Call Barring Kya Hai | Call Barring के क्या क्य़ा लाभ है

Call Barring Kya Hai, अगर आपको नही पता कि Call Barring Kya Hai क्‍या होती है तो ये लेख खास आपके लिए है। इस लेख में हम आपको विस्‍तार से बताने वाले है कि call barring kya hoti hai।
आपने अपने मोबाइल में call barring का ऑप्‍शन तो जरूर देखा होगा। Call Barring ऑप्शन का क्या अर्थ और कार्य होता है। ये हम आपको इस लेख में विस्‍तार से बतायेगे।

कई बार हम चाहते है कि, किसी विशेष नंबर से हमें बार बार गैर जरुरी फोन ना आयें। जब कोई हमे बार बार फोन करके परेशान करता है। तो स्थिति मे उस अमूक फोन नंबर से फोन आने की प्रक्रिया को ही संक्षिप्त में, Call Barring  कहा जाता है। चलिये अब आपको विस्‍तार से बताते है कि Call Barring Kya Hai।

Call Barring वो फीचर है जो कि आपको ना केवल पुराने के की पैड वाले मोबाइल फोन्स में उपलब्ध होता था। बल्कि आज के अत्याधुनिक स्मार्टफोन्स में भी Call Barring की सुविधा दी हुई होती है। आप इस फीचर का पूरा  पूरा लाभ प्राप्त कर सकें इसके लिए हम आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से बतायेगे कि Call Barring Kya Hai।

Call Barring

Call Barring Kya Hai : call barring meaning in hindi

यदि आपको भी call barring meaning in hindi में अर्थ नहीं पता है तो हम आपको हिंदी भाषा में इसका पूरा अर्थ बतायेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. Call Barring दो शब्दो के मेल से बना है जैसे कि Call + Barring,
  2. Call Barring  में, Call का अर्थ होता है फोन करना या किसी का फोन आना है,
  3. वहीं दूसरी तरफ Call Barring में, Barring का अर्थ होता है रोकना
  4. इस प्रकार Call + Barring का अर्थ होता है किसी विशेष मोबाइल नंबर से फोन आने की प्रक्रिया को अवरुद्ध करना आदि।

Call Barring Kya Hai:Call Barring के क्या क्य़ा लाभ है

आइए अब हम आपको विस्तार से कुछ बिंदुओं की मदद से बताते है कि Call Barring से आपको किन किन लाभों की प्राप्ति होती है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Call Barring कीचर का इंतजार आप ना केवल पुराने की – पैड वाले मोबाइन फोन्स मे कर सकते  है बल्कि आज के अत्याधुनिक स्मार्ट फोन्स में भी कर सकते है,
  • Call Barring फीचर की मदद से आप सभी प्रकार के फोन कॉल्स को ब्लॉक कर सकते है जैसे कि –
  • All Incoming Phone Calls
  • All Outgoing Phone Calls
  • Incoming Calls While Roaming
  • International Incoming Calls and
  • International Outgoing Calls Etc
  • Call Barring फीचर का प्रयोग करने के लिए आपको डाटा या इन्टरनेट कनेक्शन की कोई जरुरत नहीं होती है।
  • Call Barring मे आपको यह सुविधा दी जाती है कि, आप किसी एक , दो या कुछ मोबाइल नबंर को Call Barring की लिस्ट मे जोड़ कर उन मोबाइन फोन्स से अपने मोबाइल फोन पर फोन आने की प्रक्रिया को बंद कर सकते है।
  • आप बिना सिम को बंद किये या फिर फोन के प्लाईट मोड में लाये ही Call Barring फीचर की मदद से बार बार आने वाले अवांछित फोन कॉल्स से मुक्ति पा सकते है।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से पूरी प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

How to Activate Call Barring Feature in Your Phone

Call Barring Kya Hai, आप सभी पाठको व युवाओं को Call Barring फीचर का अपने – अपने स्मार्टफोन मे ऑन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं

  1. Call Barring फीचर को अपने अपने मोबाइल फोन्स में एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के सेटिंग  में जाना होगा,
  2. सेटिंग  मे आने के बाद आपको यहां पर कॉल सेटिंग  या फिर कुछ मोबाइल फोन्स में, आपको अलग – अलग नामो से यह सेटिंग  मिलेगी जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  3. अब आपसे फोन में कम्पनी द्धारा दर्ज पासवर्ड पूछा जायेगा जो कि, आमतौर पर 1234  होता है उसे टाईप करना होगा।
  4. इसके बाद आपको  Call Barring के फीचर को एक्टिवेट करने का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  5. एक्टिवेट ऑप्शन को सक्रिय करने के बाद आपको अब यहां पर उन सभी मोबाइल नबंर्स को दर्ज करना होगा जिनसे आप चाहते है कि आपको कॉल ना आये।
  6. अब आपको ओ.के  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके फोन में Call Barring का फीचर एक्टिवेट हो जायेगा और आपके द्धारा दर्ज मोबाइल नंबर या नबरो की लिस्ट में से किसी भी नंबर से फोन करने पर आपको फोन नहीं आयेगा।

अन्त, इस प्रकार आप सभी अपने – अपने मोबाइल फोन्स में यह फीचर ऑन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

How to De – Activate Call Barring Feature in Your Phone

अपने – अपने फोन या मोबाइल फोन्स से Call Barring के फीचर को डि – एक्टिवेट करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के  सेटिंग  मे जाना होगा,
  2. सेटिंग  मे, आने के बाद आपको  कॉल सेटिंग  में आना होगा,
  3. कॉल सेटिंग  मे आने के बाद आपको Call Barring का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  4. क्लिक करने के बाद आपको डिफॉल्ट पासवर्ड  को दर्ज करना होगा,
  5. अब आसानी से चाहे तो पूरे Call Barring को ही  डि – एक्टिवेट  कर सकते है या फिर उसमें दर्ज  किसी एक मोबाइल नबंर जो  डि – एक्टिवेट  कर सकते है जिससे आप चाहते है कि, आपको उसका फोन ना आयें।
    ये भी पढ़े-
    किसी भी Number की Call details (History) कैसे निकाले? ( 100% Working Tricks )
    क्या Whatsapp वीडियो कॉल Safe है? | WhatsApp New Privacy Policy 2021
    क्या Whatsapp वीडियो कॉल Safe है? | WhatsApp New Privacy Policy 2021

सारांश

आप सभी मोबाइल फोन ग्राहको व उपभोक्ताओं को समर्पित इस आर्टिकल मे हमने आपको ना केवल विस्तारपूर्वक Call Barring Kya Hai? के बारे में बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से स्टेप बाय स्टेप करके यह बताया कि, आप कैसे अपने अपने मोबाइल फोन्स मे Call Barring के फीचर को एक्टिवेट व डि-एक्टिवेट  करने की पूरी प्रक्रिया के बारे मे बताया ताकि आप इसकी मदद से अनचाहे व अवांछित फोन कॉल्स से मुक्ति पा सकें औऱ यही हमारे इस आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य हैं।

Leave a Comment