Actor Kaise Bane | एक्‍टर बनने के लिए क्‍या करना पड़ेगा

अगर आप अपनी जिन्‍दगी में एक्‍टर बनना चाहते हो। तो ये सवाल आपके मन में जरूर आया होगा कि actor kaise bane।

निश्चित तौर पर आपका भी कोई ना कोई फेवरेट एक्टर होगा और आपके मन में भी कभी ना कभी एक्टर बनने का विचार जरुर आया होगा। लेकिन पर्याप्त मार्गदर्शन ना मिलने की वजह से आमतौर पर हमारे कई युवा जो एक्टर बन सकते है लेकिन फिर भी नही बन पाते।

ऐसा इसलिए होता है कि एक्‍टर बनने का सपना देखने वाले अधिकतर लोगो को पता ही नही होता कि एक्‍टर कैसे बना जाता है। इसलिए Actor kaise ban। ये हम आपको इस लेख में विस्‍तार से बताने वाले हैं।

हमारा यह आर्टिकल पूरी तरह से हमारे सभी युवाओं पर केंद्रित होगा जिसमे हम आपको कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओ की जानकारी देंगे जैसे कि Actor Kaise Bane और actor banne ke liye konsa course kare।

Actor Kaise Bane

एक्टिंग क्या होती है

Actor Kaise Bane , इसको समझने से पहले सबसे पहले समझते है कि एक्टिंग क्‍या होती है। जब हम फिल्मो, सीरियल्य व छोटे छोटे नाटको को देखते है तो हमे लगता है कि एक्टिंग कितनी आसान है। इस कलाकार से बेहतर तो मैं ही कर लूंगा लेकिन जब हम खुद को मंच पर प्रस्तुत करते है तो हमारी हवाईयां उड़ चुकी होती है। तब हमे पता चलता है कि एक्टिंग क्या होती है।

सरल व सहज भाषा में कहें तो एक्टिंग एक कला है। एक्टिंग एक जीवन है। एक्टिंग के बहुरुपी रंग है। एक्टिंग एक बहुधर्मी धर्म है। ये कला इंद्रधनुष के 7 रंगो की तरह है जिसकी छटा देखते ही बनती है।

आमतौर पर हर इन्‍सान को सिर्फ एक जिन्‍दगी जीने को मिलती है। लेकिन एक्टिंंग एक ऐसी कला है जहां एक्‍टर अपनी एक जिन्‍दगी में कई लोगो की जिन्‍दगी जीता है।
Aishwarya Rai Bachchan Biography in Hindi

Actor Kaise Bane : एक्‍टर कैसे बने

आइए अब हम, आप सभी पाठको को विस्‍तार से बताते है कि Actor Kaise Bane। अगर आपको एक्‍टर बनना है तो आपको इन बातो पर विचार करना बहुत जरूरी है।

एक्टिंग के प्रति अपने रुझान को पहचाने

एक्टर बनना या एक्टिंग करना, एक कौशल है जिसे तभी प्राप्त किया जा सकता है जब आपके भीतर एक्टिंग का कीड़ा हो अर्थात् एक्टिंग करने के लिए आपके भीतर प्राकृतिक रुझान, जूनुन औऱ पागलपन होना चाहिए क्योंकि यही आपके भीतर एक्टर के बीज को बोता है जो कि, आगे चलकर समाज को व सिने प्रेमियो को एक बेहतर कलाकार व एक्टर प्रदान करता है।
SS Rajamouli Biography in Hindi | एस एस राजामौली का जीवन परिचय

एक्टिंग को लेकर अपने जूनुन को पहचाने

एक्टिंग, एक जीवन्त प्रक्रिया है और खुद में ही एक जीवन है। इसीलिए इस जीवन को जीने के लिए आपको एक्टर बनना होगा और एक्टर बनने के लिए आपको एक्टिंग के अपने जूनुन को पहचानना होगा। तभी आप अपने उस एक्टिंग के जूनुन को विकसित करके उसे एक सफल एक्टर का रुप दे सकते है।

मौको की तलाश मे रहें

एक्टर बनने के लिए बेहद जरुरी है कि आप स्मार्टनेस के साथ काम लें। इसके लिए आपको केवल किसी एक ही स्रोत पर निर्भर रहने के बजाय आपको अलग – अलग जगहो पर ऑडिशन देना चाहिए। ताकि आप हर छोटे – छोटे मौके का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सके और जहां पर आपको मौका मिले वहीं पर चौक्का मार सकें।

फिल्म इंडस्ट्री के लोगो से सम्पर्क बनायें

भले ही एक समय के लिए आपके भीतर एक्टिंग का जबरदस्त कीड़ा है और आप वास्तविक तौर पर बेहतरीन एक्टिंग कर लेते है। लेकिन यदि आपकी इंड़स्ट्री के लोगो के बीच जान – पहचान नहीं है तो आपको सफलता प्राप्त करने में, कड़ी मुश्किलो का सामना करना पड़ सकता है।

इसीलिए आपको चाहिए कि, आप अपने एक्टर बनने के जूनुन को पूरा करने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के जाने – माने लोगो से सम्पर्क बनाये। ताकि आपको छोटे – छोटे मौके मिल सकें जिनकी मदद से आप वो एक मौका प्राप्त कर सकें जहां से आप अपने एक्टर बनने की उड़ान को भर सकें।

सदैव सकारात्मक बने रहें

एक्टर बनना कोई मामूली बात नहीं है क्योंकि आज हमे जिन एक्टर को सिने पर्दे पर शौहरत की चका – चौंध से घिरा पाते है उनके करियर की शुरुआत मे भी एक समय था जब वो कड़ी मुश्किलो का सामना करना पड़ा था, दो वक्त की जगह पर एक वक्त का खाना खा कर रहना पड़ा था और कई बार वो भी नसीब नहीं होता था।

इसीलिए आपको यह मानकर चलना होगा कि, एक्टिंग बनने के इस लम्बे सफर में आपको अनेको प्रकार की मुश्किलो का सामना करना पड़ेगा जिसके लिए  आपको सदैव सकारात्मक रहना होगा।

हर विपरित परिस्थिति के लिए तैयारी रहें

एक्टर बनने के अपने सफर के दौरान आपको कई विपरित परिस्थितियो  का सामना करना होगा जिनकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी और इसीलिए आपको चाहिए कि, आप हर प्रकार की परिस्थिति के लिए तैयार रहे ताकि आप खुद के उसी परिस्थिति में ढाल कर अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करें सकें और सफलता प्राप्त कर सकें।

परिस्थितियो से डरे नहीं बल्कि उन्हें अवसर की तरह लें

एक्टर बनने के इस लम्बे सफर में कई मौके और पड़ाव ऐसे आयेगे जहां पर आपको परिस्थितियो की मार झेलनी पडेगी और हो सकता है। तब आप खुद को हारा हुआ महसूस ना करें क्‍योकि क्टर बनना ऐसे है जैसे अंगोर से भरी राह पर चलना।  इसीलिए हम चाहेगे कि आप इन कठीन परीस्थितियो से डरे नहीं बल्कि सदैव सराकात्मक रहते हुए  इन कठीन परिस्थितियो को अवसर की तरह लें। इन कठीन परिस्थितियो का सामना करते हुए अपने सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करके एक सफल कलाकार व एक्टर के तौर पर खुद को प्रस्तुत कर सकें।

अपने भीतर के मौलिक कलाकार का जागृत करें

एक सफल एक्टर बनने के लिए यह जरुरी है कि, आप किसी अन्य कलाकार से प्रेऱणा व प्रोत्साहन बेशक ले लेकिन उनके जैसे एक्टिंग करने की कोशिश ना करें। इससे आप केवल इनकी कॉपी या उनकी नकल ही कर पायेगे जिससे ना तो आपका एक्टिंग वाला करियर बनेगा और ना ही आप एक एक्टर बन पायेगे।

इसके लिए जरुरी है कि, आप अपने भीतर के मौलिक एक्टर को जगाये और अपने व्यक्तित्व के अनुसार एक्टिंग करे और आपको यही मौलिक एक्टिंग आपको एक सफल एक्टर के तौर प्रस्तुत करेगी।

अलग अलग थियेटर ग्रुप्स व नाटको  मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लें

जीवन मे किसी भी क्षेत्र मे सफलता प्राप्त करने के ले आपको चाहिए कि आप उस क्षेत्र मे लगातार अभ्यास करें। ताकि आपको सफलता मिल सकेंं। इसीलिए हम अपने सभी युवाओ को यह सुझाव देंगे कि आप अपने एक्टिंग के हुनुरम  निखार और संवेदनशीलता, सूक्ष्मता और जीवन्तता का गुण प्राप्त करने के लिए अलग अलग थियेटर ग्रुप्स को ज्वाईन करें। अलग अलग नाटको मे हिस्सा लें ताकि इससे ना केवल आपके एक्टिंग के कौशल मे निखार आयेगा बल्कि आपको असल एक्टिंग के कई मौलिक चीजो का ज्ञान प्राप्त होगा।

एक्टिंग स्कूल व थियेटर ज्वाईन करें

बिना गुरु के कोई भी ज्ञान प्राप्त करना ना केवल मुश्लिक है बल्कि नामुमकिन है। इसीलिए आप आप सभी एक्टर बनने की चाह रहने वाले लोगो को किसी ना किसी एक्टिंग स्कूल मे दाखिला लेना चाहिए। ताकि वहां पर ना केवल आपको पर्याप्त मात्रा में प्रशिक्षण प्राप्त हो सके बल्कि इससे आपको फिल्म इंडस्ट्री के लोगो से जुडने का मौका भी मिलेगा।

अपने लुक्स पर ध्यान दें

हम मानते है कि एक्टर बनने के लिए आपके भीतर प्राकृतिक गुण व हुनर  होना चाहिए। लेकिन आज के समय के अनुसार यह माना जाता है कि हुनर के साथ ही साथ एक फोटो जैनिक चेहरा और स्मार्ट पर्सनालिटी होनी चाहिए। इसलिए आपको अपने लुक्‍स पर ध्‍यान देना बहुत जरूरी है।

सोशल मीडिया का पूरा पूरा लाभ प्राप्त करें

खुद को एक्टर के तौर पर  प्रस्तुत करने के लिए आपको  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्स्  का पूरा पूरा लाभ प्राप्त करना चाहिए। आप Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest and You Tube  पर अपने short vedios बनाकर अपलोड कर सकते है क्योंकि आज के समय में हर दूसरा युवा इस प्लेटफॉर्स का प्रयोग अपने अपने करियर को बूस्ट करने के लिए कर रहा है। इसीलिए आपको चाहिए आप अपन करियर को बूस्ट करने के लिए इन प्लेटफॉर्म्स का पूरा पूरा प्रयोग करें ।

अन्त, उपरोक्त बिंदुओ की मदद से हमने आपको विस्तार से Actor Kaise Bane से संबंधित सभी बिंदुओ की पर्याप्त जानकारी प्रदान की। ताकि आप इन सभी जानकारीयो व अन्य जानकारीयो को प्राप्त करके अपने एक्टिंग के करियर को बूस्ट कर सकें।

सारांश

हमारा यह आर्टिकल उन सभी युवक युवतियो को समर्पित रहा है जो एक्टर के तौर पर अपना अपना करियर बनाना चाहते है। इसीलिए हमने आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताया कि, Actor Kaise Bane। ताकि आप इन सभी बिंदुओं को ध्यान मे रखते हुए अपने एक्टिंग के करियर को शुरु कर सके और एक सफल एक्टर बनने के अपने सपने को पूरा कर सकें। हम अगली बार फिल्मी पर्दे पर किसी प्रसिद्ध एक्टर को नहीं बल्कि आपको देखना चाहेगे और आप हमे निराश ना करें इसके लिए आपको आज से ही अपनी तैयारी शुरु कर देनी चाहिए।

Leave a Comment