Mobile Se Blogging Kaise Kare : लोग कहते है कि आज के समय में नौकरी प्राप्त करना या फिर पैसा कमाना उतना ही कठिन है जितना की ईश्वर को पाना। लेकिन हमारा मानना है कि हार्ड वर्क करने वालो के लिए यह बात एक समय के लिए लागू की जा सकती है। लेकिन स्मार्ट वर्क करने वाले ना केवल आज के समय में सिर्फ अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके अच्छे पैसे कमा सकते है बल्कि अपनी जिन्दगी में और भी बहुत कुछ कर सकते हैं। इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल मे, विस्तार से बतायेगे कि Mobile Se Blogging Kaise Kare।
आपको बता दें कि आजकल हमारे अनेको युवा ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अपना करियर बना रहे है। आमतौर पर ब्लॉगिंग करने के लिए कम्प्यूटर या लैपटॉप की जरूरत पड़ती है। लेकिन हमारा मानना है कि यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो आप भी आसानी से केवल अपने स्मार्टफोन से ही ब्लॉगिंग करके ना केवल इस क्षेत्र मे अपना करियर बना सकते है। इसके साथ साथ आप अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं।
अगर आप भी मोबाइल से ब्लॉगिग करके पैसा कमाना चाहते हो तो ये लेख खास आपके लिए है। इस लेख में आपको बतायेगे कि Mobile Se Blogging Kaise Kare? मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें? जिसके लिए आपको अन्त तक इस आर्टिकल के साथ बने रहना होगा।
Mobile Se Blogging Kaise Kare
आज की इस गला काट प्रतिस्पर्धा के दौर में जहां पर रुपया कमाने के आसार बेहद कम और बिलकुल ना के बराबर नजर आते है। वहीं अगर ध्यान से देखा जाये तो रुपया कमाने के इतने धमाकेदार अवसर है कि ना केवल आप घर बैठे बैठे पैसे कमा सकते है बल्कि सरकारी नौकरी से अच्छा का कमा सकते है। इसीलिए हम इस आर्टिकल में बात करेंगे कि मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें?
Mobile Se Blogging करने के लाभ क्या है?
आइए सबसे पहले हम, आपको कुछ बिंदुओं की मदद से बताते है कि Mobile Se Blogging करने के लाभ क्या है जो कि इस प्रकार से हैं
- कम लागत अर्थात् कम्प्यूटर या फिर लैपटॉप में 20,000 से लेकर 40,000 रुपयो का निवेश करने के बाद आप केवल 5000-6000 रुपयो में स्मार्टफोन लेकर अपना ब्लॉगिंग करियर शुरु कर सकते हैं।
- यदि आप कम्प्यूटर या फिर लैपटॉप से ब्लॉगिंग करते है तो आपको एक निश्चित स्थान की जरुरत पड़ती है लेकिन स्मार्टफोन की मदद से आप कहीं भी कभी भी कैसे अपने ब्लॉगिंग के काम को सम्पन्न कर सकते है।
- आपको बता दें कि यदि आप कम्प्यूटर या फिर लैपटॉप से कहीं बार ब्लॉगिंग करते है तो आप पर्याप्त बैटरी बैक अप ना होने की वजह से अधिक से अधिक 2-3 घंटे ही काम करते है। लेकिन स्मार्टफोन / मोबाइल में आपको 9-10 घंटो का बैटरी बैक अप मिलता है जिससे आप आसानी से अपना ब्लॉगिंग का कर सकते है,
- Mobile Se Blogging करने लाभ यह भी है कि, आप खाली समय मे अपने मित्रो, स्वजनो व परिजनो से बात भी कर सकते है।
- आप Mobile Se Blogging करते हुए अनेको काम कर सकते है जैसे कि, बाजार जा सकते है, स्कूल / कॉलेज में पढाई कर सकते है और खाली समय में, पैसा छाप सकते है।
Mobile Se Blogging करने के लिए क्या क्या चाहिए?
अब हम, आप सभी युवाओं को कुछ बिंदुओँ की मदद से बताते है कि Mobile Se Blogging करने के लिए क्या क्या चाहिए जो कि, इस प्रकार से हैं
- Mobile Se Blogging करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए।
- आपके पास अच्छा इंटरनेट वाला सिम होना चाहिए।
- आपके पास पावर – बैंक होना चाहिए।
उपरोक्त चीजो को आप अपनी सुविधा के अनुसार भी व्यवस्थित करके ब्लॉगिंग करके पैसा कमा सकते है।
Mobile Se Blogging Kaise Kare?
अब हम अपने सभी युवाओं को कुछ बिंदुओं की मदद से विस्तार से बताते है कि, Mobile Se Blogging Kaise Kare? जो कि इस प्रकार से है –
स्टेप 1 – अपने स्मार्टफोन के गूगल में ब्लॉगर सर्च करें
- Mobile Se Blogging करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का डेटा कनेक्शन ऑन कनरा होगा,
- अब आपको अपने स्मार्टफोन के किसी भी सर्च इंजन में जाना होगा।
- यहां पर आपको Blogger लिखकर सर्च करना होगा।
- सर्च करने के बाद आपको वेबसाइट्स की एक लिस्ट मिलेगा जिसमे आपको ऑफिशियल वेबसाइट का चयन करना होगा।
- होम पेज पर आने के बाद सबसे पहले आपको रजिस्टर / साइन इन का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आपको अपना रजिस्ट्रैशन करना होगा।
- अन्त मे, आपको पोर्टल मे, लॉगिन करना होगा।
स्टेप 2 – अपने Free Blog को Create करें
- पोर्टल में लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका डैशबोर्ड खुलेगा।
- डैशबोर्ड पर आपको 3 बिंदु मिलेगे जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपको Create Free Blog का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- अन्त मे, आपके सामने Create Free Blog का फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा कि, आप अपने ब्लॉग का क्या नाम रखेंगे, किस विषय पर आप लिखेंगे आदि को आपको विस्तार से लिखना होगा।
स्टेप 3 – अपने Free Blog से Domain को ऐड करें
- आपको बताना चाहते है कि, अपना Free Blog बनाने के आपको कोई एक डोमेन जैसे कि – .Com, .in, .net etc जिसकी मदद से आपके Free Blog को इंटरनेट पर प्रस्तुत किया जायेगा।
- डोमेन बेचने वाली एक से एक कन्पनियां है जो कि, आपको धमाकेदार ऑफर्स के साथ डोमेन बेचती है लेकिन इन्हें खरीदते समय आपको अपने विवेक व किसी विशेषज्ञ से परामर्थ अवश्य लेना चाहिए।
स्टेप 4 – अपने Free Blog को Professional Look देने के लिए Theme अपलोड करें
- डोमेन लेने के बाद आपको अपने Free Blog को जितना सुन्दर, आकर्षक औऱ स्मार्ट बनाईए ताकि को भी एक विजिटर जब आपके ब्लॉंग पर आये तो वो लगातार आपके ब्लॉग पर आता रहें,
- साथ ही साथ आपको अपने ब्लॉग पर भारी ट्राफिक लाने के लिए अपने Free Blog को Professional Look देना होगा जिसके लिए आप चाहे तो फ्री Theme का प्रयोग कर सकते है या फिर खऱीद के भी अपनी इच्छानुसार Theme बनवाकर वेबसाइट पर अपलोड कर सकते है।
स्टेप 5 – Customize Your Theme Perfectly
- जिस प्रकार हम नया स्मार्टफोन लेते है तो उसमे अपनी सुविधा के अनुसार वॉलपेपर, लांचर, की-पैड आदि की सैटिंग करते है ताकि हम अपने स्मार्टफोन का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर पाये और
- ठीक इसी प्रकार से आपके अपने Free Blog में, Theme को Customize करना होगा कि, कौन सा ऑप्शन कैसे दिखाई देगा, कैसे काम करेगा, उसका रंग क्या होगा, उसका साइज क्या होगा आदि ताकि आपकी वेबसाइट को एक Professional Look मिल सकें।
स्टेप 5 – गूगल पर रैंक करने के लिए Free Blog की सैटिंग करें
- आपका Free Blog कम समय में गूगल पर रैंक हो आपकी धमाकेदार कमाई हो इसके लिए आपको किसी विशेषज्ञ के मार्ग – दर्शन के अनुसार अपने Free Blog में SEO Setting, Friendly Meta Description, Comment Setting, Robot, Txt Setting and Sitemap Submission Setting को करना होगा ताकि आपका Free Blog जल्दी गूगल पर रैंक हो सकें आदि।
स्टेप 6 – अपने Free Blog को Google Search Console से Link करें
- उपरोक्त सैटिंग करने के बाद आपका Free Blog जल्द से जल्द गूगल पर रैंक करें इसके लिए आपको अपने Free Blog को Google Search Console से लिंक करना होगा जिसके लिए आपको एक विशेषज्ञ से अनिवार्य तौर पर मार्गदर्शन लेना होगा ताकि कोई गलती ना हो।
स्टेप 7 – अपने Free Blog पर Important Pages बनायें
- अपने Free Blog को Professional Look देने के लिए आपको अपने फ्री ब्लॉग पर कुछ पेजेस को बनाना चाहिए जैसे कि – About Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer and Terms & Condition आदि पेज को बनाना होगा।
स्टेप 8 – अपने Free Blog पर पहला पोस्ट लिखें
- उपरोक्त सभी चीजे करने के बाद आपको अपने अपने Free Blog पर पहला पोस्ट लिखना हो औऱ आपको ध्यान रखना होगा कि, आप कहीं से कॉपी ना करें नहीं तो आगे चलकर आपको समस्या हो सकती है।
स्टेप 9 – पोस्ट को भारी मात्रा में शेयर करें
- पहला पोस्ट व इसे प्रकार के अन्य पोस्ट को लिखने के साथ ही सात आपको इन पोस्ट के लिंक को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे कि – Facebook, Telegram, Instagram, Whatsapp पर शेयर करना होगा ताकि अधिक से अधिक मात्रा मे, लोग आपके ब्लॉग पर आये।
स्टेप 10 – Apply For Google Ad sense
- ऊपर के सभी कामो को करने का मूल लक्ष्य केवल अपने फ्री ब्लॉग को Google Ad sense दिलाना है ताकि आप अपने वेबसाइट पर विज्ञापन चला सके और इसी से आपकी आमदनी होगी लेकिन आपको Google Ad sense हेतु आवेदन करते समय किसी विशेषज्ञ का मार्ग – दर्शन अनिवार्य तौर पर लेना होगा ताकि आपको कोई समस्या ना हो आदि।
स्टेप 11 – अपने फ्री ब्लॉग को ग्रो करें
- Google Ad sense की मजूंरी मिलने के बाद आपको अपने फ्री ब्लॉग पर विज्ञापन चलाना होगा,
- अब आपको नियमित तौर पर अपने फ्री ब्लॉग पर आर्टिकल / पोस्ट लिखने होंगे आदि।
मोबाइल से ब्लॉगिंग के लिए जरुरी टिप्स व ट्रिक्स क्या है
अब हम आपको बताते है कि, आपके अपने मोबाइल से ब्लॉगिंग को सफल बनाने के लिए इन टिप्स व ट्रिक्स को अपनाना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- रोज कम से कम 2 पोस्ट लिखें।
- पोस्ट कहीं से भी कॉपी पेस्ट ना करें।
- ब्लॉग की थीम को लाइक रखें।
- अलग अलग प्रकार के पोस्ट लिखें ।
- समय समय पर अपने ब्लॉग का विश्लेषण करते रहें आदि।
ये भी पढ़े-
Blog Par Traffic Kaise Badhaye (100% Working Trick)
Blogging Se Paise Kaise Kamaye ( पूरी जानकारी हिंदी में )
Blog Kaise Banaye | फ्री ब्लॉग कैसे शुरू करे?
50+ Top Best Hindi Blogs | लाखों कमाने वाले टॉप हिंदी ब्लॉगर
सारांश
पैसा कमाना एक काम नहीं बल्कि एक कला है और जो इस कला को सीख लेता है उसे पैसे कमाने की चिन्ता हीं बल्कि खर्च करने की चिन्ता होती है औऱ चाहते है कि, हमारे सभी युवा पैसा कमाने की चिन्ता से मुक्त होकर पैसा खर्च करने के बारे में सोचे और इसीलिए हमने आपको विस्तार से इस आर्टिकल मे, Mobile Se Blogging Kaise Kare? के बारे मे बताया ताकि आप इसका पूरा पूरा लाभ प्रापत कर सकें। अन्त, आर्टिकल पसंद पर इसे लाइक, शेयर व कमेंट करें ताकि हम, इसी प्रकार के धुंआधार आर्टिकल आपके लिए लाते रहें।