Screen Recording Karne Wala App – सबसे अच्छा ऐप जिससे आप स्क्रीन रिकार्ड कर सकते है

क्या आप भी किसी कारण के चलते Screen Recording करना चाहते हैं, लेकिन आप नहीं जानते हैं, कि Screen Recording करने वाले ऐप कौनसे हैं, या फिर सबसे अच्छा Screen Recording वाला ऐप कौनसा है, तो आज इस लेख में आपको इस विषय से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी।

Screen Recording Karne Wala App

जिसमें आपको Screen Recording Karne Wala App कौनसा है की जानकारी के साथ ही इससे जुड़ी हुई अन्य जानकारियां भी जानने को मिलेगी, जिन्हें जानने के बाद आपको पता चल जाएगा कि Screen Recording Karne Wala App कौनसा है, तथा इनमें कौनसे बेहतरीन फीचर्स है। तो चलिए अब हम जानकारी को जानते हैं।

Must Read

Screen Recording Karne Wala App

गूगल पर आज अनेक सारे Screen Recording Karne Wale App मौजूद है, जिनका उपयोग करके मोबाइल स्क्रीन की रिकॉर्डिंग की जा सकती है Screen Recording के इन एप्लीकेशन में अनेक सारे बेहतरीन फीचर्स मिलते है, जिनका उपयोग आवश्यकता अनुसार किया जा सकता है।

Mobizen Screen Recorder

Mobizen Screen Recorder

Mobizen Screen Recorder एक Screen Recording Karne Wala App जिसका इस्तेमाल करके मोबाइल स्क्रीन की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इस एप्लीकेशन में आपको और भी अनेक सारे फीचर्स देखने को मिलते है, जैसे की वीडियो कट लगाना वॉल्यूम को एडजस्ट करना आदि।

वर्तमान समय में 100 मिलियन से भी अधिक व्यक्तियों ने इस ऐप को डाउनलोड कर लिया है, Mobizen Screen Recorder के डाउनलोड को देखकर आप समझ ही चुके होंगे कि यह कितना पॉपुलर एप्लीकेशन हैं। यूट्यूब के लिए अनेक सारी बनाई जाने वाली वीडियो इसी एप्लीकेशन के द्वारा बनाई जाती है, ऐसे में आप अपनी आवश्यकतानुसार इसका उपयोग कर सकते हैं।

Mobizen Screen Recorder के कुछ बेहतरीन फीचर्स

  • एक सेकंड में मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू की जा सकती है।
  • आसानी से इस ऐप का उपयोग किया जा सकता है।
  • रिकॉर्ड किए गए वीडियो की एडिटिंग भी आप यहां से कर सकते हैं।
  • बेस्ट क्वालिटी को सिलेक्ट करके वीडियो को सेव कर सकते हैं।
  • आसानी से रिकॉर्डिंग को रोका जा सकता है तथा फिर से चालू किया जा सकता है।
App nameMobizen Screen Recorder
Size31.26 MB
Ratings4.2
Downloads100M+
LinkClick here

AZ Screen Recorder

AZ Screen Recorder

वर्तमान समय में अनेक सारे व्यक्तियों के द्वारा AZ Screen Recorder App का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस ऐप का उपयोग करके कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल की स्क्रीन की रिकॉर्डिंग करके वीडियो तैयार कर सकता है। कोई भी व्यक्ति आसानी से इस ऐप का उपयोग कर सकता है।

वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद आप उसे हाई क्वालिटी में सिलेक्ट करके सेव कर सकते हैं इसमें आप ऑडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। अगर आप यूट्यूब के लिए वीडियो बनाना चाहते हैं या फिर किसी अन्य प्लेटफार्म के लिए तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं यह एक बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है।

AZ Screen Recorder के कुछ बेहतरीन फीचर्स

  • केवल एक क्लिक में आप मोबाइल की स्क्रीन की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
  • हाई क्वालिटी और बेस्ट साउंड क्वालिटी में वीडियो को सेव कर सकते हैं।
  • AZ Screen Recorder में आपको वीडियो एडिटिंग के Tool भी मिलते हैं।
  • Youtube और Facebook Live Streaming का ऑप्शन भी आपको मिलता है।
  • वीडियो पर किसी प्रकार का वाटर मार्क नहीं होता है।
App nameAZ Screen Recorder App
Size12.41 MB
Ratings4.3
Downloads50M+
LinkClick here

Screen Recorder – XRecorder

Screen Recorder - XRecorder

वर्तमान समय तक Screen रिकॉर्डिंग करने वाले इस ऐप को 100 मिलियन से भी अधिक व्यक्तियों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है ऐसे में अगर आप भी मोबाइल की स्क्रीन की वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो इस ऐप का इस्तेमाल आपको जरूर करना चाहिए।

Screen Recorder – XRecorder  के द्वारा आपको बटन दिया जाता है जिसका उपयोग करके आप आसानी से मोबाइल की स्क्रीन की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं तथा अपनी आवश्यकता अनुसार उस रिकॉर्डिंग का उपयोग कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो हाई क्वालिटी के होते हैं।

Screen Recorder – XRecorder के कुछ बेहतरीन फीचर्स

  • क्लियर आवाज में वीडियो को रिकॉर्ड किया जा सकता है।
  • Screen रिकॉर्डिंग के साथ ही स्क्रीनशॉट भी लिया जा सकता है।
  • हाई से हाई क्वालिटी में वीडियो को Save किया जा सकता है।
  • वीडियो तथा फोटो की एडिटिंग भी आप यहां पर कर सकते हैं।
  • आसानी से अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किए हुए वीडियो को सेव कर सकते।
  • अपने दोस्तों के साथ डायरेक्ट वीडियो को शेयर किया जा सकता है।
App nameScreen Recorder – XRecorder
Size16.13 MB
Ratings4.7
Downloads100M+
LinkClick here

Screen Recorder – Video Recorder

Screen Recorder - Video Recorder

किसी भी वजह के चलते आप इस ऐप का इस्तेमाल करके  Screen Recording कर सकते हैं। वर्तमान समय तक इस एप्लीकेशन को 100 मिलियन से भी ज्यादा व्यक्तियों के द्वारा डाउनलोड कर लिया गया है तथा अनेक सारे व्यक्तियों के द्वारा इस ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Screen Recording के साथ ही आप प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग भी यहां से कर सकते हैं क्योंकि यहां पर आपको प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग टूल भी मिलते हैं। किसी प्रकार का स्क्रीनशॉट लेना है या फिर म्यूजिक को एडिट करना हो तो उसे भी आप यहां से कर सकते हैं।

Screen Recorder – Video Recorder के कुछ बेहतरीन फीचर्स

  • किसी भी प्लेटफार्म के लिए इसके रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
  • इस ऐप का उपयोग कोई भी व्यक्ति फ्री में कर सकता है।
  • डायरेक्ट वीडियो एडिटिंग टूल का उपयोग करके वीडियो एडिटिंग भी की जा सकती है।
  • फोटो की एडिटिंग भी की जा सकती है।
  • सेटिंग के ऑप्शन के जरिए अनेक सारे बदलाव किए जा सकते हैं।
  • हाई क्वालिटी में वीडियो को शेयर किया जा सकता है।
App nameScreen Recorder – Video Recorder  
Size52.54 MB
Ratings4.5
Downloads100M+
LinkClick here

Screen Recorder

Screen Recorder

जैसा कि इस ऐप के नाम से ही पता चल रहा है कि यह एक Screen Recording Karne Wala App हैं, वर्तमान समय तक 10 मिलियन से भी अधिक व्यक्तियों के द्वारा इसे डाउनलोड किया जा चुका है तथा लगातार जैसे जैसे व्यक्तियों को इस प्रकार के एप्लीकेशन की जरूरत है वह इसे डाउनलोड कर रहे हैं।

यूट्यूब के लिए स्क्रीन रिकॉर्डिंग करनी हो या फिर किसी अन्य प्लेटफार्म के लिए है आप आसानी से इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। केवल एक क्लिक करके आप यहां पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग चालू कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अगर आपको किसी प्रकार का स्क्रीनशॉट भी लेना है तो उसे भी आप ले सकते हैं।

Screen Recorder के कुछ बेहतरीन फीचर्स

  • Screen Recording आसानी से की जा सकती है।
  • Record किए हुए वीडियो को दोस्तों के साथ शेयर किया जा सकता है।
  • HD क्वालिटी में वीडियो को सेव किया जा सकता है।
  • वीडियो में आने वाली आवाज क्लियर होती है।
  • रिकॉर्डिंग करने के लिए किसी भी प्रकार की कोई लिमिट नहीं है।
  • आसानी से स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है।
App nameScreen Recorder
Size6.95 MB
Ratings4.6
Downloads10M+
LinkClick here

Screen Recorder + Video Recorder

Screen Recorder + Video Recorder

ऊपर बताए गए अन्य एप्लीकेशनों की तरह ही Screen Recorder + Video Recorder App भी एक Screen Recording Karne Wala App हैं, जिसका इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति आसानी से कर सकता है इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है।

वर्तमान समय में इस ऐप पर 10 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड है यानी कि आप सोच सकते हैं कि कितने लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे होंगे ऐसे में अगर आप भी इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहे तो कर सकता है।

Screen Recorder + Video Recorder के कुछ बेहतरीन फीचर्स

  • आसानी से रिकॉर्डिंग को चालू किया जा सकता है तथा बंद किया जा सकता है।
  • वीडियो में किसी प्रकार का वाटर मार्क नहीं आता है और वीडियो एचडी क्वालिटी में होता है।
  • पावरफुल वीडियो एडिटिंग टूल के साथ ही फोटो एडिटिंग टूल भी मिलते हैं।
  • प्रोफेशनल मैनेजर सेटिंग का उपयोग अपनी आवश्यकतानुसार किया जा सकता है।
App nameScreen Recorder + Video Recorder App
Size28.69 MB
Ratings4.5
Downloads10M+
LinkClick here

ADV Recorder

ADV Recorder

किसी भी तरह के स्मार्टफोन में ADV Recorder को डाउनलोड करके उसका उपयोग किया जा सकता है इस ऐप को इतना आसान बनाया गया है कि कोई भी व्यक्ति इसका उपयोग आसानी से कर सकता है। वीडियो Recording के साथ ही इस ऐप की मदद से वीडियो की एडिटिंग भी की जा सकती है।

13 अगस्त 2015 को गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को लांच किया गया था और वर्तमान समय तक इस ऐप को 10 मिलियन से भी ज्यादा व्यक्तियों ने डाउनलोड कर लिया है कम समय में इस एप्लीकेशन में अच्छे खासे डाउनलोड हासिल कर लिए हैं यानी कि इस एप्लीकेशन में जरूर कुछ ना कुछ खास है इसलिए एक बार आपको इसका उपयोग जरूर करना चाहिए।

ADV Recorder के कुछ बेहतरीन फीचर्स

  • आसानी से Screen Recording को चालू करके रोका जा सकता है।।
  • Screen Recording को डायरेक्ट कहीं पर भी भेजा जा सकता है।
  • Recorder Setting का इस्तेमाल करके आप अनेक सारे बदलाव कर सकते हैं।
  • अनलिमिटेड वीडियो को रिकॉर्ड किया जा सकता है।
  • Screen Recording को डायरेक्ट इसी ऐप से एडिट किया जा सकता है।
App nameADV Recorder 
Size6.62 MB
Ratings4.2
Downloads10M+
LinkClick here

Screen Recorder – XRec Lite

Screen Recorder - XRec Lite

जल्दी एक अच्छा Screen Video Record करने के लिए Screen Recorder – XRec Lite App का इस्तेमाल किया जा सकता है। वीडियो में किसी भी प्रकार का वाटर मार्क नहीं होता है इसी के साथ में यहां पर वीडियो बनाने के लिए किसी प्रकार की कोई लिमिट नहीं दी गई है।

कोई भी ऐसा व्यक्ति जोकि इस ऐप का इस्तेमाल करके Screen Recording करना चाहता है वह इसे Google Playstore से डाउनलोड कर सकता है मात्र 4 एमबी के इस ऐप को 1 लाख से भी अधिक व्यक्ति के द्वारा डाउनलोड किया गया है। और जैसे जैसे व्यक्तियों को इस ऐप के बारे में पता चल रहा है वह इसे डाउनलोड कर रहे हैं ऐसे में आप भी इसका इस्तेमाल कर सकता है।

Screen Recorder – XRec Lite के कुछ बेहतरीन फीचर्स

  • Screen Recording करने पर वीडियो में किसी प्रकार का वाटर मार्क नहीं आता है।
  • एक क्लिक करके आप स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
  • आसान तरीके से Screen Recording कर सकते हैं।
  • कुछ चीजें हाईलाइट करने के लिए ब्रश का उपयोग आप कर सकते हैं।
  • आसानी से Screen Recording को कंट्रोल किया जा सकता है।
App name Screen Recorder – XRec Lite App
Size4.41MB
Ratings4.
Downloads100K+
LinkClick here

Screen Recorder GU Recorder

Screen Recorder GU Recorder

किसी भी तरह की Screen Recording आप इस एप्लीकेशन की मदद से कर सकते हैं जैसे कि मान लीजिए अगर आपको किसी गेम की स्क्रीन रिकॉर्डिंग करनी है तो उसे आप कर सकते हैं इसके अतिरिक्त आपको मोबाइल पर उपलब्ध एप्लीकेशन की रिकॉर्डिंग करनी है तो उसे भी आप कर सकते हैं।

एक से एक बेहतरीन फीचर्स आपको इस ऐप में मिलता है जिसका उपयोग आप अपनी आवश्यकतानुसार आराम से कर सकते हैं गूगल प्ले स्टोर से इसे 10 मिलियन से भी ज्यादा व्यक्तियों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है तथा लगातार व्यक्तियों के द्वारा इसे डाउनलोड किया जा रहा है ऐसे में आपको भी इस ऐप का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। 

Screen Recorder GU Recorder के कुछ बेहतरीन फीचर्स 

  • किसी भी प्रकार के वीडियो की रिकॉर्डिंग आप कर सकते हैं जैसे कि ट्यूटोरियल से वीडियो प्रमोशनल वीडियो
  • Screen Recording का पूरा कंट्रोल आपके पास होता है।
  • हाई क्वालिटी में वीडियो को गैलरी में सेव किया जा सकता है।
  • Screen Recording के लिए कोई टाइम निर्धारित नहीं किया गया है जिसकी वजह से Long Video बनाया जा सकता है।
  • Clear स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है।
App nameScreen Recorder GU Recorder
Size18.56 MB
Ratings4.5
Downloads10M+
LinkClick here

Screen Recorder & Screenshot

Screen Recorder & Screenshot

Screen Recorder & Screenshot ऐप एक बहुत ही बढ़िया और शानदार Screen Recording Karne Wala App हैं। जिसका उपयोग करने के लिए कोई भी व्यक्ति इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है। और अपनी आवश्यकता अनुसार एक हाई क्वालिटी वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

इसी के साथ में स्क्रीनशॉट भी लिया जा सकता है तथा वीडियो और स्क्रीनशॉट को डायरेक्ट दोस्तों के साथ शेयर किया जा सकता है इस ऐप के आकर्षक फीचर्स के चलते अब तक इसे 1 लाख से भी अधिक व्यक्तियों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।

Screen Recorder & Screenshot के कुछ बेहतरीन फीचर्स

  • रिकॉर्ड किया गया वीडियो हाई क्वालिटी का होता है।
  • रिकॉर्डिंग के लिए कोई टाइम लाइन नहीं है।
  • Video में किसी भी तरह का कोई watermark नहीं आता है।
  • आसानी से रिकॉर्डिंग को बन्द किया जा सकता है।
  • Brush का उपयोग अपनी आवश्यकता अनुसार किया जा सकता है।
App nameADV Recorder 
Size6.8 MB
Ratings4.1
Downloads100K+
LinkClick here

FAQ

Q. सबसे अच्छा Screen Recording Karne Wala App कौनसा हैं?

Mobizen Screen Recorder सबसे अच्छा Recording Karne Wala App हैं।

Q. स्क्रीन रिकॉर्ड कैसे करें?

स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने वाले ऐप को डाउनलोड करें और स्क्रीन रिकॉर्डिंग को शुरू करें।

Q. क्या मैं फ्री में स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकता हूं?

जी हां आप फ्री में स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकते हैं इसके लिए आप किसी भी स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने वाले ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

निष्कर्ष

Screen Recording Karne Wala App कौनसा हैं, से जुड़ी संपूर्ण जानकारी को आपने जान लिया है अब आप ऊपर बताए गए किसी भी एप्लीकेशन को उपयोग में ले सकते हैं। अगर आप इसी प्रकार के अन्य विषय से संबंधित जानकारियों को जानना चाहते हैं तो उसके लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Comment