Bsc का पूरा नाम bachelor of science है, यह एक Graduate level कोर्स हैं। Bsc में मुख्य रूप से अनेक केटेगरी के कोर्स शामिल हैं उनमे से हम कुछ कोर्स के बारे मे आपको बताने जा रहे है! Bsc करने करने वाले Students की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। सब Students inter यानी 12वीं के बाद एक अच्छी field मे जाना चाहते है जिसके कारण वो Bsc करने का ही सोचते है और आज हम आपको इस आर्टिकल में BSc Course Kya Hai कैसे करें तथा इसको कौन कर सकता है।
BSc Course Kya Hai
Bsc करने से Students के लिए आगे field मे बहुत अच्छी अच्छी job मिल जाती है। Bsc करने से students को सरकार अच्छी scholarship प्रदान करती है। Bsc 3 years का कोर्स है जिसके बाद students कोई भी field मे जाकर job कर सकते हैं आइये अब हम आपको बताते हैं कि बीएससी मुख्य रूप से कितने प्रकार की होती है।
- Bsc (honors )
- Bsc (biochemistry)
- Bsc (chemistry)
- Bsc (electronic)
- Bsc (mathematics)
- Bsc (physics)
- Bsc (zoology)
- Bsc (botany)
- Bsc (computer science)
चलिए अब ये तो आपने जान लिया कि बीएससी कोर्स कितने प्रकार का होता है यानी इसको हम किस क्षेत्र में कर सकते हैं अब बारी आती है इनमें से कुछ बेहद ख़ास कोर्सेज के बारे में थोडा विस्तार से बात की जाए ताकि आपको बीएससी करने से सम्बंधित सारी ज़रूरी जानकारी इसी आर्टिकल के ज़रिये प्राप्त हो सके जिससे कि आपको कहीं और ना भटकना पड़े।
BSC HONORS
Bsc honors मुख्य रूप से अभ्यर्थियों को विज्ञान, जीव विज्ञान मैथमेटिक्स की जानकारी प्रदान करना है। इस कोर्स में admission लेने के लिए अभ्यर्थी को निम्न जानकारी होनी आवश्यक है। Bsc honors करने के लिए 12वीं मे आपके विज्ञान मे कम से कम 50% नंबर होने चाहिए तभी आप Bsc honors करने लिए योग्य साबित हो सकते हैं।
आमतौर पर Bsc honors और Bsc पूरे 4 वर्ष की होती है लेकिन अलग-अलग देशों में ये अलग-अलग समय के अन्दर पूरी करायी जाती है भारत मे आप इस कोर्स को 4 वर्ष के अन्दर ही कर सकते हैं।
BSC IT (Information Technology)
जैसे कि BSC IT नाम से पता चल रहा है कि यह information technology से जुड़ा हुआ कोर्स है यह कोर्स आईटी इंजीनियरिंग कोर्स के समान है। यदि कोई छात्र 12वीं विज्ञान मे अच्छे अंकों से पास हुआ है। तो वह Bsc IT को अपनी पहली पसंद के तौर पर कर सकते हैं।
Bsc IT का मतलब bachelor of science information technology है ये 3 साल लंबा UG यानी Under Graduate कोर्स है। छात्र इस कोर्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं साइंस स्ट्रीम में अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद आगे बढ़ सकते हैं। जैसे कि नाम से पता चलता है यह कार्यक्रम information technology के क्षेत्र से संबंधित है।
BSC COMPUTER SCIENCE
इस कोर्स में computer से जुड़ी जानकारियां अभ्यर्थियों को दी जाती है, यदि कोई छात्र computer में interest रखते है तो वह यह कोर्स कर सकते हैं। Bsc computer कोर्स एक बहुत अच्छा और important कोर्स है जो 3 years मे किया जाता है जिसकी fees लगभग 10,000 rupees से शुरू होती है। अगर आप ने computer science से engineering की है तो आप का फ्यूचर और भी अच्छा बन सकता है।
जिस तरह जनसंख्या बढ़ रही है इसी तरह computer science का भी प्रयोग बढ़ रहा है। इसी कारण computer science engineer की demand भी तेजी से बढ़ रही है। Bsc computer science करने के बाद आप Hardware engineer और software engineer के क्षेत्र में जा सकते हैं।
BSC ELECTRONICS
BSC Electronic कोर्स एक बहुत technical कोर्स होता है जिसको आज कल देश मे ज्यादा से ज्यादा लोगों करते है। इस कोर्स को करने के लिए 12th pass होना चाहिए। यह कोर्स 3 year का होता है जिसमें 6 semester होते है, इस कोर्स की fees भी लगभग 10,000 से शुरू होती है। Bsc electronics करने के लिए private कॉलेज भी मिल जाता है, और कुछ government कॉलेज में entrance exam के बाद admission मिल जाता है।
BSC MATHEMATICS
बहुत से students math मे मास्टर की degree लेना चाहते है तो उन students के लिए Bsc का यह course अच्छा माना जाता है, इस कोर्स में math के साथ साथ computer का भी ज्ञान दिया जाता है । यह कोर्स India में अधिकतर students करते है। इस कोर्स को करने के लिए आपके पास 12वीं में गणित विषय होना चाहिए। जिसकी fees 6000 से लेकर 1 lakh तक होती है.
इस कोर्स को करने से engineer बनने के बहुत से रास्ते है। इसकी degree मिलने के बाद आप engineering field मे जा सकते हैं। engineer की field के अलावा आप कोई other field मे भी जा सकते हैं, इसकी study बहुत कठिन हैं इसलिए students इस field मे कम जाते,और science की field मे अधिक जाते है।
BENEFITS OF BSC
आज हम सब जानेंगे की Bsc करने के क्या फायदे है बहुत से students जो Bsc करके अपना carrier बनाना चाहते है। लेकिन Bsc के बारे मे अधिक जानकारी ना होने के कारण वो अच्छी job नहीं कर पाते तो आज हम जानते है Bsc करने के क्या फायदे है।
- Bsc करने के बाद students कोई field मे जा सकते हैं जैसे medical nursing, engineering, automobile, teaching आदि field मे अपना carrier बना सकते हैं।
- Bsc करते समय सरकार Bsc करने वाले students को अच्छी scholarship भी प्रदान करती है जिससे students को Bsc करने मे दिक्कत नहीं होती है और वो अच्छी Bsc कर लेते है।
- Bsc करने के बाद students आगे MSc कर सकते हैं जिससे उनका future और भी अच्छा हो सकता है और वो कोई भी field मे जाकर अच्छी job कर सकते हैं। MSc कोर्स के लिए भी सरकार students को अच्छी scholarship प्रदान करती है।
- Bsc करने के बाद अगर आप teaching करना चाहते है तो आप के लिए सबसे अच्छा होगा कि app B.ed करले जिसके बाद आप एक अच्छी field मे teaching कर सकते हैं और अच्छी salary प्राप्त कर सकते हैं।
- Bsc के field मे बहुत से लोगों Bsc nursing भी करते हैं Bsc nursing पहले बहुत कम students करते थे लेकिन अब ज्यादा से ज्यादा students Bsc nursing करते हैं। Bsc nursing course उन लोगों के लिए भी काफी अच्छा हैं, जो लोगों किसी कारण MBBS या BAMS जैसे course नहीं कर पाते हैं।
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको बताया है कि BSc Course Kya Hai बीएससी कैसे करें तथा इसको कौन कौन कर सकता है और साथ ही हमने आपको ये भी बताया है कि इसको करने में कितना खर्चा आता है उम्मीद है आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से कुछ सीखने को मिला होगा अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों या सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि इससे और भी स्टूडेंट्स को जानकारी मिल सके जिससे कि वो भी अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें और पढ़ लिखकर इस देश को भी आगे बढ़ने में अपना सहयोग प्रदान करें जिससे हमारे देश का भी बेहतर निर्माण हो सके।
Also Read:
Assistant Professor Kaise Bane