Prashant Kishor Biography in Hindi

Prashant Kishor biography in Hindi: भारतीय राजनीति, सदा से ही विवादित रही है लेकिन नकारात्मक नहीं रही है क्योंकि भारतीय राजनीति में अभी भी कुछ ऐसे राजनेता है जो कि, स्वार्थ की राजनीति पर राष्ट्र की राजनीति अर्थात् भारत विकास की राजनीति को प्राथमिकता देते है और ऐसे ही एक राष्ट्र हितैषी राजनेता व राजनीतिक शिल्पकार श्री. प्रशान्त किशोर जी के जीवन परिचय से हम आपको अवगत करवायेगे और इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल में Prashant Kishor biography in Hindi प्रस्तुत करेगे।

Prashant Kishor Biography in Hindi

भारतीय राजनीतिक मे, Prashant Kishor वो नाम है जिसे भारतीय राजनीतिक का एक कुशल व उस्ताद शिल्पकार कहा जाता है जो कि, ना केवल भारतीय राजनीति को दिशा देते है बल्कि भारतीय राजनीति का भविष्य भी तय कर करते है और इसीलिए आज हम उनक जीवन के प्रत्येक पहलू को आपके सामने प्रस्तुत करेगे।

अन्त, हमारा यह आर्टिकल हमारे सभी युवाओं व राजनीति के विद्यार्थियो के लिए बेहद खास है जिसमें हम आपको विस्तार से Prashant Kishor biography in Hindi में प्रदान करेगे जिसके लिए आपको अन्त तक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।

Prashant Kishor – एक नजर

नामप्रशान्त
पुरा नामाप्रशान्त किशोर
जन्म तिथि20 मार्च, 1977
जन्म स्थानकोनार गांव, रोहतास जिला, बिहार
पिता का नामश्री. श्रीकान्त पांडे
शिक्षाइंजीनियरिंग में स्नातक
पेशाराष्ट्रीय राजनीतिक रणनीतिकार
भारतीय राजनीति में औपचारिक पदार्पणसाल 2014, भारतीय जनता पार्टी के साथ
ताजा मुद्दासाल 2024 के चुनावो हेतु रणनीतिकार के तौर पर कार्य करने हेतु कांग्रेस पार्टी से प्रस्ताव मिले जिसे Prashant Kishor ने ठुकरा दिया।
कुल सम्पत्ति37 करोड़
नागरिकताभारतीय

Prashant Kishor biography in Hindi – संक्षिप्त परिचय

आइए यहां पर हम सबसे पहले आपको प्रशान्त किशोर जी के जीवन की संक्षिप्त झलकी प्रस्तुत करें जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. प्रशान्त किशोर जी मूलत बिहार के रहने वाले है क्योंकि उनका जन्म 20 मार्च, 1977 को बक्सर, बिहार में हुआ था,
  2. हम आपको बता दें कि, प्रशान्त किशोर का जन्म एक सामान्य परिवार मे हुआ था जहां पर उन्हें पिता के तौर पर श्री. श्रीकान्त पांडे के यहां हुआ था जो कि, बिहार सरकार मे, डॉक्टर थे,
  3. Prashant Kishor का जन्म मूलतौर पर 20 मार्च, 1977 में रोहतास जिले के कोनार गांव में हुआ था व इनक जन्म के बाद के बाद इनके पिता श्री. श्रीकान्त पांडे, बक्सर की तरफ पलायन कर गये,
  4. बिहार के बक्सर जिले में आने के बाद स्वाभाविक तौर पर Prashant Kishor की शुरुआती शिक्षा – दीक्षा भी बक्सर जिले में ही सम्पन्न हुई,
  5. प्रशान्त किशोर की माता जी मूलतौर पर बिहार के बलिया जिले से संबंध रखती है,
  6. बक्सर में, शुरुआती शिक्षा प्राप्त करने के बाद प्रशान्त किशोर जी ने, इंजीनियरिंग करने के लिए हैदराबाद का रुख किया और
  7. अन्त में हम आपको बता दें कि, श्री. जान्हवी दास जो कि प्रशान्त किशोर की पत्नी है मूलतौर पर एक डॉक्टर है।

अन्त, इस प्रकार हमने आप सभी पाठको को प्रशान्त किशोर जी का एक संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया ताकि आप उनके जीवन के मौटे तौर पर देख सकें।

Prashant Kishor का करियर कैसा रहा?

डॉक्टर घराने से आने वाले इस होनहार अर्थात् भारतीय राजनीति के शिल्पकार प्रशान्त किशोर के सफल करियर परिचय को हम कुछ बिंदुओँ की मदद से प्रस्तुत करना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. बिहार के बक्सल जिल से प्रशान्त किशोर जी ने, अपनी शुरुआती स्कूली शिक्षा को सम्पन्न किया,
  2. स्कूली शिक्षा को सम्पन्न करने के बाद प्रशान्त किशोर, इंजीनियरिंग करने के लिए हैदराबाद चले गये,
  3. हैदराबादा से इंजीनियरिग करने के बाद आद प्रशान्त किशोर जी ने, अपना योगदान संयुक्ट राष्ट्र को दिया,
  4. इसके बाद इनकी पोस्टिंग आंध्र प्रदेश व हैदराबाद में की गई जहां पर इन्होने उल्लेखनीय कार्य किया,
  5. इसके बाद प्रशान्त किशोर जी को, बिहार में भेजा गया ताकि वे पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम को संचालित कर सकें और
  6. अन्त में, उन्हें कई बार अमेरिका व संयुक्त राष्ट्र में, काम करने का अवसर मिला जिसका उन्होने पूरा – पूरा लाभ प्राप्त किया।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको कुछ बिदुंओ की मदद से प्रशान्त किशोर जी के करियर जीवन को प्रस्तुत किया।

प्रशान्त किशोर का राजनीतिक करियर कैसा रहा?

आइए अब हम आपको विस्तार से कुछ बिंदुओ की मदद लेते हुए बताते है कि, प्रशान्त किशोर जी का राजनीतिक करियर कैसा रहा है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. प्रशान्त किशोर जी ने, बहुत पहले ही भारतीय राजनीति में कदम रख दिया था व काम कर रहे थे लेकिन तब वे अंधेरे अर्थात् पीछे की भूमिका में रहते हुए काम कर रहे थे जिसकी वजह से उन्हें भारतीय राजनीति में, कोई नहीं जान पाया,
  2. लेकिन साल 2014 में जब मोदी सरकार सत्ता में आई तो उसी के साथ ही साथ प्रशान्त किशोर का भी भारतीय राजनीतिक में औपचारिक पदार्पण हो गया और
  3. अन्त, में, तब से लेकर आज तक प्रशान्त किशोर जी, भारतीय जनता पार्टी के चुनावी रणनीतिकार की भूमिका का सफल व फलदायी निर्वाह कर रहे है।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से प्रशान्त किशोर के राजनीतिक करियर व पदार्पण के बारे में बताया।

Prashant Kishor की मुलाकात मोदी से कैसे हुई?

वर्तमान समय में, Prashant Kishor जी पी.एम मोदी के चुनावी रणनीतिकार के तौर पर कार्य कर रहे है और इसीलिए हम आपको कुछ बिदुओं की मदद से बताते है कि, Prashant Kishor की मुलाकात मोदी से कैसे हुई जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. Prashant Kishor ने, जब चाड़ में अपने कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कर लिया तो वे जिनेवा में रहने लगे,
  2. जिनेवा में रहते हुए ही Prashant Kishor जी ने, ’’ भारत के समृद्ध उच्च विकास वाले राज्यो मे कुपोषण ’’ के बारे में एक लेख लिखा था जिसमें मूलतौर पर भारत के 4 समृद्ध राज्यो की तुलना की गई थी,
  3. Prashant Kishor जी के इन 4 राज्यो की तुलना में, सबसे आखिरी राज्य गुजरात था जिसकी उन्होने तुलना की थी,
  4. गुजरात राज्य की तुलना करने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय से फोन आया और उनसे गुजरात राज्य के प्रति उनके आलोचनात्मक दृष्टिकोण के बारे में पूछा,
  5. और पूछ – ताछ के चलते Prashant Kishor व मोदी का आमना सामना हो गया और दोनो की एक जोड़ी से बन गई जो कि, आज तक एक साथ काम कर रही है।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको बताया कि, Prashant Kishor व मोदी की मुलाकात कैसे हुई।

Prashant Kishor के चुनावी अभियान – एक रुपरेखा

आइए अब हम आपको Prashant Kishor जी के चुनावी अभियानो की एक रुप – रेखा प्रस्तुत करते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. अपने चुनावी अभियान की कुशलता का साक्षात प्रदर्शन करने का मौका Prashant Kishor को तब मिलेगा जब उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री पद क लिए मोदी की चुनावी रैलियो का आयोजन करना था,
  2. इसी प्रकार साल 2014 मे, मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए सर्वोच्च उम्मीदवार के रुप में प्रस्तुत करने के लिए उनकी सभी चुनावी रैलियो का आयोजन किया जिसकी मदद से साल 2014 मे, मोदी ने, बहुमत हासिल करते हुए प्रधानमंत्री का चुनाव जीता,
  3. इसके बाद मोदी के चुनावी प्रचार अभियान के तहत Prashant Kishor लगातार खबरो में बने रहे जैसे कि – चाय पे चर्चा, विज्ञापन अभियान, 3डी रैलियां, मंथन, रन फॉर यूनिटी व अन्य सोशल मीडिया कार्यक्रम,
  4. साल 2015 में, बिहार मे, मोदी की जीत के लिए चुनावी अभियानो का संचालन करते हुए Prashant Kishor नजर आये,
  5. साल 2019 में, Prashant Kishor जी ने, श्री. वाई. एस जगनमोहन रेड्डी के रणनीतिक सलाहकार के तौर पर कार्य किया और पूरी पार्टी की छवि बदलते हुए Prashant Kishor ने, अपनी कुशल रणनीतिक दावं – पेचो के पूरी पार्टी को बहुमत के साथ जीत प्रदान की,
  6. साल 2021 में, Prashant Kishor को अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के रणनीतिक सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया गया जिसमें सर्वोच्च प्रदर्शन करते हुए पार्टी को बहुमत से जीत दिलाई,
  7. इस प्रकार Prashant Kishor ने, कई प्रकार की अलग – अलग राजनीतिक पार्टियो के लिए कुशल रणनीतिकार के तौर पर कार्य किया है और पार्टियो को चुनावी जीत दिलाई है।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से Prashant Kishor के रणनीतिक चुनावी अभियानो के बारे में बताया।

Also Read:

Arvind Kejriwal Biography in Hindi

Tirath Singh Rawat Biography in Hindi

Bhagwant Mann Biography in Hindi

Narendra Modi Biography in Hindi

सारांश

अपने सभी राजनीति विज्ञान के विद्यार्थियो व आम नागरिको की राजनीतिक ज्ञान की वृद्धि के लिए हमने आपको इस आर्टिकल मे, विस्तार से Prashant Kishor जी के जीवन परिचय अर्थात् Prashant Kishor biography in Hindi में प्रदान किया ताकि आप उनके जीवन को करीब से देख सकें और उनके जीवन से प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त करके अपने जीवन क लक्ष्य को प्राप्त कर सकें औऱ यही हमारे इस आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य है।

Leave a Comment