फेसबुक कैप्शन इन हिंदी | Best Captions In Hindi

सोशल मीडिया की बात हो और फेसबुक का नाम न आए ऐसा हो ही नही सकता है। दुनिया के सबसे पॉपुलर ऐप फेसबुक का इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है। फेसबुक इस्तेमाल करने वाला हर दूसरा व्यक्ति Facebook Captions In Hindi जरूर इंटरनेट पर ढूंढता हैं।

Best Captions In Hindi
Best Captions In Hindi

इसलिए हम सभी इंटरनेट यूजर्स के लिए facebook captions in hindi की एक लंबी सी लिस्ट लेकर आए है जहां से आप अपने हिसाब से facebook captions in hindi चुन कर फेसबुक पोस्ट के साथ पब्लिश कर सकते हो।पोस्ट में आपको सभी कैटेगरी की mix caption हिंदी में मिल जायेगी।

आप इनको फेसबुक के साथ अन्य सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर भी इस्तेमाल कर सकते हो।चलिए फिर जानते है की Best facebook captions in Hindi कौन कौन से है?सभी Captions in Hindi के बारे में जानने के लिए आप पोस्ट को आखिर तक पढ़े क्योंकि लिस्ट काफी लंबी है।

जिंदगी एक खेल है जनाब,
जीतना है तो हर level पार करना होगा
मतलब की इस दुनिया में
कभी किसी से कोई उम्मीद रखने की गलती मत करना
सही समय का इंतजार करो,
जो आज तुम्हें जानते तक नहीं
कल वही तुम्हारा नाम लेकर थकेंगे नही
हमारी शकल पर मत जाना कभी,
हम बाहर से शांत और अंदर से तूफान है।
जीतने उछलना है उछल लो,
टाइम आज पर किसी काबिल नही रहोगे।
जो लोग कल तक पीठ पीछे मुझे गालियां देते थे,
आज वही मेरे सामने सलाम ठोकते हैं।
वक्त आने तो बेटा,
तुम्हें तुम्हारी औकात और जगह दोनों दिखायेंगे।
जब तक लोगों को उनकी औकात न दिखा दो
तब तक उनको चैन नही मिलता हैं।
किसी के हक का हम कभी कुछ लेते नही
और हमारा हक कभी हम छोड़ते नही
मुश्किलों से जितना भागने की कोशिश करोगे वो उतनी ही बढ़ती जायेगी,
इसलिए लड़ना,सीखो भागना नहीं

कब तक अपनी परेशानियों से भागोगे,कभी न कभी तो सामना हो ही जायेगा

अगर एक दिन हार मानना ही था तो जीतने का वादा खुद से किया क्यों था?

इंसान की असली हार उसी दिन हो जाती है जिस दिन वह लड़ना छोड़ देता हैं।

परेशानियां तो हर एक इंसान की जिंदगी में है,बस उस परेशानी का सामने करने की हिम्मत किसी–किसी में होता हैं।

मुझे लाचार देखकर तुम्हें लगता है कि मैने हर मान ली,पर तुम शायद भूल गए कि तुमको जीतने की आदत मुझसे ही लगी हैं।

खुद को दूसरों से कमजोर समझना ही तुम्हारी सबसे बड़ी कमजोरी है।

ये जालिम दुनिया है साहिब,जितनी शरीफी दिखाओगे,उतने ही कुचले जाओगे।

तुम दो कदम चलकर थक गए,अभी तो सफर बहुत ही लंबा है।

जिम्मेदारियों में इतनी ताकत होती ही की ये इंसान को वक्त से पहले बड़ा बना देती हैं।

अगर वाकई में खुश होने का सोच लिया है तो दूसरों से उम्मीद करना छोड़ दो।

अगर छोड़ने का सच में शौक है तो पहले दूसरो से उम्मीद करना छोड़ दो।

जो करना है तुम्हें ही करना होगा,लोग रास्ता ही दिखायेंगे लेकिन चलना तुम्हें ही होगा।

लोग कहते है की तुम बहुत बदल गए हो,मैंने भी मुस्कुराकर कह दिया,जरा मौसम से भी उसका हाल पूछ लो

एक वक्त तक कुछ न कुछ बन जाना, जालिम लोग पहले हैसियत के बारे में पूछेंगे।

पीठ पीछे बोलना बुसदिलों का काम है,हम तो गलियां भी मुंह पर देते हैं।

बात सिर्फ भरोसे की है यार,जो तुम कर सकते हो वो किसी और के बस की बात नही

तू मुझे क्या मेरी औकात दिखाएगा,एक बार पहले खुद से पूछ की तू कौन है।

जिंदगी में कभी हार मानने की सोचो तो एक नजर चींटी की तरफ भी देख लेना

जीतने का असली तभी आता है जब लोग तुम्हारी हार की तैयारी कर रहे हो।

कुछ हासिल करने के लिए अपने इरादे नही तरीका बदलें

जो इंसान खुद को कंट्रोल कर सकता है,यकीन मानो वो दुनिया में कुछ भी कर सकता है

मंजिलों को पाने में वो मजा कहां है जो सफर तय करने में आता है।

कहानी की शुरुआत कहां से हुई इस बात को छोड़ दो,कहानी को अंजाम क्या देना है इस पर गौर करो।

आदमी की height पर कभी मत जाना,कभी–कभी छोटा आदमी बड़े कारनामे कर जाता है

तुम्हारे बारे में लोग क्या सोचते है ये सोचना तुम्हारा काम नहीं

जीवन में तरक्की का एक ही जरिया है,बिना हार माने आगे बढ़ते रहना

मौसम तो यूं ही बदनाम है,बदलते तो अक्सर लोग है

भीड़ के साथ चलोगे तो खुद ही पहचान खो दोगे

बुरे वक्त से कभी भागना मत,ये बुरा वक्त ही कल तुम्हारे अच्छे वक्त का आधार है

अच्छे काम करने के लिए बहाने बनाने की जरूरत नही पड़ती है

अगर मंजिल की राह पर निकल ही गए हो तो अपने कदमों पर विश्वाश रखो।

कुछ पाने के लिए कुछ खोना बल्कि कुछ करना पड़ता है

बीते हुए कल की चिंता छोड़ दो,आगे आने वाले भविष्य की तैयारी करो

मेहनत करने की आदत सफलता तो इंसान का गुलाम बना देती है

किसी की बुराई इस हद तक ही करना जितना तुम खुद के बारे में सुन सको

जिंदगी में शांति चाहिए तो नकारात्मक लोगों से दूरियां बना लो

किस्मत को दोष अक्सर वही लोग देते है जो मेहनत करने से पीछे भागते है

रास्ता जितना मुश्किल होगा मंजिल उससे ज्यादा खूबसूरत होगी

आज थोड़ी नींद गंवा लो फिर कल चैन से सोने का मौका भी आयेगा

मेहनत से डरोगे तो सफलता कहां से पाओगे

झूठ की बुनियाद पर टिका हुआ घर अक्सर सच की आंधी के बह ही जाता है

दूसरों से जीतने उम्मीद करोगे दर्द उसे कही ज्यादा ही मिलेगा

आपको खुद ही अपना सहारे चलना है क्योंकि किसी का सहारा चाहे कितना मजबूत ही क्यों न हो,अक्सर साथ छोड़ ही देते है

रास्तों से डर लगे तो एक बार मंजिल का खयाल कर लेना

मौके हर इंसान को मिलते है,बस उसे पहचानने की कला हर किसी में नहीं होती हैं।

अनुभव बाजार में नही मिलता है,इसे पाने के लिए मेहनत,संघर्ष,हार,बुरा समय आदि गर्म भट्ठियों में तपना पड़ता है।

इस दुनिया में कोई अकेला नहीं है,जिसका कोई नही उसका ऊपरवाला हैं।

कुछ करने के लिए सही समय का इंतजार मत करो,जो करना है आज करो

एक सफल व्यक्ति खुद बोलने की बजाय दूसरों को सुनना पसंद करता हैं।

बड़ा नाम बनाने के लिए काम भी बड़ा करना पड़ता है

ऊंची उड़ान भरने के लिए पंखों से कुछ नही होता है,हौसला जरूरी होता है

कुछ ऐसा कर दिखाओ की लोगों को तुम्हारे introduction की जरुरत न पड़ें

इस मतलब भरी दुनिया में प्यार और भरोसा सोच समझकर ही करना

किसी से लड़ने के लिए शरीर नही जिगरा चाहिए

दम खुद के अंदर होना चाहिए,तलवे चाटने से गीदड़ शेर नहीं बन सकता है

हमारी सोच वहां से शुरू होती है जहां तुम सोचना बंद कर देते हो

अभी गरीब हो,बस थोड़े अमीर बन जाओ,रिस्तें बनाने वाले खुद ही आ जायेंगे

जो तुम्हे कहते की तुम कुछ नही कर सकते हो तो यकीन मानिए आप बहुत कुछ कर सकते हो

बेमतलब अपने उलझने की कोशिश मत करना,अगर हम उलझने आए तो बच नही पाओगे।

किसी ने मुझसे पूछा तुम्हारा पेशा क्या है?
मैने भी कह दिया लोगों को उनकी औकात दिखाना

अपने राज अपने तक ही रखियेगा,लोग अक्सर फायदा उठा लेते है

किसी पर हद से ज्यादा भरोसा करने की गलती पर एक दिन बहुत पछतावा होता हैं।

सभी को खुश रखने का जिम्मा खुद लेना छोड़ दो

जिनके लिए तुम आज सब कुछ चोदने को तैयार हो,एक दिन वही तुम्हे छोड़ देते है

हम खुद को ही ठीक से जान नही पाए है और दो दिन पहले लोग कहते है तुम तो भूल ही गए हो।

मेरा वजूद समुंदर की तरह है,बाहर से जितना शांत हूं अंदर उतनी ही आग है

पैसों से अमीर तो बहुत मिल जाते है,कोई दिल से अमीर मिले तो बात है

खराब किस्मत अक्सर उन्हीं की होती है जिनका दिल अच्छा होता है

हम अपना–अपना करते रह गए और जरूर पड़ने पर गैरों से सहारा दे दिया

खास लोगों का जिक्र हो ये जरूरी नही

कभी कभी खामोशी शब्दों से ज्यादा कुछ कह जाती हैं।

थोड़ा वक्त निकाल कर हमसे भी बातें कर लिया करो,क्या पता कल को बाते बहुत हो लेकिन हम न रहें

हर busy रहने की आदत हमे भी नही थी, जब किसी के लिए free थे वो वो हमारे लिए busy हुआ करते थे

अगर उस इंसान की तलाश में हो जो आपको बदल सके तो एक बार आईने में खुद को जरूर देखे

इतना निराश होने की जरूरत नही है, अगर उस ऊपरवाले ने भेजा है तो जरूर कुछ सोचा होगा

समय–समय की बात है आज उनका है कल आपका होगा

मैं उन लोगों में से नही जो मौका देखकर खुद को बदल लेते है

जो हो रहा है उसे होने दो,किसी ने कहा है जो होता है वो अच्छे के लिए होता है

अगर दो पल मुस्कुराने से फोटो अच्छी आ जाती है तो जिंदगी भर मुस्कुराने से जिंदगी कितनी अच्छी हो जायेगी…..सोचो जरा

ये दुनिया शराफत से नही चलती है, जरा संभल के पैर रखिएगा जनाब

लोगों में तो बुराईयां ढूंढते फिरते हो,कभी खुद की शकल आईने के जरूर देख लेना

पूरी दुनिया एक सर्कस है जहां पर लोगों की अच्छाई पर हंसा जाता है

आज वो लड़कियां attitude की बात करती है जिनको इसका मतलब तक पता नही है

बेटा पढ़ाई में चाहे पीछे क्यों न थे,लेकिन जिंदगी में तुमसे कही ज्यादा आगे निकल गए है

जिंदगी एक पहेली है,जिसने समझ लिया मानो वो संवर गया

किसी के इश्क में कभी इतने खो मत जाना की तुम एक दिन खुद को ही भूल जाओ

मुझे खुद भी नही पता की मैं कौन हूं?और तुम कहती हो की तुमने मेरे बारे में सब जान लिया

मेरी शराफत यूं मजाक न बनाओ,क्या पता एक दिन तुम खुद ही मजाक बन के रह जाओ

मरने मारने की धमकी हम नही देते है,हम वो है जो बातों से ही लोगों का दिल जलाते है

हमारे अन्दर थोड़ी सी शराफत क्या आ गई,
लोग हमे कुछ ज्यादा ही शरीफ समझने लगे है
बदलती हुई इस दुनिया में हम थोड़ा सा बदल क्या गए,
लोग हमें भी मतलबी कहने लगे
तुम तो अंडरवियर भी अपने बाप के पैसों से लेते हो,
फिर तुमको घमंड किस बात का है?
बेवजह का अकड़ और घमंड किस बात का करते हो,
मरने के बाद तो दोनों मिट्टी में ही मिल जायेंगे 

Conclusion :–

हमने इस आर्टिकल में आज आपको facebook captions in hindi के बारे बताया है।इस लेख में captions in hindi की सूची दी है जिसमे आपको बहुत से सारे captions मिल जायेंगे जिसको आप आपके facebook या अन्य सोशल मीडिया पर इस्तेमाल कर सकते हो।हम उम्मीद करते है की आपको यह captions in hindi for Facebook वाला लेख जरूर पसंद आया होगा।

Leave a Comment