Cyber Security क्या है? हिंदी में पूरी जानकारी

इन्टरनेट से जहां एक तरफ हम अपने दैनिक जीवन को सरल, सहज, आसान और विकासशील बना पाये है वहीं दूसरी तरफ इससे संबंधित कई तरह के डिजिटल समस्याओं का सुत्रपात हुआ है और ऐसी ही एक समस्या है Cyber Crime अर्थात् साइबर क्राइम जिसके समाधान के तौर पर Cyber Security को प्रमुखता और प्राथमिकता दी जा रही है।

लेकिन क्या आप जानते है कि Cyber Security क्या है? यदि आपका जबाव नहीं है तो घबराने की जरुरत बिलकुल भी नहीं है क्योंकि हम अपने इस लेख में आपको प्रमुख तौर पर इन्टरनेट से जुड़ी इस पूरी समस्या की जानकारी व इसका समाधान भी विस्तार से देंगे ताकि ना केवल आप Cyber Security को लेकर अपनी समझ का विकास कर सकें बल्कि इसका सुरक्षित लाभ भी प्रयोग कर सकें।

cyber secuirity क्या है

अन्त साइबर सिक्योरिटी को समर्पित अपने इस लेख में हम आपको विस्तार से बतायेगे कि, What is Cyber Security? और साथ ही साथ आपको Cyber Security in Hindi : साइबर सिक्योरिटी हिंदी में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि हमारे सभी इन्टरनेट प्रयोगकर्ता साइबर क्राइम से खुद को सुरक्षित कर सकें और इसका सफल प्रयोग करके इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

इस लेख मे हम इन बिंदुओ पर विस्तार से चर्चा करेंगे –

  1. Cyber Crime क्या है?
  2. Cyber Security क्या है?
  3. Cyber Security की पूरी जानकारी

Cyber Security क्या है?

इस लेख मे आपको इन्टरनेट पर होने वाले साइबर क्राइम और उससे बचाव के लिए बेहद जरुरी Cyber Security की पूरी जानकारी हिंदी में, प्रदान की जायेगी ताकि ना केवल आप इन्टरनेट पर होने वाले साइबर क्राइम से खुद को Cyber Security की मदद से सुरक्षित कर सकें बल्कि Cyber Security के क्षेत्र में, अपना करियर बनाकर अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण भी कर सकें।

Cyber Crime क्या है?

Cyber Security को समझने से पहले आपको साइबर क्राइम अर्थात् साइबर क्राइम क्या है?/ What is Cyber Crime? की पूरी अवधारणा को समझना होगा तभी आप आसानी से और स्वाभाविकता से ना केवल साइबर क्राइम को समझ पायेगे बल्कि साथ ही साथ साइबर सिक्योरिटी को समझ पायेगे।

Cyber Crime किसे कहते है?

सरल शब्दो में, कहें तो Cyber + Crime के योग को ही Cyber Crime कहा जाता है यहां पर साइबर (Cyber) का अर्थ होता है इन्टरनेट से संबंधित क्रियाकलाप या गतिविधियां और क्राइम ( Crime ) का अर्थ होता है अपराध। इन दोनो के संयोग को ’’ इन्टरनेट अपराध अर्थात् Cyber Crime ’’ कहा जाता है।

Cyber Crime के तहत क्या होता है?

हम, आपको सरल भाषा में, बता दें कि, Cyber Crime के भीतर मूलत आपकी जरुरी व गोपनीय जानकारीयो को डिजिटल तरीके से चोरी की जाती है क्योंकि हम, सभी इन्टरनेट पर ई-मेल, जी-मेल, व्हाट्सअप, फेसबुक, ट्विटर और भी कई अन्य ऑनलाइन सुविधाओं को प्रयोग करते है जिसके लिए हम, अपनी अनेको गोपनीय जानकारी दर्ज करनी होती है।

इस प्रकार Cyber Crime के तहत ना केवल हमारी जानकारी अर्थात् Personal Information / Important Data, Software, Device, Network or Hacking आदि की घटनाओँ को अंजाम दिया जाता है जिससे हमें, अपूरणीय क्षति होती और Cyber Security ही इससे हमारी सुरक्षा करती है अर्थात् हमारी जानकारीयों को चोरी होने से बचाती है।

Cyber Crime के तहत किस तरह के अपराध होते है?

हम आपको Cyber Crime के तहत होने वाले कुछ सामान्य अपराधो के बारे में बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • ऑनलाइन हमारी निजी जानकारी की चोरी करना,
  • हमारी निजी जानकारी को इन्टरनेट पर सार्वजनिक कर देना,
  • हमारी बैंक संबंधी जानकारीयो की चोरी करके हमारे बैंक खाते को खाली कर देना,
  • इन्टरनेट की मदद से आंतकवादी संगठनो व अन्य असामाजिक तत्वो का विकास करना,
  • इन्टरनेट पर हमारी जानकारी चोरी करके उसका किसी गलत कार्य के लिए प्रयोग करना,
  • ऑनलाइन किसी को ब्लैकमेल करके फिरोती वसूलना और
  • ऑनलाइन लोगो को आर्कषित करके उनसे रुपयो की ठगी करना।

उपरोक्त सभी अपराध बड़ी ही सहजता से Cyber Crime के तहत किये जाते है जिसकी रोकथाम के लिए हमारे पास कोई ठोस उपाय अभी तक नहीं है।

साइबर क्राइम के प्रकार

  • Ransomware

इन्टरनेट से जुड़ी व सबसे सामान्य समस्या है रेनसमवेयर अर्थात् Ransomware जो कि असल में एक वायरस होता है जिसे किसी अपराधी द्धारा किसी लिंक, विज्ञापन या फिर अन्य किसी माध्यम से इन्टरनेट पर डाला जाता है और जब हम, उस लिंक या उस विज्ञापन पर क्लिक करते है तो ये वायरस हमारे सिस्टम में, घुस जाता है और हमारी सभी निजी जानकारी चोरी कर ली जाती है।

Ransomware नामक वायरस की वजह से ना केवल हमारी सिस्टम में सुरक्षित निजी जानकारीयो की चोरी की जाती है बल्कि साथ ही साथ हमारे सिस्टम को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया जाता है लेकिन Cyber Security के तहत इस वायरस को सिस्टम में प्रवेश करने से रोका जाता है और इसे समाप्त कर दिया जाता है जिससे हम, हमारा सिस्टम और हमारी जानकारी सुरक्षित रहती है।

  • Malware

आमतौप पर साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों द्धारा इस वायरस अर्थात् मालवेयर / Malware का प्रयोग किया जाता है जिसकी मदद से ना केवल हमारे सिस्टम की जानकारीयो की चोरी की जाती है बल्कि साथ ही साथ हमारे सिस्टम को भी क्षतिग्रस्त कर दिया जाता है।

Malware नामक, इस वायरस के कई अलग अलग प्रकार है जैसे कि– कम्प्यूटर वायरस, वोर्म, ट्रोजन आदि।

  • Social Engineering

वैसे तो आमतौर पर Social Engineering शब्दावली का प्रयोग सामाजिक व आर्थिक विकास को दर्शाता है लेकिन जब हम, साइबर क्राइम की बात करते है तो इसका अलग ही रुप नजर आता है तो विनाशक और खतरनाक होता है।

हमें लुभावने सपने दिखाना, अपनी मीठी – मीठी बातो में फंसाकर हमसे हमारी निजी जानकारी प्राप्त करना, करोड़ो रुपयो के जितने का लालच देना और अन्य तमाम प्रकारो से जिसकी मदद से हमारी निजी जानकारी हमसे चालाकी से प्राप्त की जाती है उसे ही Social Engineering कहते है जो कि आजकल काफी प्रयोग किया जा रहा है।

आमतौर पर Social Engineering के तहत एक फर्जी फोन कॉल करके हमें रुपयो के जितने की सूचना दी जाती है सीधे रुपयो के बैंक ट्रांसफर के नाम पर हमसे हमारी बैंकिंग संबंधी सभी जानकारी ले ली जाती है और हमारे बैंक को बैठे – बैठे खाली कर दिया जाता है और इसी पूरी प्रक्रिया को साइबर क्राइम के क्षेत्र में, Social Engineering जैसे विकासात्मक संज्ञा प्रदान की जाती है।

  • Fishing

जिस प्रकार हम, तालाब से मछली पकड़ते है और उस पूरी प्रक्रिया को फिशिंग का नाम देते है ठीक उसी तरह से साइबर क्राइम के भीतर हमें इन्टरनेट पर अज्ञात स्रोतो से ई-मेल भेजा जाता है और एक आकर्षक लिंक प्रदान किया जाता है जिस पर क्लिक करते ही हमारा सिस्टम हैक हो जाता है और हमारी सभी निजी जानकारी चोरी हो जाती है और इसी प्रक्रिया को साइबर क्राइम के क्षेत्र में फिशिंग अर्थात् Fishing कहा जाता है जो कि, आजकल बहुत प्रचलन में है।

कुछ और तरीको जैसे कि – Man in the Middle or Zero Day आदि की मदद से भी साइबर क्राइम को अंजाम दिया जाता है।

उपरोक्त बिंदुओ की मदद से हमने आपको साइबर क्राइम / Cyber Crime की जानकारी प्रदान की ताकि आप आगे बताई जा रही Cyber Security को आसानी से व पूरी तरह से समझ सकें।

Cyber Security क्या है?

अपने रोजाना कि जिन्दगी में आप बड़े पैमाने पर इन्टरनेट का प्रयोग करते है लेकिन क्या आप जानते है कि, What is Cyber Security? / साइबर सुरक्षा क्या है? यदि नहीं जानते है हम आपको विस्तार से बतायेगे कि, साइबर सिक्योरिटी अर्थात् What is Cyber Security? क्या है?

  • Cyber Security

जब कभी हम कम्प्यूटर पर या फिर स्मार्टफोन पर इन्टरनेट का प्रयोग करते है तो हमेशा ये संभावना बनी रहती है कि, ऑनलाइन साइबर क्राइम अर्थात् Cyber Crime की मदद से हमारी जानकारी चोरी ना हो जाये और इन्टरनेट की मदद से कोई हमारी निजी जानकारी को सार्वजनिक ना कर दें आदि अपराधो को रोकना ही Cyber Security अर्थात् साइबर सुरक्षा कहलाता है।

सरल शब्दो में कहें तो Cyber Security के तहत इन्टरनेट पर हमारी जानकारी को चोरी होने से बचाया जाता है और साथ ही साथ हमारे द्धारा प्रयोग किये जा रहे हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर आदि को भी सुरक्षित किया जाता है।

  • Cyber Security के अलग – अलग तत्व कौन से है?

हम आपको साइबर सिक्योरिटी अर्थात् Cyber Security से संबंधित सभी अलग अलग तत्वो की जानकारी प्रदान करना चाहते है जो कि इन बिंदुओ के रुप मे इस प्रकार से हैं-

  • स्मार्टफोन या कम्प्यूटर पर प्रयोग किये जा रहे एप्लिकेशन्स की सुरक्षा करना,
  • ऑनलाइन डाटा की सुरक्षा करना
  • Cyber Security के तहत आपातकालीन व ऑपरेशनल सिक्योरिटी करना,
  • मोबाइल को सुरक्षित करने के साथ साथ इन्टरनेट पर उपलब्ध क्लाउड को भी सुरक्षित करना।

उपरोक्त सभी Cyber Security के अलग- अलग तत्व है जिनकी मदद से सीधे तौर पर साइबर क्राइम को रोका जाता है।

Cyber Security कितने प्रकारो से हमारी सुरक्षा करता है?

यहां पर आपके लिए ये जानना बेहद जरुरी है कि, Cyber Security किन तरीको से व किस प्रकार से हमारी सुरक्षा करता है जो कि, इस बिंदुओं की मदद से इस प्रकार से हैं –

  • Network and Gateway Security

Cyber Security के तहत सबसे पहले Network and Gateway Security को सुनिश्चित किया जाता है ताकि इन्टरनेट पर आने व जाने वाले ट्रैफिक को साइबर क्राइम करने वाले अपराधियो से सुरक्षित रखा जा सकें और इसके लिए प्राथमिकता से Firewall Device का प्रयोग किया जाता है।

  • Application Security

Cyber Security के तहत जब भी हम, अपने कम्पयूटर या फिर स्मार्टफोन में, किसी एप्लिकेशन / Application को Download और Install की पूरी प्रक्रिया को सुरक्षित बनाया जाता है और साइबर क्राइम के अपराधियो को रोकने के लिए एप्लिकेशन के प्रवेश पर Limited User Rights लगा दिया जाता है ताकि कोई एप्लिकेशन की मदद से हमारे नुकसान ना पहुंचा पाये।

  • Network Access Control

इन्टरनेट पर होने वाले साइबर क्राइम को रोकने के लिए Cyber Security के तहत User Policy बना दी जाती है जिससे कोई साइबर क्रामिनल हमारे सिस्टम मे, अनाधिकृत प्रवेश ना कर सकें।

  • Data Loss Prevention

Cyber Security के तहत मूलत इन्टरनेट पर आमतौर पर चोरी होने वाली हमारी निजी व संवेदनशील जानकारीयो को सुरक्षित रखा जाता है और उससे चोरी होने से बचाया जाता है।

  • E-Mail Security

Cyber Security के अंतर्गत प्रमुख तौर पर ई-मेल द्धारा होने वाले साइबर क्राइमों की रोकथाम की जाती है जिसके लिए Spam Filters जैसे Software and Hardware आदि का प्रयोग किया जाता है।

  • Antivirus and Anti Spyware Software

Cyber Security के अन्तिम चरण में हमारे सिस्टम को साइबर क्राइम से सुरक्षित करने के लिए Antivirus Software आदि का प्रयोग किया जाता है जिससे हमारा सिस्टम पूरी तरह से सुरक्षित हो जाता है।

अन्त हमने आपको साइबर क्राइम के तहत होने वाले अपराधो के साथ ही साथ साइबर सिक्योरिटी की मदद से इससे हमारी सुरक्षा की जानकारी प्रदान की।

Cyber Security का क्या लाभ है?

साइबर सिक्योरिटी / Cyber Security से प्राप्त होने वाले सभी लभो को हम, आपके सामने कुछ बिंदुओ की मदद से प्रस्तुत करना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Cyber Security के तहत हमारी कई तरह की निजी जानकारीयां जैसे कि – Banking Data, Hospital Data, Business Data, Corporate Data and Financial Data Also को सुरक्षित किया जाता है,
  • Cyber Security की मदद से ना केवल हमारी निजी जानकारीयों की ही सुरक्षा होती है बल्कि साथ ही साथ हमारे सिस्टम की भी सुरक्षा होती है,
  • Cyber Security के तहत साइबर क्राइम करने वाल अपराधियो द्धारा भेजे जाने वाले Ransomware Virus, Malware Virus, Spyware Virus and Adware Virus से सुरक्षा प्रदान की जाती है,
  • Cyber Security की मदद से हमारी नेटवर्किंग प्रणाली को सुरक्षित किया जाता है जिसकी मदद से साइबर क्राइम करने वाले अपराधी हमारे सिस्टम में, प्रवेश नहीं कर पाते है आदि।

उपरोक्त सभी लाभ हमें Cyber Security से प्राप्त होते है इसलिए इसका प्रयोग अपनी हर ऑनलाइन गतिविधि के दौरान हमें करना चाहिए।

Cyber Security में, नौकरी का क्या भविष्य है?

यदि आप एक विघार्थी है और Cyber Security के क्षेत्र में, अपना करियर बनाना चाहते है तो हम, आपको बता दें कि आपने बिलकुल सही चुनाव किया है क्योंकि Cyber Security का भविष्य ना केवल वर्तमान समय में बल्कि आने वाले कल में, काफी उज्जवल है जिसके तहत आप कई तरह की नौकरीयां प्राप्त कर सकते है जैसे कि –

  • Chief Information Security Officer,
  • Security Engineer,
  • Security Architect and 
  • Security Analyst etc.

उपरोक्त पदो पर नौकरी प्राप्त करके ना केवल आप Cyber Security के तहत मोटी कमाई कर सकते है बल्कि आने वाले समय में Cyber Security के क्षेत्र में अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण भी कर सकते है।

अन्त हमने आपको Cyber Security की पूरी जानकारी प्रदान की ताकि आप भी इसका लाभ लेकर अपनी ऑनलाइन गतिविधियो को सुरक्षित कर सकें।

Also Read:

Amazon Se Paise Kaise Kamaye

Apple Kis Desh Ki Company Hai

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Samsung Kis Desh Ki Company Hai

Machine Learning Kya Hai?

निष्कर्ष

इन्टरनेट एक दो-धारी तलवार है जिससे जहां एक तरफ हम विकास की नई नई ऊंचाईयों को छूते है तो दूसरी तरफ हमें, इसके तहत होने वाले साइबर क्राइम की मदद से अपूरणीय क्षति का भी सामना करना पड़ता है इसलिए हमें इन्टरनेट का प्रयोग करते समय Cyber Security का पूरा- पूरा प्रयोग करना चाहिए ताकि हम इन्टरनेट से होने वाले साइबर क्राइम से खुद को सुरक्षित कर सकें और इसका लाभ लेकर अपना विकास कर सकें।

अन्त हम आशा करते है कि Cyber Security क्या है पर केंद्रित हमारा ये लेख आपको पंसद आया होगा जिसके लिए आप हमारे लेख को शेयर करेंगे और साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव कमेंट करके हमें बतायेगे।

Leave a Comment