RPF Ka Full Form – RPF क्या है, और RPF मे नौकरी कैसे पाए | NKMonitor

RPF Ka Full Form – भारत में विभिन्न प्रकार की सरकारी कोर्स काम करती है। अलग-अलग तरह के फोर्स का काम अलग अलग तरह का होता है। बाकी सभी फोर्स की तरह RPF का काम भी लोगों की रक्षा और रेलवे व्यवस्था की देखरेख है। इसके बारे में हर किसी को पता होना चाहिए। अगर आप RPF Full form ढूंढ रहे है तो आज के लेख में RPF kya hai, और RPF Ka Full Form kya hota hai से जुड़ी कुछ आवश्यक जानकारी सरल शब्दों में प्रस्तुत की जा रही है।

RPF Ka Full Form

हम आपको बता दें कि रेल में भारत की रीढ़ मानी जाती है क्योंकि बाकी सभी फोर्स के मुकाबले सबसे अधिक लोग रेलवे में कार्य करते है। वर्तमान समय में भारतीय रेलवे के साथ 13,08,000 लोग जुड़े हुए है। इसके बावजूद हर साल सरकार रेलवे के अलग-अलग विभाग में लगातार भर्ती निकल रही है। RPF की बात करे तो 75000 से ज्यादा कर्मचारी रेलवे की देखरेख और सुरक्षा के लिए आरपीएफ फोर्स में कार्य कर रहे है। भारत की सबसे महत्वपूर्ण संपत्ति में से एक रेलवे को माना जाता है और इससे जुड़े सबसे महत्वपूर्ण फोर्स की जानकारी नीचे दी गई है।

RPF Ka Full Form – RPF क्या है, और RPF मे नौकरी कैसे पाए | NKMonitor

RPF का फूल फॉर्म Railway Protection Force होता है। इस लेख मे हम RPF Full Form, RPF Kya Hai, RPF mein nauki से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी इस लेख मे दी गई है।

आरपीएफ क्या है (RPF Kya Hai)

आरपीएफ का मतलब रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स होता है। इस फोर्स को 1875 में रेलवे में सफर करने वाले नागरिक और किसी सामान को एक जगह से दूसरी जगह भेजते वक्त उसकी रक्षा और देखरेख के लिए स्थपित किया गया था। RPF एक पूर्ण सरकारी विभाग है जिसका मुख्य निर्देशन रेल मंत्री के द्वारा किया जाता है। भारत में रेल विभाग और रेलवे में कुछ नियम कानून को 1984 के अधिनियम के तहत लागू किया गया।

रेल विभाग से जुड़े लोगों की रक्षा करने के लिए और उनके उन्हें रेलगाड़ी में सफर करते वक्त निश्चिंत और सुरक्षित अनुभव देने के लिए आरपीएफ जिम्मेदार होती है। रेलवे के हर स्टेशन का मुखिया एक थाना प्रभारी होता है जिसे OC (Office Incharge) कहा जाता है। इसके अलावा कुछ स्टेशन को मिलाकर डिवीजन बनाया जाता है जिस डिवीजन का मुखिया ASE होता है। RPF में constable, inspector, और अन्य महत्वपूर्ण पद होते है जो रेलवे और रेलवे से जुड़ी संपत्ति की रक्षा करते है। 

RPF Full form

RPF का फुल फॉर्म Railway Protection Force होता है। RPF को हिंदी में रेलवे सुरक्षा बल कहते है

RPF का फुल फॉर्म क्या है जानने के बाद आप समझ गए होंगे कि यह एक फोर्स है, जिसे रेलवे में सफर करने वाले यात्री और रेलवे की संपत्ति की रक्षा के लिए गठित किया गया है। इसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है। आपको यह भी बता दें कि पूरे भारत में रेलवे को क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग जोन में विभाजित किया गया है, जैसे – उत्तरी रेलवे, दक्षिणी रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, आदि। हर zone में कुछ स्टेशन को मिलाकर डिवीजन बनाया जाता है। वर्तमान समय में भारतीय रेलवे में 17 जोन और 68 डिवीजन है। इसमें सबसे बड़ा जोना उत्तरी जोन है, जिसमे हिमाचल प्रदेश, पंजाब, और हरियाणा के इलाके में चलने वाली ट्रेन आती है।

Also Read – NGO Full Form: NGO Ka FUll Form Kya Hai

RPF का Helpline Number क्या है?

RPF Ka Full Form और rpf के बारे मे पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि ट्रेन में सफर करते वक्त आपकी रक्षा की जिम्मेदारी RPF की है। इस वजह से अगर आपको ट्रेन में कभी भी किसी प्रकार की समस्या होती है या आपका सामान चोरी हो जाता है तो आपको तुरंत आरपीएफ के हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके रेलवे फोर्स की मदद लेनी चाहिए।

  • Railway Protection Force Helpline Number – 182 

आप अपने मोबाइल से कभी भी इस नंबर पर फोन करके शिकायत दर्ज कर सकते है। कभी आपको इस नंबर पर व्यस्त सिग्नल मिले और तुरंत मदद चाहिए हो तो रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के ट्विटर हैंडल पर ट्विट भी कर सकते है। आपको हमने नीचे RPF Twitter का लिंक दिया है उस पर ट्वीट करने से आपकी प्रॉब्लम पर तुरंत गौर किया जाएगा।  

RPF के क्या कार्य होते है?

आरपीएफ क्या करती है या उनका ड्यूटी क्या है इसे समझाने के लिए उनके मुख्य कार्य को सूचीबद्ध तरीके से नीचे प्रस्तुत किया गया है जिसे पढ़ने के बाद आप समझ पाएंगे कि ट्रेन में बंदूक लेकर घूमने वाले आरपीएफ कर्मचारी का मुख्य उद्देश्य क्या होता है – 

  • आरपीएफ कर्मचारियों का मुख्य उद्देश्य रेलवे की संपत्ति और रेलवे में यात्रा कर रहे यात्रियों की रक्षा करना होता है।
  • यात्रियों की आपस में लड़ाई ना हो, उनका सामान चोरी न हो, और किसी भी प्रकार का हमला या आपत्ति यात्रियों पर या रेलवे की संपत्ति पर ना आए इसके लिए रेलवे विभाग में रक्षा दल के रूप में अन्य को तैनात किया है। 
  • अगर आपको रेलवे में किसी भी प्रकार की समस्या होती है चाहे वो चोरी, मारपीट, या दुर्व्यवहार हो इसके लिए RPF आपकी मदद करेगा। 
  • रेलवे विकास के लिए अलग-अलग तरह के प्रॉपर्टी को खरीद कर रेलवे अपने जमीन पर रख देती है। इस प्रॉपर्टी की रक्षा करने के लिए रेलवे ने RPF के कर्मचारियों को तैनात किया है। 
  • यात्रा के अलावा रेलवे अन्य तरीकों से बहुत बड़ी जनसंख्या को नौकरी प्रदान करता है और उन कर्मचारियों को शहर के रेलवे इलाके में रखा जाता है। जिनकी देखरेख करना आरपीएफ का कार्य है।

Also Read – NCC Full Form | NCC का फुल फॉर्म क्या है?

RPF में नौकरी कैसे पाए

रेलवे वर्तमान समय में 13 लाख से अधिक लोगों को नौकरी की सुविधा दे रही है। इसके अलावा हर साल रेलवे के अलग-अलग विभाग में अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली जाती है जिसके लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। मगर आप आरपीएफ में नौकरी कैसे पा सकते हैं इसके लिए आवश्यक मापदंड की सूची नीचे दी गई है – 

  • RPF में नौकरी करने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • RPF एक फोर्स है जिस वजह से केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ लोग आवेदन कर सकते है। जिसमें उम्मीदवार की छाती 2 इंच फुलनी चाहिए, जनरल वर्ग के लोगों के लिए लंबाई 170 सेंटीमीटर से अधिक होनी चाहिए।
  • इसके अलावा मेडिकल टेस्ट में 7 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी होती है।
  • जिस आरपीएफ पद के लिए आप आवेदन करना चाहते है, सबसे पहले उस की लिखित परीक्षा ली जाती है जिसमे मेरिट मार्क्स आलना है।

अगर ऊपर दि गई योग्यता में निपुण साबित होते है, तो आप RPF में नौकरी पा सकते है। इसके लिए आवेदन कब और कैसे करते है इसकी जानकारी नीचे दी गई है। 

RPF Constable Bharti 2022

RPF Constable Bharti 2022 की नोटिफिकेशन आरपीएफ के अधिकारिक वेबसाइट पर कुछ दिनों पहले साझा किया गया है। तो अगर आप आरपीएफ में नौकरी करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करे – 

अभी तक केवल आरपीएफ के तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है भर्ती 2022 में निकलेगी और कांस्टेबल पद के लिए निकलेगी इसके अलावा वर्तमान समय में किसी भी प्रकार की जानकारी को साझा नहीं किया गया है। आने वाले वक्त में आरपीएफ कांस्टेबल 2022 की भर्ती से जुड़े सभी प्रकार की जानकारियों को इस वेबसाइट पर साझा किया जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जितने भी उम्मीदवार 18 वर्ष से अधिक है केवल वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है। इसके अलावा 12वीं पास छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है, अगर आपने किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कक्षा पास की है तो इस नौकरी के लिए आप आवेदन कर सकते है। आरपीएफ कांस्टेबल की भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको आरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट से आपको आवेदन करना होगा।

Also Read – FIR Full Form | एफ.आई.आर का फुल फॉर्म क्या है?

RPF से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQ)

Q. RPF का फुल फॉर्म क्या है?

RPF का फुल फॉर्म Railway Protection Force होता है।

Q. आरपीएफ का क्या काम होता है?

आरपीएफ अधिकारी का काम रेलवे की संपत्ति और रेलवे में यात्रा कर रहे यात्रियों की रक्षा और उनकी सुविधा का देखरेख करना है।

Q. आरपीएफ की सैलरी कितनी होती है?

आरपीएफ में काम करने वाले कर्मचारियों की तनख्वाह अलग-अलग पद के आधार पर तय की जाती है। आरपीएफ कांस्टेबल के पद पर कार्य करने वाले अधिकारी की तनख्वाह ₹20000 से ₹30000 होती है इसके अलावा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर यह सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्य करने वाले कर्मचारी की तनख्वाह ₹45000 तक होती है इंस्पेक्टर या RPF OC के पद पर कार्य करने वाले आरपीएफ कर्मचारी की तनख्वाह ₹50000 से ₹60000 तक होती है।

Q. आरपीएफ क्या काम करता है?

RPF रेलवे में यात्रा करने वाले लोगों की सुरक्षा करता है और रेलवे की संपत्ति की पूर्ण देखरेख करता है।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको बताया कि RPF Kya Hai, RPF Ka Full Form, और आरपफ के कार्य पढ़ने के बाद उम्मीद करते है की आप RPF Full form क्या होता है और रेलवे से जुड़े इस प्रतिष्ठित फोर्स के बारे में विस्तारपूर्वक समझ पाए होंगे। और आपको इस फोर्स में आने वाली नौकरी के बारे में भी पता चला होगा, अगर इस लेख से RPF Kya hai और इससे जो अन्य प्रकार की जानकारियों को सरल शब्दों में समझ पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथी अपने सुझाव विचार या किसी भी प्रकार के प्रश्न को कमेंट में पूछना है ना भूले। 

Leave a Comment