My11circle Ka Malik Kaun Hai? – इतने बड़े ऐप को कौन चलता है 2023

my11circle ka malik kaun hai – क्रिकेट सालों से भारत के कुछ सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक बना हुआ है। आज के समय में बहुत कम लोग क्रिकेट खेलते हैं मगर आज भी बहुत सारे लोग क्रिकेट देखना पसंद करते है। अब जमाना फेंटेसी क्रिकेट का आ चुका है जहां अलग-अलग एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी खुद की टीम बनाकर ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। My11circle भी ऐसा ही एप्लीकेशन है जो आपको ऑनलाइन पैसा कमाने की सुविधा देता है।

My11circle ka malik kaun hai

आज बहुत सारे क्रिकेट फेंटेसी एप्लीकेशन आ चुके है, उनकी मदद से आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। उन सभी एप्लीकेशन में प्रचलित एप्लीकेशन के रूप में हम my11circle को जानते है। मगर सवाल है कि my11circle ka malik kaun hai और my11circle पैसा कैसे कमाता है। अगर आपके मन में भी इस तरह के कुछ सवाल आ रहे हैं तो आपको आज का लेख पढ़ना चाहिए।

My11circle क्या है?

अपने मन के मुताबिक टीम बना करके क्रिकेट खेलने को फैंटेसी क्रिकेट कहते है। इस प्रक्रिया को अलग-अलग एप्लीकेशन के द्वारा शुरू किया गया था मगर My11circle में पुरुष क्रिकेट मैच और महिला क्रिकेट मैच के साथ-साथ फुटबॉल फैंटेसी खेलने का भी मौका मिलता है। यही कारण है कि my11circle तेजी से प्रचलित होता जा रहा है।

इस एप्लीकेशन में आपको Beat the expert और Safe 11 का ऑप्शन मिलता है जो खेल को सरल बना देता है। इसके अलावा इस एप्लीकेशन में आपको ज्यादा पैसा कमाने का मौका मिलता है। इन सब कारणों की वजह से यह एप्लीकेशन बाकी सभी फेंटेसी क्रिकेट एप्लीकेशन में सबसे ज्यादा प्रचलित हो चुका है।

My11circle ka Malik Kaun Hai | My11circle का मालिक कौन है?

My11circle फैंटेसी क्रिकेट खेलवाने वाले एप्लीकेशन को बनाने वाली कंपनी Play Games 24*7 PVT LTD है। इसके अंतर्गत और बहुत सारे गेमिंग एप्लीकेशन आते हैं। इसके मालिक भाविन पंड्या और टीवी क्रमण ने इसे साल 2006 में मुंबई में शुरू किया था। आज इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है और अलग-अलग एप्लीकेशन के जरिए यह गेम खेलने की सुविधा हर व्यक्ति तक पहुंचा रही है।

इस 24 घंटे फेंटेसी क्रिकेट खिलौने वाली एप्लीकेशन को साल 2006 में बनाया गया था। हालांकि 2016 में इंटरनेट सस्ता होने के बाद हि इसका डाउनलोड तेजी से बढ़ा है।

My11circle के मालिक भाविन पंड्या और टीवी क्रमण है। इन्होंने साल 2006 में लोगों के क्रिकेट खेलने के विचार को पैसे कमाने के जरिए में बदलने का प्रयास किया। सबसे पहले उन्होंने एक वेबसाइट से शुरू किया था, धीरे-धीरे जब यह वेबसाइट पर चले तो हो गई तब एक एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया और सस्ता इंटरनेट के कारण यह एप्लीकेशन ज्यादा लोगों तक पहुंच पाया।

इसके अलावा यह कंपनी Rummy Circle App को भी संचालित करता है। आज के समय में रमी खेलने के लिए सबसे प्रचलित एप्लीकेशन रमी सरकल माना जाता है। इन सबके अलावा इस कंपनी ने US Games, Pokerraz और Teen Patti Gold जैसे प्लेटफार्म को भी तयार किया है।

my11circle कैसे बना?

यह एक बहुत ही प्रचलित एप्लीकेशन है जिसे आज लगभग हर क्रिकेट का दीवाना जानता है। इस एप्लीकेशन को Play Games 24*7 कंपनी के द्वारा बनाया गया है। जैसा कि हमने आपको बताया इस कंपनी को साल 2006 में भाविन पांड्या और टीवी क्रमण थांपी के द्वारा शुरू किया गया था।

इन दोनों के जीवन की बात करें तो टीवी क्रमण एक एयरोनॉटिकल इंजीनियर थे और भाविन पंड्या एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। दोनों ही न्यूयॉर्क के कंप्यूटर लैब में मिले थे, और दोनों इंडिया में अपना बिजनेस शुरू करना चाहते थे काफी दिनों से दोनों ही एक गिविंग प्लेटफार्म तैयार करने के बारे में विचार कर रहे थे और इस तरह की समानता मिलने पर दोनों ने साथ मिलकर काम करना शुरू किया और आज उनकी कंपनी अलग-अलग तरह के गेम्स बनाने वाली बड़ी कंपनी बन चुकी है जिसका मुख्यालय मुंबई में है।

my11circle का brand ambassador कौन है?

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान, कॉमेंटेटर और एडमिनिस्ट्रेटर रह चुके सौरव गांगुली my11circle के ब्रांड एंबेस्डर हैं।

आपने अक्सर इस एप्लीकेशन के अलग-अलग प्रचार में सौरव गांगुली को my11circle प्रमोट करते हुए देखा होगा। आज के समय में यह एक बहुत ही प्रचलित एप्लीकेशन बन चुका है जिसमें जीतने वाले व्यक्ति को 5 करोड़ से 1 करोड़ तक का इनाम मिलता है। मगर इन सबके अलावा भी आप थोड़ा सा पैसा लगाकर कुछ पैसा जीत सकते है।

my11circle से पैसे कैसे कमाते हैं

जैसा कि हमने आपको बताया इस एप्लीकेशन पर आपको अपनी एक क्रिकेट टीम तैयार करनी होगी और आपकी टीम जैसा प्रदर्शन करेगी उसके अनुसार आप पैसा कमा पाएंगे।

इस एप्लीकेशन पर आपको अपनी एक टीम तैयार करनी है उसके बाद काफी अच्छी तरीके से पैसा कमा पाएंगे। इस एप्लीकेशन पर टीम तैयार करना काफी आसान है, आपको सबसे पहले जिस दोनों टीम की मैच हो रही है उन दोनों टीम खिलाड़ियों को मिलाकर 11 खिलाड़ी तैयार करने है। आपको बता दें कि आप एक टीम से 7 खिलाड़ी से ज्यादा नहीं ले सकते है।

टीम के खिलाड़ी को चुनने के लिए आपके पास पॉइंट होना चाहिए जिस पॉइंट को पाने के लिए आपको पैसा देना पड़ेगा। इसके अलावा आप जब इस एप्लीकेशन को किसी के साथ शेयर करेंगे तो आपको पैसा मिलेगा जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर पॉइंट ले सकते हैं और उस पॉइंट की मदद से टीम तैयार कर सकते है।

आपके द्वारा बनाए गए टीम में से आपको एक कैप्टन और एक उप कप्तान चुनता है आपका कप्तान और उपकप्तान जब अच्छा प्रदर्शन करेगा तो उनके द्वारा अर्जित पॉइंट को दुगना कर दिया जाएगा। इस तरह आप की पूरी टीम जिस तरह का प्रदर्शन करेगी उस तरह का पॉइंट इकट्ठा करेगी और आपके पास जितना ज्यादा पॉइंट होगा आप उसे उतना अधिक पैसे में बदल सकते हैं।

आप इस एप्लीकेशन के जरिए टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हैं जहां बहुत सारे लोग अपनी टीम बनाते हैं और जिस की टीम सबसे अच्छा प्रदर्शन कर दी है उसे सबसे अधिक रैंक दिया जाता है और उसे सबसे बड़ा प्राइज दिया जाता है। वर्तमान समय में my11circle पर अगर आप अपनी टीम बनाते हैं और आपकी टीम अच्छा प्रदर्शन करती है और फर्स्ट रैंक पर आती है तो आपको 5 करोड़ मिलेंगे अगर वह सेकंड टाइम पर आती है तो आपको 2 करो रुपए मिलेंगे।

My11circle पैसा कैसे कमाता है?

इस एप्लीकेशन का मालिक कौन है और इस एप्लीकेशन से अकतासा कैसे कमा सकते हैं इसे समझने के बाद यह एक बड़ा सवाल है कि आखिर my11circle पैसा कैसे कमा पाती है।

आपको बता दें कि my11circle पर टीम बनाने के लिए आपको पॉइंट की आवश्यकता होती है जिस पॉइंट को प्राप्त करने के लिए आपको कुछ पैसा देना होता है। बहुत सारे लोग इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं और गेम खेलने के लिए कुछ पैसा लगाते है।

जब बहुत सारे लोग पैसा लगाते हैं तो उनमें से कुछ लोगों को विजेता घोषित करके उन्हें कुछ इनाम दे दिया जाता है ताकि लोगों के बीच खुशी की लहर दौड़ सके। बाकी पैसा कंपनी का मुनाफा होता है। बड़े पैमाने पर पैसा लगाया जाता है और कुछ पैसा लोगों में बांट कर बाकी पैसा कंपनी अपने मुनाफे के रूप में रखती है और इस तरह यह कंपनी खूब सारा पैसा कमा रही है।  

FAQ

My11circle किसने बनाया है?

इस एप्लीकेशन को भाविन पांड्या और टीवी क्रमण के द्वारा बनाया गया है। असल में यह एप्लीकेशन Play Games 24*7 कंपनी के अंतर्गत आता है।

My11circle पैसा कैसे कमाता है?

इस एप्लीकेशन पर टीम बनाने के लिए आपको पॉइंट की आवश्यकता होती है जिस पॉइंट के लिए आपको कुछ पैसा देना होता है। करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं और हर व्यक्ति इन बनाने के लिए कुछ पैसा देता है और उनमें से कुछ पैसा कंपनी के तरफ से लोगों को बांट दिया जाता है ताकि लोग खुश हो जाएं और बाकी पैसा कंपनी का मुनाफा होता है।

My11circle को कब बनाया गया था?

यह एक बहुत ही पुराना बेटिंग प्लेटफार्म है जिसे साल 2006 में बनाया गया था।  

निष्कर्ष

आज ऑफिस में हमने आपको बताया कि my11circle का मालिक कौन है (my11circle ka malik kaun hai)। इसके अलावा हमने आपको सरल शब्दों में यह भी समझाने का प्रयास किया है कि इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप किस प्रकार पैसा कमा सकते हैं और किस कंपनी के द्वारा इस एप्लीकेशन का संचालन किया जा रहा है। अगर हमारे द्वारा साझा जानकारियों को पढ़ने के बाद आपको लाभ मिलता है तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Leave a Comment