दुनिया का सबसे Fast Network कौन सा है?, भारत का सबसे तेज नेटवर्क कौन सा है?, विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क कौन सा है?, भारत का सबसे अच्छा सिम कौन सा है?, which country has the fastest internet in the world?, fastest internet speed in india?
दुनिया का सबसे फास्ट नेटवर्क कौन सा है?: इन्टरनेट को डिजिटल दुनिया का लाईफ – लाईन माना जाता है और लगातार विश्व – महाशक्ति बनने की राह पर अग्रसर होने के बावजूद भी हमारे भारत मे, इन्टरनेट की स्पीड अन्य देशो की तुलना मे बेहद कम पाई जाती है और इसीलिए आप सभी इन्टरनेट उपभोक्ता इस पूरी घटना का एक मूल्यांकन कर सकें हम आपको हम आपको इस आर्टिकल मे, बतायेगे कि, दुनिया का सबसे फास्ट नेटवर्क कौन सा है?
आप सभी भली भांति जानते है कि, भारत मे, अनेको प्रकार के नेटवर्क कम्पनियां अपने – अपने नेटवर्क की सुविधायें देती है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि, केवल कुछ ही गिनी – चुनी कम्पनियां है जो कि, आपको बेहतर व तेज – तर्रार इन्टरनेट सुविधा प्रदान करती है जैसे कि – वोडाफोन व आईडिया का मिश्रित रुप वी ( Vi ) और Airtel को गिना जाता है।
हम अपने सभी इन्टरनेट ग्राहको को बताना चाहते है कि, ताजा जारी आंकडो के अनुसार, वोडाफोन व आईडिया का मिश्रित रुप वी ( Vi ) आपको 17.09 MBPS से डाउनलोडिंग की सुविधा प्रदान करती है वहीं बात करें एअरटेल की तो इसमे आपको 13.07 MBPS की डाउनलोडिंग स्पीड प्राप्त होती है जिसका आप लाभ प्राप्त करते है।
अन्त, हमारा यह आर्टिकल आप सभी इन्टरनेट प्रयोगकर्ताओ के लिए बेहद खास होने वाला है जिसमे हम आपको विस्तार से ना केवल यह बतायेगे कि, दुनिया का सबसे फास्ट नेटवर्क कौन सा है? बल्कि साथ ही साथ हम आपको यह भी बतायेगे कि, भारत का सबसे तेज नेटवर्क कौन सा है? और विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क कौन सा है? ताकि आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सके और एक जागरुक इन्टरनेट यूजर बन सकें।
क्या आप जानते है कि, दुनिया का सबसे फास्ट नेटवर्क कौन सा है?
यदि आप भी इन्टरनेट उपभोक्ता है जो कि, आये दिन इन्टरनेट का प्रयोग करके अपने दैनिक जीवन के कार्यो को सम्पन्न करते है तो हम आपसे यह पूछना चाहते है कि, क्य आपको पता है कि, दुनिया का सबसे फास्ट नेटवर्क कौन सा है?
यदि आपको नहीं पता है कि, दुनिया का सबसे फास्ट नेटवर्क कौन सा है? तो आपको घबराने या फिर निराश होने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि हम आपको एक नहीं बल्कि कई बिंदुओं की मदद से बतायेगे कि, दुनिया का सबसे फास्ट नेटवर्क कौन सा है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- ताजा जारी आंकड़ो के अनुसार, दुनिया का सबसे फास्ट नेटवर्क अर्थात् फास्टेस्ट नेटवर्क के रुप मे, जापान के नेटवर्क को मान्यता प्रदान की जाती है।
- दुनिया का सबसे फास्ट नेटवर्क के तौर पर जापान को माना जा रहा है क्योंकि जापान मे, आपको 319 Tera Bits की इन्टरनेट स्पीड प्रदान की जाती है।
- इसे और अधिक सरल भाषा मे, कहे तो हम कह सकते है कि, जापान में फास्टेटस्ट इन्टरनेट नेटवर्क प्रदान किया जाता है जिसकी मदद से आप केवल 1 सेकेंड मे, ही 57,000 फिल्मो को पलक झपकते ही डाउनलोड कर सकते है।
- जापान की फास्टेस्ट इन्टरनेट स्पीड को लेकर एक तरफ जहां 1 सेकेंड में 57,000 फिल्मो के डाउनलोड करे की बात की जा रही है तो वहीं साथ ही साथ जापान के नेटवर्क शोध – कर्ताओं का कहना है कि, जापान मे, आप 319 Tera Bits की इन्टरनेट स्पीड की मदद से आप केवल 3 सेकेंड्स मे ही Spotify पर उपलब्ध गानो की लाईब्रेरी को डाउनलोड कर सकते है और इसके फास्ट होने का प्रमाण अपनी आंखो से देख सकते है।
- अन्त में, जब जापान के फास्टेस्ट ऩेटवर्क व इन्टरनेट स्पीड की तुलना अन्य देशो से की जाती है जैसे कि, अमेरिका और भारत से की जाती है तो हमें नये आंकड़े देखने को मिलते है।
- बात करें अमेरिका के स्पेस प्रोग्राम ’’ नासा ’’ की तो हम, आपको बता दें कि, नासा द्धारा 400 गीगाबाइट्स की स्पीड वाले इन्टरनेट का प्रयोग किया जाता है।
- जब बात आई है कि, भारत के फास्टेस्ट नेटवर्क व इन्टरनेट स्पीड की तो भारी मात्रा मे निराशा होती है क्योंकि जापार के 319 Tera Bits की इन्टरनेट स्पीड व अमेरिका के 400 गीगाबाईट्स इन्टरनेट की स्पीड के मुकाबले साल 2022 के इस दौर मे भी भारत के ब्रॉडबैंक की फास्टेस्ट स्पीड 512 KBPS से ज्यादा नहीं माना जाता है।
अन्त, इस प्रकार केवल कुछ बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से बताया कि, दुनिया का सबसे फास्ट नेटवर्क कौन सा है? लेकिन क्या आप जानते है कि, दुनिया के सबसे फास्ट इन्टरनेट नेटवर्क के टेस्टिंग की सबसे खास बात क्या है यदि नहीं तो आईए जानते है।
दुनिया का सबसे Fast Network के टेस्टिंग की विशेषतायें क्या है?
आईए अब हम आप सभी विद्यार्थियो व युवाओं को विस्तार से बताते है कि, दुनिया का सबसे फास्ट नेटवर्क की टेस्टिंग की विशेषतायें क्या है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- आप सभी ने, यह तो भली – भांति जान लिया कि, दुनिया का सबसे फास्ट नेटवर्क जापान है जहां पर आपको 319 Tera Bits की इन्टरनेट स्पीड प्राप्त होती है।
- अब हम आपको बताना चाहते है कि, दुनिया के सबसे फास्टेस्ट नेट नेटवर्क व इन्टरनेट कहलाने वाले जापान के नेटवर्क व इन्टरनेट की टेस्टिंग मूलरुप से National Institute of Information and Communication Technology (NICT) द्धारा की गई थी जिसमे ऑप्टिकल फाईबर की मदद ली गई थी।
- सबसे खास बात यह रही है कि, इस टेस्टिंग के दौरान किसी भी आधुनिक तकनीक या टेक्नोलॉजी का प्रयोग नहीं किया गया था जो कि, इस बात का प्रमाण है कि, मौजूदा / उपलब्ध ऑप्टिल फाईबर स्ट्रक्चर के विवेकपूर्ण प्रयोग द्धारा ही इन्टनेट स्पीड व नेटवर्क को कैसे औऱ बढ़ाया व बेहतर बनाया जा सकता है।
इस प्रकार, हमने आपके सामने जापान की इन्टरनेट टेस्टिंग को लेकर जारी हुई सभी खास बातो को भी प्रस्तुत किया ताकि आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।
इन्टरनेट स्पीड को लेकर कितना औऱ क्यूं पीछे है भारत?
भारत, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी औऱ जनसंख्या वाला देश है और इस लिहाज से, पुरी दुनिया मे, सबसे अधिक मात्रा मे इन्टरनेट की खपत भी भारत मे ही होती है लेकिन इसके बावजूद भी हम, इन्टरनेट स्पीड और नेटवर्ष के मामलो मे, किसी भी अन्य देश के मुकाबले बेहद पीछे है जो कि, भारत के डिजिटल भविष्य पर सवालिया – निशान खडा करता है।
आपको बता दें कि, Broadband India Forum के प्रेसीडेंट श्री. टी.वी रामचंद्रन द्धारा यह आधिकारीक बयान जारी किया गया है कि, भारत दुनिया का सबसे बडा इन्टरनेट उपयोग या इन्टरनेट खपत करने वाला देश है लेकिन सुपर फास्ट इन्टरनेट स्पीड औऱ नेटवर्क के माममो में, भारत अभी भी अनेको देशो से पीछे है और इसीलिए फास्ट इन्टरनेट के क्षेत्र में, नाम कमाने के लिए भारत को भी एक लम्बी दूरी तय करनी होगी।
भारत का सबसे तेज नेटवर्क कौन सा है?
वैश्विस स्तर पर फास्ट इन्टरनेट और नेटवर्क की पर्याप्त जानकारी प्राप्त करने के बाद आईए कुछ बिंदुओं की मदद से आपको बताते है कि, भारत का सबसे तेज नेटवर्क कौन सा है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- भारत में, इन्टरनेट और नेटवर्क की देख – रेख करने वाली प्रतिष्ठित संस्था अर्थात् ट्राई ( Telecom Regulatory Authority of India – TRAI ) द्धारा ताजा आंकड़े जारी किये गये है।
- ट्राई द्धारा जारी न्यू रिपोट्स और स्टेटिक्स के आधार पर कहा जा रहा है कि, वोडाफोन व आईडिया का मिश्रित रुप वी ( Vi ) आपको 17.09 MBPS की इन्टरनेट स्पीड को प्रदान किया जाता है।
- दूसरी तरफ बात करें एअरटेल कि, तो इसमे आपको 13.07 MBPS की इन्टरनेट स्पीड प्रदान की जाती है।
- लेकिन जब हम जियो की बात करते है तो ट्राई की न्यू रिपोर्ट व स्टैटिक्स ने यह साबित किया है कि, जियो इन्टरनेट, इस मामले मे, एअरटेल व वी ( Vi ) से काफी और बेहतर प्रदर्शन कर रहा है क्योंकि जियो कम्पनी आपको JIO 4G Speed के तहत आपको 21.1 MBPS की डाउनलोडिंग स्पीड प्रदान कर रहा है।
- जियो और वी ( Vi ) के बीच मे कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है क्योंकि एक तरफ जहां पर जियो आपको सुपर फास्ट डाउनलोडिंग ( भारतीय संदर्भ में ) स्पीड प्रदान करता है तो वहीं दूसरी तरफ वी ( Vi ) आपको सुपर फास्ट ( भारतीय संदर्भ में ) अपलोडिंग की स्पीड प्रदान करता है।
अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से बताया कि, भारत का सबसे तेज नेटवर्क कौन सा हैं लेकिन क्या आप जानते है कि, भारत मे किस नेटवर्क / इन्टरनेट की डाउनलोडिंग स्पीड है सबसे ज्यादा? यदि नहीं तो आईए जानते है।
World Fastest Internet Speed हुई जारी?
आप सभी इन्टरनेट प्रयोगकर्ताओं व उपयोगकर्ताओं को हम बताना चाहते है कि, यूनिवर्सिटी कॉलज ऑफ लन्दन ने, नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए 178 Terabits (TB) की प्रति सेकेंट इन्टरनेट स्पीड को लांच किया है जो कि, कुल मिलाकर 1,78,000 Gbps के बराबर आकां जा रहा है जिसकी मदद से आप पलक झपकते हुए किसी भी मूवी को एच.डी क्वालिटी मे डाउनलोड कर पायेगे।
Conclusion:
अपने इस आर्टिकल की मदद से हमने आप सभी पाठको, आवेदको व युवाओं को विस्तार से बिंदु दर बिंदु बताया कि, दुनिया का सबसे Fast Network कौन सा है? व साथ ही साथ हमने आपको इस संबंध मे जारी सभी न्यू अपडेट्स के बारे मे भी बताया ताकि आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें और एक जागरुक इन्टरनेट ग्राहक बन सकें।
Also Read:
Free Fire Game Se Paise Kaise Kamaye?
Digital Marketing क्या है, और इसे कैसे करें?
मार्केटिंग क्या है? Marketing Kya Hai in Hindi
Amazon Prime Membership Kaise Le Free Me