जानिए Online Movie Kaise Dekhe? (Free & Paid)

क्या आप फिल्मो के दिवाने है और फिल्मी दुनिया में जीना पसंद करते है तो हमारा यह आर्टिकल केवल आपके लिए है जिसमें हम, आपको विस्तार से Online Movie Kaise Dekhe? की पूरी जानकारी प्रदान करेगे ताकि हमारे सभी पाठक व युवा आसानी से बिना किसी समस्या के ऑनलाइन कोई भी मूवी / फिल्म देख सकें। जबकि हमने आपको इससे पहले एक आर्टिकल में मूवी Download करने का तरीका बताया है अगर आप मूवी डाउनलोड करना चाहते हैं तो Movie Download Kaise Kare आर्टिकल को देखें।

Online Movie Kaise Dekhe

फिल्म देखना ना केवल हमारे सामाजिक जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है बल्कि साथ ही साथ हमारे मनोरंजन, तनाव – मुक्ति और दबाव से मुक्ति का एक प्रमुख स्रोत और केंद्र है जिसके बिना हमारा जीवन ना केवल बेरंग नजर आता है बल्कि अधूरा भी प्रतीत होता है।

अन्त, हम अपने इस आर्टिकल में, आप सभी उम्मीदवारो व आवेदको को विस्तार से Online Movie Kaise Dekhe?, ऑनलाइन मूवी फ्री, ऑनलाइन मूवी फ्री? की पूरी जानकारी व उन सभी एप्प्स के बारे में बतायेगे जिनकी मदद से आप आसानी से अपनी मन – पसंद मूवी को ऑनलाइन देख सकते है।

Online Movie Kaise Dekhe?

आइए अब हम, आपको विस्तार से बतायेगे कि, आप Online Movie Kaise Dekhe? और इसके लिए हम, आपको दो प्रकार के तरीको की जानकारी देंगे – पैसे खर्च करके ऑनलाइन मूवी देखें और दूसरा ऑनलाइन मूवी फ्री में देखें।

पैसे खर्च करके HD Quality में ऑनलाइन मूवी कैसे देखें?

आइए अब हम, आपको विस्तार से बताते है कि, आप कैसे पैसे खर्च करके HD Quality में मूवी देख सकते है जिसके सभी तरीके व माध्यम कुछ इस प्रकार से हैं –

  1. Amazon Prime Video
Online Movie Kaise Dekhe

हमारे सभी फिल्म प्रेमी यदि HD Quality में फिल्मे देखने के लिए पैसे खर्च करने को तैयार है तो उनके लिए सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म है Amazon Prime Video क्योंकि यहां पर आपको सब्क्रिप्शन के आकर्षक ऑफर्स मिलते है जिससे आप कम से कम पैसे करके बिलकुल HD Quality में फिल्मो को आनन्द प्राप्त कर सकते है।

  1. Disney + Hotstar App
Online Movie Kaise Dekhe

वहीं दूसरी तरफ यदि आप पैसे खर्च करके HD Quality में, ना केवल फिल्मे बल्कि News, Cricket Matches, Bollywood and Hollywood Movies आदि का पूरा रोमांचक आनन्द प्राप्त करने के लिए Disney + Hotstar App का प्रयोग कर सकते है जिससे आपको फिल्मो का एक नया एक्सपीरियंस प्राप्त होगा।

  1. Zee5 पर देखें सभी नई फिल्में
Online Movie Kaise Dekhe

यदि आप फिल्मो में भी केवल नई व सभी नई फिल्मो को देखना पसंद करते है तो आप बेझिझक Zee5 प्लेटफॉर्म का प्रयोग कर सकते है जिससे आप सभी नई फिल्मो को सबसे पहले देखकर उनका रोमांच और उत्साह प्राप्त कर सकते है।

  1. Sony LIV
Online Movie Kaise Dekhe

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की सभी नई – पुरानी फिल्मो का पूरा – पूरा रोमांच प्राप्त करने के लिए यदि आप पैसे खर्च करने को तैयार है तो आप Sony LIv जैसे शानदार प्लेटफॉर्म का प्रयोग कर सकते है और इससे अपनी फिल्मी दुनिया को एक नई पहचान दे सकते है।

  1. Voot
Online Movie Kaise Dekhe

पैसे खर्च करके फिल्म देखने की श्रेणी में, आप सभी फिल्म प्रेमी Voot जैसे नये व भरोसेमंद प्लेटफॉर्म को प्रयोग कर सकते है।

अन्त,इस प्रकार हमने आपको उन माध्यमो के बारे में बताया जिसके तहत आप पैसे खर्च करके अपनी मन- पसंद मूवी को ऑनलाइन देख सकते है।

बिना एक भी पैसा खर्च किये HD Quality में ऑनलाइन मूवी कैसे देखें?

यदि वास्तव में सभी प्रकार की नई फिल्मो,सीरियल्स या फिर अन्य मनोरंजक कार्यक्रमो का आनन्द लेना चाहते है लेकिन एक भी पैसा खर्च नहीं करना चाहते है तो इन माध्यमो / तरीको की मदद से HD Quality में ऑनलाइन मूवी देख सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. YouTube – फ्री HD Quality मूवी देखने का बेस्ट प्लेटफॉर्म
Online Movie Kaise Dekhe

यदि आप HD Quality में ऑनलाइन मूवी देखना चाहते है लेकिन एक भी पैसा खर्च नहीं करना चाहते है तो आप नि-संकोच ’’ You Tube – फ्री HD Quality मूवी देखने का बेस्ट प्लेटफॉर्म ’’ का प्रयोग कर सकते है जहां पर य़दि आपकी इच्छा हो तो आप पैसे खर्च करके भी फिल्मे देख सकते है और यदि पैसे खर्च नहीं करना चाहते है तो फ्री में भी फिल्में देख सकते है।

  1. MX Player
Online Movie Kaise Dekhe

फ्री और HD Quality में मूवी देखने के लिए आप पाठक व युवा MX Player जैसे धमाकेदार और शानदार प्लेटफॉर्म का प्रयोग कर सकते है जहां पर आप ना केवल फ्री में HD Quality मूवी देख सकते है बल्कि मूवी को डाउनलोड भी कर सकते है जिससे आप लम्बे समय तक उस मूवी का पूरा – पूरा आनन्द प्राप्त कर पायेगे।

  1. Jio Cinema – पाये सभी फिल्मो का Free Access 
Online Movie Kaise Dekhe

चाहे आप कीपैड वाले जियोफोन का प्रयोग करते हो या फिर स्मार्टफोन में ही जियो सिम का प्रयोग करते हो तो हम, आपको बताना चाहते है कि, जियो फोन में आपको सभी प्रकार की फिल्मो को देखने का Free Access प्राप्त होता है जिसकी मदद से आप कई प्रकार की एक्शम मूवीस को आसानी से ऑनलाइन देख सकते है और इसके लुत्फ उठा सकते है।

अन्त, इस प्रकार हमने अपने सभी फिल्मी दीवानो को विस्तार से बताया कि, आप किन तरीको की मदद से पैसे खर्च करके व बिना एक भी पैसा खर्च किये आप अपनी मन – पसंद फिल्मो को देखकर इसका रोमांच प्राप्त कर सकते है।

ये भी पढ़ें:

Hollywood Movie Download Kaise Kare

YouTube Se Movie Download Kaise Kare

निष्कर्ष

फिल्मे ना केवल समाज का, समकालीन समय का, समकालीन आचार – व्यवहार का बल्कि इंसानी जज्बातो का प्रत्यक्ष दर्पण होता है और इसीलिए हमने अपने आर्टिकल में, आप सभी फिल्म के दिवानो को विस्तार से Online Movie Kaise Dekhe? की पूरी जानकारी प्रदान की।

हमने इस आर्टिकल मे आपको विस्तार से पैसे खर्च करके या फिर बिना पैसे खर्च किये ऑनलाइन मूवी देखने के लिए कई प्रकार के अलग – अलग तरीको की जानकारी प्रदान की जिससे आप बिना किसी समस्या के आसानी से अपनी मन – पंसद फिल्में देख सकते है।

अन्त, हम उम्मीद व आशा करते है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेगे, शेयर करेगे और कमेंट करके अपने विचार व सुझाव भी सांक्षा करेगे।

Leave a Comment