Internet Ki Speed Kaise Badhaye, अगर आपके इंटरनेट की स्पीड स्लो है और आप भी अपने इन्टरनेट की स्पीड को बढाना चाहते हो तो ये लेख खास आपके लिए हैै।
इसमें कोई भी दो राय नही है कि इन्टरनेट हमारे जीवन की लाइफ लाइन बन चुका है लेकिन कई बार स्लो इन्टरनेट या फिर डाटा होने के बाद भी इन्टरनेट का ना चलना केवल हमारे काम पर ही दुष्प्रभाव नहीं डालता है। बल्कि इससे हमारे भीतर भी चिढ़चिढ़ापन व झुंझलाहट की समस्या बढ़ती है लेकिन आपके साथ ऐसा ना हो इसके लिए हम आपको इस आर्टिकल मे, विस्तार से बतायेगे कि, Internet Ki Speed Kaise Badhaye।
आजकल स्मार्टफोन में इतने अधिक प्रकार के एप्प्स व अन्य चीजे आ गई है जिन्हे हम अपने स्मार्टफोन मे इंस्टॉल करके रखते है। यही गैर जरुरी एप्प्स ना केवल हमारे इन्टरनेट की स्पीड को कम करते है बल्कि हमारे स्मार्टफोन को भी हैंग बनाते है और इसीलिए अपने इस आर्टिकल मे, आपको विशेषकर बतायेगे कि, mobile internet ki speed fast kare?
हमारा यह आर्टिकल, हमारे सभी स्मार्टफोन चलाने वाले व इन्टरनेट का प्रयोग करने वाले युवा के लिए है जिसमें ना केवल हम आपको अलग – अलग तरीको से यह बतायेगे कि, mobile internet ki speed fast kare? बल्कि साथ ही साथ हम आपको यह भी बतायेगे कि, Internet Ki Speed Kaise Badhaye? जिसके लिए आपको अन्त तक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।
हाई स्पीड इंटरनेट कैसे प्राप्त करें
यदि आप भी अपने डिवाइस मे हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा प्राप्त करना चाहते है तो आपको इन टिप्स व ट्रिक्स का प्रयोग करना होगा जो कि इस प्रकार से हैं –
- आपको अपने स्मार्टफोन से सभी Heavy Apps and Heavy Launcher को डिलीट करना होगा।
- समय – समय पर इन्टरनेट सैटिंग को चेक करा होगा।
- अपने स्मार्टफोन मे, Light Apps का प्रयोग करें।
- 4G सिम कार्ड का प्रयोग करें ।
उपरोक्त कुछ सिम्पल से टिप्स व ट्रिक्स को अपनाकर आप अपने डिवाइस में हाई स्पीड इंटरनेट प्राप्त कर सकते है।
Internet Ki Speed Kaise Badhaye
आइए अब हम आप सभी पाठको व युवाओँ को विस्तार से इन्टरनेट की स्पीड बढाने अर्थात् Internet Ki Speed Kaise Badhaye? की पूरी जानकारी कुछ बिंदुओँ की मदद से प्रदान करें जो कि इस प्रकार से हैं –
1.मोबाइल, कम्प्यूटर या लैपटॉप को एक बार रि-स्टार्ट जरुर करें
- कई बार ऐसा होता है कि हमारा डिवाइस लगातार चालू रहने की वजह से हीट हो जाता है औऱ ठीक से काम नहीं कर पाता है और इसी प्रकार के उसकी इन्टरनेट की स्पीड भी प्रभावित होती है और इसीलिए आपको चाहिए कि, अपने किसी भी डिवाइस जैसे कि – मोबाइल, कम्प्यूटर या फिर लैपटॉप आदि को एक बार रि – स्टार्ट जरुर करें जिससे निश्चित तौर पर आपको बेहतर इन्टरनेट स्पीड प्राप्त होगी।
2.Airplane Mode नामक रामबाण तरीके का प्रयोग करें
- आपको बता दें कि, Airplane Mode हमारे स्मार्टफोन को फीचर होता है कि, हमारी नेटवर्क शक्ति को कई गुणा बूस्ट कर देता है और इसीलिए यदि आपको लम्बे से धीमे व स्लो इंटरनेट की समस्या है तो इसके समाधान के लिए आप केवल कुछ ही सेकेंड्स के लिए अपने – अपने स्मार्टफोन मे, Airplane Mode को ऑन करके फिर ऑफ कर देना होगा और
- अन्त मे, आप कुछ ही सेकेंड्स में पायेगे कि, आपके इंटरनेट की स्पीड कितनी तेज हो गई है और इस प्रकार आप जरुरतनुसार अपने इन्टरनेट की स्पीड को बढाने के लिए Airplane Mode का प्रयोग कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
3.समय समय पर नेटवर्क सैटिंग चेक करते रहें
- कई बार हमारे, फोन का डाटा सही चलता है लेकिन नेटवर्क सैटिंग की वजह से इंटरनेट की स्पीड धीमी या फिर स्लो हो जाती है ताकि डाटा को बचाया जा सकें,
- नेटवर्क सैटिंग करने के बाद भी कई बार जब हम नया एप्प इंस्टॉल करते है या फिर नये हॉट – स्पॉट से कनेक्ट करते है तो हमारे स्मार्टफोन की नेटवर्क सैटिंग खुद व खुद ही बदल जाती है और
- अन्त में, इसीलिए अपने स्मार्टफोन या फिर डिवाइस में तेज इन्टरनेट की सुविधा प्राप्त करने के लिए आपको समय – समय अपने स्मार्टफोन के नेटवर्क सैटिंग को चेक करते रहना होगा ताकि आप बेहतर इंटरनेट स्पीड प्राप्त कर सकें।
4.Background Running Apps को बंद करना ना भूलें
- इंटरनेट का बिलकुल ना के बराबर चलना या फिर जरुरत के बहुत कम तेज चलने का मूल कारण Background Running Apps होते है जो कि, ना केवल आपके डिवाइस पर लोड बनाये रहते हैं बल्कि आपका डाटा भी धीरे – धीरे प्रयोग करते रहते है जिसकी वजह से आपके द्धारा डाटा का प्रयोग ना करने के बावजूद भी डाटा या तो कुछ ही समय में खत्म हो जाता है या फिर चलता हीं नहीं है और
- इसीलिए आपको अपने डिवाईस व स्मार्टफोन मे, फोन का इस्तेमाल करने के बाद सभी Background Running Apps को बंद कर देना होगा जिससे ना केवल आपके बेहतर इंटरनेट स्पीड प्राप्त होगी बल्कि आपका डाटा भी जल्दी खत्म नहीं होगा।
5.Un Useable Apps को Delete करें
- हमारे स्मार्टफोन या फिर डिवाइस में कई ऐसे In – Built Apps होते है जिनका हम प्रयोग नहीं करते है लेकिन ये एप्प चलते रहते है जिससे डिवाइस पर लोड पड़ता है, इंटरनेट जल्द खत्म होने जैसी समस्या भी होती है और इसीलिए हम आपको सुझाव देंगे कि, आपको अपने डिवाइस की इन्टरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए Un – Useable Apps को Delete व Disable कर देना चाहिए जिससे ना केवल आपको बेहतर व तेज इंटरनेट प्राप्त होगा बल्कि साथ ही साथ आपके इन्टरनेट की बचत भी होगी।
6.Ad – Blocker के प्रयोग से बढ़ायें इन्टरनेट स्पीड
- आप सभी पाठक व युवा जो कि, अपने – अपने डिवाइस मे, धीमी इन्टरनेट की समस्या की वहज से आये दिन परेशान रहते है उन्हें हम बताना चाहते है कि, आप अपने डिवाइस में इंटरनेट की स्पीड को ब़ढ़ाने के लिए Ad – Blocker का प्रयोग कर सकते है जिससे आप जब भी इंटरनेट पर कुछ सर्च करेगे तो आपके बे वजह से एड्स नहीं दिखायें जायेगे जिससे ना केवल आपके डाटा की बचत होगी बल्कि आपकी इन्टरनेट की स्पीड भी बढ़ेगी।
7.हर इस्तेमाल के बात कैश मेमोरी को क्लियर करें
- कैश मेमोरी वह मेमोरी होती है जिसमे हम एक के बाद एक एप्प प्रयोग करते है और पिछले वाले सभी एप्प Background में चलते रहते है जिससे ना केवल आपके डिवाइस पर लोड पड़ता है लेकि आपके डाटा भी जल्दी ही खत्म हो जाता है और इसीलिए आपको चाहिए कि, आप अपने डिवाइस के हर उपयोग के बाद कैश मेमोरी को क्लियर करें आपका फोन हल्का, तेज औऱ सुपर – फास्ट इंटरनेट वाला बन सकें।
8.समय समय़ पर एप्प्स को अपडेट करें
- स्मार्टफोन आदि की सबसी बडी विशेषता व फीचर यह होता है कि, इसमें आपको समय – समय पर सभी एप्प्स के अपडेट मिलते है जिसमें कुछ नया फीचर मिलता है और इंटरनेट स्लो होने की स्थिति मे, आपको अपने अपडेट होने वाले एप्प्स को समय – समय पर अपडेट करना चाहिए ताकि आपके स्मार्टफोन या फिर डिवाइस में, इंटरनेट तेजी से चल सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
9.Data Management App का प्रयोग करें
- दिमाग खराब कर देने वाले अपने डिवाइस के धीमी या फिर डाटा होते हुए भी ना चलने वाले इंटरनेट की समस्या को दूर करने के लिए आप सभी Data Management App का प्रयोग कर सकते है जो कि, ना केवल गैर – जरुरी एप्पस को डाटा खपत करने से रोकता है बल्कि आपके इन्टरनेट की स्पीड को भी बढ़ाता है
- और अन्त में, इसीलिए आपको अपने डिवाइस में, Data Management App का प्रयोग जरुर करना चाहिए।
10.Ram and Internal Memory को समय समय पर खाली करें
- डिवाईस में स्लो इंटरटने या फिर तेजी से इंटरनेट की खपत की मूल समस्या Ram and Internal Memory भी होती है जो कि, ना केवल आपके स्मार्टफोन पर लोड बनाये रहती है बल्कि धीरे – धीरे आपके डाटा भी खत्म करती रहती है और इसीलिए आपको चाहिए आप समय – समय पर अपने- अपने Ram and Internal Memory को खाली करें जिससे आपको बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे।
11. Light Apps का प्रयोग करें
- कई बार हम, अपने डिवाइस की क्षमता से अधिक क्षमता वाल एप्पस को डाउनलोड करके इसका प्रयोग करते है जिससे ना केवल हमारे डिवाइस पर भारी मात्रा में, लोड पडता है बल्कि हमारा डिवाइस स्लो और हैंग हो जाता है कई बार इन हैवी एप्प अपेडशन में हमारा पूरा डाटा सिर्फ कुछ ही मिनटो में, खत्म भी हो जाता है और
- इसीलिए उपरोक्त सभी समस्याओं से बचने लिए आप सभी को अपने अपने डिवाइस में Light Apps का प्रयोग करना चाहिए ताकि आप इसका पूरा पूरा लाभ प्राप्त कर सकें आदि।
इस प्रकार हमने अपने सभी इन्टरनेट प्रयोग कर्ताओँ को विस्तार से बतायेगे कि, वे कैसे Internet Ki Speed Kaise Badhaye?
ये भी पढ़े-
Internet Of Things ( IoT ) क्या है और कैसे काम करता है?
Blog Par Traffic Kaise Badhaye (100% Working Trick)
Java Script Kya Hai | जावा स्क्रिप्ट के बारे में पूरी जानकारी (हिन्दी में)
सारांश
इन्टरनेट, हमारी लाइफ लाइन है जिसके धीमे या फिर ना चलने की वजह से हमारा बहुत कुछ बर्बाद हो सकता है औऱ हमें मानसिक तनाव का सामना भी करना पड़ सकता है और इसीलिए हमने अपने सभी पाठको व युवाओँ को विस्तार से इस आर्टिकल में, बताया कि, Internet Ki Speed Kaise Badhaye? अन्त, mobile internet ki speed fast kare? को समर्पित हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद व लाभदायक प्रतीत हो तो इसे लाइक, शेयर व कमेंट करें।