पूनम राजस्थानी का परिचय | Punam Rajasthani Youtuber Biography in Hindi

Punam Rajasthani Youtuber Biography in Hindi: You tube एक ऐस मंच है जो कि, ना केवल हमारे युवाओं को उनके जीवन की दिशा दिखाता है वहीं दूसरी तरफ यू – ट्यूब वो मंच भी है जहां पर हमारे कई युवा अपना डिजिटल करयर बनाते है और किसी भी सरकारी या प्राईवेट नौकरी से कई गुणा अधिक अर्थात् मनचाही कमाई करते है और ऐसी ही सफल और बुलंदी पर पहुंच चुकी पूनम राजस्थानी ( यू – ट्यूबर ) के जीवन परिचय अर्थात् Punam Rajasthani ( Youtuber ) Biography in Hindi को प्रस्तुत करेंगे ताकि ना केवल आप इनके संघर्षमय जीवन से प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त कर सकें और जीवन के अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके।

Punam Rajasthani Youtuber Biography in Hindi
Punam Rajasthani Youtuber Biography in Hindi

हम, आपको बता दें कि, पूनम राजस्थानी मूलतौर पर यू-ट्यूब पर अपने कॉमेडी विडियोस के लिए जानी जाती है और ना केवल राजस्थानी के दर्शक बल्कि पूरे भारत में इनके विडियोस को बड़े ही चाव से देखा जाता है और इसी वजह से ना केवल पूनम राजस्थानी ना केवल आज एक सफल यू-ट्यूबर बनी हुई है बल्क मनचाही कमाई भी कर रही है और इन्हीं के जीवन पर आधारित होगा हमारा ये आर्टिकल जिसमे हम, आपको उनके जीवन से जुड़े हर पहलू की जानकारी प्रदान करेंगे।

Contents show

Puman Rajasthani ( You Tuber ) Biography in Hindi – Overview

NamePunam
Nick NamePunam Rajasthani ( You Tuber )
Year of Birth1994
Place of BirthTejmalta, Jaisalmer, Rajasthan
Education7th Class Passed
Husband NameSh. Kishan Singh Rawana
Brother’s NameAtul
ProfessionYou Tuber, Comedian
Monthly Income Through You Tube60,000 to 80,000 Rs. Per Month
NationalityIndian

कौन है कॉमेडियन / यू-ट्यूबर पूनम राजस्थानी?

राजस्थान वैसे अपनी चिलचिलाती गर्मी वाले दिनो और बर्फ से भी ठंडी रातों के लिए जाना जाता है जहां पर आज भी घरेलू महिलाओं को पानी के लिए मीलो का सफ़र तय करना पड़ता है अर्थात् हम, यह कर सकते है कि, आज 21वीं सदी मे, आकर भी एक आम राजस्थानी का जीवन अभाव – ग्रस्त और विकास की लहर से दूर बसा नजर आता है।

कहा जाता है कि, टेक्नोलॉजी किसी के साथ भेदभाव नहीं करती है बल्कि जो इसका सम्मान करता है टेक्नोलॉजी उसका महा-सम्मान करता है और टेक्नोलॉजी के बल पर राजस्थान की स्वाभाविक संघर्षयम जीवन से नई पहचान, नई विकास और नई दास्तान लिखने वाले पूनम राजस्थानी ( कॉमेडियन व यू-ट्यूबर ) का जिक्र करना सर्वथा अनिवार्य व प्रासंगिक प्रतीत होता है जो कि, अपने यू-ट्यूब चैनल की मदद से धूम मचा रही है और सबको हंसाने का काम कर रही है और इसीलिए अपने इस आर्टिकल में हम, आपको विस्तार से Punam Rajasthani ( Youtuber ) Biography in Hindi को प्रस्तुत करेंगे ताकि आप उनके जीवन से प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त करके अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करके अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें।

पूनम राजस्थानी का शुरुआती जीवन कैसा रहा?

आइए अब हम, आप सभी पाठको, युवाओ व युवा यू-ट्यूबर्स को कुछ बिंदुओं की मदद से पूनम राजस्थानी के शुरुआती जीवन के बारे में बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

पूनम राजस्थानी का जन्म कब और कहां हुआ था?

सबसे पहले हम, आपको बताना चाहते है कि, यू-ट्यूब पर अपने कॉमेडी विडियोस की मदद से धूम मचाने वाले पूनम राजस्थानी का जन्म मूलतौर पर साल 1994 में, गांव – तेजमालता, जिला – जैसलमेर, राज्य – राजस्थान में हुआ था और यही से इनके जीवन की शुरुआत हुई थी।

पूनम राजस्थानी के परिवार में कुल कितने लोग है?

आपको जानकर हैरानी होगी कि, पूनम राजस्थानी के परिवार में कुल 5 बहने ( पूनम राजस्थानी सबसे छोटी है ), 1 भाई व माता – पिता है अर्थात् कुल मिलाकर पूनम राजस्थानी के परिवार में 8 सदस्य है।

पूनम राजस्थानी के सिर से पिता का आसरा कब और कैसे हटा?

हम आप सभी पाठको को बताना चाहते है कि, पूनम राजस्थानी जब केवल 1 साल की थी तभी उनकी पिता का देहान्त हो गया था जिसके बाद परिवार मे कुवल 7 सदस्य रह गये और परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था।

पूनम राजस्थानी ने कहां तक पढ़ाई की?

जैसा कि, हमने आपको बताया कि, जन्म के शुरुआती समय में ही सर से पिता का साया उठ जाने की वजह पूरे परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था और कही ना कहीं इसी वजह से पूनम राजस्थानी केवल 7वीं कक्षा तक ही पढ़ाई कर पाई लेकिन उनकी नियति कुछ और ही थी और इसीलिए आज वे अच्छे पढ़े – लिखे लोगो से ज्यादा ना केवल कमाती है बल्कि जानी औऱ पहचानी भी जाती है और यही उनकी असल पहचान है।

पूनम राजस्थानी का विवाह कब और किसके साथ हुआ था?

कहा जाता है कि, पूनम राजस्थानी जब मात्र 14 साल की थी तभी उनका विवाह श्री. किशन सिंह रावणा के साथ कर दिया गया था और इस प्रकार पूनम राजस्थानी खारा, बाड़मेर मे अपने ससुराल की बहु बनी और यहां पर उन्हें अपने ससुराल को समझने और खुद को अपने सुसराल के हिसाब से ढालने में 4 -5 सालो का समय लग गया।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको कुछ बिंदुओं की मदद से विस्तार से पूनम राजस्थानी के शुरुआती जीवन से परिचिय करवाया ताकि आप उनके शुरुआती जीवन को संघर्ष की धरती अर्थात् राजस्थान के संदर्भ में समझ सकें और प्रेरणा प्राप्त कर सकें।

पूनम राजस्थानी का करियर कैसे शुरु और सफल हुआ?

आइए अब हम आपको विस्तार से पूनम राजस्थानी के शुरुआती करियर और करियर की सफलता की पूरी जानकारी कुछ बिंदुओँ की मदद से प्रदान करेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

शादी के बाद सिलाई – कढाई का काम करती थी पूनम राजस्थानी

हम, अपने सभी पाठको व युवाओं को बताना चाहते है कि, पूनम राजस्थानी जिनकी शादी मात्र 14 साल की उम्र मे ही हो गई थी उन्हें परिवार की जिम्मेदारीयों ने ना केवल परिपक्व बनाया बल्कि साथ ही साथ उनके भीतर जिम्मेदारीयों का निर्वाह करना भाव भी जागृत किया औऱ इसी जागृति से प्रेरित होकर पूनम राजस्थानी ने, सिलाई – कढ़ाई का काम शुरु किया।

Tik Tok App से कैसे आया करियर में क्रान्तिकारी मोड़?

सिलाई – कढाई के काम से अधिक आमदनी ना होने पाने की समस्या के वजह से पूनम राजस्थान आमदनी के अन्य साधनो की खोज मे थी और खोज के दौरान उन्होंने कई Tik Tok Videos और इसे ही अपनी आमदनी का साधन बनाने के बारे में सोचा और अपनी इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए पूनम राजस्थानी ने, Tik Tok App से अपने नये व क्रान्तिकारी करियर की शुरुआत की जो कि, उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुआ।

देवर – भाभी ने, कैसे मचाई Tik Tok पर धूम?

पूनम राजस्थानी के पति श्री. किशंन सिंह रावणा के पास जो स्मार्टफोन था उस पर उनके छोटे भाई अर्थात् पूनम राजस्थानी के देवर Tik Tok विडियो देखा करते थे और इसी प्रकार एक दिन हंसी – खेल में उन्होने शर्त लगा की, हम दोनो मिलकर एक विडियो बनाते है और देखते है कि, किसके विडियो पर सबसे ज्यादा व्यूस व लाइक्स आते है?

और इस प्रकार जब उनके विडियोस को लोगो द्धारा पसंद किया जाने लगा तो फिर देवर – भाभी की इस जोड़ी ने, लगातार Tik Tok App पर विडियो डालना शुरु किया और इसे ही अपनी प्रसिद्धी व आमदनी का साधन भी बना लिया।

देवर – भाभी की इस जोड़ी की किस विडियो ने, Tik Tok पर आग लगाई?

Tik Tok पर पूनम राजस्थानी की लगातार बढ़ती सफलता और लोकप्रियता को देखने के बाद पूनम राजस्थानी ने, उन्हे एक स्मार्टफोन गिफ्ट किया जिससे उनके Tik Tok करियर की नई शुरुआत हुई।

पूनम राजस्थानी के Tik Tok करियर में सबसे बड़ा क्रान्तिकारी मोड़ तब आया जब देवर – भाभी कि, ये जोड़ी एक बार दुबारा सामने आई और देवर ने, इस विडियो में कहा कि, धंधा – पानी कैसा है? तो पूनम राजस्थानी ने, कॉमेडी की अंदाज मे ही पलटवार करते हुए कहा कि, धंधा तो ठीक है लेकिन पानी खारा है।

इस एक Tik Tok विडियो ने, उनके करियर को इतना बूस्ट किया कि, रातो – रात पॉपुलर हो गये और इनके करियर की नई शुरुआत भी हो गई।

विडियो अपलोड करने के लिए नेटवर्क की समस्या का समाधान कैसे किया पूनम राजस्थानी ने?

हम, आपको बताना चाहते है कि, जहा पर पूनम राजस्थानी का घर था वहां पर मोबाइल नेटवर्ट बेहद कमजोर था जिसकी वजह से ना तो इन्टरनेट ठीक से चल पाता था और ना ही पूनम राजस्थानी अपने विडियोस को अपलोड कर पाती थी लेकिन उनकी लगन व इच्छाशक्ति के आगे ये समस्या बेमानी साबित हुई।

अपने विडियोस को अपलोड करने और मोबाइल नेटवर्क की समस्या को दूर करने के लिए पूनम राजस्थानी ने, रेल व टिलों पर जाकर विडियोस अपलोड करते थी क्योंकि यहां पर पूरा मोबाइन नेटवर्क आता था और इस प्रकार उन्होने अपने अपनी इस समस्या का समाधान किया।

Punam Rajasthani’s ( You Tuber ) Popularity on Social Media Platforms

Social Media PlatfomUser IDFollowers
InstagramPunamrajasthani1.75 Lakh Followers
Face BookPunam Rajasthani Comedian1.35 Lakh Followers
You TubePunam Rajasthani1.50 Lakh Followers
You TubePunam ComedianHidden

पूरे समाज के खिलाफ हो जाने के बाद भी पति ने कैसे दिया अपनी पत्नि का साथ?

राजस्थान, मूलतौर पर संस्कृति और परम्परा की धरती है जहां पर महिलाओ को घर की शोभा माना जाता है और ऐसे मे, पूनम राजस्थानी जो Tik Tok विडियोस डालती थी उसे लेकर पूरे राजस्थानी समाज में, गरहा आक्रोश उत्पन्न हो गया था जिसकी वजह से वे ये आपत्ति जताते थे कि, आप इस तरह की विडियो क्यूं डालते है और यहां तक की पूनम राजस्थानी के भाई भी ने, उन्हें इस प्रकार के विडियोस डालने से मना किया लेकिन इस मुश्किल समय में जब पूरा राजस्थानी समाज यहां तक कि, परिवार के लोग भी पूनम राजस्थानी के खिलाफ हो गये थे उनके पति श्री. किशंन सिंह रावणा ने, ना केवल उनका साथ दिया बल्कि उन्हें लगातार विडियो डालने के लिए प्रेरित किया।

कुछ आक्रोश व आपत्ति के बाद पूनम राजस्थानी के अपने परिवारवालो व उनके राजस्थानी समाज ने, उन्हें अपना लिया और अब तो उनके भाई भी विडियो अपलोड करने मे, उनकी मदद करते है।

भारत सरकार द्धारा Tik Tok App को बैन करने से लगा बड़ा झटका?

जैसे ही पूनम राजस्थानी ने, Tik Tok App से कमाई करनी शुरु की तभी भारत सरकार द्धारा Tik Tok App को बैन कर दिया गया है जिससे पूनम राजस्थानी को बड़ा झटका लगा लेकिन इन्होने हार नहीं मानी और यू-ट्यूब की तरफ कदम बढ़ाया जो कि, इनकी असली पहचान बनी।

यू-ट्यूबर बनकर उभरी पूनम राजस्थानी?

Tik Tok App बैन होने के बाद पूनम राजस्थानी ने, यू – ट्यूब पर अपना यू – ट्यूब चैनल बनाकर विडियोस डालना शुरु किया लेकिन हर विडियो का एक ही विडियो टाइटल होने की वजह से कमाई नहीं हो रही थी जिसके समाधान के लिए उन्होंने Punam Comedy के नाम से You Tube Channel बनाया और इसी पर लम्बी विडियो डालनी शुरु की जिससे उनकी सबसे पहली कमाई 30,000 रुपयो के आस – पास हुई थी।

महिने का 60,000 – 80,000 का कमाती है पूनम राजस्थानी?

आज पूनम राजस्थानी एक सफल यू-ट्यूबर बन चुकी है और आसानी से महिने का 60,000 से लेकर 80,000 तक की कमाई करती है और इस प्रकार पूनम राजस्थानी ने, ना केवल अपनी एक अलग पहचान बनाई बल्कि पूरे रुढ़िवादी भारतीय समाज को महिला सशक्तिकरण का मजबूत उदाहरण प्रस्तुत किया।

निष्कर्ष

हमने अपने इस आर्टिकल में, युवा यू-ट्यूबर्स की भारी मांग को पूरा करते हुए पूनम राजस्थानी ( यू – ट्यूबर ) के जीवन परिचय अर्थात् Punam Rajasthani ( Youtuber ) Biography in Hindi की पूरी संघर्षमय सफलता की जानकारी प्रदान की ताकि हमारे सभी युवा व युवा यू – ट्यूबर्स उनसे प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त कर सकें बल्कि अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें और यही हमारे इस आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य है।

अन्त, हम उम्मीद व आशा करते है कि, आपको हमारा ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेगे, शेयर करेगे और साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव प्रस्तुत करेंगे ताकि, इसी प्रकार के आर्टिकल आपके लिए समय – समय पर प्रस्तुत कर सकें।

Leave a Comment