A R Rahman Biography in Hindi

A R Rahman Biography In Hindi, संगीत की दुनिया को रुहानी दुनिया कहा जाता है जहां पर इंसानी अहसासों, जज्बातों और ख्यालातों को सुरीले सुरों में पिरो कर ना केवल संगीत का रुप दिया जाता है बल्कि इज़हार – ए – दिल की अधूरे अरमानों को भी पूरा किया जाता है और इसी तरह से लाजबाव व रुहानी संगीतकारी के लिए 4 National Awards, 2 Grammy, 15 Film Fare Awards and 2 Oscar Awards को अपने नाम कर चुके लाखों दिलों के अधूरे अरमानों को पूरा करते आए है।

A R Rahman Biography in Hindi

ए.आर.रहमान और उन्हीं की जीवनी अर्थात् ए.आर रहमान पर आधारित होगा हमारा ये आर्टिकल जिसमे हम, अपने सभी पाठकों को विस्तार से AR Rahman Biography In Hindi अर्थात् ar rahman biography से रुबरू करेंगे।

ए.आर रहमान इन हिंदी, भारतीय संगीत के चमकते और महकते सितारें जिनकी जीवनी पर हम, ना केवल पर्याप्त मात्रा में रौशनी डालेंगे बल्कि साथ ही साथ उनके व्यक्तित्व को करीब से निहारने का प्रयास करें उनसे प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त कर सकें और यही हमारे इस आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य भी है।

अन्त हम संगीत के चमकते सितारे अर्थात् AR Rahman Biography In Hindi पर केंद्रित इस आर्टिकल में आपको विस्तार से ए.आर रहमान इन हिंदी, ar rahman full name?, ar rahman father name?, ar rahman biography, ar rahman religion और ar rahman wife आदि की पूरी जानकारी प्रदान करेंने का प्रयास करेंगे ताकि ना केवल आपको ए.आर.रहमान के व्यक्तित्व की एक संतुलित तस्वीर मिल सकें बल्कि उनके किरदार से शिक्षा भी प्राप्त हो सकें।

AR Rahman का बचपन का नाम क्या था?अरुणाचलम् शेखर दिलीप कुमार मुदालियर
AR Rahman का वर्तमान नाम क्या है?AR Rahman
ar rahman full name?अल्लाह रक्खा रहमान अर्थात् AR Rahman
जन्म कहां हुआ था?6 जनवरी, 1967
जन्म कहां हुआ था?चेन्नई, तमिलनाडु, भारत
ar rahman father name?आर.के. शेखर
ए.आर. रहमान की माता का नाम क्या है?करीमा बेगम
AR Rahman की शैक्षणिक योग्यता क्या है?Western Classical Music में Graduation
ar rahman religion?पहले हिंदू फिर धर्मान्तरण के बाद मुस्लिम धर्म
ar rahman wife?सायरा बानों
AR Rahman के बच्चों के नाम क्या है?खतीजा ( बेटी ), रहीमा ( बेटी ) और अमीन ( बेटा )

A R Rahman Biography In Hindi – एक संक्षिप्त परिचय

ऐसा हो ही नहीं सकता है कि, आपने AR Rahman का नाम ना सुना हो क्योंकि भारतीय संगीत के भगवान कहे जाने वाले AR Rahman के असंख्य गीतों में से कोई ना कोई गीत हमेशा हमारे लबों छाया रहता है अर्थात् हम, उनके गाये किसी ना किसी गीत को गुनगुनाते ही रहते है और यही उनकी सबसे सरल व बड़ी पहचान है।

यदि आप अभी भी नहीं जानते है कि, AR Rahman कौन है तो हम, आपको बता दें कि, AR Rahman भारतीय संगीत के जाने – माने चमकते – महकते सितारें है जो कि, ना केवल गीत गाते है बल्कि साथ ही साथ संगीत निर्देशन का कार्य भी बेहद जिम्मेदारी पूर्वक अदा करते है।

यहीं नहीं, AR Rahman एक ऐसे गीतकार / संगीतकार है जिनके सुरों की लहर भारतीय सीमा में कैद होकर नहीं रहें बल्कि वे भारतीय सीमाओं को पार करके पूरे विश्व में अपनी छाप छोड़ रही है और इसका जीता – जागता प्रमाण यह है कि, AR Rahman को उनकी रुहानी संगीतकारी के लिए प्रमुख व विशेषतौर पर Golden Globe Award से सम्मानित किया गया है जो कि, उन्हें एक विश्वस्तरीय संगीतकार का दर्जा प्रदान करता है और स्थानीय तौर पर AR Rahman को ’’ मद्रास का शेर ’’ भी कहा जाता है और इन्हीं की जीवनी पर आधारित होगा हमारा ये आर्टिकल जिसमे हम, AR Rahman के व्यक्तित्व को करीब से देखेंगें।

AR Rahman के नाम व धर्मान्तरण के पीछे क्या कहानी है?

आमतौर पर भारतीय संगीत को नई पहचान प्रदान करने वाले AR Rahman को हम, उनके संक्षिप्त नाम अर्थात् AR Rahman के नाम से ही जानते है लेकिन क्या है AR Rahman का पूरा नाम ।। ar rahman full name??

आइए हम, आपको बता दें कि, ar rahman full name? AR Rahman का पूरा नाम ’’ अल्लाह रक्खा रहमान ’’ है और इसी का संक्षिप्त रुप है AR Rahman।

वहीं दूसरी तरफ यदि AR Rahman के बचपन में, झांका जाये तो हम, उनका कुछ और ही नाम पाते है जो कि, ’’ अरुणाचलम् शेखर दिलीप कुमार मुदालियर ’’ था जिसे हम, उनके बचपन के नाम के तौर पर मान्यता दे सकते है लेकिन कुछ ही समय बा ही AR Rahman के जीवन में, एक पल ऐसा भी आया था जब उनकी बहन की तबीयत बेहद नाजुक हो गई थी जिसकी वजह से उन्हें हिंदू धर्म से धर्मान्तरण करके मुस्लिम अर्थात् ईस्लाम धर्म को अपनाना पड़ा था और इस प्रकार उनका धर्मान्तरण हुआ और उन्हे ’’ अल्लाह रक्खा रहमान अर्थात् AR Rahman ’’ का नाम दिया गया जिसे उन्हें भारत सहित पूरे विश्व में रौशन किया।

कैसे, कब, कहां और किसके यहां शुरु हुआ AR Rahman का शुरुआती जीवन?

आधिकारीक तौर पर AR Rahman का जन्म 6 जनवरी, 1967 को तमिलनाडु के चेन्नई शहर में रहने वाले ’’ आर.के शेखर (पिता) और करीमा बेगम ( माता ) ’’ नाम मध्यम वर्गीय मुदालियर दम्पत्ति के यहां हुआ था जहां उन्हें प्यार से ’’ अरुणाचलम् शेखर दिलीप कुमार मुदालियर अर्थात् ए.एस.रहमान ’’ का नाम दिया गया लेकिन कुछ समय बाद हुए धर्मान्तरण के बाद उनके बचपन के नाम को बदलकर उन्हें ’’ अल्लाह रक्खा रहमान अर्थात् AR Rahman ’’ का नाम दिया गया।

माता – पिता से A R Rahman को विरासत में क्या – क्या मिला?

हम आपको बताना चाहते है कि, AR Rahman का जन्म एक समृद्ध और खुशहाल परिवार मे हुआ था क्योंकि AR Rahman के पिता पहले से ही मलयालमी फिल्मों में परिचालन व निर्माता – निर्देशन के क्षेत्र में एक बड़े नाम इंसान थे जिन्होने बड़े पैमाने पर मलयालमी फिल्मों में अपनी संगीत का जादू बिखेरा और इस प्रकार हम, कह सकते है कि, AR Rahman को संगीत की शिक्षा – दीक्षा व संस्कृति उनके पिता श्री. आर.के शेखर से ही विरासत में प्राप्त हुई जिसे उन्होंने सफल व सार्थक सिद्ध किया।

9 साल की उम्र में A R Rahman पर कैसे आया जिम्मेदारियों का बोझ?

हम अपने सभी पाठकों को बताना चाहते है कि, संगीत घराने में जन्म लेने वाले AR Rahman जब केवल 9 साल के थे तभी उनके पिता श्री. आर.के शेखर का इन्तकाल हो गया और उन पर व उनके परिवार में मुसीबतों का पहाड़ टूट पडा क्योंकि उनके जीवन में एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें अपने पिता के Musical Instruments को किराये पर रखकर अपना घर चलाना पड़ा और यही से उनके संघर्षमयी व्यक्तित्व और अस्तित्व की शुरुआत होती है।

कैसे, कहां और किस से मिली A R Rahman को शिक्षा?

AR Rahman, वर्तमान समय में एक जाने – माने, मझे हुए और हर मायने से एक सफल व सार्थक संगीतकार माने जाते है जिनका शैक्षणिक सफर बेहद गौरवमयी रहा जो कि, जिसे हम, कुछ बिंदुओँ की मदद से आपके समक्ष प्रस्तुत करना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. AR Rahman को वैसे तो संगीत की शिक्षा – दीक्षा का इल्म अपने पिता श्री. आर.के शेखर से विरासत में मिली और इसी बाल्यकाल में उनका रुझान संगीत की और आकर्षित व समर्पित हुआ,
  2. AR Rahman ने, अपने संगीतमयी सफर की शुरुआती शिक्षा ’’ मास्टर धनराज ’’ से प्राप्त की,
  3. ए.आर. रहमान जब केवल 11 साल के थे तभी से वे अपने पिता के घनिष्ठ मित्र ’’ श्री. एम.के अर्जुन ’’ के साथ मिलकर आर्कैष्ट्रा बजाने का काम किया करते थे,
  4. कुछ समय के बाद AR Rahman का ध्यान व रुझान की – बोर्ड बजाने पर गया जिसके लिए उन्होंने अपने बचपन के मित्र ’’ शिवमणि ’’ के साथ मिलकर ’’ रहमान बैंड्स रुट्स ’’ के लिए की-बोर्ड बजाने का काम करने लगे,
  5. AR Rahman ने, आगे चलकर चेन्नई पर आधारित Rock Group Nemesis Avenue की स्थापना की,
  6. इस समय तक, AR Rahman की संगीत का जादू भारत सहित विदेशों मे भी अपना लोहा मनवाने लगा था जिसे देखते हुए Trinity College, London के Music Department से उन्हें Scholarship प्राप्त हुई,
  7. चेन्नई में ही अपनी शुरुआती शिक्षा – दिक्षा को सम्पन्न करते हुए AR Rahman ने, आधिकारीक तौर पर Western Classical Music में Graduation किया,
  8. अपनी शैक्षणिक यात्रा के दौरान AR Rahman ने, कई Musical Instruments का पूरा व सार्थक ज्ञान / कौशल प्राप्त किया जैसे कि – हारमोनियम, पियानो, सिंथेसाइजर, की-बोर्ड व गिटार।

इस प्रकार हमने कुछ बिंदुओं की मदद से अपने सभी पाठकों को आधिकारीक तौर पर AR Rahman की शैक्षणिक यात्रा के बारे मे बताया।

AR Rahman का दाम्पत्य जीवन कैसा रहा?

संगीत की सुर-लहरी कहे जाने वाले AR Rahman ने, 12 मार्च, 1995 को ’’ सायरा बानों ’’ के साथ विवाह करके अपने दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की और इस सफर में उन्हें 3 बच्चों की प्राप्ति हुई अर्थात् 2 बेटियां – खादीजा और रहीमा व एक बेटा अमीन जिनके साथ मिलजुल कर वे एक खुशहाल दाम्पत्य जीवन जी रहे हैं।

किन पड़ावों से होकर गुजरा है AR Rahman का शानदार करियर?

जिस प्रकार संगीत के स्वर ऊपर – नीचे होती है ठीक इसी प्रकार से संगीत के इस देवता का अर्थात् AR Rahman का शानदार करियर भी कई उतार – चढ़ावों से होकर गुजरा है जिन्हें हम, कुछ बिंदुओं की मदद से आपके सामने प्रस्तुत करना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • जिंगल्स से की अपने करियर की शुरुआत

AR Rahman का जीवन और करियर संघर्षों को भेंट चढ़ गया था और उन्हें अपने व्यक्तिगत जीवन के साथ ही साथ करियर में भी संघर्षों का सामना करना पड़ा था और यही कारण था कि, AR Rahman ने, अपने करियर की शुरुआत TV Serials और TV Advertisements में अपना संगीत Jingles के रुप में दिया करते थे और इसे ही AR Rahman के करियर की आधिकारीक शुरुआत मानी जाती है।

  • साल 1992 में आई ’’ रोजा ’’ में दिये अपने संगीत के बल पर Film Fare Award जीता

भले ही AR Rahman का शुरुआती करियर संघर्ष भरा रहा लेकिन साल 1991 में, जाकर उन्होंने अपना Music Record करना शुरु किया और अपना Music Album निकाला।

साल 1992 में, फिल्म निर्माता – निर्देशक श्री. मणिरत्नम की फिल्म ’’ रोजा ’’ के लिए AR Rahman ने, अपना संगीत दिया जो कि, ना केवल लोगों के दिलों को एक सिरें से छू गया बल्कि रातों – रात हिट हो गया और इसी संगीत की वजह से AR Rahman को ’’ रोजा ’’ फिल्म में दिये गये अपनी संगीत के लिए उन्हें Film Fare Award से सम्मानित किया गया।

  • फिल्म रोजा बनी उनके शानदार करियर में, ’’ मील का पत्थर ’’

साल 1992 में, Film Fare Award के द्धारा दिये गये रोजा फिल्म में अपने संगीत की लोकप्रियता के बाद Film Fare Award ने, कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा बल्कि सफलता की सीढ़िया चढ़ते चले गये और यही वजह है कि, आज के समय में Film Fare Award को दुनिया को Best Singers and Composers of the World में गिना जाता है।

  • हिंदी सहित अलग – अलग भाषाओँ में काम करते हुए 100 से ज्यादा फिल्मों में दिया अपना संगीत

AR Rahman ना केवल हिंदी फिल्मों में अपना संगीत देते है बल्कि हिंदी सहित कई अन्य भाषाओं में बनी फिल्मों के लिए भी अपना संगीत देते है और इस प्रकार, कुल मिलाकर देखा जाये तो AR Rahman अभी तक कुल 100 से ज्यादा फिल्मों में अपना संगीत देकर लोगों के दिलों को जीत चुके है।

  • कई हिंदी फिल्मों में अपनी स्वर-लहरी का जादू बिखेर चुके है AR Rahman

हम आपको बता दे कि कई हिंदी फिल्में में AR Rahman ने, अपनी रूहानी स्वर – लहरी का जादू बिखेरा है जैसे कि – रंगीला, दिल से, रोजा, स्लम डोग मिलेनियर, लगान, पुकार, गजनी, मंगल पांडे, जाने तू या जाने ना, फिजा, ताल, बॉम्बे, स्वदेश, तहजीब, जोधा-अकबर, युवराज, रंग दे बसंती और दिल्ली – 6 जैसी सुपरहिट फिल्मों मे अपनी रुहानी स्वर लहरी का जादू बिखेरा है।

इस प्रकार कुछ बिंदुओं की मदद से हमने अपने सभी पाठकों को AR Rahman के शानदार करियर से रुबरु कराया।

AR Rahman के जीवन के छुए – अनछुए पहलू क्या हैं?

अब हम कुछ बिंदुओं की मदद से आपको AR Rahman के जीवन से जुड़े कुछ छुए – अनछुए पहलूओं के बारे में बतायेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. AR Rahman बचपन से ही काफी प्रसिद्ध और लोकप्रिय थे क्योंकि वे एक साथ 4 की- बोर्ड बजा लेते थे जो कि, अपने आप में, किसी चमत्कार से कम नहीं था,
  2. AR Rahman मूलत अपने उज्ज्वल व सफल जीवन के लिए एक Computer Engineer बनना चाहते थे,
  3. सिर्फ 50 रुपय मेहनताना के तौर पर AR Rahman ’’ रिकॉर्ड प्लेयर ’’ का संचालन किया करते थे,
  4. साल 2013 तक AR Rahman इतने प्रसिद्ध व लोकप्रिय हो गये थे कि, कई जगहों के नाम को AR Rahman के नाम पर रखा गया था जैसे कि – मरखाम, ओंटारियो व कनाडा की कई जगहें,
  5. ये भी किसी इत्तेफाक से कम नहीं है कि, AR Rahman का नाम जन्म और उनके बेटे अमीन का जन्म भी एक ही तारिख अर्थात् 6 जनवरी को हुआ था,
  6. साल 2007 में आई Limca Book of Record में AR Rahman को ’’ संगीत के क्षेत्र में सबसे प्रसिद्ध भारतीय अवार्ड ’’ से सम्मानित किया गया,
  7. AR Rahman एकमात्र ऐसे संगीतकार है जिन्होनें पूरे एशिया में 2 ऑस्कर जीते है।

इस प्रकार हमने कुछ बिंदुओं की मदद से आपको AR Rahman के जीवन से जुड़े छुए – अनछुए पहलूओँ को उजागर किया।

AR Rahman ने, किन – किन अवार्ड्स को अपने नाम किया है?

हम अब कुछ बिंदुओं की मदद से आपको बतायेंगे कि, अपनी रुहानी स्वर – लहरी के बल पर AR Rahman ने, किन – किन अवार्ड्स को अपने नाम करने का कीर्तिमान स्थापित किया है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. A.R Rahman को साल 1995 में, मॉरिशस के नेशनल अवार्ड अर्थात् ’’ मलेशियन अवार्ड्स ’’ से सम्मानित किया गया,
  2. AR Rahman को उनके First West and Production के लिए उन्हें Lawrence Oliver Awards से सम्मानित किया गया,
  3. ए.आर.रहनाम को 4 राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है,
  4. साल 2000 में, AR Rahman को पद्मश्री से सम्मानित किया गया,
  5. वहीं दूसरी तरफ AR Rahman को मध्य प्रदेश के ’’ लता मंगेशकर अवार्ड् ’’ से भी सम्मानित किया गया है,
  6. AR Rahman, अपने सफल करियर में कुल 6 बार Tamil Nadu State Film Award जीत चुके है,
  7. AR Rahman के द्धारा 11 बार Film Fare Award and Film Fare South Award जीता गया,
  8. साल 2003 में, AR Rahman को विश्व – संगीत में अपने अमूल्य योगदान के लिए उन्हें ’’ स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी ’’ से भी सम्मानित किया गया है,
  9. साल 2001 में, आई ’’ Slum Dog Millionaire ’’ में दिये अपने संगीत के लिए ’’ Golden Globe Award ’’ से सम्मानित किया गया है और
  10. Slum Dog Millionaire के लिए ए.आर.रहमान को ’’ ऑस्कर पुरस्कार ’’ से भी सम्मानित किया गया है।

इस प्रकार हमने, अपने सभी पाठकों को विस्तार से AR Rahman द्धारा जीते गये अवार्ड्स के बारे मे बताया।

निष्कर्ष

स्वर के मालिक अल्लाह रक्खा रहमान अर्थात् AR Rahman आज सफलता की ऊंचाईयों पर पहुंच चुके है लेकिन उन्हे ये सब विरासत में नहीं मिला है बल्कि उन्होंने अपने दम पर सफलता को अपने नाम किया है और उनके जीवन परिचय अर्थात् A R Rahman Biography In Hindi से हमें, यही सबक, प्रेरणा व प्रोत्साहन मिलता है जिसकी मदद से हम भी अपने निर्धारित लक्ष्य के प्रति समर्पित प्रयासों से अपने लक्ष्य को प्राप्त करके सफलता प्राप्त कर सकते है।

अन्त हमें पूरी आशा व उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा जिसके लिए ऩा केवल आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेंगे, शेयर करेंगे बल्कि साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमें कमेंट करके बतायेंगे ताकि हम इसी तरह के आर्टिकल आपके लिए लाते रहें।

ये भी पढ़ सकते हैं:

Siddharth Shukla Biography

फिल्म अभिनेता आमिर खान का जीवन परिचय

Leave a Comment