Mobile Ka Avishkar Kisne Kiya| मोबाइल का आविष्‍कार किसने किया

Mobile Ka Avishkar Kisne Kiya, क्या आप बिना मोबाइल के जी सकते है? या हमें पूछे कि, क्या आप बिना एक मोबाइल के सामान्य जिन्दगी जी सकते तो निश्चित तौर पर आपका उत्तर नहीं होगा। जिसका साफ अर्थ है कि मोबाइल पर हमारी निर्भरता इतनी बढ़ चुकी है कि हम उसके बिना नहीं जी सकते है और इसीलिए हम आपको अपने इस आर्टिकल की मदद से विस्तार से बतायेगे कि Mobile Ka Avishkar Kisne Kiya।

आप सभी मोबाइल ग्राहक होने के नाते जो कि एक दिन मे खुद से ज्यादा बार अपने मोबाइल को देखते है तो हमारा यह कर्तव्य हो जाता है कि हम ये पता करें कि मोबाइल का आविष्कार किसने किया और कब? ताकि ना केवल हमें इस उपयोगी उपकऱण का पूरा इतिहास पता चल सकें बल्कि हम एक जागरुक मोबाइल ग्राहक बन सकें।

अपने इस आर्टिकल मे आप सभी पाठको व युवाओं को विस्तार से ये तो बतायेगे ही कि मोबाइल का जन्म कब हुआ? वहीं साथ ही साथ हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बतायेगे कि भारत में मोबाइल का आविष्कार कब हुआ? ताकि आप अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के साथ ही साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी मोबाइल फोन के निर्माण की जानकारी प्राप्त कर सकें।

हम अपने सभी पाठको व युवाओं से निवेदन करते है कि हमारा यह आर्टिकल आप सभी के लिए बेहद खास महत्वपूर्ण रोचक व ज्ञानवर्धक होने वाला है जिसमे मोबाइल की प्रत्येक जानकारी आपको बिंदु दर बिंदु प्रस्तुत की जायेगी जिसके लिए आपको अन्त तक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा ताकि आप इसका पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

Mobile Ka Avishkar Kisne Kiya

मोबाइन फोन क्या है

कहने वाली बात तो नहीं है लेकिन फिर आपकी क्लारिटी व स्पष्टता हेतु हम आपको कुछ बिंदुओं की मदद से बताना चाहते है कि मोबाइल क्या है!

  1. सरल भाषा मे, कहा जायें तो मोबाइल एक विघुत / इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जिसकी मदद से कोई भी दो अमूक व्यक्ति अपने विचारो का आदान प्रदान कर सकते है।
  2. मोबाइल वो उपकरण है जिसकी मदद से हम मीलो दूरे बैठे अपने परिजनो से इस तरह से बात कर सकते है जैस कि, वे हमारे साथ ही बैठे हो।
  3. आधुनिक मोबाइल वो मंच है जहां पर हम ना केवल किसी से बात कर सकते है बल्कि चुटकियो में, किसी के साथ भी संदेश सेवा का लाभ प्राप्त कर सकते है, संगीत भेज व प्राप्त कर सकते है, वीडियो कॉल कर व सामने से आने वाली वीडियो कॉल्स ले सकते है और सबसे महत्वपूर्ण कि, हम इसमें इन्टरनेट का प्रयोग करके पूरे विश्व को अपनी मुट्ठी में कैद कर सकते है।

उपरोक्त बिदुंओं की मदद से हमने आपको बताया कि, मोबाइल क्या है बाकि आप भी एक मोबाइल ग्राहक है तो आप अपनी भी उपयोगिता के अनुसार, मोबाइल की परिभाषा तय कर सकते है।

टेलीफोन क्या होता हैं

शायद आप में से कुछ लोग जानते होंगे कि, आज आप या हम जो कि, स्मार्ट दिखने वाला, छोटा – सा मोबाइल का प्रयोग अपनी हर छोटी छोटी जरुरत को पूरा करने के लिए करते है ये अपडेटेड वर्जन या फिर संसोधित रुप है टेलीफोन का।

टेलीफोन भी एक विघुत / इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होता है जिसमे शुरु से डिसप्ले नहीं होता था लेकिन आजकल के स्मार्ट टेलीफोन में ही डिसप्ले देखने को मिलता है लेकिन शुरु में भी और आज भी इसे हर अपने पल अपने साथ रखना संभव नहीं है। क्योंकि इसका आकार अत्यधिक होता है जिसकी वजह से हमें इसे एक स्थायी जगह पर रखकर ही प्रयोग करना होता हैं और इसीलिए इसे ’’ टेलीफोन ’’ कहा जाता है।

मोबाइल फोन के सबसे पुराने रुप टेलीफोन का आविष्कार किसने किया

हम अपने सभी युवाओँ व पाठको को बता दें कि, मोबाइल फोन के पूर्वज अर्थात् मोबाइल फोन के सबसे पुराने रुप टेलीफोन का निर्माण ऐलेक्जेंडर ग्राहम बेल के द्धारा 1876 मे ही टेलीफोन का आविष्कार किया गया था जिसमे मानवता के क्षेत्र में, अत्याधुनिक व तकीनीक क्रान्ति को जन्म दिया था।

इसलिए यदि आपका भी सवाल है कि, मोबाइल का जन्म कब हुआ? तो आपको बता दें कि, मोबाइल फोन के पूर्वज अर्थात् टेलीफोन का जन्म साल 1871 मे, ऐलेक्जेंडर ग्राहम बेल द्धारा किया गया था जिसे उस समय के मानवजाति ने, अत्यधिक सहारा था।

Mobile Ka Avishkar के पीछे की पृष्ठभूमि क्या है

हम, अपने सभी पाठको व युवाओ को बताना चाहते है कि, खड़े पैरो किसी भी चीज का निर्माण नहीं होता है बल्कि एक संशोधनो की एक लम्बी प्रक्रिया के बाद जाकर किसी चीज का निर्माण होता है और अन्तिम प्रक्रिया पूरी होने के बाद वो चीज हमें उत्पाद के तौर पर प्राप्त होती है।

ठीक इसी प्रकार के मोबाइल फोन के पूर्वज टेलीफोन का आविष्कार साल 1876 में ऐलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने, किया था जो कि, आपको मीलो दूर बैठकर भी बात करने की सुविधा प्रदान करता था लेकिन चुंकि ये शुद्ध आविष्कार था इसीलिए इसमें कुछ कमियां थी जैसे कि –

  1. इसका आकार बडा था जिसकी वजह से इसे हर पल अपने साथ रखना संभव नहीं था।
  2. इसे लाना ले जाना सहज नहीं था।
  3. इसकी कीमत अत्यधिक और बहुत ज्‍यादा थी।
  4. इसके प्रयोग करने के लिए आपको एक स्थायी स्थान की जरुरत पडती थी।

एक बार जब 1876 मे, ऐलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने टेलीफोन का आविष्कार कर दिया तो दुनिया भर की कम्पनियां पर अपना शोध करने लगी कि, कैसे इस बड़े से आकार वाली टेलीफोन का आकार, वजन कम करके इसे छोटा औऱ स्मार्ट बनाया जा सकें और यही से मोबाइल के आविष्कार के बीच बोये गये।

Mobile Ka Avishkar Kisne Kiya

आप सभी पाठको को हमने ऊपर प्रदान की सभी जानकारीयो की मदद से मोबाइल के आविष्कार के लिए तैयार की गई पृष्ठभूमि के बारे में बताया औऱ अब हम, आपको विस्तार से कुछ बिंदुओं की मदद से बताते है कि, Mobile Ka Avishkar Kisne Kiya? जो किइस प्रकार से हैं –

  1. टेलीफोन से मोबाइल का आविष्कार करने के लिए दुनिया की सभी कम्पनियो ने, व्यापक स्तर पर ऐलेक्जेंडर ग्राहम बेल द्दारा बनायें गये 1876 के टेलीफोन पर शोध करना शुरु किया।
  2. लम्बे शोध और परिश्रम के बाद जाकर मोटोरॉला कम्पनी में एक इंजीनियर के तौर पर कार्यरत मार्टिन कूपर ने, टेलीफोन से मोबाइल फोन का आविष्कार किया।
  3. इस तथ्य को आप इस प्रकार से भी आसानी से समझ सकते है कि, आज के समय मे, हम या आप जिस अत्याधुनिक मोबाइल का निर्माण करते है उसका निर्माण मार्टिन कूपर ने ही किया था।
  4. आपको बता दें कि मार्टिन कूपर द्धारा आविष्कार किये गये विश्व के पहले मोबाइल का नाम The Dyna Tac Mobile जिसकी इस समय कीमत अमेरिकी डॉलर में लगभग 27,000 डॉलरी आंकी जाती थी
  5. उस समय मार्टिन कूपर द्धारा आविष्कार किये इसे मोबाइल फोने को पूरी तरह से चार्ज होने मे, कुल 10 घंटे का लम्बा समय चलता था और 10 घंटे लगातार चार्ज होने के बाद यह मोबाइल केवल 30 मिनट ही चलता था तो आप समझ सकते है कि, आज हम इस स्मार्टफोन का प्रयोग करते है उसे बनाने में कितना समय व प्रयास लगा होगा।

इस प्रकार हमने आपको विस्तार से बताया कि, मोबाइल का निर्माण कैसे हुआ?

मोबाइल का आविष्कार किसने किया और कब किया

यहां हम कह सकते है कि टेलीफोन का आविषकार साल 1876 मे ऐलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने किया था और लम्बे प्रयासो के बाद मोटोरॉला कम्पनी में कार्यरत मार्टिन कूपर द्धारा मोबाइल का आविष्कार किया गया और इसके बाद भी अनेको कम्पनियो ने, इस पर काम किया और सभी के लगातार काम करने का नतीजा यह है कि आज हम स्मार्टफोन का प्रयोग करते हैं।

दुनिया के पहले मोबाइल फोन का एक संक्षिप्त परिचय

जैसा कि, हमने आपको बताया कि, मोटोरॉला में कार्यरत इंजीनियर मार्टिन कूपर The Dyna Tac Mobile का आविष्कार किया गया था जिसकी कुछ मौलिक विशेषतायें इस प्रकार से हैं –

  1. आपको बता दें कि, The Dyna Tac Mobile को मोटोरॉला कम्पनी द्धारा आधिकारीक तौर पर साल 1986 में लांच किया गया था,
  2. The Dyna Tac Mobile में सुधार व इसे अपडेट करके Brand Name – Motorola Dyna Tac 8000X नाम से इसे लांच किया गया था,
  3. उस समय इस मोबाइल की कीमत लगभग 3,995 अमेरिकी डॉलर अर्थात् 2 लाख 80 हजार रुपय हुआ करती थी।
  4. आपको बता दें कि मार्टिन कूपर द्धारा आविष्कार किया गया मोबाइल 10 घंटे लगातार चार्ज होने के बाद केवल 30 मिनट ही चलता था लेकिन Brand Name – Motorola Dyna Tac 8000X कुल मिलाकर 6 घंटे तक चलता था
  5. इस मोबाइल फोन में, उस समय केवल 30 लोगो को ही सम्पर्क सूची मे शामिल किया जा सकता था औऱ
  6. अन्त मे, इस मोबाइल की नेटवर्क शक्ति  उस समय अचूक व तीव्र हुआ करती थी आदि।

इस प्रकार हमने आपको संक्षिप्त रुप से दुनिया के पहले मोबाइल का परिचय प्रस्तुत किया ताकि आप इसका पूरा पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

भारत में मोबाइल का आविष्कार कब हुआ

यहां हम कुछ बिंदुओँ की मदद से आपको बतायेगे कि, भारत में मोबाइल का आविष्कार कब हुआ? जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. भारत, शुरु से ही मोबाइल फोन का सबसे अधिक मात्रा मे प्रयोग करने वाले देश रहा है,
  2. साल 1983 में, मोटोरॉला कम्पनी ही भारत मे मोबाइल फोन को लेकर आई थी जिससे भारत में मोबाइल फोन का आगमन हुआ।
  3. हम आपको बता दें कि, भारत में पहली बार मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए बात तब की गई थी जब 31 जुलाई, 1995 को को दूरसंचार मंत्री श्री. सुखराम द्धारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री श्री. ज्योति बासु से बात किया गया था।
  4. अगर आप सोच रहे है कि, भारत मे, मोबाइल सर्विस की शुरुआत किसने की तो आपको बता दें कि, भारत में, मोबाइल फोन की सर्विस आम जनता को MobileNet द्धारा प्रदान की गई थी जिसे आमतौर पर Modi Telstra’s MobileNet भी कहा जाता है जो कि, मोदी ग्रुप व विदेशी कम्पनी Telstra का संयुक्त प्रयास था
  5. आपको बता दे कि, भारत में कुल 121 करोड़ मोबाइल ग्राहको द्धारा मोबाइल का प्रयोग किया जाता है आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से बताया कि, भारत में मोबाइल फोन की शुरुआत कैसे हुई औऱ कैसे इसका विस्तार हुआ।

ये भी पढ़े-

Bulb Ka Avishkar Kisne Kiya

Google Ka Avishkar Kisne Kiya

निष्कर्ष

इस प्रकार हमने अपने इस आर्टिकल में, आपको विस्तार से ना केवल ये बताया कि, Mobile Ka Avishkar Kisne Kiya? बल्कि साथ ही साथ हमने आपको विस्तार से मोबाइल का आविष्कार किसने किया और कब? के साथ ही भारत में मोबाइल का आविष्कार कब हुआ? की भी जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी युवा आज जिस मोबाइल का प्रयोग करते है उसके बारे में पूरी जनकारी प्राप्त करके उसके सदुपयोग करने की कोशिश कर सकें।

हमे पूरी उम्‍मीद है कि तकनीकी और मौलिकता पर आधारित हमारा यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे ताकि हम इसी प्रकार के रोचक व ज्ञानवर्धक आर्टिकल आपके लिए लाते रहें।

Leave a Comment