Mahatma Gandhi Ka Janm Kab Hua Tha: महत्मा गाँधी जिनको सत्य और अहिंसा के मिसाल के रूप मे जाना जाता है। गांधी जी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गाँधी था गाँधी जी सादा जीवन उच्च विचार के सिद्धांत मे चलने वाले इंसान थे और लोगों को भी इसी सिद्धांत मे चलने की सलाह देते थे गाँधी जी किसी को सलाह देने से पहले उसका प्रयोग खुद करते थे। गाँधी जी को सभी बापू के नाम से भी जानते हैं।
आज गाँधी जी हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनके विचार हम सभी को कुछ ना कुछ सीख देता हैं। गाँधी जी एक ऐसे महापुरुषों थे जिन्होंने बहुत सारी मुसीबतों का सामने करने के बाद भी सत्य का रास्ता नहीं छोड़ा और हमेशा सत्य के मार्ग पर चलकर अपने कामों को किया। गाँधी जी ने अपना जीवन साबरमती आश्रम में बिताया।
गाँधी जी हिन्दुस्तानी भाषा बोला करते थे और वो यह चाहते थे कि वो जो बोले उसको अखबार में उसी रुचि में छापा जाए। लेकिन दिक्कत यहां थी कि गाँधी जी हिन्दुस्तानी बोलते थे और अंग्रेज़ी के अखबार उनका अनुवाद करते थे। गाँधी जी की कही गई बात और अंग्रेजी के अखबारों मे काफी अन्तर होता था यह गाँधी जी को अच्छा नहीं लगता था।
Mahatma Gandhi Ka Janm Kab Hua Tha
गाँधी जी के पिता का नाम करमचंद (Karamchand) था। इसलिए गाँधी जी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था और इनकी माता का नाम पुतलीबाई ( Putlibai) था इनकी माता एक धार्मिक महिला थी, इन्होंने अपनी माता से बचपन में ही बहुत कुछ सीखा लिया था। गाँधी जी एक बहुत बुद्धिमान इंसान थे।
महत्मा गाँधी ने अपनी वकालत की पढ़ाई Lendon से की थी। वकालत की पढ़ाई पूरी करने के लिए ये इंग्लैंड भी चले गए थे। इन्होंने भारतीय वकीलों और अधिकारियों के लिए सबसे पहले Africa में सत्याग्रह आंदोलन किया। 1930 गाँधी जी ने अंग्रेजों के खिलाफ नमक सत्याग्रह आंदोलन किया। गाँधी जी ने अपने देश को बचा ने के लिए बहुत सी कुर्बानी दी।
गाँधी जी ने वकालत करने के बाद भारत को आजादी दिलवाने में अपना पूरा योगदान दिया। इसके बाद गाँधी जी भारत राष्ट्रपति के नाम से जाना जाने लगे गाँधी जी को देश का (Leader ) गाँधी जी का मान ना था कि किसी भी समस्या को बिना सोचे समझे नहीं करना चाहिए।इनके विचारों ने ही इसको एक आम इंसान से महापुरुष बनाया। इनके विचार हमेशा हमारे बीच रहेगे। गाँधी जी राजनीतिक और समाज-सुधारक थे।
आज हम आप सभी को इस article के माध्यम से यह बताते हैं की गाँधी जी का जन्म कब और कहां हुआ, गाँधी जी की मृत्यु कब और कहां हुई और भी बहुत कुछ गाँधी जी के बारे मे इस article के माध्यम से बताने जा रहे हैं।
महत्मा गाँधी का जन्म कब और कहां हुआ था?
गाँधी जी का जन्म गुजरात के पोरबंदर में 2 October 1869 में हुआ था। गाँधी जी का लालन पालन मत में रमे परिवार में हुआ था। गाँधी जी का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था।परिवार की हालत को देखते हुए भी इन्होंने अपनी हिम्मत नहीं हारी और सत्य का रास्ता नहीं छोड़ा और Lendon जाकर वकालत की degree हासिल की गाँधी जी ने समय समय पर पुरस्कार भी हासिल किए है।
गाँधी जी के पिता करमचंद भी एक बहुत अच्छे इंसान थे। गाँधी जी के 3 भाई थे ये अपने भाइयों में सबसे छोटे थे। गाँधी जी ने अहिंसा और शांति का पाठ बचपन मे ही अपने परिवार से सीख लिया था। गाँधी जी को बचपन से ही अनेक भाषाओं का ज्ञान था और इनको हर भाषा सीखना अच्छा लगता था।
गाँधी जी की मृत्यु कब और कहां हुई थी?
मोहनदास करमचंद गाँधी आज हमारे बीच नहीं रहे जिनको हम सब प्यार से बापू बोला करते थे। गाँधी जी हमेशा बोलते थे कि एक होकर चलो और एक रास्ते पर चलो और सब मिलकर रहो। हमारे प्यारे बापू की मृत्यु 30 जनवरी को 1948 को 5 बजकर 15 min पर हुई थी। गाँधी जी की मृत्यु नहीं हुई थी उनकी हत्या की गई थीं। गाँधी जी की हत्या शाम को नई दिल्ली स्थिति बिड़ला भवन मे गोली मारकर की गई थी।
वो रोज शाम को प्राथना किया करते थे 30 जनवरी 1948 की शाम को जब वो प्राथना करने जा रहे थे। तभी नाथूराम गोडसे उनके पैर छूने के लिए उनके सामने गए और पिस्तौल से तीन गोली मार दी। उस समय गाँधी जी की मृत्यु हो गई। गाँधी जी हमेशा कहा करते हमारे देश में शांति और प्यार बनाए रखना। गोपाल कृष्ण गोखले इनके राजनीतिक गुरु थे और इन्होंने अपने गुरू से बहुत कुछ सीखा था।
ये भी पढ़ें:
प्रफुल्ल बिल्लौर कौन हैं, जीवन परिचय
Conclusion
महत्मा गाँधी जिनको सत्य और अहिंसा की मिसाल माना जाता हैं गाँधी जी के शब्दों में ऐसा जीवन बताओ जैसे आप कल मरने बाले हो। कुछ ऐसा सिखों जिससे तुम हमेशा के लिए जाने जाओ। गाँधी जी ने भारत को 1947 में आजाद कराया लेकिन दुख की बात यह है कि 30 जनवरी 1948 को गाँधी जी की मृत्यु हो गई। उन्होंने अपनी शिक्षा पोरबंदर में की थी फिर माध्यमिक परीक्षा के लिए लंदन गए थे।
कस्तूरबा गाँधी जी की पत्नी का नाम था जो गाँधी जी से 6 माह बड़ी थी कस्तूरबा के पिता और गाँधी जी की अच्छी दोस्ती थी इसलिए उन्होंने अपनी दोस्ती को रिश्तेदारी में बदल लिया। बचपन मे गाँधी जी का पढ़ाई में मन नहीं लगता था। परन्तु जैसे जैसे यह आगे बढ़े इनका पढ़ाई और देश प्रेम में मन लगने लगा आज महात्मा गाँधी जी को राष्ट्रपिता कहा जाता है। गाँधी जी को हिन्दी भाषा बोली अच्छी लगती थी।
FAQ.
1 गाँधी जी का पूरा नाम क्या था?
Ans -मोहनदास करमचंद गाँधी था।
2- गाँधी जी की माता का क्या नाम था?
Ans-पुतलीबाई था
3- गाँधी के पिता का क्या नाम था?
Ans-करमचंद गाँधी था ।
4- गाँधी जी का जन्म कहा हुआ था?
Ans-गुजरात के पोरबंदर में 2 October 1869 में हुआ था।
5- गाँधी जी की मृत्यु कब हुई थी?
Ans-30 जनवरी 1948 में हुई थी।
6- गाँधी जी ने देश कब आजाद कराया था?
Ans-1947 में देश आजाद हुआ था।
7- गाँधी जी ने किस चीज की पढ़ाई की थी?
Ans-गाँधी जी ने वकालत की पढ़ाई की थी।
8- गाँधी जी की हत्या किसने की थी?
Ans-नाथूराम गोडसे ने की थी।
9-गाँधी जी विवाह की आयु क्या थी।
Ans-13 साल की आयु में।
10- गाँधी जी की पत्नी का नाम क्या था?
Ans-कस्तूरबा गाँधी था।