Deep Sidhu Biography in Hindi | दीप सिद्धू का जीवन परिचय

Deep Sidhu Biography in Hindi: क्या आप जानते है कि, Deep Sidhu कौन है? अगर नहीं जानते है तो हम, आपको बताना चाहते है कि, बीते 15 फरवरी, 2022 को एक सड़क दुर्घटना में, Deep Sidhu की मौत हो गई है और ये पूरा मामला तेजी से तूल पकड़ता जा रहा है और इसीलिए हम, आपको अपने इस आर्टिकल में विस्तार से Deep Sidhu Biography in Hindi की पूरी जानकारी प्रदान करेगे।

Deep Sidhu Biography in Hindi

हम आपको बता दें कि, ताजा सामने आ रही जानकारीयो के अनुसार, Deep Sidhu ना केवल एक लोकप्रिय पंजाबी अभिनेता था बल्कि बीते दिनो भारत में हुए किसान आंदोलन के एक प्रमुख चेहर के रुप में उभरा था और इसी वजह से उसकी सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु को संदेह और साजिश के नजरिये से देखा जा रहा है।

अन्त, हम अपने इस आर्टिकल में, पूरा प्रयास करेगे कि, आपको Deep Sidhu Biography in Hindi में प्रदान करेगे ताकि आप इस पूरी घटना से परिचित हो सकें।

Deep Sidhu Biography in Hindi – संक्षिप्त परिचय

पूरा नामDeep Sidhu
पिता का नामसुरजीत सिंह
जन्म तिथि2 अप्रैल, 1984
जन्म स्थानमुक्तसर, पंजाब
मृत्यु तिथि15 फरवरी, 2022
मृत्यु का कारणसड़क दुर्घटना
मृत्यु स्थानखरखोदा, पंजाब
शैक्षणिक योग्यतावकील
पेशायुवा राजनेता, मॉडल, अभिनेता व पंजाबी संगीतकार
वर्तमान आयु38 वर्ष
धर्मसिख
नागरिकताभारतीय

क्या आप जानते है कि, Deep Sidhu कौन है?

Deep Sidhu Biography in Hindi को समर्पित अपने इस आर्टिकल मे, हम अपने सभी पाठको व युवाओं को प्रथम प्राथमिकता के तौर पर बताना चाहते है कि, Deep Sidhu एक प्रसिद्ध पंजाबी गायक, अभिनेता, मॉडल, युवा राजनेता और वकील थे जिन्होने अपने प्रैक्टिस छोड़कर राजनीति में करियर बनाने का निर्णय लिया था।

26 जनवरी, 2021 को दिल्ली में हुए किसान आंदोलन और गणतंत्र दिवस पर देश की आन- मान और शाम को मटियामेट करने वाले इस विवादित व्यक्ति द्धारा लाल किले पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की जगह पर केसरिया ध्वज फहराया गया था और सभी ये Deep Sidhu नामक यह व्यक्ति रातो – रात ना केवल मीडिया की सुर्खियो में छा गया बल्कि किसान आंदोलन का एक प्रमुख चेहरा बनकर उभरा जिसकी पूरी जानकारी हम, आपको इस आर्टिकल में प्रदान करेगे।

कब जन्म हुआ था Deep Sidhu का?

हम, आपको बता दे कि, Deep Sidhu की मृत्यु बीते दिने 15 फरवरी, 2022 को एक सड़क दुर्घटना में हुई है और इसी वजह से यह मामला लगातार सुर्खियो में बना हुआ है जिसकी वजह से Deep Sidhu के परिवार या फिर माता – पिता की जानकारी प्राप्त करना तो अभी संभव नहीं हुआ है लेकिन हमारा अथक प्रयास जारी है और इसीलिए हम, जल्द ही आपको उसके परिवार की विस्तृत जानकारी प्रदान करेगे।

अभी हम, सूत्रो से मिली ताजा जानकारी के अनुसार, कह सकते है कि, Deep Sidhu का जन्म मुक्तसर, पंजाब के एक सिख परिवार में 2 अप्रैल, 1984 को हुआ था और जैसे ही हमें, इसके पूरे परिवार की जानकारी मिलती है आपको तुरन्त सूचित करेगे।

क्या शैक्षणिक योग्यता है Deep Sidhu की?

आइए अब हम, कुछ बिंदुओं की मदद से आपको बताये कि, Deep Sidhu की शैक्षणिक योग्यता क्या है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. हम आपको बता दें कि, Deep Sidhu ने अपनी स्कूली शिक्षा को स्मार्ट स्कूल, उदयकरण सोनीपत से प्राप्त किया था और
  2. वहीं दूसरी तरफ Deep Sidhu द्धारा कानून की पढ़ाई के लिए सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविघालय से लॉ की डिग्री प्राप्त की थी।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से बताया कि, Deep Sidhu की शैक्षणिक योग्यता क्या थी।

Deep Sidhu का करियर कैसा रहा था?

यहां पर हम, आपको Deep Sidhu के पूरे करियर परिचय से परिचित करवाने के लिए कुछ बिंदुओं की मदद लेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. Deep Sidhu को अपने कॉलेज के दिनो से ही मॉडलिग का शौक था मॉडलिंग में ही वो करियर भी बनाना चाहता था जिसकी वजह से उसने Kingfisher Model Hunt प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और खिताब जीता था,
  2. इस सफलता से प्रेरित व प्रोत्साहित होकर Deep Sidhu ने, Grasim Mr. India Contest में भाग लिया था और Grasim Mr. Personality and Grasim Mr. Talented का खिताब अपने नाम किया था,
  3. मुम्बई आने के बाद Deep Sidhu ने, हेमन्त त्रिवेदी और रोहित गांधी जैसे डिजाईनर्स के लिए रैंप – वॉक प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया था,
  4. वैसे तो Deep Sidhu चाहते थे कि, मॉडलिंग में अपना करियर बनाये लेकिन ये संभव नही हुआ जिसके बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई पर ध्यान दिया और अपनी कानून की पढ़ाई पूरी करके लॉ की डिग्री प्राप्त की और Sahara India Pariwar में Legal Advisor की नौकरी प्राप्त की,
  5. Deep Sidhu ने, इसके बाद कई प्रसिद्ध स्टूडियो जैसे कि – Hollywood Studios, Sony Pictures and Disney मे काम किया,
  6. कहा जाता है कि, Deep Sidhu ने बतौर Legal Head के तौर प Balaji Telefilms में पूरे 2 सालों तक काम किया था,
  7. इसी दौरान उनकी मुलाकात, प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री एकता कपूर से हुई थी जिन्होने ना केवल उन्हें फिल्मो में करियर बनाना का परामर्श दिया,
  8. इसी क्रम में कुछ ही दिनो के बाद Deep Sidhu की मुलाकर धर्मेद्र के परिवार से हुई और यह मुलाकात बेहद आत्मीयता में बदल गई क्योंकि Deep Sidhu की कई तस्वीरो में धर्मेंद्र, उनके बेटे सनी देओल और पत्नि हेमा मालिनी के साथ नजर आये है,
  9. इसके बाद धर्मेंद्र के सिफारिश पर Deep Sidhu को ’’ रमता जोगी ’’ नाम फिल्म में काम करने का मौका मिला जो कि, साल 2015 मे रिलीज हुई थी जिसमे उनकी बेहतरीन अदाकारी को देखते हुए उन्हें Best male debut in Punjabi Cinema का खिताब भी दिया गया था,
  10. इसके बाद साल 2017 में Deep Sidhu की एक नई फिल्म ’’ जारा 10 नम्बरिया ’’ रिलीज हुई थी जिसे दर्शको द्धारा काफी पंसद किया गया था जिसमे उसे उसके बेहतरीन अदाकारी के लिए Filmfare Awards Punjabi और PTC Punjabi Film Awards से सम्मानित करते हुए बेस्ट एक्टर अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था,
  11. वहीं दूसरी तरफ सफल फिल्मी करियर के बाद भी Deep Sidhu भारतीय राजनीति और किसान आंदोलनो में नजर आये जिससे लोकप्रियता के साथ ही साथ उन्हें विवादो का सामना भी करना पड़ा।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से Deep Sidhu के पूरे करियर की जानकारी प्रदान की।

Deep Sidhu का खालिस्तान से कनेक्शन आया सामने?

हम, आपको बता दें कि, धर्मेंद्र परिवार जो कि, भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना – माना नाम है के साथ लोक सभा चुनावो में नजर आने वाले Deep Sidhu प राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( एन.आई.ए ) द्धारा केस दर्ज किया गया था जिसमें उन पर खालिस्तान से जुड़े होने का आरोप लगाया गया था और इस प्रकार हम कह सकते है कि, Deep Sidhu एक आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति थे।

Deep Sidhu की मृत्यु कब और कैसे हुई?

सबसे पहले हम आपको बताना चाहते है कि, Deep Sidhu की मृत्यु बीते 15 फरवरी, 2022 को एक सड़क दुर्घटना में हुई बताई जा रही है जिसकी पूरी जानकारी हम, आपको कुछ बिंदुओं की मदद से प्रदान करेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. Deep Sidhu की मृत्यु का प्रमुख कारण, गाड़ी से उनका टक्कर होना बताया जा रहा है,
  2. अपने दोस्तो के साथ कहीं जा रहे Deep Sidhu की गाड़ी खरखोदा के पास जाकर एक कंटेनर से टकरा गई जिससे उनकी मौका – ए – वारदात पर ही मृत्यु हो गई,
  3. Deep Sidhu के साथ गाड़ी में मौजूद उनके दोस्तो की हालत गंभीर बताई जा रही है,
  4. Deep Sidhu के शव को खरखोदा के अस्पताल से सोनीपत लाया गया है,
  5. Deep Sidhu की आकास्मिक हुई मृत्यु से पूरा बॉलीवुड सकते में नजर आ रहा है और सभी अपनी – अपनी संवेदनायें व्यक्त कर रहे है।

अऩ्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से ना केवल Deep Sidhu की मृत्यु की तारिख बल्कि उनकी मृत्यु के प्रमुख कारण की पूरी जानकारी आपको प्रदान की।

निष्कर्ष

अपने इस आर्टिकल में, हमने विस्तार से अपने सभी पाठको व युवाओं को Deep Sidhu Biography in Hindi में प्रदान की ताकि आप सभी उनक जीवन, शिक्षा, करियर औ अन्य सफलताओँ व उन पर लगे विवादो का स्वयं मूल्यांकन करके उनके व्यक्तित्व का आंकलन कर सकें।

अन्त, हम उम्मीद व आशा करते है कि, हमारे सभी पाठको व युवाओं को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को शेयर करेगे और कमेंट करेगे।

ये भी पढ़ें:

Yash Dhull Biography in Hindi

Rakesh Tikait Biography in Hindi

Bhagwant Mann Biography in Hindi

Leave a Comment