Lata Mangeshwar Biography in Hindi | लता मंगेश्वर का जीवन परिचय

भारत की कोकिला के नाम से प्रसिद्ध, जीवनदायिनी स्वरो की रानी श्री. लता मंगेशकर जी के जीवन परिचय को हम, अपने इस आर्टिकल में उकेरने की पूरा – पूरा प्रयत्न करेगे ताकि हमारे सभी पाठक व युवा उनकी जीवन अर्थात् Lata Mangeshwar Biography in Hindi से प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त कर सकें।

Lata Mangeshwar Biography in Hindi

Lata Mangeshwar Biography in Hindi

हम आपको बता दें कि, सर्वाधिक गीत गाने के लिए लता जी का नाम, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है क्योंकि लता जी ने, 1948 से लेकर 1987 तक 20 अलग – अलग भाषाओं में कुल 30,000 से भी अधिक गीतो को अपनी आवाज़ दे चुकी है जो कि, उनकी कीर्ति का साक्षात प्रमाण है।

अन्त हम अपने इस आर्टिकल में आप सभी पाठको व युवा संगीतकारो को विस्तार से Lata Mangeshwar Biography in Hindi में प्रदान करेगे ताकि हमारे सभी पाठक व युवा उनके जीवन से प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त कर सकें और अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।

लता मंगेशकर का जन्म कब, कहां और किस परिवार में हुआ था?

आइए आपको हम बताते है कि, लता मंगेशकर जी का जन्म मूलतौर पर 28 सितम्बर, 1929 को जन्म श्री. दीनानाथ मंगेशकर ( पिता जी ) व श्रीमति. शेवंती मंगेशकर ( माता जी ) नामक दाम्पत्य के परिवार में हुआ था और यही से उनका शुरुआती जीवन शुरु हुआ।

स्वरो की रानी लता मंगेशकर जी का करियर कैसा रहा है?

आइए अब हम आपको कुछ बिंदुओं की मदद से उनके सफल करियर की पूरी रुपरेखा प्रस्तुत करेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. लता जी ने, महज 5 साल की छोटी आयु मे ही अपने पिता जी श्री. दीनानाथ मंगेशकर जी के साथ एक नाटक में काम किया था और इसके बाद वे वहीं पर अपने ट्रैनिंग भी पूरी करने लगी,
  2. हम, आपको बता दें कि, साल 1942 में महज 13 साल की अल्पायु में ही मराठी फिल्म के लिए गाना रिकॉर्ड किया था जो कि, कुछ हद तक सफल नहीं हुआ और इसी बाद से लता जी काफी आहत भी हुई थी,
  3. साल 1945 में, लता जी ने, मुम्बई की मायानगरी का रुख किया और यहां आकर उन्होंने श्री. अमानत अली से प्रशिक्षण लेना शुरु किया,
  4. साल 1947 में, हिंदी भाषी एक फिल्म आई थी जिसका नाम ’’ आपकी सेवा में ’’ था उसके लिए भी लता जी ने, गीतो की रिकॉर्डिंग की थी लेकिन कुछ खास सफलता अर्जित नहीं कर पाई,
  5. हम, आपको बता दें कि, जिस समय में लता जी ने, अपने करियर की शुरुआ की थी उस समय कई दिग्गज गायिकाओं का बोल-बाला था जैसे कि – शमशाद बेगम, नूर जहान, जोहानभई अम्बेलवाली आदि,
  6. उपरोक्त गायिकाओं की आवाज में एक आकर्षक भारीपन था लेकिन उनकी आवाज की तुलना में, लता जी की आवाज बेहद महीन और पतली प्रतीत होती थी जिस वजह से उन्हें सफलता प्राप्त करने के लिए भारी संघर्ष करना पड़ रहा था,
  7. लेकिन साल 1949, लता जी के लिए बेहद कामयाब साल रहा क्योंकि इस साल लता जी ने लगातार 4 सुपरहिट फिल्मो – बरसार, दुलारी, अंदाज और महल आदि फिल्मो के लिए गाना गाया और सभी गीत लोगो की जुवान पर देखते ही देखते चढ़ गये और रातो – रात लता जी एक सफल गायिका के तौर पर स्थापित हो चुकी थी।

अन्त, इस प्रकार कुछ बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से उनके संघर्षमय करियर की पूरी जानकारी आपको प्रदान की।

लता जी का फिल्मी करियर कितना सफल रहा?

आइए अब हम, अपने सभी पाठको व लता जी के प्रेमियो को कुछ बिंदुओं की मदद से उनके फिल्मी करियर के बारे में बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. लता जी के फिल्मी करियर की सफलता इसी तथ्य व सत्य से प्रमाणित होती है कि, अपने सफल फिल्मी करियर में लता जी ने, लगभग सभी बड़े फिल्म निर्माता – निर्देशक के साथ काम किया,
  2. लम्बे संघर्ष के बाद लता ने, अपनी आवाज की शैली को पहचाना और उसी के निखारने, सजाने व संवारने में जुट गई,
  3. लता जी ने, अपने सफल फिल्मी करियर में लगभग सभी म्यूजिक डायरेक्टरो के साथ काम किया जैसे कि – नौसाद अली, अनिल विश्वास, मदन मोहन, एस.डी बर्मन, शंकर जयकिशन आदि,
  4. वहीं दूसरी तरफ 1950 के दशक में लता जी की छोटी बहन श्रीमति. आशा जी भी संगीत की दुनिया मे कदम रख चुकी थी और दोनो ही बहनो की आवाजो में भारी अन्तर होने की वजह से कई बार दोनो ही बहनो का आपस में आमना – सामना भी हुआ, लेकिन दोनो बहनो ने अपने आपसी रिश्तो में कभी दरार नहीं आने दी,
  5. हम, आपको बताना चाहते है कि, लता जी को गाने का इतना शौक था कि, गाना गाने के प्रति उनकी ललक की झलक देखते ही बनती थी,
  6. लता जी ने, अपने संगीत के करियर में मोहम्मद रफी, मुकेश जी और किशोर जी के साथ दर्जनो फिल्मो में गीत गया है,
  7. संगीत की दुनिया में एक बार ऐसा भी हुआ कि, लता जी का मोहम्मद रफी व एस.डी बर्मन के साथ मनमुटाव हुआ जिसे ठीक नहीं किया जा सकें,
  8. संगीतकार शंकर जयकिशन ने, लता जी व मोहम्मद रफी के बीच मनमुटाव को तो ठीक कर दिया लेकिन एस.डी बर्मन के साथ उनके रिश्तो में सुधार ना हो सकें और इसी वजह से साल 1972 के बाद लता जी व एस.डी बर्मन के बीच कभी रिश्ते ठीक नहीं हुए,
  9. लता जी ने, अपने फिल्मी करियर में कई सफल व सुपरहिट फिल्मो में काम किया जैसे कि – मुगले आजम ( 1960 ), दिल अपना प्रीत पराई ( 1960 ), गाइड ( 1965 ) और ज्वेल थीफ ( 1967 ) में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गीतो को गया जिससे उन्हें बहुतायत मात्रा में सफलता व लोकप्रियता प्राप्त हुई,
  10. इसके अलावा भी लता जी ने, कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया जैसे कि – भूत बंगला, पति-पत्नी, बहारे के सपने व अभिलाषा आदि फिल्मो के गीतो को सुनना आज भी लोग पसंद करते है आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको कुछ बिंदुओं की मदद से उनके फिल्मी करियर को आपके सामने प्रस्तुत किया ताकि आप उनके जीवन से प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त कर सकें।

1980-1990 में लता जी सुपरहिट फिल्मे कौन सी है?

आइए अब हम, आप सभी को सबसे पहले साल 1980 में लता जी की सुपरहिट फिल्मो की जानकारी प्रदान करेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • सिलसिला,
  • चांदनी,
  • राम लखन,
  • हीरो,
  • मैंने प्यार किया
  • एक दूजे के लिए आदि।

अब हम आपको साल 1990 में आई लता जी की सुपरहिट फिल्मो की जानकारी प्रदान करते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • लेकिन,
  • दिलवाले दुल्हनिया ले जायेगे,
  • दिल तो पागल है,
  • हम, आपके है कौन?,
  • मोहब्बते,
  • वीर जारा,
  • लम्हे और
  • डर आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से लगा जी की सुपरहिट फिल्मो की जानकारी प्रदान की।

लता जी को किन पुरस्कारो व सम्मानो से सम्मानित किया गया है?

आइए अब हम, अपने सभी युवा संगीतकारो व पाठको को विस्तार से लता जी को प्राप्त पुरस्कारो व अवार्ड्स की जानकारी प्रदान करते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. साल 1969 में लता जी को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया,
  2. साल 1989 में लता जी को हिंदी सिनेमा के सर्वोच्च पुरस्कार / अवार्ड दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया,
  3. साल 1999 में लता जी को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया,
  4. वहीं साल 2001 में, लता जी को भारत – रत्न से सम्मानित किया गया,
  5. लता जी को फिल्म परिचय ( 1972 ) में बेस्ट प्लेबैक सिंगर के तौर पर नेशनल फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया,
  6. कोरा कागज ( 1974 ) फिल्म में भी बेस्ट प्लैबेक सिंगर के तौर पर लता जी को नेशनल फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया,
  7. साल 1990 में आई फिल्म – लेकिन में भी उन्हे बेस्ट प्लैबेक सिंगर के तौर पर लता जी को नेशनल फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया आदि।

अन्त इस प्रकार हमने आपको कुछ बिंदुओं की मदद से लता जी को प्राप्त पुरस्कारो व अवार्ड्स की पूरी जानकारी प्रदान की।

लता जी के लिए पूरे भारतवर्ष में दुआ का दौर जारी

जैसा कि, आप सभी जानते है कि, लम्बे समय से अपने खराब स्वास्थ्य की वजह से लता जी को कई बार अस्पतला में भर्ती होना पड़ा है लेकिन इस बार चिकित्सको द्धारा लता जी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई है जिसकी वजह से उनकी सांस की समस्या भी गंभीर हो गई है।

लेकिन भारतवर्ष की दुआयें रंग लाई है क्योंकि लता जी कि, तबीयत में चमत्कारी ढंग से सुधार हुआ है लेकिन अभी चिकित्सको ने उन्हें घर जाने की इजाजत नहीं दी है क्योंकि चिकित्सक पहले अच्छे से सभी आशंकाओँ व संभावनाओं को समाप्त करके अच्छे से पुष्टि कर लेना चाहते है और हम भी यही चाहते है कि, लता जी जल्द से जल्द स्वस्थ होकर घर वापस आये।

स्वरो की मल्लिका, भारत की कोकिला का अलविदा

आज का दिन, पूरे भारतवर्ष,सिनेमा जगत, संगीत जगत और आम जन – मानस के लिए दुखद और पीड़ादायक है क्योंकि आज अर्थात् 06 फरवरी, 2022 ( रविवार ) के दिन काफी दिनो से बीमार चल रही स्वरो की मल्लिका श्रीतमि. लता मंगेशकर जी ने, भारतवर्ष को अलविदा कह दिया है जिसे लेकर पूरे भारतवर्ष में इस समय शौक की लहर दौड़ गई है।

8 जनवरी, 2022 को उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन तबीयत नाजुक बनी हुई थी जिसे देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था लेकिन आज आखिरकार, 06 फरवरी, 2022 को भारत की कोकिला का स्वर शांत हो गया है जिसकी खामोशी को पूरे भारतवर्ष में महसूस किया जा सकता है…..

निष्कर्ष

हमने अपने इस आर्टिकल में, आप सभी युवा संगीतकारो व कलाकारो को विस्तार से Lata Mangeshwar Biography in Hindi की पूरी जानकारी प्रदान की ताकि आप स्वरो की इस रानी और भारत की कोकिला के नाम से सुप्रसिद्ध गायिका Lata Mangeshwar जी के जीवन को करीब से देख सकें और उनके जीवन से प्रेरणा व प्रोत्साहन प्रापत करके अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।

अन्त हम उम्मीद करते है कि, आपको हमारा ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को शेयर करेगे और साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमारे साथ कमेंट करके साझा करेगे।

Also Read:

Bhagwant Mann Biography in Hindi

SS Rajamouli Biography in Hindi

Allu Arjun Biography in Hindi

Aamir Khan Biography in Hindi

Atal Bihari Vajpayee Biography in Hindi

Leave a Comment