अंजुम फकीह बायोग्राफी | Anjum Fakih Biography in Hindi

Anjum Fakih Biography in Hindi: अंजुम फकीह, जो कि, ना केवल एक जानी-मानी अदाकारा / अभिनेत्री है बल्कि साथ ही साथ महिला सशक्तिकरण की एक बुलंद मिशाल के तौर पर भी पहचानी जाती है और इन्हीं के जीवन पर आधारित होगा हमारा ये आर्टिकल जिसमें हम, आपको विस्तार से अंजुम फकीह के जीवन परिचय अर्थात् Anjum Fakih Biography in Hindi के जीवन परिचय को प्रस्तुत करेंगे ताकि आप सभी उनके जीवन को करीब से देख सकें।

Anjum Fakih Biography in Hindi
Anjum Fakih Biography in Hindi

हम, अपने सभी पाठको व युवतियो को बताना चाहते है कि, अंजुम फकीह ना केवल एक जानी – मानी अभिनेत्री है बल्कि साथ ही साथ एक सफल व्यवसायी भी है और इसीलिए आज उनके जीवन के बारे मे जानना बेहद जरुरी हो गया है और इसीलिए हम, आपको विस्तार से Anjum Fakih Biography in Hindi मे प्रदान करेगे ताकि आप उनकी जीवनी से प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त कर सकें।

Anjum Fakih – Overview

NameAnjum Fakih
Date of Birth12th September, 1990
Place of BirthMumbai, India
Father’s NameKalamuddian Fakih
Mother’s NameSultana Fakih
ReligionMuslim
Marital StatusUnmarried
Educational QualificationGraduation from Mumbai University
ProfessionModel and Actress
Television DebueMaahi Ve ( 2010 )
NationalityIndian

अंजुम फकीह का जन्म कब, कहां और किस परिवार में हुआ था?

भारत की आर्थिक राजधानी और मायानगरी के नाम से प्रसिद्ध मुम्बई के रहने वाले श्री. कलामुद्दीन फकीह ( पिता ) व सुल्ताना फकीह ( माता ) नामक दाम्पत्य के परिवार में 12 सितम्बर, 1990 में अंजुम फकीह का जन्म हुआ था और यही से उनका शुरुआती जीवन प्रारम्भ हुआ।

हम, आपको बता दे कि, अभी उनके भाई – बहनो के लेकर कुछ खास जानकारी हमारे पास नहीं है लेकिन हम, जल्द ही आपको उनके पूरे परिवार की जानकारी उपलब्ध करवाने की पूरी कोशिश करेंगे।

Anjum Fakih –Looks

Height5 Feet 11 Inch
Weight54KG
Body Measurement34-28-34
Eye ColorBlack
Hair ColorBlack

अंजुम फकीह की शैक्षणिक योग्यता क्या है?

Anjum Fakih Biography in Hindi पर केंद्रीत अपने इस आर्टिकल मे हम, आप सभी पाठको व युवाओं को कुछ बिंदुओं की मदद से अंजुम फकीह की शैक्षणिक योग्यता के बारे में बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. हम, आपको बता दें कि, अंजुम फकीह ने, अपनी शुरुआती स्कूली शिक्षा स्थानीय विघालय से ही प्राप्त की और
  2. इसके बाद अंजुम फकीह ने, उच्च शिक्षा के लिए Mumbai University से स्नातक / Graduation की Degree प्राप्त की आदि।

इस प्रकार हमने आपको कुछ बिंदुओं की मदद से बताया कि, अंजुम फकीह की शैक्षणिक योग्यता के बारे में विस्तार से बताया।

अंजुम फकीह को क्या – क्या पसंद है?

पसंदीदा अभिनेत्रीक्रिस्टल डिसूजा
फेवरीट एक्टरक्रिस हेम्सवर्थ
पसंदीदा गायककिशोर कुमार व श्रेया घोषाल
पसंदीदा खानाराजमा चावल व भेल पुरी
पसंदीदा क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर
हॉबीखाना बनाना, चित्रकारी करना व कवितायें लिखना

कब और कैसे शुरु हुआ अंजुम फकीह का करियर?

आइए अब हम, आप सभी पाठको व युवाओं को विस्तार से कुछ बिंदुओँ की मदद से विस्तार से अंजुम फकीह के करियर की जानकारी प्रदान करेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

अंजुम फकीह ने, अपने करियर की शुरुआत किस धारावाहिक से की?

हम, अपने सभी पाठको व युवाओ को बताना चाहते है कि, धारावाहिक की दुनिया में सबसे प्रसिद्ध चैनल – Star Plus पर टेलीकॉस्ट होने वाले रोमांटिक धारावाहिक ’’ तेरे शहर मे ’’ से अंजुम फकीह ने, अपने करियर की शुरुआत की जिसमे उनके अभिनय को दर्शको द्धारा भारी मात्रा मे सहारा और पसंद किया गया।

हम, आपको बता दे कि, इसके बाद अंजुम फकीह कई धारावाहिको व शो में नज़र आई जैसे कि – Time Machine and MTV Chat House Show में भी अंजुम फकीह ने, काम करके दर्शको का दिल जीता।

अंजुम फकीह को महज 19 की उम्र में अपना घर क्यूं छोड़ना पड़ा?

जैसा कि, आप सभी जानते है कि, अंजुम फकीह मूलतौर पर एक मुस्लिम समुदाय व परिवार से आती है और इसीलिए कहीं ना कहीं अपने करियर को लेकर उन पर अपने परिवार व समुदाय का भी दबाव था।

अंजुम फकीह ने, आखिरकार हिम्मत जुटाकर अपने माता- पिता से अपने मॉडल व एक्ट्रैस बनने की इच्छा व्यक्त की जिसे उनके माता- पिता द्धारा सिरे खारिज करके धर में कैद रहने का आदेश दिया लेकिन अंजुम फकीह ने, इस कैद से बेहतर मॉडल बनना और अपने करियर को प्राथमिकता देते हुए महज 19 साल की उम्र में घर छोड़ने के फैसले को अपना लिया और 19 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया।

किन – किन धारावाहिको में, अपने अभिनय का जौहर मनवा चुकी है अंजुम फकीह?

हम, अपने सभी पाठको व युवाओ को बता दे कि, अंजुम फकीक मूलतौर पर Star Plus पर Telecast होने वाले कई धारावाहिको में काम करके अपने अभिनय का जौहर मनवा चुकी है जैसे कि – एक था राजा, एक थी रानी, देवांशी, कुमकुम भाग्य और कुंडली भाग्य आदि धारावाहिको मे, काम करके अजुंम फकीह ने, ना केवल अपने अभिनय का जौहर मनवाया बल्कि अपने करियर को एक नया आयाम भी दिया।

अंजुम फकीह को किस धारावाहिक से भारी सफलता और लोकप्रियता प्राप्त हुई?

हम, आपको बता दें कि, साल 2017 मे, अंजुम फकीह मूलतौर पर ’’ कुंडली भाग्य ’’ में नज़र आई और यह धारावाहिक उनके जीवन व उनके करियर में ’’ मील का पत्थर ’’ साबित हुआ क्योंकि इस धारावाहिक से ना केवल उन्हे भारी लोकप्रियता प्राप्त हुई बल्कि उनके करियर को एक नया आयाम व नया भविष्य प्राप्त हुआ।

Anjum Fakih on Social Media Platforms

WikipediaAnjum Fakih
Instagram@nzoomfakih ( 1M Followers )
Twitter@anjumfakih ( 15k Followers )
Facebook@AnjumFakihOfficial ( 17,819 Followers )

अंजुम फकीह ने, मॉडलिंग के क्षेत्र में कौन-सा खिताब जीता?

हम, आपको बताना चाहते है कि, अंजुम फकीह ने अपने अथक परिश्रम के दल पर मॉडलिंग के क्षेत्र में, ’’ फोर्ड सुपर मॉडल ’’ का खिताब अपने नाम किया और अपने करियर को एक नया विकासीय आयाम प्रदान किया।

इस प्रकार कुछ बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से अंजुम फकीह के करियर और सफलता का पूरी परिचय दिया ताकि आप सभी ना केवल उनके जीवन करीब से देख सकें बल्कि उनसे प्रेरणा व प्रोत्साहन भी प्राप्त कर सकें।

निष्कर्ष

हमने अपने इस आर्टिकल में, अपने सभी युवा मॉडल्स व अभिनेत्रियो को विस्तार से Anjum Fakih Biography in Hindi मे प्रदान की ताकि आप अंजुम फकीह के समर्पण, त्याग और अथक परिश्रम को करीब से देख कर उनके जीवन व करियर से प्रेरणा लेकर अपने करियर व जीवन की एक नई शुरुआत कर सके और यही हमारे इस आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य है।

अन्त हम, उम्मीद करते है कि, आपको हमारा ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेगे, शेयर करेंगे और साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमारे साथ सांक्षा करेंगे ताकि हम, इसी प्रकार के आर्टिकल आपके लिए समय – समय पर लाते रहें।

Leave a Comment