Jio and Airtel Par IPL Kaise Dekhe 2022?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Jio and Airtel par IPL kaise dekhe बेहतरीन तरीका बताऊंगा इसलिए इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़ें. IPL ( Indian Premiums League) की शुरुआत Saturday, 26 March 2022 से भारत में हो चुका है इसके साथ ही IPL क्रिकेट लवर्स की दीवानगी भी आसमान छू रही है। देश में IPL के त्योहार का खूमार हमेशा की तरह इस साल भी देखने को मिल रहा है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय टेलीकॉम कंपनियों ने कुछ चुनिंदा प्लान अपने यूजर्स के लिए लाए हैं, जिससे आप घर बैठे मुफ्त में लाइव IPL क्रिकेट मैच का आनंद उठा सकते हैं।

Jio and Airtel par IPL 2020 kaise dekhe

जी हाँ!! Reliance Jio और Airtel दोनों ही टेलीकॉम कंपनिओं ने कई बेहतरीन Recharge Plans अपने यूजर्स के लिए लॉन्च किए हैं जिसके रिचार्ज से यूजर्स को Free में Disney + Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन मिलता है, ताकि वे IPL ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का आनंद उठा सकें।

साथ ही Reliance Jio कंपनी Jio Fiber के यूजर्स को मुफ्त में IPL देखने का मौका दे रहा है। वैसे यूजर्स जिनके पास Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन नहीं है, उनके लिए यह सेवा बिल्कुल भी नहीं है। ऐसे लोगों के लिए IPL की स्क्रीनिंग केवल 5 मिनट के लिए ही दिखाई जाएगी।

यदि आप भी क्रिकेट के दीवाने हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए बिल्कुल सही है।

Jio and Airtel Par IPL Kaise Dekhe

तो आए फिर जानते हैं की, Jio and Airtel par IPL kaise dekhe ( Jio और Airtel पर आईपीएल कैसे देखें )

ये पोस्ट भी पढ़ सकते हैं:

फ्री में आईपीएल कैसे देखे

Reliance Jio Users

Reliance Jio आपने यूजर्स के लिए कुछ ऐसे Recharge Plans लेकर आया है, जिससे अब आप IPL का Free एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं। इस सुविधा के लिए Reliance Jio ने Start India के साथ लंबी बातचीत के बाद एग्रीमेंट साइन कर लिया है।

 तो चले देर किस बात की आए जानते हैं कि, Reliance Jio par IPL kaise dekhe ( Reliance Jio पर IPL कैसे देखें )

₹499 Reliance Jio plans

हालांकि Reliance Jio ने IPL ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए ढेरों Recharge Plans निकाले हैं। जिससे एक प्रीपेड प्लान ₹499 का है।

इस प्लान के तहत 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 2GB डाटा की सुविधा दी जा रही है और साथ ही, 1 साल के लिए Disney+ Hotstar VIP का कंप्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। लेकिन इस Plan में अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं दे रहा है।

₹601 Reliance Jio Plans

Reliance Jio प्रीपेड में आपको 28 दिनों के वैलिडिटी के साथ, 3 GB/day+6 GB दिया जा रहा है। यानी कि 28 दिनों तक कुल 90 GB डाटा की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा आपको 6GB एक्स्ट्रा डाटा दिया जा रहा है, जिसे आप 3GB डाटा के खत्म होने के बाद इस्तेमाल कर सकते हैं। 

 इस प्लान के तहत आपको प्रतिदिन 100 SMS के साथ जियो-टू-जियो मुफ्त कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है और इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है।

 Reliance Jio के इस प्लान में आपका Jio Apps का कंपलीमेंट्री एक्सेस दीया जा रहा है, जिसमे Jio TV, Jio Cinema आदि शामिल है।आप इस प्लान की सहयता से Jio Tv par IPL की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

₹799 Reliance Jio Plan 

Reliance Jio यूजर्स के पास ₹601 के बाद ₹799, Recharge Plans का ऑप्शन भी है। इस प्लान में आपको 84 दिन कि वैलिडिटी के साथ रोजाना 2 GB डाटा दी जा रही है और साथ ही 5GB बोनस भी दिया जा रहा है, इसके अलावा फ्री अनलिमिटेड जियो-टू-जियो कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन दिया जा रहा है।

यहां Jio से Other नेटवर्क पर unlimited कॉलिंग की सुविधा दी गई है और साथ ही Disney+ Hotstar VIP का Free सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। जहां आप ऑनलाइन IPL की स्ट्रीमिंग देख सकते हैं तथा यूजर्स को 56 दिनों के लिए मुफ्त Jio App सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।

₹3119 IPL Recharge Jio Plans 

₹3119 के Jio Recharge Plans में आपको पूरे साल भर की सुविधा दी जाती है, जिससे प्रतिदिन 2GB डाटा पूरे 365 दिनों के लिए और 10GB डाटा अलग से दी जाती है। इसका मतलब आप को इस प्लान में कुल 740 GB डाटा पूरे 12 महीने यानी 365 दिनों के लिए दी जाती है। जिसके साथ ही सालभर का Disney + Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

 इस प्लान में आपको पूरे 365 दिनों के लिए Free जियो-टू -जियो अनलिमिटेड कॉल और इसके अलावा Other नेटवर्क पर कॉलिंग तथा 100 SMS रोजाना के मिलती है और साथ ही Jio App जैसे Jio Tv, Jio News आदि का एक्सेस भी मिलता है।

Reliance Jio Fiber

₹699 से अधिक कीमत वाले सभी Jio Fiber Plans के साथ आप IPL स्ट्रीमिंग का सक्सेस प्राप्त कर सकते हैं। इन सभी Plans में VIP Content के साथ सालभर का Disney + Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन मिलता है। 

Disney + Hotstar को 1 साल में या 1 महीने में सब्सक्राइब किया जाता है। यदि यूजर्स प्रीमियम की सदस्यता के बारे में सोच रहे हैं, तो उन्हें 1 साल में ₹1499 खर्च करने होगे तथा हर महीने ₹299 का भुगतान करना होगा।

Disney + Hotstar भी VIP सब्सक्रिप्शन की सुविधा देता है जिसकी कीमत पूरे साल भर के लिए ₹399 है। Jio के दोनों ही Plan यूजर्स को IPL लाइव स्ट्रीमिंग देखने की सुविधा दे रहा है। 

Airtel Users

Airtel अपने यूजर्स के लीए ढेर सारे Recharge Plans की घोषणा की है। जिसकी सहायता से Airtel Users Free me IPL ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का आनंद उठा सकते हैं।

 तो आए जानते हैं कि, Airtel par IPL kaise dekhe ( Airtel पर IPL कैसे देखें )

₹499 Airtel Recharge Plan

Airtel के ₹499 के Recharge Plan से रिचार्ज करने से 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 2GB हाई स्पीड इंटरनेट डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा दी जा रही है। जिसके साथ ही Disney + Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन भी प्रदान किया जा रहा है। ताकि आप IPL की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का आनंद उठा सकें।

₹599 Airtel Recharge Plan

₹599 के Recharge Plan में Airtel दे रहा है, 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 3GB Data रोजाना तथा अनलिमिटेड कॉल किसी भी नेटवर्क के साथ और साथ ही रोजना 100 SMS Free।

Airtel का यह Plan,Disney + Hotstar VIP के सब्सक्रिप्शन के साथ पूरे साल के लिए Airtel app की सब्सक्रिप्शन की सुविधा भी दे रहा है।

₹2999 Airtel Recharge Plan

Airtel का यह Recharge Plan पूरे साल की वैधता के साथ प्रतिदिन 2GB हाई स्पीड इंटरनेट डाटा प्रदान करता है तथा Free Unlimited Voice Calling किसी भी नेटवर्क के साथ 100 SMS Free रोजाना देता है।

इस Plan के साथ Airtel Users को Disney + Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन भी पूरे साल के लिए दिया जाता है।

Airtel 3359 Special Plan for IPL

Live IPL देखनें के लिए हमारे सभी क्रिकेट प्रेमी विशेष तौर पर Airtel 3359 Special Plan for IPL ले सकते है जो कि, सबसे मंहगा प्लान माना जाता है जिसमें आपको रोज़ाना 2 GB Data, Unlimited Calling, 100 SMS के साथ ही साथ 365 दिनों की Validity प्राप्त होती है जिससे ना केवल आप असीमित मात्रा में, इन्टरनेट का प्रयोग कर सकते है बल्कि बल्कि Live IPL का भी रोमांचक आनन्द प्राप्त कर सकते है।

Vi Special Plains for Live IPL

Live IPL का रोमांचक आनन्द प्राप्त करने के लिए विशेषतौर पर Vi की तरफ से भी बेहद आकर्षक Special Plains को लांच किया गया है जिनकी पूरी जानकारी इस प्रकार से हैं-

  1. Vi 601 Plain for Live IPL

बात करें Live IPL के लिए Vi Special Plains को इसमें सबसे छोटा व कीफायती प्लैन 601 का माना जाता है जिसके तहत ना केवल आपको Unlimited Calling, 100 SMS और 3 GB/Day Data प्राप्त होगा और इसके साथ ही साथ आप बिना किसी बाधा के Live IPL को रोमांचक आनन्द प्राप्त होता है।

  1. Vi 901 Plain for Live IPL

Live IPL के लिए हमारे सभी क्रिकेट प्रेमी Vi Special Plains के 901 वाले प्लैन को ले सकते है जिसमें आपको Unlimied Calls, 100 SMS and 3GB/Day Data आपको 70 दिनों की वैधता के साथ प्राप्त होता है जिसकी मदद से आप कुल Live IPL देख सकते है।

  1. Vi 3099 Plain for Live IPL

Live IPL के लिए आप Vi Special Plains को खरीद सकते है जिसके तहत आपको ना केवल Unlimited Calls, 100 SMS और 1.5GB/Day Data की सुविधा आपको 365 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ प्राप्त होगा जिससे आप बिना किसी रोक – टोक के Live IPL का रोमांचक आनन्द प्राप्त कर सकते है।

हमने आपको विस्तार से Live IPL के लिए Vi Special Plains के बारे में बताया ताकि आप इन सभी प्लैन्स को खरीद कर रोमांचक तरीके से Live IPL देख सकते है।

ये पोस्ट भी पढ़ सकते हैं >

इन्स्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को Jio and Airtel par IPL kaise dekhe यह पोस्ट पसंद आया होगा और यदि आप लोगो को Jio and airtel par IPL T20 kaise dekhe नहीं समझ आया है या कोई परेशानी है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सवाल पूछ सकते हैं।

Leave a Comment