एप्पल एक ऐसी कम्पनी है जिसके मोबाइल फोन को चलाने का सपना हर दूसरे भारतीय का है क्योंकि एप्पल ना को कोई सामान्य कम्पनी है और ना ही उसका एप्पल फोन, सामान्य फोन है और इसीलिए अपने युवाओँ व पाठको की भारी मांग को स्वीकार करते हुए हम अपने इस आर्टिकल में आपको बतायेंगे कि, Apple Kis Desh Ki Company Hai? और apple कंपनी का मालिक कौन है?
एप्पल कम्पनी के मोबाइल फोन्स को आमतौर पर इसकी उच्च गुणवत्ता, विश्वसनीयता और लोकप्रियता के तौर पर इसे “iPhone” भी कहा जाता है जिसको लेकर हमारे भारतवर्ष में बड़े पैमाने पर जुनून पाया जाता है और बच्चो से लेकर बुजुर्ग तक व विद्यार्थी से लेकर एक सामान्य कर्मचारी तक भी एप्पल का फोन चलाना चाहते है क्योंकि पूरे भारतवर्ष सहित पूरी दुनिया में एप्पल का फोन चलाना मूलतौर पर “Status Symbol” माना जाता है।
अन्त हम अपने इस आर्टिकल में अपने सभी पाठको व विशेषकर अपने सभी युवाओँ को मूलतौर पर apple कंपनी का मालिक कौन है? के साथ ही साथ Apple Kis Desh Ki Company Hai?, एप्पल कंपनी के सीईओ कौन है? और एप्पल के संस्थापक कौन है? आदि की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि हमारे सभी आवेदक एप्पल के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करके एक जानकार ग्राहक व नागरिक बन सकें।
एप्पल – एक नज़र
जैसा कि हमने आपको शुरु में ही बताया कि एप्पल कोई सामान्य कम्पनी नहीं है बल्कि एप्पल एक World Wide Famous Brand है जिसे उसके Depth Research, Sleekness, Fine Finishing, Fantastic Programming, Trustable Quality and A Reliable Name of Brand के तौर पर जाना जाता है।
अब यदि हम भारत में एप्पल फोन्स की बात करें तो हम केवल इतना ही कह सकते है कि पूरे भारतवर्ष सहित पूरी दुनिया में एप्पल का फोन चलाना मूलतौर पर “Status Symbol” माना जाता है।
Apple कंपनी का मालिक कौन है?
आइए अब हम अपने सभी पाठको व आवेदकों को विस्तार से ना केवल apple कंपनी का मालिक कौन है? बल्कि इसके साथ ही साथ हम आपको एप्पल के संस्थापक कौन है? की भी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे जो कि इस प्रकार से हैं –
- एप्पल कम्पनी की स्थापना कब की गई थी?
आइए सबसे पहले हम आपको बता दें कि दुनिया की सबसे महंगी तकनीक, गुणवत्ता और विश्वसनीयता वाली कम्पनी अर्थात् 1 अप्रैल, 1976 को संयुक्त राज्य अमेरिका ( यू.एस.ए) में किया गया था।
- Apple कंपनी का मालिक यानी संस्थापक कौन है?
अब हम आपको बता दें कि एप्पल कम्पनी की स्थापना कुल 3 व्यक्तियों द्धारा की गई थी जो कि इस प्रकार से हैं –
- स्टीव जॉब्स,
- स्टीफन वोज्निएक और
- रोनाल्ड वेन
इस प्रकार इन तीन व्यक्तियों द्धारा मूल तौर पर अमेरिका में, 1 अप्रैल, 1976 में, एप्पल कम्पनी की स्थापना की गई थी।
- एप्पल कंपनी के सीईओ कौन है?
यदि हम बात करें वर्तमान समय में एप्पल के सी.ई.ओ कौन है तो हम अपने सभी युवाओं व पाठको को बता दें कि, लम्बे समय में, एप्पल कम्पनी के स्टीव जॉब्स आधिकारीक तौर पर सी.ई.ओ का कार्यभार संभाल रहे थे लेकिन दुर्भाग्यवश 05 अक्टूबक, 2011 को स्टीव जॉब्स पैन्क्रीऐटिक कैंसर के कारण उनकी मृत्यु हो गई।
- टिम कुक है, एप्पल के वर्तमान सी.ई.ओ
जैसा कि हमने आपको बताया कि एप्पल कम्पनी को विकास की ऊचांइयों पर पहुंचाने वाले स्टीव जॉब्स की मृत्यु बेहद दुर्भाग्यवश साबित हुई जिसकी किसी भी कीमत पर क्षतिपूर्ति नहीं की जा सकती है।
हम अपने सभी पाठको बता दें कि वर्तमान समय में एप्पल कम्पनी के वर्तमान सी.ई.ओ टिम कुक है और वे बेहद कुशलतापूर्वक अपने कार्य व दायित्व का निर्वाह कर रहे हैं।
- क्या टिम कुक, स्टीव जॉब्स के उत्तराधिकारी है?
यहां पर हमारे अनेको पाठको व युवाओं को बताना चाहते है कि आमतौर पर इस बात को लेकर बहस होती है कि, क्या टीम कुक ही स्टीव जॉब्स के उत्तराधिकारी है तो हम, आपको इस बहस की एक साफ तस्वीर प्रस्तुत करना चाहते है।
हम आपको बता दें कि वर्तमान समय को देखते हुए सत्य व तथ्य यही कहते है कि, टिम कुक को ही स्टीव जॉब्स का उत्तराधिकारी के तौर पर माना जा रहा है क्योंकि US Securities and Exchange Commission ( SEC ) Filing के अनुसार, टिम कुक एप्पल कम्पनी के Biggest Internal Share Holder है और इसी के हिसाब से उन्हें स्टीव जॉब्स का उत्तराधिकारी माना जा सकता है।
अन्त, हमने आपको कुछ बिंदुओँ की मदद से बताया कि, एप्पल कम्पनी का मौलिक कौन है और इसके वर्तमान उत्तराधिकारी कौन है ताकि आप इस कम्पनी की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।
Apple Kis Desh Ki Company Hai?
आर्टिकल के इस भाग में, हम, अपने सभी पाठको व युवाओ को विशेषतौर पर बतायेंगे कि, Apple Kis Desh Ki Company Hai? जिसके लिए हम, कुछ बिंदुओं की मदद लेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –
- Apple Kis Desh Ki Company Hai?
हम, अपने सभी पाठको व युवाओँ को प्रमुख तौर पर बताना चाहते है कि, अमेरिका के रहने वाले स्टीव जॉब्स के द्धारा ही आधिकारीक तौर पर 1 अप्रैल, 1976 को संयुक्त राज्य अमेरिका ( यू.एस.ए) में एप्पल कम्पनी की स्थापना की गई और इस हिबासे हम, कह सकते है कि, एप्पल मूलतौर पर, अमेरिका की कम्पनी है जो कि, आज पूरे विश्व में धूम मचा रही हैं।
- Apple कम्पनी का मुख्यालय कहां स्थित है?
हमने आपको ये तो बता दें कि, एप्पल मूलतौर पर अमेरिका की कम्पनी है लेकिन क्या आप जानते है कि, एप्पल कम्पनी का मुख्यालय कहां है यदि नहीं जानते हैं तो हम, आपको बता दें कि, एप्पल कम्पनी का मुख्यालय क्यूपर्टिनों, कैलिफोर्नियां में स्थित है।
- एप्पल कम्पनी ने, अपना पहला स्मार्टफोन कब लांच किया था?
आपकी जानकारी के लिए हम, आपको बताना चाहते है कि, साल 2007 में, एप्पल कम्पनी ने आधिकारीक तौर पर अपना पहला स्मार्टफोन iPhone को लांच किया था जो कि, उस समय के सभी सस्ते और कई प्रकार के जबरदस्त फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स की तुलना में, कई गुणा बेहतर था और अन्य स्मार्टफोन्स की तुलना में कई कदम आगे भी था।
- एप्पल के iPhone स्मार्टफोन की विशेषता क्या है?
हम और आप सामान्य तौर पर कई अलग – अलग कम्पनियों के स्मार्टफोन्स का प्रयोग करते है लेकिन एप्पल कम्पनी द्धारा जारी iPhone स्मार्टफोन की विशेषता यह है कि, जहां अन्य कम्पनियां अपने स्मार्टफोन्स के हार्डवेयर्स और सॉफ्टवेयर्स आदि के लिए दूसरो पर निर्भर रहती है वहीं एप्पल कम्पनी अपने iPhone स्मार्टफोन के सभी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर खुद ही बनाती है जिससे इसकी गुणवत्ता और विश्वसनीयता कई गुणा बढ़ जाती है।
अन्त, हमने अपने सभी पाठको व युवाओं को प्रमुख तौर पर अलग – अलग बिंदुओँ की मदद से बताया कि, एप्पल किस देश की कम्पनी है ताकि आप एप्पल के स्मार्टफोन्स की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।
एप्पल कम्पनी से संबंधित कुछ रोचक तथ्य
आइए अब यहां पर अपने सभी पाठको व युवाओँ को प्रमुख तौर पर एप्पल कम्पनी से संबंधित कुछ रोचक तथ्यों की जानकारी प्रदान करें जो कि, इस प्रकार से हैं-
- एप्पल कम्पनी के संस्थापक अर्थात् स्टीव जॉब्स के जीवन पर एक फिल्म का निर्माण किया गया है जिसका नाम है – स्टीव जॉब्स और इस फिल्म का निर्देशन स्लमडॉग मिलिनियेर के निर्देशक श्री. डैनी बॉयल ने किया है।
- एप्पल कम्पनी के सबसे पहले उत्पाद का नाम – Apple 1 Computer,
- जिस प्रकार अन्य एंड्रायट स्मार्टफोन्स में एप्पस के लिए Google Play Store होता है ठीक उसी प्रकार से एप्पल कम्पनी ने, अपने iPhone के लिए अपना ही Apps Store बनाया हुआ है जहां से आप कोई भी एप्प इंस्टॉल करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
- एप्पल कम्पनी में काम करने वाले सभी कर्मचारीयों की सैलरी 50,000 से ऊपर मानी जाती है,
- एप्पल कम्पनी प्रति मिनट की दर से 3 लाख डॉलर्स की कमाई करता है,
- एप्पल कम्पनी इतनी बड़ी और मंहगी कम्पनी है कि, वो पाकिस्तान जैसे 150 देशों को खरीद सकता है,
- सबसे रोचक बात यह है कि, यदि आप एप्पल कम्प्यूर का प्रयोग करते है और उसके बेहद करीब से सिगरेट या धूम्रपान करते है तो उसकी वारंटी समाप्त हो जायेगी,
- पूरे विश्व के जी.डी.पी मे अकेले 40 प्रतिशत का योगदान, एप्पल कम्पनी का ही है,
- यदि हम एप्पल स्मार्टफोन्स की बात करें तो इसकी कीमत 18,000 रुपयो से लेकर 2,00,000 रुपयो के बीच हो सकती है एक अनुमान के अनुसार।
उपरोक्त बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से एप्पल कम्पनी से संबंधित कुछ रोचक तथ्यों की जानकारी प्रदान की।
ये भी पढ़ें:
Instagram Se Paise Kaise Kamaye (3 Best Tarika 2022)
Samsung Kis Desh Ki Company Hai
Machine Learning Kya Hai और कैसे काम करता है?
Artificial Intelligence (AI) क्या है और कैसे काम करती है?
निष्कर्ष
एप्पल एक अमेरिकी कम्पनी है जो कि, पूरी दुनिया में, अपने गुणवत्तापूर्ण, विश्वसनीय और लोकप्रिय उत्पादों के लिए जानी जाती है और खासकर अपने स्मार्टफोन्स के लिए जानी जाती है और यह एक सच्चाई है कि पूरे भारतवर्ष सहित पूरी दुनिया में एप्पल का फोन चलाना मूलतौर पर “Status Symbol” माना जाता है जिसे चलाना हर किसी का सपना होता है।
इसीलिए हमने अपने इस आर्टिकल मे आपको विस्तार से ना केवल यह बताया कि, Apple Kis Desh Ki Company Hai? बल्कि इसके साथ ही साथ इससे जुड़ी अन्य कई प्रमुख जानकारीयों भी विस्तार के साथ प्रस्तुत किया ताकि आप इस कम्पनी की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।
अन्त हम आशा करते है कि आपको हमारा ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को शेयर करेंगे बल्कि साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमारे साथ कमेंट करके बतायेंगे ताकि हम इसी तरह के आर्टिकल आपके लिए समय – समय पर लाते रहें।