12th Me Top Kaise Kare? क्लास 12 में अच्छे नंबर कैसे लाएं? टॉपर बनने के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए, कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें? बोर्ड एग्जाम टिप्स, टॉपर बनने के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए?
विद्यार्थी जीवन में जब बोर्ड एग्जाम्स की बात आती है तो रातो की नींद और दिन का चैन उड़ जाता है। ना केवल उस विद्यार्थी का जो कि परीक्षा देने वाला है बल्कि उस विद्यार्थी के परिवार का भी लेकिन हमारे इस आर्टिकल की मदद से ना केवल आपके बोर्ड एग्जाम्स का भूत भागेगा बल्कि आप 12वीं कक्षा में टॉप भी करेगे। इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बतायेगे कि 12th Me Top Kaise Kare?
हमारा यह आर्टिकल उन सभी विद्यार्थियो के लिए है जिन्हें बोर्ड एग्जाम का भूत डराता है। जिसकी वजह से वे अच्छा स्कोर नहीं कर पाते है। लेकिन हम इस आर्टिकल मे आपको विस्तार से बतायेगे कि क्लास 12 में अच्छे नंबर कैसे लाएं।
हमारा यह आर्टिकल आप सभी विद्यार्थियो को बेहद ध्यान से और हल्के मन से अन्त तक पढ़ना चाहिए ताकि आप अधिक से अधिक लाभ इस आर्टिकल का प्राप्त कर सके और ना केवल कक्षा 12वीं मे बल्कि हर कक्षा मे टॉप कर सकें।
12th Me Top Kaise Kare
आइए अब हम, अपने सभी 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले या फिर 12वीं कक्षा मे आने वाले विद्यार्थियो का स्वागत करते हुए आपको टॉपर के तौर पर सम्बोधित करना चाहते है क्योंकि हमारा यह आर्टिकल पढने के बाद निश्चित तौर पर आप ही 12वीं कक्षा के अगले टॉपर आप ही होंगे।
यहां पर हम, आप सभी विद्यार्थियो को कुछ बिंदुओ की मदद से बतायेगे कि, 12th Me Top Kaise Kare? ताकि आप इन बिदुंओं की मदद से अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकें औऱ टॉपर बन सकें जो कि इस प्रकार से हैं।
12वीं की परीक्षा को केवल परीक्षा ही समझे, इसे जीने मरने का सवाल ना बनायें
- आमतौर पर देखा जाता है कि, विद्यार्थी व उनके माता-पिता 10वीं कक्षा या फिर 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को जीवन की सबसे बड़ी परीक्षा के तौर पर देखते है औऱ अपने बच्चो से अपने अप्राकृतिक प्रदर्शन की आशा करते है जिसका सीधा सा नकारात्मक प्रभाव विद्यार्थी पर पड़ता है।
- ध्यान रखें कि, जिस प्रकार आप पहली कक्षा से लेकर परीक्षायें देते आये है उसी प्रकार से 12वीं कक्षा की परीक्षा भी केवल एक परीक्षा ही है ना कि, आपने जीने मरने का सवाल ना बनायें बल्कि हल्के मन से और खुले दिमाग से समझते हुए और जिज्ञासा उत्पन्न करके पढें।
परीक्षा के पाठ्यक्रम को समझे और उसका मूल्यांकन करे
- 12वीं कक्षा में, टॉप करने के लिए हमारे सभी विद्यार्थियो को अपनी परीक्षा की तैयारी से पहले ही परीक्षा के पूरे पाठ्यक्रम व उसके पैर्टन को समझे कि परीक्षा में किन विषयो की कितनी प्राथमिकता दी गई है।
- किस विषय से अधिक प्रश्न आने कि, संभावना है।
- किस विषय पर आपको अधिक व कम समय देना है आदि का आपको खुद से मूल्यांकन करना होगा आदि।
खुद अपने शिक्षक बनें
- 12वीं कक्षा वो कक्षा होती है जहां पर पहुंचकर हम इतने समझदार तो ही जाते है कि, परीक्षा का हमारे जीवन में, क्या मूल्य है और अपनी आगामी परीक्षा के प्रति हमारी क्या जिम्मेदारी है।
- 12th Me Top करने के लिए आपको खुद अपना शिक्षक बनना होगा अर्थात् खुद से अपनी परीक्षा की तैयारी का पूरा एक ब्लू – प्रिंट आपको तैयार करना होगा,
- इस ब्लू – प्रिंट मे, आप ना केवल अपनी परीक्षा की तैयारी से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओँ को शामिल करेगे बल्कि आप अपनी तैयारी के लिए एक टाईम टेबल बनायेगे, पिछले वर्षो के प्रश्न पत्रो का मूल्यांकन करेगे और आगामी परीक्षा में आने वाले प्रश्नो की एक अनुमानित सूची तैयार करनी होगी।
- अन्त में, आप सभी विद्यार्थियो को खुद ही अपना शिक्षक व मार्गदर्शक बनना होगा ताकि आप ना केवल 12वीं कक्षा मे, बल्कि जीवन के विघालय की सभी कक्षाओँ में, टॉप कर सकें।
कोचिंग के बजाये खुद से पढ़ने की आदत लगायें
- हम, यह नहीं कह रहे है कि, कोचिंग नहीं लेनी चाहिए या फिर कोचिंग में किसी भी प्रकार की कमी है,
- हमारा मानना बस इतना है कि, एक विद्यार्थी जो कि, 12वीं कक्षा में आ चुका है वो खुद से अपनी परीक्षा की तैयारी करने में पूर्णत समर्थ है लेकिन यदि आप किसी खास विषय जैसे कि गणित, अंग्रेजी, विज्ञान आदि में, कमजोर है तो आपको निश्चित तौर पर कोचिंग की सहायता लेनी चाहिए।
- 12वी कक्षा मे, टॉप करने के लिए आपको खुद से पढने की आदत विकसित करनी चाहिए क्योंकि पढ़ना आपको ही है, परीक्षा आपको ही देना है और अन्त में, रिजल्ट भी आपका ही आयेगा इसलिए अपने से संबंधित होने वाली इन सभी चीजो में, आप जितने अधिक लोगो को शामिल करेगे उतना ही अधिक दबाव व तनाव आप पर पड़ेगा जिसका प्रभाव आपके रिजल्ट पर नजर आयेगा।
- इसलिए हम सुझाव देंगे कि, आप केवल अपने कमजोर विषय़ की ही कोचिंग ले और उन विषयो पर जिन पर आपकी पकड़त मजबूत है उनकी तैयारी आपको खुद से करनी चाहिए ताकि आप अपने भीतर जिम्मेदारी का भाव उत्पन्न कर सकें।
- अन्त में, कोचिंग पर निर्भर ना रहें बल्कि खुद पर निर्भऱ रहकर खुद से अपनी मंजिल को प्राप्त करने की कोशिश करें।
अपने स्वभाव के अनुसार टाईम टेबल बनायें
- हमारे अनेको विद्यार्थी टॉप तो दूर पास भी नहीं हो पाते है क्योंकि वो अपने स्वभाव को ना पहचानते हुए दुसरो की कहा सुनी के अनुसार, अपना टाईम टेबल बनाते है।
- मुझे रात में, पढ़ना पसंद है लेकिन क्या ये जरुरी है कि, आपको भी रात में ही पढना पसंद हो? हो सकता है कि, आपको सुबह, दोपहर, दोपहर के 3 बजे, शाम को या रात को पढ़ना पसंद हो।
- इसीलिए आप अपना टाईम टेबल अपने स्वभाव के अनुसार बनाईए ताकि आप उसी समय पढने बैठे जिस समय आपको पढ़ना पसंद क्योंकि जब आप अपने स्वभाव के अनुसार पढ़ने बैठते है तो आप केवल पढ़ते ही नहीं है बल्कि सीखते, समझते और महसूस भी करते है और यही परीक्षा मे, टॉप करने का मूलमंत्र होता है आदि।
प्रश्नो के उत्तर लिखने का निरन्तर अभ्यास करें
- विद्यार्थी जीवन मे, यह स्वाभाविक होता है कि, हम तभी पढ़ते है जब परीक्षा आती है, तभी लिखते है जब परीक्षा आती है और इसीलिए हम परीक्षा में, बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते है।
- 12th Me Top करने के लिए बेहद जरुरी है कि, आप अपनी उत्तर – पुस्तिका में लिखे गये अपने उत्तरो से शिक्षक को प्रभावित करें जिसके लिए आपको एक अच्छा उत्तर लिखना सीखना होगा।
- एक अच्छा उत्तर लिखने के लिए सबसे पहले आपको परीक्षा शुरु से पहले ही लिखने का अभ्यान करना होगा क्योंकि एक नियमित अन्तराल के बाद लिखने से हमारा हाथ लिखना भूल जाता है और फिर जब हम लिखते है तो ना तो लिखाई अच्छी होती है व ना ही हम लिख पाते है बल्कि कलाई मे दर्द और हो जाता है। इसीलिए आपको चाहिए कि, परीक्षा से पहले ही लिखने का अभ्यास करें।
- लिखने के अभ्यान से साथ ही साथ आप एक अच्छा उत्तर लिखने के पैर्टन को जाने अर्थात् कोई प्रश्न आता है तो आपको उसका उत्तर किस प्रकास से प्रभावी तरीके से लिखना है इसकी जानकारी आपको अपने शिक्षको, माता – पिता या कोचिंग के शिक्षको से प्राप्त करनी होगी।
- अन्त, एक अच्छा उत्तर ही आपको 12वीं कक्षा मे, या किसी भी कक्षा मे, टॉपर बना सकता है और इसीलिए सदैव एक अच्छा उत्तर लिखने की कोशिश करें।
परीक्षा से डरने या भागने के बजाये उसका उत्सव मनायें
- हमारे विद्यार्थी इसे पढ़कर ना जाने क्या ही सोच रहे है लेकिन यदि आपका भी ये सवाल है कि, 12th Me Top Kaise Kare? तो आपको निश्चित तौर पर ना केवल 12वीं कक्षा के लिए बल्कि जीवन में आने वाली सभी परीक्षाओं में, टॉप करने के लिए आपको परीक्षा को उत्सव की तरह मनाने की प्रवृत्ति अपनानी होगी।
- परीक्षा से आप जितना डरेगे या भागेगे उनता ही आपके लिए उस परीक्षा को पास कर पाना मुश्किल हो जाता है लेकिन यदि आप उसी परीक्षा को हल्के मन से, खुशी से देते है तो निश्चित तौर पर आपको सफलता प्राप्त होती है,
- अन्त, इसीलिए हमारे विद्यार्थियो को परीक्षा का उत्सव मनाना चाहिए।
नोट्स को अपना साथी बनायें
- परीक्षा के लिए जिनती जरुरीर किताबे होती है उतनी ही जरुरी नोट्स होते है क्योंकि परीक्षा के दिन आप किताब लेकर पढने नहीं बैठ सकते है लेकिन नोट्स के पन्ने पलटकर आप कम समय में, अपनी सभी चीजो को दुबारा से याद कर सकते है जिससे निश्चित तौर पर आपकी परीक्षा का परिणाम बेहतरीन आता है।
- अपनी परीक्षा की तैयारी के दौरान हल्के व छोटे छोटे बिंदुओं मे, सभी विषय को नोट्स बनायें।
- ध्यान रहे कि, केवल छोटे छोटे बिंदुओं में ही नोट्स बनायें ना कि, नोट्स की एक किताब ही लिख दें ।
- परीक्षा से पहले नियमित तौर पर अपने नोट्स को हल्का हल्का याद करते रहे ताकि आप उस विषय को भूले ना।
स्मार्ट स्टडी पर फोकस करें
- स्मार्ट स्टडी वो स्टडी होती है जिसमें हम चीजो को महसूस करके पढते इसके लिए आपको चीजो को याद करने की अपनी रटने वाली प्रवृत्ति को बदलना होगा,
- केवल प्रश्न को ना रटे बल्कि इस प्रश्न के भीतर जाकर जो कॉन्सेप्ट है उसे समझे ताकि उसी विषय पर कैसे भी घुमा फिरा के प्रश्न आये तो आप उसका उत्तर दे सकें,
- परीक्षा के अन्तिम पलो में, सभी कॉन्सेप्ट्स को याद करने के लिए बहुत छोटे – छोटे बिंदुओं में, नोट्स बनायें ।
अपने खाने पीने व मनोरंजन पर भी पूरा ध्यान दें
- आप देखते होंगे की बहुत से बच्चे जब परीक्षा की तैयारी शुरु करते है तो उनका चेहरा सामान्य दिखाई देता है लेकिन परीक्षा के समापन के बाद उनकी आंखो के नीचे काले धब्बे पड़ जाते है, उन्हें आंखे लाल रहने लगती है और मन भी काफी हद तक चिढ़-चिढ़ा हो जाता है।
- ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि हम, परीक्षा के दौरान पूरा समय केवल पढ़ने मे ही लगे रहते है जिसकी वजह से ना तो हम समय से अपना खाना खाते है, धूमते है, दोस्तो से मिलते है औऱ ना ही अपना मनोरंजन करते है।
- इसीलिए हमारे सभी विद्यार्थियो को परीक्षा की तैयारी के दौरान बेहद सामान्य रहते हुए वो सब कुछ करना चाहिए जो कि, वे आमतौर पर करते है ताकि उन पर कोई दबाव व तनाव ना आये औऱ वे परीक्षा मे, बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
लगातार ना पढ़कर टुकड़ो मे पढ़ाई करें
- परीक्षा की तैयारी के दौरान एकदम से लगातार पढ़ने ना बैठे क्योंकि ऐसे में आप पढ़ते तो चले जाते है लेकिन आपको समझ कुछ नहीं आता है जिसकी वजह से आपके भीतर झुंझलाहट होने लगती है।
- इसीलिए आपको चाहिए कि, एक नियमित अन्तराल पर पढ़ाई करें और बीच बीच मे, ब्रेक लेते रहें ताकि आपको कई दबाव या तनाव महसूस ना हो ।
अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से बताया कि आप कैसे परीक्षा की तैयारी करें औऱ कैसे परीक्षा दे ताकि आप 12th Me Top कर सकें।
12th Me Top Kaise Kare : टिप्स एंड ट्रिक्स
यहां हम आप सभी विद्यार्थियो को आपकी परीक्षा से संबंधित कुछ टिप्स व ट्रिक्स के बारे में बताना चाहते है ताकि आप उनकी मदद से बिना घबराये अपनी परीक्षा दे सकें जो कि, इस प्रकार से हैं –
- परीक्षा से पहले वाली रात को पूरी नींद लेकर सोये।
- टॉप आप ही करेगे सी प्रेरणा के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।
- परीक्षा हॉल मे, परीक्षा शुरु होने से पहले अपने मित्रो व सहपाठियो के साथ हंसी मजाक करें।
- प्रश्न पत्र को देखे व पूरा ध्यान से सभी प्रश्नो को पढ़ें।
- प्रश्न पत्र को देखते हुए उत्तर लिखने की जल्दबाजी ना करें क्योकि इससे आपको भारी नुकसान हो सकता है,
- अधिक अंक वालो प्रश्नो को पहले हल करे ताकि आप अन्तिम कम समय मे, कम अंको वाले प्रश्नो को सहजतापूर्वक कर सकें।
अन्त, इस प्रकार महने आपको परीक्षा से संबंधित कुछ टिप्स व ट्रिक्स के बारे में बताया ताकि आप इनका पूरा पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।
ये भी पढ़े-
Duniya Ka Sabse Amir Aadmi | दुनिया का सबसे अमीर इन्सान कौन है
IPS Officer कैसे बने ? | IPS का Syllabus क्या है ? ( एकदम सटीक जानकारी)
New Year Essay in Hindi | नए साल पर निबंध (2022)
सारांश
अपने इस आर्टिकल मे हमने आप सभी 12वीं कक्षा के विद्यार्थियो या फिर 12वीं कक्षा में, आने वाले विद्यार्थियो को विस्तार पूर्वक ना केवल 12th Me Top Kaise Kare? के बारे में बताया बल्कि आपको परीक्षा मे टॉप करने परीक्षा की तैयारी करने आदि से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिदुंओँ की जानकारी प्रदान की ताकि आप इन बिंदुओँ का ध्यान अपनी परीक्षा के दौरान रखें व 12वीं कक्षा मे, टॉप करें।