के प्रति उनके समर्पण से प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त करके अपने जीवन के लक्ष्य को भी प्राप्त कर सकें और यही हमारे इस आर्टिकल का लक्ष्य है।

अन्त हम उम्मीद करते है कि, शहनाज गिल के जीवन पर आधारित हमारा ये आर्टिकल आप सभी को पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेगे, शेयर करेगे और साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव हमारे साथ कमेंट करके सांक्षा करेंगे ताकि हम, इसी प्रकार के आर्टिकल आपके लिए लाते रहें।

Leave a Comment