PayPal क्या है ? इसकी जानकारी तो लगभग सभी को होगी, लेकिन बहुत से लोगों को ये समझ नहीं आ रहा होगा कि आखिर हम अपना PayPal account kaise banaye फ़िलहाल चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप PayPal अकाउंट बनाने से सम्बंधित पूरी जानकारी प्रदान करूँगा इसलिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहें।
दोस्तों आज पूरी दुनिया इंटरनेट पर निर्भर है इसलिए आज इंसान के सारे काम कंप्यूटर और इंटरनेट के माध्यम से ही पूरे होते हैं। चाहे वो हमारे personal काम हो या बाहर की कोई official work ही क्यों ना हो, हम पूरी तरह से कंप्यूटर, मोबाइल फोन आदि पर ही निर्भर है।
यहां तक की आज के दौर में हम घर बैठे कोई भी वस्तु खरीद सकते हैं तथा घर बैठे उन वस्तुओं की Payment आसानी से हम कर सकते हैं और यह सारी Facility हमें इंटरनेट के माध्यम से ही प्राप्त हो पाती है। यदि इंटरनेट ना होता, तो शायद ही हम इस तरह का कोई भी कार्य कर पाते। आज के समय में इंटरनेट के माध्यम से Online वस्तुओं की खरीदारी तथा Money Transfer आदि का कार्य काफी बडी संख्या में की जाती है।
वैसे यदि देखा जाए, तो Online Payment और Online Money Transfer के लिए Google Play Store पर बहुत तरह के अलग-अलग App मौजूद है। जैसे Paytm wallet, Google pay, internet banking, UPI facility इत्यादि। लेकिन, इन्हीं Apps में से एक App है PayPal. इस App की मदद से भी हम आसानी से Online पैसे Transfer कर सकते हैं।
आज भी हमारे समाज में बहुत से ऐसे लोग मौजूद हैं, जिन्हें PayPal के बारे में सही जानकारी हासिल नहीं है। उन्हें नहीं पता कि आखिर PayPal क्या है और PayPal account kaise banaye इसलिए आज हम PayPal क्या है से संबंधित सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा करेंगे और जानेंगे की PayPal account कैसे बनाते हैं।
Online money transfer करने वाले सभी Apps में से PayPal की services ज्यादा बेहतर है। यानी कि इसके द्वारा आप किसी भी वस्तु की खरीदारी इत्यादि करने के बाद उस वस्तु की कीमत सुरक्षित रूप से अपने Bank account के माध्यम से Pay कर सकते हैं।
तो दोस्तों, आइए जानते हैं कि वाकई में PayPal क्या होता है और PayPal account कैसे बनाएं मोबाइल से तथा इसके साथ ही हम इस बात पर भी चर्चा करेंगे, कि आखिर PayPal कैसे काम करता है।
PayPal क्या है
Paypal एक America की world famous company है। यह दुनिया भर में Online Payment services provide करती है। आप इस App के इस्तेमाल से आसानी से पैसे Transfer कर सकते हैं। लेकिन, उसके लिए आपका PayPal account होना जरूरी है। इस App का इस्तेमाल करके, कोई भी साधारण व्यक्ति या फिर एक बड़ा बिजनेसमैन अपने पैसों को ऑनलाइन दुनिया भर में कहीं भी send या receive कर सकते हैं
PayPal की स्थापना किसने की थी ?
December 1998 में confinity नामक एक company के रूप में PayPal की स्थापना हुई थी, उस समय यह company, handheld device के लिए security software बनाया करता था। PayPal के एक नहीं बल्कि चार संस्थापक है, उन founders के नाम कुछ इस तरह है Ken Howery, Peter Thiel, Max Levchin, Luke Nosek. और दोस्तों आपने Elon Musk का नाम तो सुना ही होगा आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि Elon Musk का भी पीपल में बहुत बड़ा हाँथ है
PayPal कंपनी को कुछ ही सालों के अंदर eBay company ने खरीद लिया था। online business करने वालों के लिए सबसे बड़ी समस्या होती है, कि वह अपना payment किसके द्वारा send या receive कर सके। वैसे तो जब भी किसी online payment की बात आती है, तो हम अपने credit card या तो Debit card का इस्तेमाल करते हैं और अगर हमें payment चाहिए हो तब हमें किसी payment service की मदद लेनी पड़ती है, जैसे कि PayPal, Google Pay आदि।
PayPal अब तक का सबसे पुराना और trustable online payment service है। जिसे इंटरनेट के माध्यम से national or International money transfer आसानी से की जा सकता है। आज विश्व भर के 190 देशों में लगभग 100 million members account या उससे अधिक account PayPal पर बने हुए हैं इससे साफ जाहिर होता है,कि आज PayPal का इस्तेमाल दुनिया भर में बहुत सारे लोग भरोसे के साथ कर रहे हैं।
Paypal से पैसे send और receive करने के लिए उसमें account बनाना जरूरी होता है। जिसके लिए आपको केवल अपना Email Id और Bank account डालनी होती है, तो यदि आपको PayPal पर account कैसे बनाएं की जानकारी हासिल करनी है, तो नीचे बताए गए तरीकों को follow करें।
PayPal account बनाने के लिए जरूरी Documents
यदि आप अपना PayPal account बनाना चाहते हैं, तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होनी आवश्यक है, तभी आप अपना PayPal account खुलवा सकते हैं अन्यथा नहीं। आपको PayPal account बनाने के लिए इन तीन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी
- Bank account (पैसे receive करने के लिए)
- Debit या credit card (पैसे send करने के लिए)
- Pan card (वेरीफिकेशन करने के लिए)
PayPal account Kaise Banaye?
PayPal account बनाना बहुत ही आसान है। यदि आप अपना PayPal account बनाना चाहते हैं, तो हमारे बताए गए steps को follow करें। जिसकी मदद से आप आसानी से अपना PayPal account बना सकते हैं।
Step 1
PayPal Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको PayPal App Download करने होंगे। जिसे आप Google Play Store के माध्यम से आसानी से Download कर सकते हैं। इसके अलावा PayPal की official website paypal.com पर जाकर भी आप अपना Account बना सकते हैं।
- Paypal mobile app या उसके official website पर जाकर आपको वहां Sign up Button पर क्लिक करना है। जहां आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे, personal account or business account आप वहां personal account Choose करके Continue पर click कर सकते हैं।
- Continue पर click करने के बाद एक नया पेज खुल जाता है, जहां आपको जरूरी information भरने होते हैं जैसे की,
- Country name
- Email address
- Storage password या Gmail password दोनों में से कोई भी एक डाल सकते हैं
- Confirm Password
- Captcha
- इन informations को भरने के बाद Continue पर click कर दें।
Step 2
Continue पर click करने के बाद एक नया Windows Open हो जाएगा, जहां आपको अपने कुछ personal informations डालने होंगे जैसे कि-
- First और Middle Name
- Last Name
- Date of Birth
- Select your Country
- Adress
- Confirm adress
- Zip code
- Mobile number
Step 3
इन सभी informations को भरने के बाद आपको नीचे एक छोटा सा बॉक्स दिखाई देगा, जहां Policy पढ़ने के बाद Agree Policy पर click करना है और फिर agree and create account पर click कर देना है। इतना करने के बाद आपकी Email Id पर एक mail आएगा। उस mail मे दिए गए code को PayPal में डालकर verify करना होता है। verify करने के बाद आपका PayPal Account बन कर तैयार हो जाएगा।
Types of PayPal Account
यदि आपको नहीं पता, तो मैं बता दूं कि PayPal में मुख्यता 3 प्रकार के Account होते हैं, जो कुछ इस तरह है-
Personal Accounts
Personal account जिससे साफ पता चल रहा है, कि इस Account का इस्तेमाल अपने Personal use के लिए किया जाता है। इस Account के द्वारा आप लगभग 5 डेबिट या क्रेडिट कार्ड funded payments हरसाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने सभी Transaction के लिए Transaction fee भी देना होता है।
Premier Card
इसमें वैसे members जुड़ते हैं, जो Higher Transaction करते हैं या तो वैसे लोग जुड़ते हैं, जिन्हें Paypal के premium features को access करना पसंद है। यह account केवल एक ही Individual Name तक ही limited है। यानी कि आप इसका इस्तेमाल केवल Business purpose के लिए ही कर सकते हैं। यहां आपको credit या debit card से unlimited payment transaction करने की सुविधा दी जाती है। लेकिन यहां सभी Payment जो आप Receive करते हैं, उसमें Fee लगते हैं। ।
Business Account
इस Account को specially business purpose के लिए ही तैयार किया गया है। जहां आप अपने business की company या group का नाम डालकर उसे ऑपरेट कर सकते हैं। यानी कि payment Transaction कर सकते हैं। यहां आपको Premium Account की तरह, क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर Unlimited Transaction की सुविधा दी गई है और यहां भी आपको केवल receive करने पर fee लगता है। लेकिन, Paypal के official website पर ज्यादातर Premium और Business Account का ही विकल्प दिखाई देता है।
How Work PayPal
PayPal का इस्तेमाल आप मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप या किसी भी Android IOS फोन में कर सकते हैं। PayPal का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है
- अपने PayPal अकाउंट को Email Id से रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अपने PayPal profile पर अपना बैंक या क्रेडिट कार्ड की पूरी इंफॉर्मेशन देनी होती है आपके द्वारा दिया गया क्रेडिट कार्ड का details सही है या गलत इसकी जांच के लिए PayPal कुछ पैसों को transfer करता है, जैसे कि 1.05रू और 1.32रू
- यह पैसे आपके बैंक अकाउंट में मिल जाने के बाद आपको अपने PayPal profile पर दोबारा जाकर उतनी ही राशि वहां दिए गए बॉक्स में डालने होते हैं। आपके द्वारा डाली गई राशि यदि सही होंगी, तो आपका बैंक अकाउंट पूरी तरह से verify हो जाएगा। verify होने के बाद आपका PayPal अकाउंट पूरी तरह से तैयार हो जाता है। अब इसकी मदद से आप कहीं भी ऑनलाइन पैसे send और receive कर सकते हैं।
- PayPal के द्वारा यदि आप किसी को भी पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो आपको उस व्यक्ति की Email Id पता होनी चाहिए। यदि आपको उस व्यक्ति की Email address पता होगी तभी आप अपने PayPal अकाउंट के द्वारा उसे पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
- याद रहे आप PayPal अकाउंट के द्वारा केवल उन्हीं लोगों को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। जिनके पास PayPal अकाउंट पहले से मौजूद हो। PayPal अकाउंट बनाने के तुरंत बाद ही आप online money transaction कर सकते हैं।
- अपने PayPal अकाउंट से दूसरे के PayPal अकाउंट पर पैसे ट्रांसफर करने पर कुछ कमीशंस कटते हैं। इसलिए आपको payment amount के साथ PayPal का कमीशन भी जोड़ कर पैसे Transfer करने होंगे।
- देश में या विदेश में कहीं भी आपको PayPal अकाउंट के द्वारा पैसे transfer करने के लिए केवल Email Id की आवश्यकता होती है। यानी कि जब भी आप किसी दूसरे PayPal अकाउंट पर पैसे transfer करते हैं,तो आपके पास उस व्यक्ति की Email Id होनी जरूरी है।
- PayPal account पर पैसे transfer होने के बाद यह आपको तय करना है, कि वह पैसे आपके PayPal अकाउंट में रहेंगे या तो फिर आप उन पैसों को अपने बैंक अकाउंट में Transfer करना चाहते हैं। लेकिन, याद रखें PayPal अकाउंट से पैसे बैंक अकाउंट में Transfer करने पर कुछ कमीशन कटते हैं।
- ध्यान रहे कुछ ऐसे देश भी है, जहां PayPal users को अपने पैसे PayPal अकाउंट में रखने के इजाजत नहीं है। इसलिए जब भी उन्हें कोई पैसे PayPal account में Transfer करता है, तो उनके पैसे अपने आप ही registered Bank Account में direct transfer हो जाते हैं।
Paypal के Advantages
Paypal के कई advantages है, जिनके बारे मे शायद आप लोगों को पता ना हो। इसलिए आज हम आपको PayPal के Advantages से अवगत कराने की कोशिश करेंगे।
- PayPal के द्वारा आप घर बैठे online shopping कर सकते हैं। online food order कर सकते हैं और इसके अलावा अपनी जरूरत की चीजों को घर बैठे PayPal के द्वारा payment करके मंगवा सकते हैं। जिसके लिए आपको बाहर जाने की जरूरत ही नहीं और ना ही आपको दुकान-दुकान भटकने की जरूरत है।
- PayPal में security की भी अच्छी सुविधा की गई है। यदि आपको कभी ऐसा लगे कि कोई खरीदार आप को ठगने की कोशिश कर रहा है, तो आप उसके against case file करवा सकते हैं। जिसके लिए PayPal आपका पूरा support करता है।
- PayPal की सबसे अच्छी बात यह है, कि आप देश विदेश में पैसे Transfer कर सकते हैं। जिसके लिए बहुत ही कम Charges लगते हैं। यानी कि आप दुनिया के किसी भी कोने में PayPal के द्वारा Online money Transfer कर सकते हैं।
- यदि आपको PayPal इस्तेमाल करने में या किसी भी तरह की Money transaction के दौरान कोई भी समस्या आ रही है, तो आप PayPal support की सहायता ले सकते हैं। वे आपकी परेशानियों को सुनकर जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश करते हैं।
- PayPal in hindi की एक और अच्छी बात यह है, कि PayPal समय-समय पर अच्छे offer देती है। कई बार तो shopping इत्यादि के लिए coupons भी provide करती है। जिससे लोगों को काफी फायदा पहुंचता है।
PayPal Disadvantages
यह बात तो सब जानते होंगे, कि किसी भी वस्तु के दो पहलू होते हैं। अच्छाई और बुराई, हम यहां PayPal के advantages क्या है? इस बारे में अच्छे से जान चुके हैं अब आइए जानते हैं कि Paypal के disadvantages क्या है?
- यदि PayPal को कभी भी आपकी fraud activity आदि के बारे में शक हुआ, तो वह आपके अकाउंट को किसी भी समय freeze कर सकता है।
- अब यदि आपके PayPal अकाउंट को किसी कारणवश freeze कर दिया गया है, तो आप उसमें मौजूद funds को बाहर नहीं निकाल सकते। आपको अपने Account के दोबारा active होने का इंतजार करना पड़ेगा।
- PayPal एक private company है। इसलिए उसे आपके PayPal account को freeze करने से पहले आपके permission की जरूरत नहीं होती और ना ही उसके freeze कर देने पर आप कहीं complain दर्ज कर सकते हैं।
Free Recharge kaise kare | फ्री में मोबाइल रिचार्ज कैसे करें
Top 5 Apps for Youtubers | हर YOUTUBER के काम आयेंगे ये 5 BEST APPS
Quora Partner Program (QPP) क्या है | Quora se paise kaise kamaye
अंतिम शब्द
जैसा कि आज आपने जाना की PayPal क्या है और PayPal account kaise banaye के बारे मे जाना और हमे उम्मीद है, कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित हुई होगी और आपको इसके द्वारा काफी कुछ सीखने को मिला होगा।
हालांकि अभी भी भारत में Online Money Transfer के लिए Paytm और Google Pay पर का इस्तेमाल ज्यादा होता है। लेकिन वहीं दुनियाभर में Online Money Transf करने के लिए PayPal का इस्तेमाल सबसे आसान और सुरक्षित है। इसलिए ऑनलाइन बिजनेस चला रहे लोगों के लिए यह काफी फायदेमंद साबित हो रहा है।
अशा करती हूँ की, आपको PayPal क्या होता है हिंदी में अच्छी जानकारी प्राप्त हुई हो या अब तक आपको PayPal अकाउंट कैसे बनाते हैं के विषय में सारी जानकारियां समझ आ गयी होंगी। आपको यदि आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगे तो हमें comment करके जरूर बताएं और इस लेख को social media पर ज़रुर share करे तो और भी लोगो को PayPal क्या है और PayPal अकाउंट कैसे बनाएं की जानकारी प्राप्त हो सके।
Agar humne PayPal account banaya aur 🏦 kee Puri details daldi to dobara see bank details dalsakte hai Kya.
जी हाँ दोबारा से डाल सकते हैं और दूसरी बैंक का अकाउंट भी जोड़ सकते हैं अगर कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप हमसे फेसबुक पेज पर संपर्क कर सकते हैं
Thank you, aapke dwara di gayi jaankari mujhe bahut achchhi lagi.