किसी भी Number की Call details (History) कैसे निकाले? ( 100% Working Tricks )

क्या आप जानते है कि, Call details kaise nikale 2021? आजकल मोबाइल फोन हमारी पहली मौलिक जरुरत बन गई है और इसके बिना हमारा जीवन भी पूरी तरह से अधूरा और अर्थहीन हो जायेगा इसलिए आज के समय में, मोबाइल फोन ही इंसान की पहली मौलिक जरुरत बन चुकी है क्योंकि इसकी मदद से हम, मीलो दूर बैठे अपने परिजनों से बात कर सकते है और उनके हाल – कुशल पूछ सकते है।

Call Deatails kaise nikale

कई बार हमें किसी पारिवारिक जरुरत से, घरेलू जरुरत से तो कई बार आपराधिक जरुरत से हमें, जरुरत पड़ती है कि, हम किसी विशेष नंबर की Call details निकालें लेकिन ये क्या ये संभव है? और इसी प्रश्न के जबाव हम, अपने इस आर्टिकल में, आप सभी को विस्तार से Call details kaise nikale 2021? के साथ ही साथ call details kaise nikale app? की भी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप सभी आसानी से किसी भी नंबर की call details निकालकर उसका सार्थक व सफल प्रयोग कर सकें।

अतः हम अपने इस आर्टिकल में अपने सभी पाठको व युवाओं को व्यापक पैमाने पर Call details kaise nikale 2021? के बारे में, विस्तार से बतायेंगे ताकि आप सभी आसानी से ना केवल अपने – अपने नंबर की Call details निकाल सकें बल्कि इसका सार्थक व सफल प्रयोग भी कर सकें और यही हमारे इस आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य हैं।

Call details क्या होता है?

आप सभी जानते है कि, हम मोबाइल फोन का निर्माण मूलत Call करने व प्राप्त करने के लिए करते है ताकि हम, किसी भी समय कोई भी सूचना अपने परिजनों व अन्य लोंगो को पहुंचा सकें लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि, Call details क्या होती है?

हम आपको बता दे कि, Call details वो Digital and Electronic Record होता है जिसके तहत हमें, पता चलता है कि, हमने किस दिन, किस समय और किस नंबर पर फोन करके बात की थी और कई बार इसे दूसरे नाम अर्थात् Call History के नाम से भी जाना जाता है।

अन्त, इस प्रकार हम, कह सकते है कि, Call details एक Digital Online Record होता है जिसकी मदद से हमें ये जानकारी प्राप्त होती है कि, हमने कब, किस समय, किस दिन और किस नबंर पर बात की थी और इसे ही Call details कहा जाता है।

Call Details Kaise Nikale App?

आइए अब हम, आपको उस मोबाइल एप्प के बारे में, बताते है जिसकी मदद से आप असानी से किसी भी मोबाइल नंबर का call details निकाल सकते है और वो एप्प है Mubble App जिसका पूरा नाम है – Recharge Plains & Prepaid Bill my Mubble है जिसे आप आसानी से नीचे दिये गये download बटन पर क्लिक करके डाउनलोड व इंस्टाल करके हमारे द्धारा बताई गई विधिनुसार प्रयोग करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

किसी भी Number की Call details (History) कैसे निकाले

किसी भी Number की Call details (History) कैसे निकाले?

आइए अब हम, आप सभी को कुछ मौलिक बिंदुओं की मदद से बतायेंगे कि, आप सभी कैसे किसी भी मोबाइल नंबर की Call details निकाल सकते है जिसकी पूरी जानकारी इस प्रकार से हैं-

  1. किसी भी मोबाइल नंबर की Call details या फिर Call History निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में, Mubble App को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा।
  2. इसके बाद आपको अपने इस Mubble App को ओपन करना है और मांगी जाने वाली सभी Permissions को Accept / Allow करना हैं।
  3. इसके बाद आप जिस Gmail ID पर Call Details प्राप्त करना चाहते है आपको उसे दर्ज करना होगा।
  4. अब आपसे इस एप्प के तहत Accessibility को Enable करने के लिए कहा जायेगा जिसके बाद आपके सामने इस एप्प का होम – पेज खुल जायेगा।
  5. इसके बाद आपके स्मार्टफोन में जितने भी सिम होंगे उनके नाम व मोबाइल नंबर आपके सामने डिसप्ले हो जायेंगे।
  6. अब आप जिस मोबाइल की Call Details निकालना चाहते है उस नंबर पर आपको ’’ बिल / Bill ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  7. इसके बाद आप जितने दिलों का Call Details निकालना चाहते है इसे दर्ज कीजिए।
  8. अन्त में, आपको Get Bill by Email के विकल्प पर क्लिक कर दें।

उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपके Call details kaise nikale 2021? की समस्या का समाधान करने का प्रयास किया है।

Mubble App के अन्य फीचर्स क्या है?

आइए अब हम, आप सभी को कुछ बिंदुओँ की मदद से बतायें कि, Mubble App के अन्य कौन – कौन से फीचर्स हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. Mubble App की मदद से आप किसी भी मोबाइल नंबर का Call details निकाल सकते है।
  2. इस एप्प की मदद से आप अपना बैलेंस व डाटा भी चेक कर सकते है।
  3. साथ ही साथ आप इस एप्प की मदद से ना केवल अपना मोबाइल नबंर रिचार्ज कर सकते है बल्कि अन्य मोबाइल नंबरों को भी रिचार्ज करवा सकते है।

उपरोक्त बिंदुओँ की मदद से हमने आपको विस्तार से Mubble App के सभी फीचर्स के बारे में, बताया है जिसे आप भी अपने स्मार्टफोन में, डाउनलोड व इंस्टॉल करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

Also Read:

Yo WhatsApp डाउनलोड कैसे करे?

GB WhatsApp डाउनलोड कैसे करे?

निष्कर्ष

जैसा कि, आप सभी जानते है कि, मोबाइल फोन हमारी मौलिक व पहली जरुरत बन चुका है जिसके बिना हमारा पूरा जीवन अधूरा जान पड़ता है क्योंकि मोबाइल पर अन्य कई कार्यों के साथ ही साथ हम, एक दूसरे से बात करने का कार्य भी कर पाते है अर्थात् Call भी कर पाते है जिसे आमतौर पर Digital Online Record कहा जाता है और संक्षिप्त तौर पर Call details कहा जाता है जिसकी जरुरत हमें, कई मौलिक कार्यों के लिए पड़ती है।

इसीलिए हमने अपने इस आर्टिकल में, आप सभी को विस्तार से Call details kaise nikale 2021? ।। call details kaise nikale app? की पूरी जानकारी प्रदान की ताकि आप भी आसानी से किसी भी मोबाइल के Call details निकालकर उनका सार्थक व सफल प्रयोग कर सकें।

अन्त आपको हमारा ये आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा जिसके लिए आप निश्चित तौर पर हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेंगे, शेयर करेंगे और साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव हमारे साथ सांक्षा करेंगे ताकि हम, इसी तरह के आर्टिकल आपके लिए लाते रहें।

1 thought on “किसी भी Number की Call details (History) कैसे निकाले? ( 100% Working Tricks )”

Leave a Comment