Incognito Mode क्या है और इसे इस्तेमाल कैसे करे? ( पूरी जानकारी )

क्या आप Incognito Mode Kya Hai Aur Isse Kaise Use Kare? के बारे में जानते है क्योंकि इन्टरटनेट, आज के समय में, हमारी एक मौलिक जरुरत बन गई है जिसके बिना हमारा ना तो जीवन पूरा हो सकता है और ना ही विकास / तरक्की का हमारा सपना पूरा हो सकता है लेकिन साथ ही साथ इन्टरनेट पर कई बार हमारी गतिविधियों / Activities अर्थात् Internet History की चोरी करके हमें नुकसान पहुंचाया जाता है।

incognito mode kya hai

लेकिन हमारे व आपके साथ ऐसा ना हो इसके लिए हम, आपको अपने इस आर्टिकल में, आपको विस्तार से Incognito ( Privacy Mode, Private Search Mode, Safe Mode ) Kya Hai? अर्थात् Incognito Mode क्या है और इसे इस्तेमाल कैसे करे? की पूरी जानकारी हम, आपको incognito meaning in hindi में, प्रदान करेंगे वहीं दूसरी तरफ हम, आपको new incognito window Shortcut Key? के साथ ही साथ Incognito Mode के फायदों व नुकसानो के बारे में, बतायेगे ताकि आप सभी अपने विवेक व समझ से Incognito Mode का प्रयोग कर सकें।

हम इस आर्टिकल में, इन बिंदुओं पर चर्चा करेंगे –

  1. Incognito (Privacy Mode, Private Search Mode, Safe Mode ) क्या है?
  2. New incognito window Shortcut Key?
  3. Incognito Mode Kya Hai Aur Isse Kaise Use Kare?
  4. Computer, Mobile and YouTube में, Incognito Mode का इस्तेमाल कैसे करें?
  5. Incognito Mode के लाभ व हानियां क्या – क्या है?

Incognito (Privacy Mode, Private Search Mode, Safe Mode ) क्या है?

निसंदेह आप सभी अपने रोजमर्रा की जिन्दगी में, निश्चित तौर पर इन्टरनेट अर्थात् Google, Chrome and Other Search Engines का प्रयोग करते है और कोई भी इसी दौरान इन्टरनेट की हमारे द्धारा की गई गतिविधि को Cookies or History Section में, जाकर देख लेता है और हमें गलत तरीके से नुकसान पहुंचाता है लेकिन अपने इस आर्टिकल में, हम आपको विस्तार से Incognito Mode की जानकारी प्रदान करेंगे।

हम अपने सभी पाठको व युवाओं को बता दें कि, Incognito Mode वह सुविधा या फक्शंन है जिसके माध्यम से हम, अपने गतिविधियो को अन्य लोगो की नजरो से छुपा पाते है अर्थात् Incognito Mode की मदद से हम, अपने द्धारा बिताये गये इन्टरनेट पर समय की Cookies or History सुरक्षित ही नहीं होने देते है क्योंकि Incognito Mode की मदद से हमारे बाद कोई भी दूसरा व्यक्ति इन्टरनेट पर हमारी गतिविधि य फिर Cookies or History को नहीं देख पाता है और हम, सुरक्षित तौर पर इन्टरनेट का प्रयोग कर पाते है।

हम अपने सभी पाठको व युवाओँ को बताना चाहते है कि, Incognito Mode को कई बार आसानी से समझने के लिए अलग – अलग नामो से पुकारा जाता है जैसे कि – Privacy Mode, Private Search Mode, Safe Mode क्योंकि इसकी मदद से कोई भी अन्य व्यक्ति इन्टरनेट पर हमारी किसी भी गतिविधि अर्थात् Cookies or History को ना तो देख पाता है और ना ही उसे सुरक्षित कर पाता है।

New incognito window Shortcut Key?

इन्टरनेट का प्रयोग हम आमतौर पर अपने कम्प्यूटर या फिर लैपटॉप कर करते है लेकिन फिर भी हमारे अनेको पाठको व युवाओं को New incognito window Shortcut Key? की जानकारी नहीं है और इसीलिए हम, अपने इस आर्टिकल के माध्यम व मदद से आपको बताना चाहते है कि, New incognito window Shortcut Key? क्या है?

यदि आप भी अपने कम्प्यूटर या फिर लैपटॉप में, New incognito window का प्रयोग बिना किसी फंक्शन या फिर साधन का प्रयोग किये बिना ओपन करना चाहते है तो इसके लिए सिर्फ आपको अपने कम्प्यूटर या फिर लैपटॉप में, New incognito window Shortcut Key – Ctrl + Shift+ N को एक साथ दबाना होगा और आपके कम्प्यूटर या फिर लैपटॉप में, New incognito window खुल जायेगी जिसका प्रयोग आप आसानी से व सुरक्षित ढंग से इन्टरनेट का प्रयोग करने के लिए कर सकते है।

Incognito Mode क्या है और इसे इस्तेमाल कैसे करे? – 2 Methods

हमने आपको ये तो बता दिया कि, incognito mode kya hai? और इसके बाद अब हम, आपको उन दो तरीको अर्थात् Kya Hai Aur Isse Kaise Use Kare? – 2 Methods के बारे में, बतायेगे जिनकी मदद से आप सभी आसानी से अपने स्मार्ट फोन, कम्प्यूटर या फिर लैपटॉप में, Incognito Mode का इस्तेमाल कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

New incognito window Shortcut Key?

आप सभी अपने कम्प्यूटर में, Incognito Mode का प्रयोग करने के लिए New incognito window Shortcut Key? का प्रयोग कर सकते है जिसके लिए आपको अपने ब्राउजर में, जाकर सिर्फ और सिर्फ New incognito window Shortcut Key – Ctrl + Shift+ N को दबाना होगा और आपके कम्प्यूटर या फिर लैपटॉप में, New incognito window खुल जायेगा जिसके बाद आप सभी बेझिझक अपनी सुविधानुसार व इच्छानुसार आसानी से New incognito window की मदद से इन्टरनेट का प्रयोग कर सकते है।

मैनुअल तरीके से New incognito window का इस्तेमाल कैसे करें?

अब हम आपको मैनुअल तरीके से बतायेगे कि, आप सभी कैसे अपने कम्प्यूटर या फि लैपटॉप में, New incognito window का इस्तेमाल कर सकते है जिसकी पूरी विधि इस प्रकार से हैं-

  • सबसे पहले आपको अपने कम्प्यूटर या फिर लैपटॉप के ब्राउजर्र अर्थात् Google, Chrome and Other Search Engines में, जाना होगा।
  • इसके बाद इसके होम – पेज पर ही आपको दायीं तरफ से तीन बिंदु – Three Dots मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
incognito mode in Computer
  • इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट खुलेगा जिसमें आपको “New Incognito Window” का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा और इसके बाद आपके कम्प्यूटर या फिर लैपटॉप में, New Incognito Window खुल जायेगी और इसके बाद आप बेझिझक व बिना किसी प्रकार के डर के खुले तौर पर इन्टरनेट का प्रयोग कर सकते है।

उपरोक्त सभी चरणो को पूरा करने के बाद हमारे सभी पाठक व युवा आसानी से अपने कम्प्यूटर में, New Incognito Window को केवल खोल सकते है बल्कि इसका आसानी से इस्तेमाल भी कर सकते है।

Mobile और YouTube में, Incognito Mode का इस्तेमाल कैसे करें?

अब हम आपको विस्तार से बतायेगे कि, Mobile and YouTube में, Incognito Mode का इस्तेमाल कैसे करें? जिसके लिए हम कुछ बिंदुओं की मदद लेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं-

Mobile में Incognito Mode का इस्तेमाल कैसे करें?

हमारे सभी स्मार्टफोन यूजर्स आसानी से अपने मोबाइल में, Incognito Mode का इस्तेमाल कर सकते है जिसके लिए उन्हें इन बिंदुओँ का पालन करना होगा जैसे कि –

  • सबसे पहले आपके अपने स्मार्ट फोन के ब्राउजर अर्थात् Google, Chrome and Other Search Engines को ओपन करना होगा।
  • इसके बाद आपको होम – पेज के राइट कॉर्नर पर आपको तीन बिंदु – Three Dots मिलेंगे जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
incognito mode in mobile
  • अब आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी जिसमें आपको “New Incognito Window” का विकल्प मिलेगा जिस आपको क्लिक करना होगा और इस पर क्लिक करते है आपके क्लिक करते ही आपके स्मार्टफोन में, New Incognito Window ओपन हो जायेगा जिसके बाद आप निसंकोच अपनी मर्ची से इन्टरनेट का प्रयोग कर सकते है।

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से आप सभी आसानी से अपने स्मार्टफोन अर्थात् मोबाइल में, New Incognito Window का प्रयोग कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

YouTube में Incognito Mode का इस्तेमाल कैसे करें?

हमारे सभी पाठक व युवा जो कि, बड़े पैमाने पर YouTube देखते है वे भी आसानी से अपने यू-ट्यूब को देखने के लिए Incognito Mode का प्रयोग कर सकते है और इसलिए हम इस आर्टिकल में आपको बतायेगे कि, YouTube में Incognito Mode का इस्तेमाल कैसे करें? जिसकी विधि इस प्रकार से हैं-

  • सबसे पहले हमारे सभी पाठको व युवाओं को अपने स्मार्टफोन या फिर कम्प्यूटर में, YouTube को ओपन करना होगा।
  • YouTube के होम – पेज के राइट कॉर्नर पर ही आपको Profile Picture Icon का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
incognito mode in YouTube
  • अब आपको कुछ अलग – अलग विकल्पो की लिस्ट मिलेगा जिसमें से आपको “Turn On Incognito Mode” का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा और इस पर क्लिक करते है आपके YouTube में, Incognito Mode चालू हो जायेगा और आप बिना किसी परेशानी के इसका प्रयोग कर पायेगे।

उपरोक्त सभी चरणो को पूरा करने के बाद हमारे सभी पाठक व युवा आसानी व बेझिझक अपने Mobile और YouTube में, Incognito Mode का इस्तेमाल करके लाभ प्राप्त कर सकते है।

Incognito Mode के लाभ व हानियां क्या – क्या है?

आर्टिकल के अन्त मे हम आपको बताना चाहते है कि, जहां एक तरफ Incognito Mode के अनेको लाभ है वहीं दूसरी तरफ Incognito Mode के जबरदस्त नुकसान भी है और इसलिए हम, इस आर्टिकल में, आपको विस्तारपूर्वक बिंदुओं की मदद से Incognito Mode के लाभ व हानियां क्या – क्या है? के बारे में, बतायेगे जो कि, इस प्रकार से हैं-

Incognito Mode के लाभ क्या – क्या है?

अब हम आपको कुछ बिंदुओँ की मदद से Incognito Mode के लाभो के बारे में, बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. Incognito Mode की मदद से आप बेझिझक इन्टरनेट का प्रयोग कर सकते है।
  2. Incognito Mode का प्रयोग करके हम, 90% तक खुद को साइबर क्राइम / Cyber Crime से सुरक्षित कर सकते है।
  3. Incognito Mode का प्रयोग करने की वजह से कोई भी इन्टरनेट पर बिताये आपके समय की Cookies or History को ना तो देख पायेगा और ना ही उसे सुरक्षित कर पायेगा।
  4. Incognito Mode की मदद से हम, इन्टरनेट पर ना केवल अपनी गतिविधि को सुरक्षित कर सकते है बल्कि साथ ही साथ हम अपने कई निजी कार्यो को सम्पन्न कर पाते है।
  5. Incognito Mode की मदद से आप इन्टरनेट पर अपने अति – संवेदनशील कार्यो को सहजता व सरलता से सम्पन्न कर सकते है जैसे कि– रुपयो का लेन–देन।

उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको Incognito Mode के अलग – अलग लाभो के बारे में, बताया जिनका आप इन्टनरेट प्रयोग के दौरान लाभ प्राप्त कर सकते है।

Incognito Mode की हानियां क्या – क्या है?

Incognito Mode के अलग – अलग लाभो के बाद अब हम आपको Incognito Mode के कुछ बेहद घातक हानियों के बारे में, बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. Incognito Mode की मदद से अनेको लोग इन्टरनेट पर असामाजिक सामग्री देखते है।
  2. हमारे युवा अपने माता – पिता व अन्य लोगो से बचने के लिए इन्टरनेट पर Incognito Mode की मदद से पोर्नोग्राफी ( Pornography ) व अश्लील साहित्य का सेवन करते है।
  3. अनेको आंतकवादी संगठन अपने दुष्प्रचार के लिए इन्टरनेट पर Incognito Mode का प्रयोग करते है।
  4. Incognito Mode की वजह से हम किसी भी व्यक्ति द्धारा इन्टरनेट पर खोजी गई जानकारी को पता नहीं कर पाते है और इसी कमी का लाभ कई गलत कामों में किया जाता है।
  5. Incognito Mode की मदद से चोरी छुपे इन्टरनेट पर अति संवेदनशील कार्यो को अंजाम दिया जाता है जिससे ना केवल हमें नुकसान होता है बल्कि साथ ही साथ अन्य लोगो को भी नुकसान होता है।

उपरोक्त बिंदुओं की मदद से हमने आपको Incognito Mode की हानियों के बारे में बताया।

अन्त हमने आपको उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से Incognito Mode के लाभ व हानियों के बारे में, बताया ताकि आप अपने विवेक व समझ के अनुसार Incognito Mode का प्रयोग करके अपना अधिकतम लाभ व विकास तय कर सकें और यही हमारे इस आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य है।

Also Read:

Free Fire Max कब Release होगा?

कोई भी मूवी डाउनलोड कैसे करे?

घर बैठे पैसे कमाने के 16 Best तरीके

वर्चुअल रिएलिटी क्या है और कैसे काम करता है?

बिटकॉइन क्या है और कैसे खरीदें?

निष्कर्ष

जैसा कि हमने आपको बताया कि, इन्टरनेट हमारे आज के व आने वाले कल के जीवन का मूलबिंदु / केंद्रबिंदु बन गया है और इसीलिए हमें, चाहिए कि, इन्टरनेट ब्राउजर्स में, उपलब्ध Incognito Mode के बारे में, जानना चाहिए जिसकी मदद से ना केवल हम, इन्टरनेट का प्रयोग बेझिझक कर पायेगे बल्कि साथ ही साथ इन्टरनेट पर हम, अपनी सभी गतिविधियो को सुरक्षित ढंग से क्रियान्वित कर पायेगे।

इसीलिए हमने अपने इस आर्टिकल में, आपको विस्तार से Incognito ( Privacy Mode, Private Search Mode, Safe Mode ) क्या है? व Incognito Mode क्या है और इसे कैसे Use करे? की पूरी जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी बिना किसी डर के व सुरक्षित ढंग से इन्टरनेट का प्रयोग कर पायेगें।

अतः हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा ये आर्टिकल Incognito Mode क्या है और इसे इस्तेमाल कैसे करे? पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पसंद करेंगे, शेयर करेंगे व अपने विचार और सुझाव कमेंट करके हमारे साथ सांझा करेंगे।

2 thoughts on “Incognito Mode क्या है और इसे इस्तेमाल कैसे करे? ( पूरी जानकारी )”

Leave a Comment