अमृता राव बायोग्राफी इन हिंदी | Amrita Rao Biography in Hindi

Amrita Rao Biography in Hindi: भारतीय सिने जगत की एक जानी – मानी अदाकारा / अभिनेत्री अमृता राव जो कि, किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है उन्हीं के जीवन, शिक्षा, करियर और घरेलू जीवन परिचय पर आधारित होगा हमारा ये आर्टिकल जिसमें हम, आपको विस्तार से ना केवल Amrita Rao Biography in Hindi की जानकारी प्रदान करेंगे ताकि ना केवल उनके जीवन को करीब से देख सकें बल्कि उनके जीवन से प्रेरणा व प्रोत्साहन भी प्राप्त कर सकें।

Amrita Rao Biography in Hindi
Amrita Rao Biography in Hindi

अमृता राव कोई सामान्य फिल्म अभिनेत्री नहीं है बल्कि वे अभिनेत्री है जिन्होंने अपने अभिनय के पैशन को निखारने और नई पहचान देने के लिए कॉलेज को बीच मे ही छोड़ दिया था पूरे समर्पण भाव से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा था और उसी का नतीजा है कि, आज अमृता राव ना केवल एक जानी – मानी फिल्म अभिनेत्री है बल्कि साथ ही साथ एक आत्मनिर्भर महिला भी है जिनका जीवन परिचय हमे, सभी को निश्चित तौर पर प्रेरित व प्रोत्साहित करेगा।

Amrita Rao – Quick View

Full NameAmrita Rao
Date of Birth7th June, 1981
Date Of PlaceMumbai
ReligionHindu
Father’s NameDeepak Rao
Mother’s NameChanchal Rao
Sister NamePritikaa Rao
EducationCollege Dropout
ProfessionModel and Actress
Hindi Debut FilmAb Ke Baras ( 2002 )
NationalityIndian

अमृत राव का जन्म कब, कहां और किसके यहां हुआ था?

आज अपने जीवन्त अदाकारी और संवेदनशील अभिनय से दर्शको को आश्चर्यचकित कर देने वाली प्रसिद्ध भारतीय फिल्म अभिनेत्री अमृता राव का जन्म जुड़वा बहनो के तौर पर 7 जून, 1981 को मुम्बई के रहने वाले एक कोंकणी ब्राह्मण परिवार में, श्री. दीपक राव ( पिता ) व श्रीमति. कंचन राव ( माता ) नामक दम्पत्ति के घर मे हुआ था।

हम, आप सभी पाठको व युवाओं को बताना चाहते है कि, कोंकणी भाषी परिवार से आने वाले इस भ्रारतीय फिल्म अभिनेत्री की जुड़वा बहन भी है जिनका नाम प्रीतिका राव है और अमृता राव के बारे में, यह कहा जाता है कि, अमृता राव अपने पिता अर्थात् दीपक राव से अत्यधिक प्रेम व स्नेह करती है और इस प्रकार अमृता राव का जन्म एक सुखी व सम्पन्न परिवार में हुआ था।

अमृता राव को क्या – क्या पसंद है?

खाने में क्या पसंद है?कॉर्न सूप, रेड थाई करी व दही चावल आदि।
पसंदीदा गायकमोहम्मद रफी व किशोर कुमार
पसंदीदा क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर
हॉबीनृत्य करना आदि

अमृता राव का शैक्षणिक सफ़र कैसा रहा?

हम, यहां पर आप सभी पाठको को विस्तार से अमृता राव के शैक्षणिक सफ़र को प्रस्तुत करने के लिए कुछ मौलिक बिंदुओं की मदद लेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. अमृता राव ने, अपने शुरुआती स्कूली शिक्षा मूलतौर पर Canossa Convent Girl’s School से प्राप्त की,
  2. उच्च शिक्षा पूरी करने के लिए अमृता राव ने, Sophia College for Woman में दाखिला लिया लेकिन फिल्म में अपने करियर बनाने औ मॉडलिंग करने की इनके जिद् ने, इन्हें कॉलेज छोड़ने पर मजबूर कर दिया और उनकी इसी जिद् ने, इन्हें आज के एक सफल फिल्म अभिनेत्री बना दिया है आदि।

इस प्रकार हमने आपको कुछ बिंदुओं की मदद से विस्तार से अमृता राव के शैक्षणिक सफ़र की पूरी जानकारी प्रदान की।

अमृता राव – लम्बाई, वजन व रंग आदि।

लम्बाई5 फुट 4 इंच
वजन50 किलोग्राम
शारीरिक माप34-26-34
आंखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला

अमृता राव का करियर कब और कैसे शुरु हुआ?

जैसा कि, आप सभी जानते है कि, अमृता राव एक सफल फिल्म अभिनेत्री है जिनके सफल करियर परिचय को प्रस्तुत करने के लिए हम, यहा पर कुछ बिंदुओं की मदद लेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

अमृता राव ने, मॉडलिंग से की थी अपने करियर की शुरुआत

हम, आप सभी पाठको व युवाओं को सबसे पहले बताना चाहते है कि, अमृता राव ने, अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत मॉडल के तौर पर मॉडलिंग के रुप में की थी और इसी वजह से आज के सफल मॉडल के रुप मे एक सफल फिल्म अभिनेत्री भी मानी जाती है।

किस फिल्म से की अपने करियर की शुरुआत?

हम, अपने सभी पाठको को बताना चाहते है कि, अमृता राव ने, अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2002 में आई फिल्म ’’ अब के बरस ’’ फिल्म से की थी जिनसे अमृता राव को अत्यधिक मात्रा में, लोकप्रियता व सफलता प्राप्त हुई।

कई सफल फिल्मो में नजर आई अमृता राव

’’ अब के बरस ’’ फिल्म की अपार सफलता के बाद अमृता राव कई सफल फिल्मो में, नज़र आई जैसे कि – इश्क – विश्क, मैं हूं ना, वाह लाइफ हो तो ऐसी और सुपरहिट विवाह जैसे फिल्मो में अभी जीवन्त अभिनय के लिए अच्छी – खासी चर्चा व दर्शको की लोकप्रियता का केंद्र बनी रही।

तेलुगु फिल्मो में भी काम कर चुकी है अमृता राव

बॉक्स ऑफिश पर धूम मचाने के बाद साल 2007 में, अमृता राव ने, तेलुगु एकशन व धमाकेदार फिल्म – अथीधी में भी काम किया और साउथ फिल्मो मे भी काम किया है और भारी मात्रा में सफलता प्राप्त की है।

अन्त, इस प्रकार उपरोक्त बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से अमृता राव के सफल फिल्मी करियर की पूरी जानकारी प्रदान की ताकि आप उनसे प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त कर सक।

अमृता राव – सोशय मीडिया

WikipediaAmrita Rao
Instagram@amrita_Rao_Insta – I M Followers
You Tube
Twitter@Amrita Rao – 881 K Followers
Facebook@AmritaRaoActress – 5,272,754 Followers

अमृता राव का घरेलू जीवन कैसा है?

प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री, अमृता राव ने, अपने पारिवारीक अर्थात् घरेलू जीवन की शुरुआत रेडियो जॉकी अर्थात् RJ Anmol के साथ 15 जनवरी, 2016 हंसी – खुशी से भरपूर पारिवारीक जीवन शुरु किया है और साल 2020 मे, उन्हें एक पुत्र की प्राप्ति भी हुई है जिसका नाम इन्होनें ’’ वीर ’’ रखा है।

अन्त, इस प्रकार हम, कह सकते है कि, भारतीय फिल्मो में धूम मचाने वाली प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री अमृता राव ने, एक धमाकेदार व खुशी से भरूपर घरेलू जीवन को अपनाया है।

निष्कर्ष

हमने अपने इस आर्टिकल में आप सभी पाठको व युवाओँ को विस्तार से Amrita Rao Biography in Hindi की पूरी जानकारी प्रदान की ताकि आप उनके निजी जीवन, प्रोफेशनल जीवन और साथ ही साथ उनके सफल करियर को ना केवल करीब से देख सकें बल्कि उनके सफल जीवन से प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त करके अपने जीवन की नई शुरुआत कर सकें और यही हमारे इस आर्टिकल का लक्ष्य है।

अन्त, हम उम्मीद करते है कि, हमारे सभी उम्मीदवारो को हमारा ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को ना केवल लाइक करेगे, शेयर करेगे और साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमारे साथ सांक्षा करेंगे ताकि, हम इसी प्रकार के आर्टिकल आपके लिए प्रस्तुत कर सकें।

Leave a Comment