शूटर दीपक सैनी का जीवन परिचय | Deepak Saini Biography in Hindi

अम्बाला के रहने वाले Deepak Saini ने केवल अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने शूटिंग के बदौलत अनेको मैडल्स अपने नाम किये है। साल 2016 में, आयोजिक रियो ओलम्पिक्स का हिस्सा रहे चुके Deepak Saini ने, राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नेशनल पैरा शूटिंग चैम्पियनशिप्स के कई स्टेज्स पर मैडल जीते है, दिल्ली व पूना में, आयोजित नेशनल पूरा शूटिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल अपने नाम किया है, इस साल भी Deepak Saini ने, राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में, 2 गोल्ड मैडल अपने नाम किये जिसके लिए हरियाणा सरकार व राज्यपाल द्धारा उन्हें उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया है।

Deepak Saini Biography in Hindi

अतः हम अपने इस आर्टिकल में अपने सभी पाठकों व युवाओं को विस्तार से Deepak Saini Biography in Hindi यानी दीपक सैनी का जीवन परिचय हिंदी मे, प्रस्तुत करेंगे ताकि हमारे सभी पाठक व युवा उनसे प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त करके सफलता प्राप्त कर सकें।

Deepak Saini Biography in Hindi

नाम दीपक सैनी
निक नेम दीपक
जन्म तिथि 1993
जन्म स्थान अम्बाला, हरियाणा, भारत
गृहनगर अम्बाला, हरियाणा, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
शैक्षणिक योग्यता स्नातक
धर्म हिंदू
पेशा पैरा शूटर

Deepak Saini का जन्म कब और कहां पर हुआ?

साल 1993 में, Deepak Saini का जन्म हरियाणा के अम्बाला में हुआ और यहीं से उन्होंने ना केवल अपनी शिक्षा प्राप्त की बल्कि साथ ही साथ पैरा शूटर बनने तक का संघर्षपूर्ण सफर तय किया और इसी का सार्थक व सफल परिणाम है कि, Deepak Saini आज ना केवल अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अनेको मैड्ल्स जीत कर अपना व अपने देश का नाम रौशन कर रहे हैं जिनसे निकट भविष्य में कई उम्मीदें लगाई जा रही है।

Deepak Saini द्धारा अर्जित अवार्ड्स, मैडल्स और उपलब्धियां कौन – कौन सी है?

National Para – Shooting Championship, Delhi Gold Medal
National Para – Shooting Championship, Poona Gold Medal

Deepak Saini की शारीरिक संरचना कैसी है?

साल 2021 के अनुसार वर्तमान आयु 28 साल
शरीर की लम्बाई 5 फुट 5 इंच
वजन 65 किलोग्राम
वैवाहिक स्थिति शादिशुदा
आंखों का रंग काला
बालों का रंग काला
चेहरे का रंग सफेद
शरीर पर टैटू कोई टैटू नहीं है।

Deepak Saini की पसंदीदा चीज़ें कौन-कौन सी है?

पसंदीदा रंग काला, नीला व सफेद
पसंदीदा खाना साधारण भारतीय खाना व आइसक्रीम
पसंदीदा हिरो रणदीप हुड्डा
पसंदीदा हीरोइन माधुरी दीक्षित
छुट्टियां बिताने के लिए पसंदीदा स्थान मनाली व अपने गृहनगर
रुचि यात्रा करना और फिल्में देखना

Deepak Saini की गाड़ी, सैलरी, नेट-वर्थ व इनकम सोर्स क्या है?

Deepak Saini के पास कौन सी गाड़ी है? हुंडेई क्रेटा
सैलरी क्या है? 30,000 से लेकर 35,000 प्रतिमाह
नेट वर्थ क्या है? 15 लाख
इनकम सोर्स क्या है? ईनामी राशि

निष्कर्ष

हमने अपने इस आर्टिकल में अपने सभी पाठकों व युवाओँ को विस्तार से Deepak Saini के जीवन परिचय अर्थात् Deepak Saini Biography in Hindi की पूरी जानकारी प्रदान की ताकि हमारे सभी पाठक व युवा खिलाड़ी उनसे प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त करके ना केवल अपने खेल को विकसित कर सकें बल्कि साथ ही साथ अपना व अपने देश का नाम भी रौशन कर सकें।

अन्त हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल Deepak Saini Biography in Hindi जरुर पसंद आया होगा जिसके लिए ना केवल आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेंगे, शेयर करेंगे बल्कि साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमारे साथ कमेंट के माध्यम से सांक्षा करेंगे ताकि हम इसी तरह के आर्टिकल आपके लिए प्रस्तुत कर सकें।

ये भी पढ़ें:

अवनी लेखरा का जीवन परिचय

सिद्धार्थ शुक्ला का जीवन परिचय

मनीष नरवाल का जीवन परिचय

एकता भयान का जीवन परिचय

प्रमोद भगत का जीवन परिचय

Leave a Comment