इंस्टाग्राम रील डाउनलोड कैसे करे? ( 2 धमाकेदार तरीके )

परिचय

क्या आपको भी Instagram Reels बनाना व देखना पसंद है लेकिन आप इन Instagram Reels को डाउनलोड नहीं कर पा रहे है तो हम, अपने इस Instagram Reels विशेषांक आर्टिकल में, आपको विस्तार से इंस्टाग्राम रील डाउनलोड कैसे करे? ।। Instagram Reels Ko Kaise Download Kare? के साथ ही साथ instagram reels video download app के बारे में, भी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप सभी आसानी से instagram reels को download करके उनका आनन्द व रोमांच प्राप्त कर सकें।

हम, अपने इस आर्टिकल में, केवल आपको यही नहीं बतायेंगे कि, instagram reels download kaise kare? बल्कि इसके साथ ही साथ हम, आपको विस्तार से instagram kya hai? और इसके Latest New Feature – Instagram Reels Kya Hai? के बारे में भी बतायेंगे ताकि आप पुरी जानकारी प्राप्त करते हुए instagram reels को बिना किसी परेशानी या भी समस्या के आसानी से download करके इनका लुत्फ उठा सकें।

अन्त, हमारे ये आर्टिकल पूरी तरह से instagram reels download kaise kare? पर आधारित होने वाला है जिसमें हम, आपको निम्न बिंदुओं की पूरी – पूरी जानकारी प्रदान करेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. instagram kya hai? ।। इंस्टाग्राम क्या है?
  2. Instagram Reels Kya Hai? ।। इंस्टाग्राम रिल्स क्या है? और
  3. instagram reels download kaise kare? ।। Instagram Reels Ko Kaise Download Kare?

Instagram

इससे पहले कि, हम, अपने सभी इंस्टाग्राम ग्राहको व यूजर्स को बताये कि, instagram reels download kaise kare? से पहले हम, अपने सभी पाठको व इंस्टाग्राम यूजर्स को कुछ बिंदुओं की मदद से instagram kya hai? ।। इंस्टाग्राम क्या है? के बारे में, बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. Instagram, Photos व Videos के लिए Life Line Platform है

जैसा कि, आप सभी जानते है कि, instagram एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर हम, हर पल अपने पसंदीदा कलाकारों नेताओं, राजनीतिज्ञों के साथ ही साथ फिल्मी जगत के सितारों की पूरी जिन्दगी से संबंधित ताजा व नई तस्वीरों का अच्छा – खासा कलेक्शन मिल जाता है और इसीलिए Instagram को Photos व Videos के लिए Life Line Platform माना जाता है।

  1. instagram क्या है?

अब हम, अपने सभी पाठको व इंस्टाग्राम यूजर्स को कुछ अलग – अलग बिंदुओँ की मदद से instagram kya hai? ।। इंस्टाग्राम क्या है? के बारे में, बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • साधारण व सरल भाषा में, कहें तो instagram एक Social Media App हैं,
  • साथ ही साथ हम, आपको बता दें कि, instagram को आधिकारीक तौर पर साल 2010 में, लांच किया गया था,
  • Instagram को बनाने व ऑफिशियली लांच करने के लिए ’’ Kevin Systrom and Mike Kireger ’’ सम्मानित किया जाता है,
  • Instagram ने, उम्मीद के बढ़कर काम किया और कम समय में ही अपार सफलता व शौहरत प्राप्त कर ली जिसका नतीजा ये हुआ कि, instagram की बढ़ती लोकप्रियता और प्रसिद्धी को देखते हुए साल 2012 में, आकर Facebook Company ने, पूरी तहर से खरीद लिया आदि।

उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से बताया कि, instagram kya hai? ।। इंस्टाग्राम क्या है? ताकि आप इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करके एक सतर्क व जागरुक instagram यूजर बन सकें।

YouTube वीडियो डाउनलोड कैसे करे?

हॉलीवुड मूवी डाउनलोड कैसे करे?

YouTube से मूवी डाउनलोड कैसे करे?

Instagram Reels क्या है?

अब हम, आपको बता दे कि, जब से भारत में, Tiktok को बैन किया गया है तभी से Instagram पर Tiktok जैसे Feature की मांग बहुत तेज़ी से बढ़ने लगी थी जिसे देखते हुए साल 2020 में, जाकर Instagram ने, Instagram Reels नामक Feature को लांच कर दिया जिसकी पूरी जानकारी इन बिंदुओँ के रुप में, इस प्रकार से हैं –

  • Instagram द्धारा Instagram Reels नामक Feature को साल 2021 में, लांच किया था,
  • Instagram Reels नामक इस Feature में, आपको 15 सेकेंड का वीडियो बनाने और उसमें Music / Clips Add करने की सुविधा प्रदान की जाती है,
  • Instagram Reels नामक इस Feature की कुछ विशेषतायें इस प्रकार से हैं – High Quality Audio, AR Effects, Timer and Countdown Facility, Align and Slow Motion Effect आदि।

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको विस्तार से बताया कि, Instagram Reels Kya Hai? ।। इंस्टाग्राम रिल्स क्या है?

इंस्टाग्राम रील डाउनलोड कैसे करे? – 2 धमाकेदार तरीके

Tiktok के बैन होने के बाद Instagram द्धारा Instagram Reels नामक Feature को साल 2021 में, लांच किया गया जिसने काफी हद तक Tiktok प्रेमियों की शिकायत को दूर करते हुए उनकी मांग को पूरा किया लेकिन फिर भी इसमें एक कमी रह गई है कि, आप Instagram Reels को ना तो आसानी से डाउनलोड कर सकते है और ना ही Other Social Media Apps Like – WhatsApp, Facebook, Twitter and You Tube पर शेयर / Share कर सकते है।

लेकिन हम, अपने इस आर्टिकल में, आपको विस्तार से उस विधि, प्रक्रिया व तरीके के बारे में, बतायेगें जिसकी मदद से आप सभी आसानी से Instagram Reels को डाउनलोड करके उसका पूरा आनन्द प्राप्त कर पायेगें जो कि, इस प्रकार से हैं-

Instagram Reels को डाउनलोड करे – पहला धमाकेदार तरीका

  1. इसके तहत Instagram Reels को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले हमारे सभी Instagram यूजर्स को Google Play Store पर जाकर Video Downloader for Instagram App को Search करना होगा,
  2. इस एप्प को डाउनलोड व इंस्टॉल करने के बाद आपको अपने Instagram को ओपन करके अपनी Instagram आई.डी की मदद से लॉगिन करना होगा,
  3. इसके बाद आपको सामने Instagram Reels का होम – पेज खुल जायेगा,
  4. इसके बाद आप जिस Instagram Reels को डाउनलोड करना चाहते है उसे ’’ सेलेक्ट ’’ करना होगा,
  5. सेलेक्ट करने के बाद आपको उस Instagram Reels के सामने ही 3 Dot का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको Click करना होगा,
  6. जिसके बाद आपको Copy Link का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा और इस Instagram Reel के Link को Copy कर लेना होगा,
  7. इसके बाद आपने जो Video Downloader for Instagram App को डाउनलोड और इंस्टॉल किया है उसे ओपन करें और Instagram Reel के Copy किये हुए Link को यहां पर Paste कर देना होगा जिसके बाद आपकी Instagram Reels डाउनलोड हो जायेगी और आप उसे आसानी से देख कर उसका आनन्द प्राप्त कर सकते है आदि।

उपरोक्त प्रक्रिया के बाद आप सभी आसानी से Video Downloader for Instagram App की मदद से अपने Instagram Reel को डाउनलोड कर सकते है।

Instagram Reels को डाउनलोड करे – दूसरा धमाकेदार तरीका

  1. इस धमाकेदार तरीके से अपने Instagram Reel को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Instagram Reel के Link को Copy कर लेना होगा कर लेना होगा,
  2. अब आपको Instagram Reels Downloader की Website पर आना होगा जिसके लिए आप आसानी से इस लिंक – https://www.w3com/reels/ पर क्लिक कर सकते है,
  3. और अन्त में, आपको अपने Instagram Reel के Copy किये हुए Link को यहां पर Paste कर देना होगा और ’’ Download ’’ के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा जिससे आपकी Instagram Reel डाउनलोड हो जायेगी आदि।

उपरोक्त सभी चरणो को पूरा करके आप सभी अपने Instagram Reel को आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

निष्कर्ष

आज के इस तनाव व दबावपूर्ण जीवन में, जहां हम हमेशा तनाव व दबाव में, अपने जीवन को घुटते हुए जी रहे है वहीं दूसरी तरफ हमें, मनोरंजन की खुराक देकर जीवित रखने के लिए Instagram द्धारा Instagram Reels नामक Feature को साल 2021 में लांच किया गया था जिसकी मदद से हमारे सभी Instagram आसानी से 15 सेकेंड्स तक के Instagram Reels को बना व देख सकते है।

लेकिन हमारे अनेको यूजर इन Instagram Reels को डाउनलोड करना चाहते है लेकिन वे इस डाउनलोड नहीं कर पा रहे थे और इसी वजह से हमने अपने इस आर्टिकल में, अपने सभी Instagram यूजर्स को इंस्टाग्राम रील डाउनलोड कैसे करे? या Instagram Reels Ko Kaise Download Kare? के बारे में, विस्तार से बताया ताकि आप सभी आसानी से अपने instagram reels को डाउनलोड करके उसका आनन्द प्राप्त कर सकें।

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा instagram reels विशेषांक आर्टिकल बेहद पंसद आया होगा जिसके लिए ना केवल आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में फेसबुक और WhatsApp पर ज़रूर शेयर करेंगे बल्कि साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव हमारे साथ सांक्षा भी करेंगे।

ये भी पढ़ें:

मूवी डाउनलोड कैसे करे?

तमिल मूवी डाउनलोड कैसे करे?

वेब सीरीज डाउनलोड कैसे करे?

1 thought on “इंस्टाग्राम रील डाउनलोड कैसे करे? ( 2 धमाकेदार तरीके )”

Leave a Comment