राधिका आप्टे का जीवन परिचय | Radhika Apte Biography In Hindi

Radhika Apte biography in hindi: राधिका आप्टे, एक ऐसा नाम जो कि, भारतीय फिल्म उद्योग नया है और ना केवल अपने नाम के नयेपन बल्कि अपनी जीवन्त अदाकारी, सफल गंभीरता, अपने किरदार के प्रति पूर्ण समर्पण और अभियन के प्रति उनकी ललक ने उन्हें आज भारतीय फिल्म उद्योगी की एक जानी – मानी सफल अभिनेत्री के रुप में स्थापित कर दिया है।

Radhika Apte Biography In Hindi

Radhika Apte biography in hindi को समर्पित अपने इस आर्टिकल में ना केवल हम, आपको Radhika Apte की निजी जिन्दगी बल्कि उनको प्रोफेशनल लाइक भी पूरी जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप ना केवल इस नई भारतीय फिल्म अभिनेत्री से प्रेरणा व प्रोत्साहन ले सकें बल्कि इनकी जीवन्त अभियन को आत्मीयता के साथ महसूस कर सकें।

Radhika Apte biography in hindi – संक्षिप्त परिचय

पूरा नामराधिका आप्टे
जन्म तिथि7 सितम्बर, 1985
जन्म स्थानपुण, महाराष्ट्र
पिता का नामचारूदत्त् आप्टे
भाई का नामकेतन आप्टे
वर्तमान आयु31 वर्ष
वैवाहिक स्थितिविवाहित
शैक्षणिक योग्यताअर्थशास्त्र में स्नातक
कॉलेज का नामफर्ग्युसन कॉलेज
पति का नामबेनेडिक्ट टेलर ( संगीतकार )
धर्महिंदी
कुल सम्पत्ति5 मिलियन डॉलर
नागरिकताभारतीय

Radhika Apte का जन्म कब, कहां और किस परिवार में हुआ था?

आइए अब हम, आपको बताना चाहते है कि, भारतीय फिल्म उद्योग में धूम मचाने वाली इस नई अभिनेत्री अर्थात् Radhika Apte का जन्म 07 सितम्बर, 1985 को पुणे के सुप्रसिद्ध न्यूरोसर्जन श्री. चारूदत्त आपटे के घर में हुआ था और यहीं पर Radhika Apte ने अपनी बचपन की खटी – मीठी यांदो को संजोया।

Radhika Apte की पारिवारीक पृष्ठभूमि क्या है?

Radhika Apte, एक समृद्ध और सुशिक्षित परिवार से आती है क्योंकि उनके पिता श्री. चारुदत्त आप्टे ना केवल एक सुप्रसिद्ध न्यूरोसर्जन है बल्कि सहयाद्रि हॉस्पिटल के चेयरमैन भी है और इनकी माता ( इनकी जानकारी हम, जल्द ही आपको प्रदान करेगे ) एक कुशल गृहिणी है।

वहीं अगर बात करें Radhika Apte को फिल्मो में करियर बनाने को लेकर परिवार के सर्पोट की तो हम, आपको बता दें कि, Radhika Apte का परिवार अर्थात् उनके माता – पिता सदैव से उनकी इच्छा और करियर का सम्मान करते आये है और इसीलिए उन्हें Radhika Apte को फिल्मो में करियर बनाने के लिए सदा से प्रेरित व प्रोत्साहित किया था जिसका परिणाण आज Radhika Apte के सफल फिल्मी करियर के रुप में सबके सामने है।

Radhika Apte – शैक्षणिक योग्यता और स्वाभाविक रुझान क्या है?

हम, यहां पर आपको कुछ बिंदुओं की मदद से विस्तार से Radhika Apte की शैक्षणिक योग्यता और स्वाभाविक रुझान की जानकारी प्रदान करेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. Radhika Apte के भीतर शुरु से ही ड्रामा, थियेटर, नाटक और नुक्कड़ नाटको के प्रति स्वाभाविक प्रेम और समर्पण था,
  2. हम, आपको बता दें कि, राधिका आप्टे ने, अर्थशास्त्र / इकनॉमिक्स में अपना Graduation पुणे के ही सुप्रसिद्ध कॉलेज अर्थात् Fergusson college से किया था,
  3. Radhika Apte को बेहद करीब से जानने वालो का कहना है कि, उन्हे बचपन से ही स्कूलो में ड्रामा व नाटको में हिस्सा लेने का शौक था जिससे उन्हे बरकरार रखा और
  4. राधिका आप्टे के बारे मे साथ ही साथ यह भी कहा जाता है कि, वो समकालीन डांस में Trinity Laban Conservatoire of Music and Dance (London England) से प्रशिक्षण प्राप्त किया है आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको राधिका आप्टे की शैक्षणिक योग्यता और उनके स्वाभाविक रुझान की जानकारी प्रदान की।

राधिका आप्टे का अभी तक का फिल्मी करियर कैसा रहा है?

राधिका आप्टे के अभी तक के बेहतरीन फिल्मी करियर को दर्शाने के लिए हम, कुछ बिंदुओँ की मदद लेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. अपने स्वाभाविक रुझान अर्थात् ड्रामा और नाटक को ही अपना फैशन से पैशन बनाने के लिए उन्होने फिल्मो में करियर बनाने का निर्णय लिया जिसमें उनके माता – पिता ने उन्हें हर तरह से समर्थन दिया,
  2. यदि बात की जाये राधिका आप्टे की पहली फिल्म की तो हम, आपको बता दे कि, राधिका आप्टे की पहली फिल्म भारतीय सुपरस्टार शाहिद कपूर की फिल्म ’’ वाह लाइफ हो तो ऐसी ’’ थी जिसमें राधिका आप्टे ने काम किया था,
  3. हम, आपको बता दें कि, Radhika Apte हिंदी, बंगाली और मराठी फिल्मो में भी काम कर चुकी है और उनकी पहली मराठी फिल्म का नाम था – घों माला असला हावा जो कि, सफल फिल्म कही जा सकती है,
  4. Radhika Apte एक सदाबहार प्रवृत्ति वाली जीवन्त अभिनेत्री है जिन्होने ना केवल अलग – अलग भाषाओं की फिल्मो में काम किया बल्कि भारतीय बॉलीवुड के साथ ही साथ Radhika Apte ने, कई क्षेत्रीय फिल्मो में भी काम करके अपनी एक अलग और अद्धितीय पहचान बनाई,
  5. Radhika Apte के अभी तक के फिल्मी करियर में सबसे सुपरहिट फिल्म की बात की जाय तो वो है ’’ दशरत मांझी- द माउंटेनमैन ’’ जो कि, इनके फिल्मी करियर में मील का पत्थर साबित हुई औऱ
  6. वर्तमान समय में Radhika Apte ना केवल बॉलीवुड फिल्मो में बल्कि कई वेब – सीरिज मे भी काम करके लोकप्रियता प्राप्त कर रही है और इस प्रकार हम कह सकते है कि, उनके फिल्मी करियर बेहद उज्ज्वल और गौरवान्वित करने वाला हो सकता है आदि।

अन्त,इस प्रकार हमने आपको कुछ बिंदुओं की मदद से Radhika Apte के अभी तक के फिल्मी करियर की पूरी जानकारी प्रदान की।

Radhika Apte की कुछ चुनिन्दा फिल्में कौन सी है?

हम, आपको बता दे कि, राधिका आप्टे की चुनिन्दा फिल्मो की लिस्ट बेहद लम्बी है जिसमें वाह लाइफ हो तो ऐसी ( उनकी पहली फिल्म थी ), दरमिया, रक्त चरित्र 1 व 2, बदलापुर, हंटर, मांझी – दे माउंटेनमैन, कौन कितने पानी में, फोबिया और बोंबइरिया आदि फिल्मे शामिल है जिसमें उनकी संवेदनशील अदाकारी देखने को मिलती है।

साल 2016 मे आई फोबिया से मिली Radhika Apte को नई शौहरत?

हम, आपको बताना चाहते है कि, Radhika Apte स्वाभाविक तौर पर जीवन्त किरदारो में अभियन करना चाहती है और उनकी इसी चाहत को देखते हु साल 2016 में फोबिया फिल्म को रिलीज किया था जो कि, ना केवल सुपरहिट साबित हुई बल्कि उनके करियर का एक ना सफल मोड़ भी साबित हुई।

कहा जाता है कि, इस फिल्म के लिए Radhika Apte ने कठोर परिश्रम किया था और अपने किरदार को जीवन्त बनाने के लिए वे खुद मरीजो से मिलती थी ताकि उनके अहसास को अपने किरदार में प्रदर्शित कर सकें और उन्होंने किया जिसके लिए फिल्म डायरेक्टर करण जौहर और शब्बीर खान ने Radhika Apte की खुब प्रशंसा भी की थी।

Radhika Apte के फिल्मी अदाकारी से संबंधित रोचक बातें क्या है?

यहां पर हम, अपने सभी पाठको व युवाओं को विस्तार से उनके फिल्मी अदाकारी से संबंधित रोचक बाते बतायेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. Radhika Apte अलग – अलग संस्कृतियों, भाषाओं रहन – सहन और जीवन – शैली में बड़ी ही सहजता से घुल – मिल जाती है और इसी वजह से उनके अदाकारी में स्वाभाविक जीवन्तता देखने को मिलती है,
  2. Radhika Apte अपनी अदाकारी को संवेदनशील बनाने का हर संभव प्रयास करती है,
  3. राधिका आप्टे ने, अपनी किसी भी फिल्म में अंग – प्रदर्शन नहीं किया जो कि, उनके व्यक्तित्व को और निखारता है,
  4. जब Radhika Apte अभिनय करती है तो ऐसा लगता ही नहीं है कि, वो अभियन कर रही है बल्कि लगता है जैसे वो अपना सामान्य जीवन जी रही है औऱ यही उनकी सबसे बड़ी सफलता है आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको उनकी फिल्मी अदाकारी से संबंधित रोचक बाते बताई।

तुषार कपूर और राधिका आप्टे के बीच प्रेम संबंधो क्या सच्चाई है?

कहा जाता है कि, कुछ समय तक तुषार कपूर और राधिका आप्टे रिलेशनशिप मे थे और उनका रिलेशनशिप काफी मजबूत माना जा रहा था और इसी बीच उनके व तुषार कपूर के बीच हुई चैटिंग भी लीक हो गई थी जिसको लेकर कई प्रकार के अफवाहें भी फैलनी लगी थी लेकिन राधिका आप्ट ने इन सभी अफवाहों को खारीज कर दिया।

अन्त, साल 2012 में राधिका आप्टे ने, लंदन के एक सुप्रसिद्ध संगीतकार बेनेडिक्ट टेलर से विवाह किया और अपना वैवाहिक जीवन शुरु किया।

किन – किन विवादो का शिकार हुई है राधिका आप्टे?

आइए अब हम, आपको उन विवादो के बारे में बताये जिनका शिकार राधिका आप्टे हुई जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. राधिका आप्टे की कुछ सेल्फी वाली तस्वीरे वायरल हो गई थी जिसके बाद उन्ही की रंग – रुप वाली एक लड़की ने टॉप-लेस सेल्फी वायरल की थी जिसकी वजह से राधिका आप्टे विवादो का शिकार हुई थी,
  2. राधिका आप्टे, व्हाट्सअप को लेकर भी कई बार विवादो का शिकार हुई है
  3. एक बार व्हाट्सअप पर राधिका आप्टे का एक एम.एम.एस भी सामने आया था जिसे लेकर राधिका आप्टे बेहद चिन्तित भी हुई थी आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको बताया कि, राधिका आप्टे किन – किन विवादो का शिकार हुई है।

निष्कर्ष

हमने अपने इस आर्टिकल में अपने सभी युवाओं को विस्तार से उनकी चहिती फिल्म अभिनेत्री या कहें कि, अपनी प्राकृतिक व स्वाभाविक अदाकारी से सभी के दिलो पर राज करने वाली राधिका आप्टे के जीवन परिचय अर्थात् Radhika Apte biography in hindi को विस्तार से प्रदान की ताकि आप ना केवल उनके जीवन के हर पहलू से परिचित हो सकें बल्कि उनसे प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त करके अपने जीवन के लक्ष्य को भी प्राप्त कर सकें।

अन्त, हम उम्मीद व आशा करते है कि, हमारे सभी युवाओँ को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर और कमेट जरुर करेंगे।

Leave a Comment