PUBG Unban : क्या Tencent के बाद Reliance Jio और PUBG की साझेदारी हो पाएगी

PUBG Unban : क्या Tencent के बाद Reliance Jio और PUBG की साझेदारी हो पाएगी

PUBG  यानी कि ‘ Player Unknown’s Battle grounds’ एक ऑनलाइन Multiplayer Game है। इस Game को साउथ कोरिया की एक Video Game कंपनी Blue Hole द्वारा बनाई गई है। इस Game की  लगभग 70 मिलियन से ज्यादा कॉपी अब तक बिक चुकी है और इसी के साथ ही यह अब तक का सबसे ज्यादा खेला जाने वाला Game बन चुका है।

PUBG भारत में बहुत लोकप्रिय Game है। यहां बच्चों से लेकर बड़ों तक के सभी उम्र के लोग PUBG  Game के दीवाने हैं और इसी कारण भारत में Pubg को लगभग 175 मिलीयन बार डाउनलोड किया जा चुका है तथा विश्व भर में PUBG अब तक लगभग 600 मिलियन बार डाउनलोड किया जा चुका है।

 

Pubg unban news in India Hindi

 

काफी समय से हो रहे भारत और चीन के बढते टकराव के कारण अखिरकर भारत ने अपना पुरा गुस्सा चीनी कंपनियों  पर निकाला ही दिया। जिसके लीए भारत ने 2 सितंबर 2020 को कुल 118 चीनी Apps और Games को  भारत मे Ban कर दिया। जिनमें से एक PUBG Game भी था।  हालांकि देखा जाए तो भारत में PUBG का काफी बड़ा मार्केट है और इसी वजह से PUBG भारत में वापसी करने के फिराक में है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, Pubg भारत में वापसी के लिए भारतीय Gaming कंपनीयों से साझेदारी की संभावना तलाश रहा है और उसके बाद से ही पूरी सोशल मीडिया पर PUBG UNBAIN की खबरें जोरो से वायरल हो रही है।

 अब देखना यह है कि क्या Tencent के बाद Reliance Jio  और PUBG की साझेदारी हो पाएगी या नहीं।

PS5 ( PlayStation 5) Price, Specifications, Release date and more in hindi

PUBG Unban : PUBG ने Tencent के साथ तोड़ी साझेदारी

भारत में PUBG के Ban होने के बाद PUBG Corporation को बहुत बड़ा झटका लगा क्योंकि भारत मे PUBG का बहुत बड़ा मार्केट है और एक रिपोर्ट के अनुसार अकेले भारत में ही PUBG को लगभग 175 मिलियन बार डाउनलोड किया जा चुका है।जो कि वैश्विक डाउनलोड का ¼ हिस्सा है और केवल यही कारण है कि, भारत में PUBG Ban होने के बाद भी PUBG Corporation इसे दोबारा भारत में लाना चाहती है। 

PUBG  के भारत में Ban होने के बाद PUBG  Corporation ने एक ब्लॉग में कहा कि, PUBG Corporation भारत में Tencent Game के साथ अपनी साझेदारी को खत्म कर देगी लेकिन, ध्यान देने योग्य बात यहाँ यह है कि, Pubg के Ban लगने से पहले Tencent Game के पास ही Pubg Mobile को Publishe करने का लाइसेंस था।  भारत में pubg Ban हो जाने के बाद Tencent Game का शेयर 2% नीचे गिर गया है। जिस कारण Tencent Game को लगभग 14 बिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड। 

सूत्रों के अनुसार Tencent Game के पास Pubg का Parent Company का 10% शेयर है।  यह बात तो पक्की है कि, Pubg Corporation और Tencent Game के बीच की साझेदारी भारत में खत्म हो गई है और Pubg Corporation भारत में एक नए पार्टनर की तलाश में है। 

हालांकि अब यहां देखना यह है कि क्या भारत मे अपना पार्टनर बदलने के बाद सरकार Pubg unban करेगी या नही ?

PUBG Unban : Tencent,  Reliance Jio के साथ समझौते की कोशिश 

PUBG, Reliance Jio के साथ फिलहाल बातचीत कर रही है और दोनों ही कंपनियां इस समझौते को जोड़ने के लिए विभिन्न पहलुओं पर और कर रहे हैं फिलहाल PUBG या Reliance Jio ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है परंतु सूत्रों के अनुसार अटकले लगाई जा रही है कि PUBG भारत के Reliance Jio के साथ साझेदारी कर सकती है

भारत में फिलहाल सबसे बड़ी Gaming Farms में Paytm First Game का नाम आता है लेकिन वह पहले से ही Garena Freefire के साथ साझेदारी में काम कर रही है जो भारत में PUBG का अच्छा कंपीटीटर है कुछ खबरों के मुताबिक भारत में Reliance Jio, Jio  का लाइसेंस प्राप्त कर सकता है। सूत्रों की मानें तो दक्षिण कोरिया की कंपनी ने भारत को Reliance Jio के साथ राजस्व हिस्सेदारी और स्थानीयकरण पर चर्चा की है इससे पहले भी भारत की Reliance Jio और PUBG के निर्माताओं ने गेम खेलने के लिए मुफ्त का बेहतर अनुभव देने के लिए हाथ मिलाया है।

इस साझेदारी के तहत जियो उपयोगकर्ता यदि PUBG Lite के लिए रजिस्टर करते हैं तो उन्हें एक्सक्लूसिव reward दिया जाएगा। अब PUBG अपनी पूरी कोशिश कर रही है कि Reliance Jio के साथ यह समझौता कायम हो जाए।

YouTube shorts : Tik-tok के बाद क्या अब YouTube shorts दे पाएगा Instagram Reels को टक्कर

PUBG क्यों Reliance Jio के साथ समझौता करना चाहता है

बीते समय फरवरी में माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला से बात करते हुए Reliance Jio के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने एक इवेंट समारोह में ऐलान किया था कि ऑनलाइन Gaming बाकी सभी मनोरंजन साधनों से बहुत बेहतर और समृद्धि है

भारत जैसे देश में Gaming के बढ़ने की बहुत संभावना है उनके अनुसार देश के इंटरनेट की बढ़ती पहुंच ऑनलाइन Gaming के विकास के लिए एक बड़ा अवसर है

इससे पहले साल 2019 में Reliance Jio ने कंसोल जैसे गेमिंग का समर्थन करने के लिए अपने Jio फाइबर सेटअप बॉक्स की घोषणा की थी जहां उन्होंने कहा था कि यह नए मनोरंजन और गेमिंग अनुभवों को सक्षम करेगा। Reliance Jio अपने ऑनलाइन गेमिंग में बढ़ती रूचि ओर गेमिंग दुनिया मे कदम रखने के लिए PUBG से समझोता करने के बारे में सोच सकता है।

अब ऐसे दृश्यों को देखकर हम यह कह सकते हैं कि भारतीय बाजार में चीनी उद्योग के विकास के बारे में इस तरह के दृष्टिकोण के साथ, अगर PUBG और Reliance Jio जल्द ही कोई बड़ी घोषणा करते हैं तो इसमे कोई आश्चर्य वाली बात नही होगी।

यदि आप भी भारत में PUBG Unban चाहते है तो हमे कमेंट करके ज़रुर बताए।

Leave a Comment