Photo Edit Karne Wala App – जानिए फोटो को सुंदर बनाने वाला एप

दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं की Photo Edit Karne Wala App कौनसा है। यदि हां तो आज के इस लेख में आपको बताया जाएगा कि वह कौन-कौन से फोटो एडिट करने के App है जिनके माध्यम से आप फोटो Photo Edit कर सकते हैं।

Photo Edit Karne Wala App

आज इंटरनेट पर अनेक सारे व्यक्तियों के द्वारा Photo Edit Karne Wala App का उपयोग करके शानदार और क्वालिटी फोटो एडिट किया जा रहा है तथा उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है या अपनी आवश्यकता अनुसार उनका उपयोग किया जा रहा है। इसी बीच आज इस लेख के माध्यम से जानकारी को जानने के बाद आप भी आसानी से फोटो को एडिट कर सकेंगे।

Must Read

Photo Edit Karne Wale Ke Requirements

  • फोटो एडिट करने के लिए एक स्मार्टफोन होना चाहिए।
  • कोई ऐसा ऐप ( सॉफ्टवेयर ) होना चाहिए जिससे फोटो एडिट किया जा सके। 
  • इंटरनेट कनेक्शन मौजूद होना चाहिए।
  • एक प्रोफेशनल फोटो एडिट करने के लिए फोटो एडिट करने से जुड़ी कुछ जानकारी हासिल होनी चाहिए।
  • ऐप के सभी फीचर्स के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए।

Photo Edit Karne Wale App 2023

नीचे उन सभी ऐप के बारे में जानकारी दी गई है जिनका उपयोग फोटो को एडिट करने में सबसे अधिक किया जाता है तथा उनके सभी फीचर्स को भी बताया गया है। तो नीचे बताए गए Photo Edit krne wale ऐप का उपयोग करके आप आसानी से फोटो को एडिट कर सकेंगे।

1. PicsArt Photo Editor

Picsart

फोटो एडिट करने के लिए सबसे पुराना एप्लीकेशन तथा सबसे पॉपुलर एप्लीकेशन PicsArt Photo Editor हैं इस एप्लिकेशन का उपयोग बड़े-बड़े फोटो एडिटर के द्वारा भी किया जाता है इसमें अनेक प्रकार के फीचर्स मिलते हैं जिसके चलते यह एक बहुत ही पॉपुलर है।

अगर आपको फोटो एडिटिंग करना बिल्कुल भी नहीं आता है तब भी आप इस ऐप का उपयोग करके फोटो एडिटिंग कर सकेंगे क्योंकि इसमें Auto सेट करके भी बड़ी आसानी से फोटो को एडिट किया जा सकता है।

PicsArt के कुछ बेहतरीन फीचर्स-

  • Collage Maker इस फीचर्स के द्वारा आप अनेक सारे फोटो को जोड़ सकते हैं।
  • Text Font 200 से भी अधिक Text font आपको मिलते है
  • AI Enhance के ऑप्शन से आप फ़ोटो की Quality को आप बड़ा सकते हैं।
  • फ़ोटो को कार्टून में Convert कर सकते हैं
  • New Exclusive Filters आपको मिलते है
  • Background को आप बस एक क्लिक में हटा सकते हैं।

2. Snapseed

Snapseed

Snapseed फोटो एडिटिंग ऐप को गूगल के द्वारा निर्मित किया गया है प्रोफेशनल क्वालिटी फोटो बनाने के लिए अक्सर इसी एप्लीकेशन का उपयोग किया जाता है इस एप्लीकेशन में अनेक सारे फीचर्स मौजूद है जिनका उपयोग करके आसानी से फोटो एडिट किया जा सकता है।

इस एप्लीकेशन के बेहतरीन फीचर्स के कारण अब तक इसे 10 करोड़ से भी अधिक व्यक्तियों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है तथा दिन प्रतिदिन इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। और जैसा कि आप भी फोटो को एडिट करना चाहते हैं तो आप भी इस ऐप का उपयोग एक बार जरूर करें।

Snapseed के कुछ बेहतरीन फीचर्स

  • Crop इसके द्वारा अपनी आवश्यकतानुसार फोटो को क्रॉप कर सकते हैं।
  • Tune image फोटो को एडजेस्ट करने के साथ ही उसमें कलर को मैनुअली जोड़ सकते हैं।
  • White Balance में फोटो को प्राकृतिक कलर दे सकते हैं।
  • Brush के द्वारा हम चमक को कम ज्यादा कर सकते हैं।
  • Healing फोटो में अनुवांशिक तत्वों को हटाने के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है।
  • Text अपनी आवश्यकता अनुसार टेक्स्ट जोड़ सकते हैं।

3. Lensa

Lensa

Lensa इस ऐप का उपयोग भी वर्तमान समय में अनेक सारे फोटो एडिटर के द्वारा किया जा रहा है प्ले स्टोर पर मौजूद इस एप्लीकेशन की सहायता से आप एक अच्छा अट्रैक्टिव फोटो एडिट कर सकते हैं।

अब तक 5 मिलियन से भी अधिक व्यक्तियों के द्वारा इस ऐप को डाउनलोड किया गया है अब आप सोच सकते हैं कि यह कितना पॉपुलर एप्लीकेशन है तो अगर आप भी एक शानदार फोटो एडिट करना चाहता है तो एक बार इस ऐप का उपयोग जरूर करें।

Lensa के कुछ बेहतरीन फीचर्स

  • Effect खराब फोटो को आकर्षक दिखाने में Effect का उपयोग करें।
  • Text मन पसंदीदा Front में Text जोड़ सकते हैं।
  • Backgrount अपना मन पसंदीदा बैकग्राउंड जोड़ सकते हैं।
  • Magic Avatar नॉर्मल फोटो को कार्टून फोटो में कन्वर्ट कर सकते हैं।
  • Filters केवल एक क्लिक में फोटो का फिल्टर चेंज कर सकते हैं।
  • Adjust अपनी आवश्यकतानुसार फोटो को एडजस्ट कर सकते हैं।

4. Pixlr

Pixlr

ऐसा कोई भी व्यक्ति जिसने कभी फोटो एडिट नहीं किया है उसके लिए Pixlr एप्लीकेशन सबसे अच्छा एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन के आसान फीचर्स के चलते बड़ी आसानी से एक शानदार फोटो एडिट किया जा सकता है।

इस ऐप की सहायता से मात्र एक क्लिक में आप फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं और अपनी आवश्यकतानुसार फोटो को एडिट कर सकते हैं। मात्र 32 एमबी के इस ऐप को अब तक 50 मिलियन से भी अधिक व्यक्तियों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।

Pixlr के कुछ बेहतरीन फीचर्स

  • Eraser tool से बैकग्राउंड को हटा सकते हैं।
  • Collages से आप मल्टीपल फोटो को एक फोटो में जोड़ सकते हैं।
  • Add Text जो भी आप फोटो पर लिखना चाहते हैं उसे लिख सकते हैं।
  • Stickers अपनी आवश्यकता अनुसार स्टीकर्स का उपयोग कर सकते हैं।
  • Crop And Resize फोटो को Save करने से पहले फोटो को क्रॉप तथा उसकी साइज को बदल सकते हैं।
  • Effects अपना फेवरेट इफैक्ट्स आप जोड़ सकते हैं।

5. AirBrush

Airbrush

फ़ोटो में चेहरे की एडिटिंग के लिए इस एप्लीकेशन का सबसे अधिक उपयोग किया जाता है क्योंकि इस एप्लीकेशन में एक से एक बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं जिनकी सहायता से मात्र कुछ ही मिनटों में फोटो को एडिट किया जा सकता है।

पिंपल्स, डार्कनेस, कालापन आदि को फोटो में इस एप्लीकेशन की सहायता से बहुत ही आसानी से हटाया जा सकता है। अभी तक इस ऐप को 5k से भी अधिक व्यक्तियों ने डाउनलोड किया है। आप भी इस ऐप को डाउनलोड करके इसका उपयोग मुक्त रूप से कर सकते हैं

AirBrush के कुछ बेहतरीन फीचर्स

  • Filters में आपको अनेक सारे Filters मिलते हैं।
  • Enhanch से आप अपने फोटो को हाई क्वालिटी में कन्वर्ट कर सकते हैं।
  • Brightness अपनी आवश्यकतानुसार ब्राइटनेस को बढ़ा सकते हैं तथा कम कर सकते हैं।
  • Background फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं।
  • Hair Dye बालो को अच्छा कलर दे सकते हैं।
  • Colors फ़ोटो में कलर इफेट्स जोड़ सकते हैं।

6 Polarr

Polarr

एक आकर्षक तथा हाई क्वालिटी फोटो एडिट करने के लिए अक्सर इस एप्लिकेशन का उपयोग फोटो एडिट करने वाले व्यक्ति के द्वारा किया जाता है तो आप भी इस एप्लीकेशन के बेहतरीन फीचर्स के द्वारा एक शानदार फोटो एडिट कर सकते हैं।

मात्र 40MB के इस ऐप को अब तक 10 मिलियन से भी अधिक व्यक्तियों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। इस ऐप का उपयोग करके आप अपनी आवश्यकतानुसार फोटो को एडिट कर सकते हैं।

Polarr के कुछ बेहतरीन फीचर्स

  • Trending Filters का उपयोग कर सकते हैं।
  • QR Code के साथ फोटो को एडिट कर सकते हैं।
  • Retouch का उपयोग करके Face में बदलाव कर सकते हैं
  • Selective masks में Brush, Color जैसे आप्शन का उपयोग किया जा सकता हैं।
  • Filters में आपको अनेक सारे Filters मिलते हैं।
  • Text किसी भी प्रकार के फ्रंट के टेस्ट का उपयोग आप कर सकते हैं।

7. Photo Lab Picture Editor

Photo Lab Picture Editor

Photo Edit Karne Wala App में यह एप्लीकेशन बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है इंडिया में अधिकतम व्यक्तियों के द्वारा इसी एप्लीकेशन का उपयोग अपने फोटो को एडिट करने के लिए किया जाता है।

Google Play Store के द्वारा 10 मिलियन से भी अधिक व्यक्तियों के द्वारा इसे डाउनलोड किया जा चुका है तथा जैसे जैसे व्यक्तियों को इस ऐप के बारे में पता चल रहा है वैसे वैसे व्यक्ति इस ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं। तथा इस ऐप के द्वारा शानदार फोटो एडिट कर रहे हैं।

Photo Lab Picture Editor के कुछ बेहतरीन फीचर्स

  • Photo Frame अनेक सारी फोटो फ्रेम में से आप किसी भी फोटो फ्रेम का उपयोग कर सकते हैं।
  • Photo Filter में आप Neon Glow,Oil Painting जैसे फिल्टर्स का उपयोग कर सकते हैं।
  • Airbush का उपयोग करके अनावश्यक तत्वों को हटा सकते हैं।
  • Collages एक से अधिक फोटो को एक फोटो में जोड़ सकते हैं।
  • Background 1 मिनट से भी कम समय में फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं।
  • Stickers नए-नए Stickers फोटो में जोडकर फोटो को अच्छा बना सकते हैं।

8. EPIK

EPIK

प्रोफेशनल और एडवांस लेवल की फोटो एडिटिंग करने के लिए इस ऐप का उपयोग सबसे अधिक किया जाता है गूगल प्ले स्टोर से 10 मिलियन से भी ज्यादा व्यक्तियों के द्वारा इसे डाउनलोड किया जा चुका है। Photo edit karne wala बहुत ही फेमस ऐप है।

अगर आपको बेसिक फोटो एडिटिंग भी आती है तो इस ऐप का उपयोग करके आप एडवांस लेवल की फोटो एडिटिंग कर सकते हैं। बहुत ही बढ़िया एडिटिंग टूल इस फोटो एडिटिंग ऐप में देखने को मिलेंगे। तो एक बार फोटो एडिटिंग करने के लिए इस ऐप का उपयोग जरूर करें।

EPIK के कुछ बेहतरीन फीचर्स

  • Remove अनावश्यक चीजों को मिटा सकते हैं।
  • Change Background अपनी आवश्यकतानुसार बैकग्राउंड को बदल सकता हैं।
  • Templates नए नए Templates का उपयोग कर सकते हैं।
  • Makeup ऑप्शन से आप Makeup कर सकते हैं।
  • Stickers में अलग अलग कैटेगरी के Stickers मौजूद है।
  • Color अपनी आवश्यकतानुसार Color करेक्शन कर सकते हैं।

9. Photo Director Photo Editor App

Power Director

Photo Edit Karne Wala App Photo Director का उपयोग करके लाखों व्यक्तियों ने फोटो एडिट किया गया है। अब तक इसे 50 मिलियन से भी ज्यादा व्यक्तियों के द्वारा अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड किया जा चुका है तथा 9 लाख से भी अधिक रिव्यू इसे मिले हैं।

इस ऐप का उपयोग करके आप अपने लिए अपनी आवश्यकता अनुसार फोटो को एडिट कर सकते हैं अगर आप सोशल मीडिया के लिए फोटो एडिट करना चाहते हैं तो उसे आप कर सकते हैं।

Photo Directorwer के कुछ बेहतरीन फीचर्स

  • Cartoon फ़ोटो को कार्टून में बदल सकते हैं।
  • Text Add अपनी आवश्यकतानुसार लाइन्स जोड़ सकते हैं।
  • Filters फोटो को अच्छा बनाने के लिए फिल्टर्स का उपयोग कर सकते हैं।
  • Collage Poster Maker का उपयोग करके पोस्टर फोटो फ्रेम में एक फोटो में अनेक सारे फोटो जोड़ सकते हैं।
  • Photo Frame में अनेक सारी फोटो फ्रेम मिलती है।
  • Text Bubbles आप फ़ोटो पर जोड़ सकते हैं।

10. VSCO

Vsco

अक्सर फोटो एडिटिंग को लेकर जब भी चर्चा की जाती है तो उसमें कहीं ना कहीं VSCO Photo Edit Karne Wala App का नाम भी लिया जाता है तो दोस्तों यह बहुत ही शानदार एप्लीकेशन है जिस के उपयोग के द्वारा अपनी आवश्यकतानुसार फोटो को एडिट किया जा सकता है।

अगर आपको फिल्टर यूज करना हो या फिर आपको किसी प्रकार का कोई टेक्स्ट जोड़ना हो या फिर फोटो को एडजस्ट करना हो या इसके अतिरिक्त और भी कुछ तो इसके लिए आप इसमें मौजूद फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं। 

VSCO के कुछ बेहतरीन फीचर्स 

  • Effects बड़ी आसानी से इफेक्ट का उपयोग कर सकते हैं।
  • Editing Tool में अनेक सारे टूल है जिनका उपयोग का फोटो को एडिट करने के लिए कर सकते हैं।
  • Collage में आप जीतने चाहे उतने फोटो को जोड़ सकते हैं।
  • Film Effects का उपयोग करके आप फोटो को शानदार लुकिंग दे सकते हैं।
  • Frame एक से एक बेहतरीन फ्रेम आपको यहां देखने को मिलेगी।
  • Color अपनी आवश्यकतानुसार फोटो के लिए कलर का उपयोग कर सकते हैं।

11. Lightroom photo and Video Editor

Lightroom Photo

इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर आपने अनेक सारे बेहतरीन फोटो को देखा होगा दोस्तों उन फोटो को एडिट करने के लिए इस ऐप का उपयोग किया जाता है। गूगल प्ले स्टोर के द्वारा 100 मिलियन से भी अधिक व्यक्तियों ने इसे डाउनलोड कर लिया है।

इस एप्लीकेशन में कई सारे एडवांस एडिटिंग फीचर्स अवेलेबल है जिसके चलते दिन प्रतिदिन इस एप्लीकेशन के उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है‌। अगर आप भी एक प्रोफेशनल फोटो एडिट करना चाहते हैं तो एक बार इस ऐप का इस्तेमाल जरूर करें।

Lightroom के कुछ बेहतरीन फीचर्स

  • Color Enhancement का उपयोग करके आप फोटो में कलर को मिक्स कर सकते हैं।
  • Crop & rotate फ़ोटो को अपनी आवश्यकतानुसार क्रॉप करे और रोटेट कर सकते हैं।
  • Light इसके द्वारा आप रोशनी का उपयोग कर सकते हैं।
  • Color एक कलर से फोटो को अलग-अलग कलर में बदल सकते हैं।
  • Remove में आप जिन तत्वों को हटाना चाहते हैं उन्हें हटा सकते हैं।
  • Effects के द्वारा आप अलग-अलग प्रकार के इफेक्ट का उपयोग कर सकते हैं।

निष्कर्ष

Photo Edit Karne Wala App के बारे में संपूर्ण जानकारी को आपने विस्तार पूर्वक जान लिया है। अब आप आसानी से अपने लिए Photo Edit Karne Wala App सलेक्ट करके उसके द्वारा फोटो को एडिट कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि आज की यह जानकारी आपको समझ में आ गई होगी।

Leave a Comment