Ghar Baithe Packing Ka Kam Kaise kare | पैकिंग का काम

Ghar Baithe Packing Ka Kam Kaise Kare: आजकल की इस गला काट प्रतिस्पर्धा के दौर में नौकरी मिलना मिलना जितना कठीन है उतना ही कठीन है उस बंधी – बंधाई सैलरी से घर चलाना और यही हमारी गृहणियो की सबसे बड़ी समस्या होती है लेकिन समस्यायें और आवश्यकताये ही आविष्कारों की जननी होती है और इसीलिए इस स्थिति में हमारी घरेलू महिलायें घर बैठे – बैठे पैकिंग का काम करके ना केवल आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनती है बल्कि घर चलाने में अपना पूरा योगदान भी देती है और सम्मान पाती है।

Ghar Baithe Packing Ka Kam Kaise kare

क्या आपके लिए बंधी – बंधाई सैलरी मे घर चलाना मुश्किल हो गया है और यदि हां तो आपको हमारा ये आर्टिकल एक बार जरुर पढ़ना चाहिए जिसमें हम आपको विस्तार से Ghar Baithe Packing Ka Kam Kaise Kare? की पूरी जानकारी प्रदान करेगे ताकि हमारी सभी महिलाये बिना किसी देरी के अपने घर बैठे पैकिंग का काम शुरु कर सकें और अपनी कमाई शुरु कर सकें।

अन्त, हम अपने इस आर्टिकल में, आपको विस्तार से Ghar Baithe Packing Ka Kam Kaise Kare?, घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलेगा?, घर बैठे पैकिंग का काम आदि की पूरी जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप सभी महिलायें जल्द से जल्द पैकिंग का काम शुरु कर सकें।

आखिर पैकिंग का काम होता क्या है?

हम आप और अन्य सभी लोग जब बाजार से या फिर कहीं से भी कोई सामान खरीदते है तो देखते है कि, उस सामान को कितने अच्छे से पैक किया गया है जिससे ना केव उसकी सुन्दरता बढ़ती है बल्कि उसे सुरक्षा भी प्राप्त होती है और साथ ही साथ यही से हमारी महिलाओं व गृहणियो की आमदनी व कमाई भी शुरु होती है।

हम देखते है कि, कांज के बने बर्तन जैसे कि – सुन्दर सुन्दर कटोरीयां, गिलाफ, चाय पीने वाले कप – प्लेट आदि बेहद नाजुक और सुन्दर कलाकारी से बने होते है लेकिन ये लम्बे समय तक सुरक्षित रह सकें और खरीददार इसे आसानी से घर तक ले जाकर इसी लम्बे समय तक प्रयोग कर सकें इसके लिए इसे अच्छे से पैक किया जाता है जिसकी वजह से ये नाजुक वस्तुयें सुरक्षित और सुन्दर जान पड़ती है।

सरल व सहज शब्दो में कहें तो हम जब हमारी महिलायें घर बैठे कर कोई भी सामान जैसे कि – कपड़े, जूते, मोचे, टोपियां, बर्तन, कांच के बर्तन, आचार, पापड़ या अन्य कोई सामान जब कार्टून्स में पैक करती है तो इसे ही पैकिंग कहा जाता है जिसके बाद उन्हें प्रति पैकिंग की दर से मेहनताना भी प्रदान किया जाता है औऱ इस प्रकार हमारी महिलायें आसानी से प्रतिदिन कम से कम 200 से लेकर 600 रुपयो कमा लेती है और मासिक तौर पर 6000 से लेकर 18,000 तक की कमाई कर लेती है।

घर बैठे पैकिंग का काम करने से क्या लाभ प्राप्त होगा?

यदि आप भी एक घरेलू महिला है और संघर्षपूर्ण तरीके से घर चलाती है और आपका आधे से अधिक समय यू ही बर्बाद हो जाता है लेकिन आप चाहती है कि, आप घर बैठे पैकिंग का काम करके पैसा कमाये लेकिन घर बैठे पैकिंग का काम करने से क्या लाभ होगा? इस चिन्ता से परेशान है तो हम आपको घर बैठे पैकिंग का काम करने से प्राप्त होने वाले लाबों व विशेषताओं की पूरी जानकारी प्रदान करेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. घर बैठे पैकिंग का काम करने से आप घर बैठे – बैठे 6000 रुपयो से लेकर 18,000 रुपयो तक की कमाई कर सकती है,
  2. इससे आपको समाज मे प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी,
  3. आपका आर्थिक विकास होगा और आप घर चलाने में अपना पूरा योगदान दे पायेगे,
  4. इससे आपका खाली समय जो कि, यू हीं बर्बाद चला जाता था उसका सदुपयोग होगा
  5. साथ ही साथ इससे आपके भीतर आत्मविश्वास, ऊर्जा और सरकारात्मक सोच का उदभव होगा।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से कुछ बिंदुओ की मदद से बताया कि, घर बैठे पैकिंग का काम करने से क्या लाभ प्राप्त होगा।

Ghar Baithe Packing Ka Kam Kaise kare?

हम आपको बता दें कि, आजकल बड़े पैमाने पर अनेको प्रकार की कम्पनियां है, फैक्ट्रीया है और संस्थान है जो कि, बड़े पैमाने पर उत्पादो को देश के कोने – कोने में बेचती है उन्हें अपने उत्पादो को पैक करने के लिए बड़े पैमाने पर घरेलू महिलाओ की जरुरत होती है और इसीलिए यदि आप भी घर बैठे पैकिंग का काम करना चाहती है तो आप अपने नजदीकी कम्पनियों, फैक्ट्रीयो या फिर ऑनलाइन जाकर पैकिंग का काम खोज सकती है जिसके बाद आपको आसानी से घर बैठे पैकिंग का काम मिल जायेगा जिसे आप चाहे तो दिहाड़ी के तौर पर भी कर सकती है या फिर मासिक तौर पर भी कर सकती है।

यदि किसी कम्पनी या फैक्ट्री के लिए आप पैकिंग का काम करते है तो आपको किन दस्तावेजो की जरुरत होगी?

इस आर्टिकल की मदद से हम आपको बताना चाहते है कि, यदि आप किसी कम्पनी या फिर फैक्ट्री के लिए पैकिंग काम करते है तो कम्पनी या फैक्ट्री द्धारा सुरक्षा के तौर पर आपके कुछ दस्तावेजो की मांग करती है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • आधार कार्ड,
  • पहचान पत्र,
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • आय प्रमाण पत्र,
  • बैंक खाता पासबुक,
  • चालू मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

अन्त, उपरोक्त सभी दस्तावेजो की पूर्ति के बाद हमारी सभी महिलायें आसानी से घर बैठे पैकिंग का काम कर सकती है।

अपना पैकिंग का बिजनेस शुरु करके महिने को 10,000 से लेकर 25,000 तक कमाईए

यदि आप चाहती कि, आप किसी कम्पनी, फैक्ट्री या फिर अन्य संस्था के लिए पैकिंग का काम ना करके खुद के लिए काम करे तो इससे अच्छी बात और क्या होगी और इसीलिए हम आपको विस्तार से कुछ बिंदुओ की मदद से इसकी पूरी जानकारी प्रदान करेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

अपना पैकिंग का बिजनेस शुरु करने के लिए कितनी लागत की जरुरत होगी?

सबसे पहले हम आपको बता दें कि, यदि आप चाहती है कि, आप अपना खुद का पैकिंग का बिजनेस शुरु करे तो इसके लिए आपको बहुत अधिक रुपयो की जरुरत नही होगी बल्कि आप सिर्फ 2,000 से लेकर 8,000 रुपयो के बीच ही अपनी खुद के पैकिंग का बिजनेस शुरु कर सकते है और अपनी कमाई शुरु कर सकती है।

पैकिंग का बिजनेस शुरु करने के लिए क्या – क्या चाहिए?

  1. आपके पास थोड़ी जगह होनी चाहिए ताकि आप आराम से पैकिंग का काम शुरु कर सकें,
  2. आपके पास दिन में नियमित तौर पर खाली समय होना चाहिए ताकि आप नियमित तौर पर पैकिंग काम शुरु कर सकें,
  3. आपके भीतर आत्म-विश्वास होना चाहिए ताकि आप निराश ना हो,
  4. पैकिंग के काम को लेकर आपके भीतर ऊत्साह होना चाहिए और
  5. साथ ही साथ आपके भीतर सकारात्मक सोच होनी चाहिए ताकि आप लगन के साथ पैकिंग का काम करके अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें।

किन चीजों की पैकिंग का काम शुरु कर सकते है?

आइए अब हम आपको विस्तार से कुछ बिंदुओं की मदद से बताते है कि, आप किन चीजों की पैकिंग का काम शुरु कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

भक्ति व पूजा – पाठ के सामानो की पैकिंग का काम कर सकती है

हमारी सभी घरेलू महिलायें आसानी से घर बैठे – बैठे भक्ति व पूजा – पाठ से संबंधित सामानो जैसे कि- अगरबत्ती, धूप, दीपक व चन्दन आदि का सामान पैक करके अपने आस – पास के दुकानो, मंदिरो, खुद दुकान में या फिर बड़े पैमाने पर देश के कोने – कोने में भेज कर मोटा पैसा कमा सकती है।

तोहफो व उपहारो के सामानो की पैकिंग का काम शुरु कर सकते है

तोहफे व उपहार, जीवन में नये रंग और उमंग का संचार करते है जिससे ना केवल हमारे चेहरे पर खुखी आती है बल्कि हमारे रोमांच भी पैदा होता है और आजकल उपहार देने का चलन लगाता बढ़ता जा रहा है जिसे देखते हुए आप आसानी से घर बैठे – बैठे तोहफो व उपहारो की पैकिंग का काम शुरु कर सकती है और लोगो को खुशियों बांटने के साथ ही साथ अपनी कमाई भी कर सकती है।

तीखे, रसीले, चटख और सुंगधमय मसालो की पैकिंग काम कर सकती है

बिना मसालो के ना तो हमारा खाना पूरा होता है और ना ही हमारे मुंह में पानी आता है और इसीलिए आजकल शुद्धता को देखते हुए पिसे हुए मसालो को सभी दुकानो में बड़े पैमाने पर बेचा जाता है और इसीलिए आप भी घर पर बैठे – बैठे आसानी से इन मसालो की पैकिंग करके ना केवल खुद अपनी दुकान में बेच सकते है बल्कि आस – पास की दुकानो में बेच कर भ मोटा पैसा कमा सकती है।

त्यौहारो के सामानो की पैकिंग करके अच्छा – खासा पैसा कमा सकते है

भारत, त्यौहारों का भारतवर्ष है क्योंकि यहां पर हर दिन एक नया त्यौहार, उत्सव मनाया जाता है और इसीलिए आप भी त्यौहारो के सामनो की पैकिंग काम कर सकती है जैसे कि – नवरात्रि में पूजा का सामान, दीपावली में पूजा और दीप आदि का सामान, होली का सामान, लोहड़ी का सामान और इस प्रकार से अन्य कई त्यौहारों के सामानो को पैक करके खुद भी बेच सकते है या फिर आस – पास की दुकानो में भी बेच कर मोटा पैसा कमा सकते है।

मिठाईयो को पैक करके मोटी कमाई कर सकती है

आजकल जगह – जगह लोग खुद अपनी मिठाई की दुकान खोल रहे है जिन्हें शुद्ध व ताजा मिठाईयो की जरुरत होती है और इसीलिए चाहे तो घर पर ही मिठाई बनाने का काम शुरु कर सकती है या फिर मिठाईयों की पैकिंग करके भी मोटी कमाई कर सकते है और विशेषकर त्यौहार के सीजन में दुगुनी कमाई कर सकती है।

मुहं में पानी लाने वाले आचार की पैकिंग का काम कर सकती है

हमारा दैनिक भोजन किसी भी सूरत में बिना आचार के पुरा नहीं हो सकता है और इसीलिए हमारी महिलायें आसानी से घर में बैठे – बैठे आचार की पैकिंग का काम शुरु करक ना केवल मोटा पैसा कमा सकते है बल्कि अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकते है।

पापड़ की पैकिंग का काम भी कर सकती है

पापड़ की पैकिंग का काम शहरी व ग्रामीण दोनो ही क्षेत्रो में प्रमुखता के साथ किया जाता है जिसमें आप घर ही स्वादिष्ट पापड़ बना भी सकती है और चाहे तो बने हुए पापड़ो की पैकिंग करके सेल भी कर सकती है जिससे आपको अच्छी – खासी आमदनी प्राप्त होती है।

अन्त इस प्रकार हमने आपको विस्तार से कुछ बिंदुओं की मदद से बताया कि, आप कैसे आसानी से घर बैठे – बैठे पैकिंग का काम शुरु कर सकती है और महिने के 10,000 रुपयो से लेकर 60,000 रुपयो तक की कमाई कर सकती है।

ये भी पढ़ें:

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये

घर बैठे पैसे कैसे कमाये

महिलाएँ पैसे कैसे कमाये

निष्कर्ष

आज की महिलायें आत्मनिर्भऱ, आत्म-सशक्त और आत्म – विकासमयी है जो कि, ना केवल अपने व अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकती है बल्कि घर बैठे – बठे पैकिंग का काम करके आसानी से महिने के 10,000 से लेकर 60,000 तक की कमाई करके घर भी चला सकती है और इसीलिए हमने आपको इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक Ghar Baithe Packing Ka Kam Kaise Kare? की पूरी जानकारी प्रदान की ताकि हमारे सभी महिलायें जल्द से जल्द अपनी पैकिंग के काम को शुरु कर सके और अपनी कमाई शुरु कर सकें।

अन्त हम उम्मीद करते है कि, हमारी सभी घरेलू महिलाओं को हमारा ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को शेयर करेगे और साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी कमेंट करके सांक्षा करेगे ताकि हम इसी प्रकार से आपके लिए आर्टिकल लाते रहें।

Leave a Comment