रजनीकांत का जीवन परिचय | Rajnikant Biography in Hindi

Rajnikant Biography in Hindi, साउथ के भगवान कहे जाने वाले कापेन्टर से कूली, कूली से BT Bus Conductor के संघर्षमय दौर से हंसते हुए गुजरने वाले जिन्दादिल अभिनेता अर्थात् रजनीकान्त ( शिवाजी राव गायकवाड़ ) किसी पहचान के मोहताज नहीं है बल्कि अपने बलबूत पर सफलता प्राप्त करने वाले एक जुझारु, संवेदनशील और जिन्दादिल अभिनेता होने के साथ ही साथ एक स्वतंत्र अस्तित्व वाले व्यक्तित्व है जो कि, हिंदी व तमिल फिल्मों के जाने – माने अभिनेता व कलाकार है जिन्होंने अपने जिन्दादिल अभिनय से सिने पर्दे पर धूम मचा रखी है और यही उनकी सफलता है।

Rajnikant Biography in Hindi
हिंदी व तमिल फिल्मों में अपने अभियन से धूम मचाने वाले इस ऐक्शनबाज अभिनेता रजनीकान्त के जीवन पर आधारित होगा हमारा ये आर्टिकल जिसमे हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि, आपको रजनीकान्त के जीवन के हर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े पहलू को आपके सामने रखें ताकि आप उनके संघर्षमय जीवन से शिक्षा प्राप्त करके अपने जीवन को सफल, सार्थक व उज्ज्वल बना सकें और यही हमारे इस आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य है।

Rajnikant Biography in Hindi

रजनीकान्त, स्वंय में ही एक पूर्ण अस्तित्व वाले व्यक्तित्व है जिन्हें किसी पहचान या फिर भूमिका की जरुरत नहीं है क्योंकि रजनीकान्त वास्तव में एक Self Made Man है जिन्होंने अपने जीवन की शुरुआत बेहद संघर्षमय परिस्थितियों में की थी और उन्हीं संघर्षमय परिस्थितियों का परिणाम है कि, आज रजनीकान्त ना केवल भारत के बल्कि सबसे पंसदीदा सुपर स्टार है जिनके फिल्मों का लम्बे समय से इंतजार किया जाता है, टिकटों की एडवांस बुकिंग की जाती है और साथ ही साथ दक्षिण भारत में तो रजनीकान्त को साक्षात देवता की तरह पूजा जाता है और यही उनकी असल कमाई है।

तो बिना किसी देरी के Rajnikant Biography in Hindi पर केंद्रित अपने इस आर्टिकल में हम, आपको विस्तार से रजनीकान्त के जीवन परिचय के बारे में बतायेंगे।

रजनीकान्त – एक नजर

नामरजनीकान्त
रजनीकांत का असली नाम क्या है?शिवाजी राव गायकवाड़
जन्म तिथि12 दिसम्बर, 1950
जन्म स्थानबैंगलोर
पेशाअभिनेता और राजनेता
पिता का नामश्री. रामोजीराव गायकवाड़
माता का नामश्रीमति. रमाबाई
पहली फिल्म का नामअपूर्वा रंगगाल
पत्नी का नामश्रीमति. लता रंगाचारी
बेटियांबड़ी बेटी – ऐश्वर्या व छोटी बेटी – सौंदर्या
लम्बाई5 फुट 9 इंच
चेहरे का रंगगेहुंआ
भाषाओं का ज्ञानहिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और बंगाली आदि।

Rajnikant – कब और किस पारिवारीक पृष्ठभूमि में जन्मे रजनीकान्त?

रजनीकान्त के अपने सभी फैन्स को हम, बताना चाहते है कि, तमिल पृष्ठभूमि वाले परिवार में रजनीकान्त का जन्म कर्नाटक प्रदेश के बैंगलूरू में रहने वाले ” रामोजीराव गायकवाड़ ( पिता ) ” और ” रमाबाई ( माता ) ” नामक दम्पति के यहां पर 12 दिसम्बर, 1950 को हुआ था।

जहां तक प्रश्न है, Rajnikant के पारिवारीक पृष्ठभूमि व सामाजिक – आर्थिक स्थिति की तो हम, आपको बताना चाहते है कि, रजनीकान्त के परिवार की आर्थिक बेहद दयनीय थी क्योंकि माता रमाबाई एक कुशल गृहिणी थी और पिता रामोजीराव गायकवाड़ एक जिम्मेदारी पुलिस हवलदार थे लेकिन घर में आर्थिक समस्यायें मुंह बाये विराज करती थी।

Rajnikant के नाम के पीछे की कहानी और जीवन का दुखद क्षण क्या था?

जैसा कि, हमने आपको बताया कि, रजनीकान्त का जन्म एक मराठी पृष्ठभूमि को समर्पित परिवार में हुआ था इसीलिए रजनीकान्त का जन्म ” छत्रपति शिवाजी ” के नाम पर रखा गया था और इसीलिए कई बार पूछा जाता है कि, रजनीकांत का असली नाम क्या है? अर्थात् rajinikanth real name? तो हम, आपको बता दें कि, रजनीकान्त असली नाम ” शिवाजी राव गायकवाड़ ” है।

रजनीकान्त उस समय बेहद अल्पायु थे अर्थात् बचपन के सपने सजाने की उम्र थी यानि की महज 5 साल की कच्ची उम्र थी जब रजनीकान्त की माता श्रीमति. रमाबाई का देहान्त हो गया था और रजनीकान्त ने, अपनी माता को खो दिया और यही उनके जीवन का सबसे दुखद क्षण था जिसे याद करके वे आज भी रो पड़ते है।

आर्थिक समस्याओं के बीच कैसा रहा रजनीकान्त का शैक्षणिक जीवन सफ़र?

आइए अब हम, आप सभी को कुछ बिंदुओं की मदद से बतायें कि, एक संघर्षमय परिवार में जन्म लेने वाले हमारे रजनीकान्त का आर्थिक समस्याओँ के बीच शैक्षणिक सफर कैसा रहा जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. Rajnikant की शुरुआती शिक्षा ” गाविपुरम गर्वनमेंट कन्नड़ मोर्डन प्राइमरी स्कूल ” से हुई थी और साथ ही साथ हम, आपको ये भी बताना चाहते है कि, अपने शुरुआती शिक्षा के दौरान रजनीकान्त पढ़ाई – लिखाई में बेहद आगे रहा करते थे,
  2. रजनीकान्त का बचपन से ही आध्यात्म की और रुझान रहा है और उनके इसी समर्पित रुझान को देखते हुए उनकी आगे की शिक्षा – दीक्षा ” रामकृष्ण मठ ” में हुई थी जिसका पूरा संचालन रामकृष्ण मिशन द्धारा किया जाता था,
  3. कला की ओर अपने झुकाव से प्रेरित व प्रोत्साहित होते हुए रजनीकान्त, मठ मे आयोजित होने वाले तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ – चढकर भाग लिया करते थे,
  4. कुछ समय के बाद Rajnikant ने, ” आचार्य पाठशाला पब्लिक स्कूल ” से प्राप्त की जहां पर वे समय मिलने पर नाटकों आदि में भी भाग लिया करते थे आदि।

इस प्रकार, कुछ बिंदुओं की मदद से हमने आपको Rajnikant के शैक्षणिक सफ़र के बारे मे बताया।

रजनीकान्त का वैवाहिक जीवन कैसे शुरु हुआ?

हम, अपने सभी पाठको को बताना चाहते है कि, रजनीकान्त ने, अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत आंध्र प्रदेश के तिरुपति की रहने वाले श्रीमति. लता रंगाचारी नामक युवती के साथ 24 फरवरी, 1991 शादी करके शुरु की जिसके पीछे की कहानी शायद बेहद कम लोगों को पता होगी जिसकी जानकारी हम, आपको इस आर्टिकल में प्रदान करेंगे।

हम, आपको बता दें कि, लता रंगाचारी किसी समय में एथिराज कॉलेज की छात्रा हुआ करती थी और कॉलेज मैगजीन के लिए पहली बार उन्होने रजनीकान्त का इन्टरव्यू लिया था और यही इनकी पहली मुलाकात थी। शादी के बाद वे दी आश्रम नामक एक स्कूल का संचालन करती हैं।

इस प्रकार, अपने सफल वैवाहिक जीवन से रजनीकान्त को दो बेटियों की प्राप्ति हुए – ऐश्वर्या और सौंदर्या। बड़ी बेटी ऐश्वर्या की शादी 18 नवम्बर, 2014 को अभिनेता धनुष के साथ की गई और छोटी बेटी सौंदर्या जो कि,पेशे से एक फिल्म निर्माता और निर्देशक है इन्होने 3 सितम्बर, 2010 को बिजनेसमैन श्री. श्विन रामकुमार से शादी करके अपना वैवाहिक जीवन शुरु किया।

रजनीकान्त ने, अपने सांसारिक जीवन की शुरुआत किन संघर्षपूर्ण परिस्थितियों में की?

रजनीकान्त वे व्यक्तित्व है जिनके बारे में जितना लिखा जाये, पढ़ा जाये और सोचा जाये निश्चित तौर पर कम ही मालूम होगा क्योंकि एक अनन्त बिंदु का नाम है रजनीकान्त जिन्होंने अपने सांसारिक जीवन की शुरुआत बेहद संघर्षमय परिस्थितियों में किया था जिसे हम, कुछ बिंदुओं की मदद से आपके सामने प्रस्तुत करना चाहते है जो कि, इस प्रकार स हैं-

  1. अपने शिक्षा पूरी करने के बाद और घर चलाने के लिए सुपर स्टार रजनीकान्त ने, अपने सांसारिक जीवन की शुरुआत एक मामूली से कारपेंटर के रुप में,
  2. कारपेंटर की कमाई को अपर्याप्त पाते हुए रजनीकान्त ने, कुछ समय रेलवे स्टेश्नों पर कुली का काम पूर्ण समर्पण भाव से किया,
  3. जब रजनीकान्त, एक कुली के तौर पर कार्य करके अपना घर चला रहे थे तभी ’’ बैंगलुरु ट्रांसपोर्ट सर्विस ’’ में भर्ती प्रक्रिया शुरु हुई थी जिसमें रजनीकान्त ने आवेदन किया और वे सफलतापूर्वक BT Bus Conductor के लिए चुन लिये गये,
  4. BT Bus Conductor की नौकरी से रजनीकान्त को थोड़ी आर्थिक मदद तो मिले लेकिन इसके साथ ही साथ रजनीकान्त में, अपने नाट्य कला – कौशल का शौक भी जारी रखा और यही वजह थी कि, BT Bus Conductor के तौर पर रजनीकान्त का अंदाज, स्वभाव, यात्रियों से बात करने का ढंग, टिकट काटने का स्टाइल और एक आत्मविश्वास से परिपूर्ण शैली के साथ पुरे बस का संचालन करने की कला के कारण रजनीकान्त BT Bus Conductor के तौर पर भी काफी लोकप्रिय और प्रसिद्ध हो गये थे आदि।

इस प्रकार हमने कुछ बिंदुओँ की मदद से आपको रजनीकान्त के सांसारिक जीवन में पदार्पण की जानकारी प्रदान की।

BT Bus Conductor से लेकर सुपर स्टार तक का सफर रजनीकान्त ने कैसे तय किया?

कुछ बिंदुओं की मदद से हम, आपको BT Bus Conductor से लेकर सुपर स्टार तक का सफर रजनीकान्त ने कैसे तय किया के बारे मे विस्तार से बतायेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. रजनीकान्त को अपने बचपन से ही नाटकों में भाग लेने का शौक था और इसी शौक को विकसित करने के लिए रजनीकान्त ने, साल 1973 ’’ मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट ’’ से एक्टिंग मे डिप्लोमा किया और यही से उन्हें सिने पर्दे अर्थात् फिल्मी मैदान में कदम रखने का मौका मिला,
  2. हम, आपको बता दे कि, इसी इंस्टीट्यूट में रजनीकान्त किसी नाटक में अपने जिन्दादिल अभियन का परिचय दे रहे थे कि तभी उस दौर के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता व निर्देशक श्री. के बालाचन्दर की नजरो ने, उनके परिचय को सुना, पढ़ा और समझा अर्थात् वे रजनीकान्त के अभिनय कौशल से बेहद प्रभावित और प्रशन्न हुए,
  3. ’’ अपूर्वा रांगगाल ’’ के. बालचन्दर जी की अगली फिल्म थी जिसमे काम करने का मौका उन्होंने रजनीकान्त को दिया जिसे रजनीकान्त में सहर्ष स्वीकार किया और अपनी भूमिका को बखूबी निभाकर खुब लोकप्रियता प्राप्त की,
  4. साथ ही साथ हम, आपको ये भी बताना चाहते है कि, के. बालचन्दर जी ने, रजनीकान्त को तमिल भाषा सीखने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया था जिसके फलस्वरुप रजनीकान्त ने, तमिल भाषा सीखी और आज हिंदी के साथ ही साथ तमिल फिल्मों में धूम मचा रहे है आदि।

इस प्रकार हमने आपको विस्तार से रजनीकान्त के फिल्मी करियर के बारे में बताया।

रजनीकान्त ने, किन उपलब्धियों को अपने नाम किया?

आइए अब हम, कुछ बिंदुओं की मदद से आपको बतायें कि, सुपर स्टार रजनीकान्त ने, किन – किन उपलब्धियों को अपने नाम किया है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. रजनीकान्त के बहु-भाषी अभिनेता है जिन्होने हिंदी, अग्रेजी, तमिल, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और बंगाली आदि कुल मिलाकर 190 फिल्मों में काम किया है,
  2. साल 1984 में, Rajnikant को नव्वलमुक नल्लवं में बेस्ट तमिल एक्टर के लिए अपने जीवन का पहले फिल्म-फेयर अवार्ड प्राप्त हुआ,
  3. इसी साल अर्थात् 1984 में, Rajnikant को तमिलनाडु सरकार की तरफ से कलाईममणि अवार्ड से सम्मानित किया गया,
  4. वहीं सन् 2000 में, रजनीकान्त को भारत सरकार द्धारा पद्म भूषण से सम्मानित किया गया,
  5. एशियाविक द्धारा सुपर स्टार रजनीकान्त को दक्षिण एशिया का सबसे प्रभावशाली व्यक्ति घोषित किया गया था,
  6. रजनीकान्त को साल 2007 में, NDTV की तरफ से Indian Entertainer of The Year से सम्मानित किया गया,
  7. साल 2010 में, रजनीकान्त को फोर्ब्स मैगजीन द्धारा दुनिया के सबसे शक्तिशाली व प्रभावशाली लोगों में शामिल किया गया,
  8. साल 2011 में NDTV की तरफ से रजनीकान्त को Most Stylish Actor का खिताब दिया गया,
  9. साल 2013 मे ही NDTV की तरफ से रजनीकान्त को 25 Global Living Legends List मे शामिल करके सम्मानित किया गया,
  10. रजनीकान्त को साल 2016 में जाकर भारत सरकार द्धारा पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया आदि।

इस प्रकार हमने आपको विस्तार से रजनीकान्त द्धारा अर्जित उपलब्धियों के बारे मे बताया।

रजनीकान्त की सुपरहिट फिल्में कौन सी है?

आइए अब हम, आपको एक तालिका की मदद से बतायें कि, रजनीकान्त की सुपरहिट फिल्में कौन सी है जो कि, इस प्रकार से हैं-

फिल्म का नामसाल
बिल्ला1980
थलपति1991
अन्नामलाई1992
बाशा1995
मुथू1995
अरुणाचलम1997
बाबा2002
चन्द्रमुखी2005
शिवाजी द बॉस2007
रोबोट2010
राना2012
लिंगा2014
कोचादाइयां2014

Interesting Facts about Super Star Rajnikant

  1. रजनीकान्त एक शानदार अस्तित्व वाले व्यक्तित्व होने के साथ ही साथ एक दानशील और मार्मिक प्रकृति के व्यक्ति है,
  2. अपन अधिकतर फिल्मो में रजनीकान्त एक विलेन की भूमिका में नजर आये है,
  3. रजनीकान्त की पहली बॉलीवुड फिल्म ’’ अंधा कानून ( 1983 ) ’’ था जिसमें रजनीकान्त ने, हेमा मालिनी और अभिताभ बच्चन के साथ काम किया था,
  4. आपको जानकर हैरानी होगी कि, जब सुपर स्टार रजनीकान्त ने, सबसे पहली वार अपना Twitter Account बनाया था तब महज 24 घंटो के भीतर ही Followers की संख्या 2,10,000 के पार पहुंच गई थी,
  5. रजनीकान्त, के.बालाचन्दर को अपना गुरु मानते है और उनके दिशा-निर्देशों का पालन करते है,
  6. प्रसिद्ध चीनी अभिनेता अर्थात् जैकी चेन के बाद एशिया के सर्वाधिक भुगतान पाने वाले एकमात्र अभिनेता रजनीकान्त थे क्योंकि साल 2007 में शिवाजी द बॉस के लिए रजनीकान्त को 43 करोड़ से भी अधिक का पैकेज दिया गया था,
  7. जब पर्दे पर रजनीकान्त की एंट्री होती है तो दर्शकों द्धारा ’’ थलाईवा – थलाईवा ’’ चिल्लाना शुरु हो जाता है जिसका अर्थ होता है बॉस जो कि, रजनीकान्त के सम्मान में कहा जाता है,
  8. ’’ चिलकम्मा चेप्पिन्डी ’’ जो कि, ’’ एस.पी. मुथुरामन ’’ की फिल्म थी जिससे रजनीकान्त को एक सफल अभिनेता के तौर पर मान्यता और पहचान दोनो मिली और
  9. आपको जानकर हैरानी होगी कि, मराठी पृष्ठभूमि और परिवार में जन्म लेने के बाद भी रजनीकान्त ने, अपने पूरे फिल्मी करियर में कभी भी मराठी फिल्मों में काम नहीं किया आदि।

इस प्रकार हमने आपको विस्तार से रजनीकान्त के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक जानकारीयों के बारे मे बताया।

सारांश

Rajnikant Biography in Hindi को समर्पित अपने इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से रजनीकान्त के जीवन परिचय से परिचित करवाया जिन्होंने अपने बलबूत पर ये मुकाम और सफलता अर्जित की है और वर्तमान समय मे एक सफल व आत्मनिर्भर अभिनेता बनकर उभरे है जिन्होने किसी दौर में अपने करियर की शुरुआत कारपेंटर के काम से की थी इसलिए आप भी इनके जीवन से प्रेरणा लेकर असफलता के बाद जीवन से हार मानने के बजाय नई शुरुआत करके अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकते है और यही हमारे इस आर्टिकल का लक्ष्य है।

अन्त, हमे उम्मीद व आशा है कि, आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा, जिसे आप लाइक करेंगे, शेयर करेंगे और साथ ही साथ कमेंट करके अपने विचार व सुझाव भी बतायेंगे ताकि हम, आपके लिए इसी तरह के आर्टिकल ला सकें।

ये भी पढ़ें:

Narendra Modi Biography in Hindi

Mukesh Ambani Biography in Hindi

MS Dhoni Biography in Hindi

Amitabh Bachchan Biography in Hindi

Leave a Comment